डाइनैमिक रीमार्केटिंग के बारे में जानकारी: अपनी साइट और ऐप्लिकेशन पर आने वालों को उनके मुताबिक विज्ञापन दिखाना

रीमार्केटिंग की मदद से, उन ग्राहकों को विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जो आपकी वेबसाइट पर पहले आ चुके हैं या आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर चुके हैं. वहीं, डाइनैमिक रीमार्केटिंग इससे बेहतर सुविधा है. इसकी मदद से, अपनी वेबसाइट पर पहले आ चुके लोगों को उन प्रॉडक्ट और सेवाओं के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिन्हें वे आपकी वेबसाइट पर देख चुके हैं. आपकी ऑडियंस के लिए खास तौर पर बनाए गए मैसेज से, डाइनैमिक रीमार्केटिंग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर पहले आ चुके लोगों को वापस लाने में मदद करता है. इससे वे लोग उन कामों को पूरा कर पाते हैं जो उन्होंने बीच में छोड़ दिया था. ऐसा करने पर, खरीदारी में ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ती है और बिक्री में बढ़ोतरी होती है. अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों और अपने ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के लिए, डाइनैमिक रीमार्केटिंग सेट अप करने का तरीका जानें.

इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है

डाइनैमिक रीमार्केटिंग इस्तेमाल करने की कुछ और वजहें

  • प्रॉडक्ट या सेवाओं के मुताबिक विज्ञापन: अपने प्रॉडक्ट या सेवाओं के फ़ीड को डाइनैमिक विज्ञापनों से इस तरह जोड़ें कि आपके विज्ञापन पूरी इन्वेंट्री को कवर कर सकें.
  • आसान, लेकिन असरदार फ़ीड: एक सामान्य .csv, .tsv, .xls या .xlsx फ़ीड बनाएं. Google Ads का प्रॉडक्ट सुझाव इंजन आपके फ़ीड से प्रॉडक्ट और सेवाओं की जानकारी लेकर, हर विज्ञापन के लिए प्रॉडक्ट का सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन तय करेगा. यह आपके फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट की लोकप्रियता के आधार पर तय किया जाएगा. साथ ही, उस कॉन्टेंट के आधार पर भी जो आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों ने देखा है.
  • बेहतर परफ़ॉर्म करने वाले लेआउट: Google Ads यह अनुमान लगाता है कि डाइनैमिक विज्ञापन का कौनसा लेआउट उस प्लेसमेंट और प्लैटफ़ॉर्म के लिए सबसे अच्छा परफ़ॉर्म कर सकता है जहां विज्ञापन दिखेगा. साथ ही, जिस व्यक्ति को विज्ञापन दिखेगा उसके आधार पर भी यह अनुमान लगाया जाता है.

डाइनैमिक रीमार्केटिंग इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी कार्रवाइयां

प्रॉडक्ट या सेवा फ़ीड: ऐसा फ़ीड बनाएं जिसमें आपके सभी प्रॉडक्ट या सेवाओं की जानकारी शामिल हो. इस फ़ीड में हर आइटम के यूनीक आईडी, इमेज, कीमत वगैरह की जानकारी भी शामिल करें. इसके बाद, यह जानकारी आपके फ़ीड से आपके डाइनैमिक विज्ञापनों में ली जाएगी. अगर आप खुदरा दुकानदार नहीं हैं, तो फ़ीड को 'शेयर की गई लाइब्रेरी' के 'कारोबार का डेटा' सेक्शन में अपलोड करें. अगर आप खुदरा दुकानदार हैं, तो अपने प्रॉडक्ट फ़ीड को Google Merchant Center पर अपलोड करें.

 

कस्टम पैरामीटर के साथ वेबसाइट रीमार्केटिंग टैग: अपनी वेबसाइट के सभी पेजों पर कस्टम पैरामीटर वाला डाइनैमिक रीमार्केटिंग टैग जोड़ें. टैग, आपकी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को रीमार्केटिंग सूचियों में जोड़ता है. साथ ही, उन्हें उनके देखे गए फ़ीड आइटम के यूनीक आईडी से जोड़ता है. आपको अपना टैग, 'शेयर की गई लाइब्रेरी' के 'ऑडियंस' सेक्शन में मिलेगा. डाइनैमिक रीमार्केटिंग के लिए, अपनी वेबसाइट को टैग करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन बनाना: रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन, ऐसेट पर आधारित होते हैं. साथ ही, उपलब्ध विज्ञापन स्पेस के हिसाब से इनका साइज़, लुक, और फ़ॉर्मैट अपने-आप बदल जाता है.

रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन के हिसाब से आकार बदलने वाले) विज्ञापनों का उदाहरण

संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने की सुविधा और डाइनैमिक रीमार्केटिंग

संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने की सुविधा में उपयोगकर्ता और प्रॉडक्ट की जानकारी का एक साथ इस्तेमाल होता है. इसकी मदद से, आपका सबसे अच्छा प्रॉडक्ट, सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रखने वाले उपयोगकर्ताओं को सही समय पर दिखाया जा सकता है. डाइनैमिक रीमार्केटिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके, मौजूदा ग्राहकों से ज़्यादा कीमत मिलती है, लेकिन संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने की सुविधा का इस्तेमाल, नए उपयोगकर्ताओं को पाने के लिए किया जाता है. अगर आप ऐसे व्यक्ति या कंपनी हैं जो पहली बार विज्ञापन दे रही है, तो संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने की सुविधा आपके लिए बेहतर है. यह सुविधा विज्ञापन देने वाले उन लोगों या कंपनियों के लिए भी बेहतर है जो ऐसी ऑडियंस को टारगेट कर रही है जो आपके डेटा सेगमेंट से अलग है. इस डेटा सेगमेंट में वेबसाइट पर आने वाले लोग और ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ता भी शामिल हैं.

संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने की सुविधा कैसे काम करती है

संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने की सुविधा में मशीन लर्निंग का इस्तेमाल होता है, जिससे यह पता चलता है कि संभावित खरीदार क्या खोज रहे हैं. जब सिस्टम को यह जानकारी मिल जाती है कि उपयोगकर्ता क्या खोज रहा है, तो इस जानकारी को उपयोगकर्ता की डेमोग्राफ़िक्स आधारित जानकारी, जैसे कि उम्र, लिंग, और पारिवारिक आमदनी के साथ जोड़ दिया जाता है. इसके बाद, उपयोगकर्ता की ज़रूरत के हिसाब से, आपके फ़ीड में मौजूद प्रॉडक्ट उसे दिखाया जाता है. आपके फ़ीड में प्रॉडक्ट को उनकी परफ़ॉर्मेंस, वे उपयोगकर्ताओं की ज़रूरत के हिसाब से कितने सही हैं, और दूसरे तरीकों के आधार पर परखा जाता है. ऐसा इसलिए, ताकि यह तय किया जा सके कि कौनसे प्रॉडक्ट उपयोगकर्ता का ध्यान खींच सकते हैं और कन्वर्ज़न कर सकते हैं.

आपको अपने कैंपेन में कोई फ़ीड जोड़ने का विकल्प तब मिलता है, जब आपने पहले उसमें फ़ीड न जोड़ा हो. कैंपेन बनाने के बाद, फ़ीड में बदलाव सिर्फ़ तब किया जा सकता है, जब फ़ीड एक ही तरह के कारोबार में हो.

संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने की सुविधा को डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन से जोड़ना

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. वह कैंपेन चुनें जिसे अपडेट करना है.
  5. अन्य सेटिंग पर क्लिक करें.
  6. “डाइनैमिक विज्ञापन” के ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
    • यह ड्रॉप-डाउन, डिफ़ॉल्ट रूप से “कोई डेटा फ़ीड नहीं है” चुन लेगा.
  7. “दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापनों के लिए डेटा फ़ीड का इस्तेमाल करें” के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  8. ड्रॉप डाउन मेन्यू से काम का डेटा फ़ीड चुनें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: कैंपेन में टारगेटिंग जोड़ने के लिए, वेब सेट अप गाइड के लिए डाइनैमिक रीमार्केटिंग देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2268959907732589190
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false