अपने विज्ञापनों के लिए वेबसाइट या लैंडिंग पेज बनाना

Google Ads की मदद से विज्ञापन देने पर, ऑनलाइन विज्ञापन आपकी वेबसाइट से लिंक हो जाते हैं. अगर आपके पास Business Profile की मदद से बनाई गई कोई वेबसाइट या बिना कोई शुल्क चुकाए बनाया गया कोई स्थानीय पेज नहीं है, तो आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले टूल की मदद से, नई वेबसाइट या पेज बनाएं. इसके लिए, आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. अगर आपको वेबसाइट नहीं बनानी है, तो Business Profile की मदद से स्थानीय पेज बनाएं और Google Ads में स्मार्ट कैंपेन का इस्तेमाल करके विज्ञापन दिखाएं.

अगर आपको अपना पहला कैंपेन सेट अप करना है और आपकी कोई वेबसाइट नहीं है, तो आपके पास दो मुख्य विकल्प हैं. इनके बारे में इस लेख में बताया गया है.

1. Squarespace जैसे वेबसाइट बिल्डर टूल की मदद से एक नई वेबसाइट बनाना

डोमेन के आखिरी हिस्से में .company, .photography, और .guru जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना काफ़ी फ़ायदेमंद होता है. इससे आपके डोमेन का नाम वेब पर बाकियों से अलग दिखेगा और उसे ढूंढने में आसानी होगी. वेबसाइट बनाने की सुविधा देने वाली कंपनियां, सुरक्षित, भरोसेमंद होस्टिंग, ई-कॉमर्स, पसंद के मुताबिक बनाए गए वेब टेंप्लेट, और मोबाइल साइट मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं मुहैया कराती हैं. इसके लिए कोडिंग की ज़रूरत नहीं होती है.

Squarespace ने 7 सितंबर, 2023 को Google Domains से सभी डोमेन के लिए रजिस्ट्रेशन और उनसे जुड़े ग्राहक खाते हासिल कर लिए हैं. विज्ञापन देने वाले लोगों और कंपनियों के खाते और उनसे जुड़े डोमेन को अगले कुछ महीनों में ट्रांसफ़र कर दिया जाएगा. Squarespace के Google Domains के रजिस्ट्रेशन खरीदने के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर अपने कारोबार के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल जारी रखना है, तो इनमें से किसी साइट बिल्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है:

2. Business Profile का इस्तेमाल लैंडिंग पेज के तौर पर करना

अगर आपका स्थानीय कारोबार है और आपकी Business Profile नहीं है, तो एक प्रोफ़ाइल बनाएं. इससे आपका विज्ञापन Google Search और Maps पर दिख सकता है. Google Business Profile के बारे में ज़्यादा जानें.

अपनी Business Profile को लैंडिंग पेज के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, एक नया कैंपेन बनाएं. इसके बाद, उपयोगकर्ताओं को आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद कहां जाना चाहिए, यह चुनते समय “विज्ञापन के लिए ऑप्टिमाइज़ हुई आपकी Business Profile” विकल्प को चुनें. यह विकल्प सिर्फ़ स्मार्ट कैंपेन में उपलब्ध है. विज्ञापनों के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई Business Profile के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
572868058105313602
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false