मोबाइल विज्ञापन आकलन अध्ययन मार्गदर्शिका

मोबाइल विज्ञापनों के बारे में जानकारी

मोबाइल डिवाइस पर विज्ञापन दिखाकर किसी भी समय अपने ग्राहकों तक पहुंचें. इस लेख में मोबाइल फ़ोन और टैबलेट जैसे अलग-अलग मोबाइल डिवाइस पर अपने विज्ञापन दिखाने का तरीका बताया गया है.

शुरू करने से पहले

टेक्स्ट विज्ञापन बनाने की बुनियादी जानकारी पाने के लिए, नया टेक्स्ट विज्ञापन बनाने का तरीका पढ़ें.

मोबाइल विज्ञापन कहां दिखाए जा सकते हैं

मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर

मोबाइल फ़ोन या टैबलेट के ऐप्लिकेशन में

  • टेक्स्ट विज्ञापन
  • इमेज वाले विज्ञापन
  • ऐप्लिकेशन प्रचार विज्ञापन
  • ऐप्लिकेशन के प्रचार के लिए इमेज विज्ञापन
  • ऐप का प्रचार करने वाला वीडियो विज्ञापन
  • ऐप्लिकेशन प्रचार विज्ञापनों के लिए TrueView
  • रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन

सिर्फ़ कॉल दिलाने वाले विज्ञापन केवल कॉल कर सकने वाले डिवाइस पर ही नज़र आते हैं

ध्यान दें

सभी नए कैंपेन और टेक्स्ट विज्ञापन ज़्यादातर मोबाइल डिवाइस पर अपने आप चल सकते हैं. अगर आप चुनिंदा डिवाइस पर विज्ञापनों को नहीं दिखाना चाहते, तो आप नेगेटिव डिवाइस बोली समायोजन सेट कर सकते हैं.

मोबाइल विज्ञापनों के प्रकार

मोबाइल इमेज विज्ञापनों के लिए ज़रूरतें

इमेज वाले विज्ञापन बनाने के लिए आपको प्रदर्शन नेटवर्क में अपना कैंपेन “सिर्फ़ डिसप्ले नेटवर्क” या “चुने गए डिसप्ले के साथ सर्च नेटवर्क” के तौर पर शामिल करना होगा. अगर आपने विज्ञापन बनाने के लिए तीसरे पक्ष की विज्ञापन सेवा का इस्तेमाल किया है, तो पक्का करें कि आप इमेज के लिए मंज़ूर किए गए साइज़ का इस्तेमाल करें और ज़रूरी शर्तों को पूरा करें:

  • मोबाइल फ़ोन : 320 x 50, 300 x 250, 336 x 280 पेज पर अचानक दिखने वाला विज्ञापन
  • टैबलेट: 300 x 250, 728 x 90, 468 x 60, 336 x 280 पेज पर अचानक दिखने वाला विज्ञापन

सर्वोत्तम प्रक्रियाएं: सही का निशान वाला आइकॉन सबसे सही तरीके

मोबाइल विज्ञापनों के ज़रिए अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए Google की सबसे अच्छी प्रक्रियाएं पढ़ें. इसके विषय यहां दिए गए हैं:

  • Google Ads में मोबाइल विज्ञापन क्रिएटिव और एसेट
  • मोबाइल विज्ञापनों के महत्व का आकलन करना
  • मोबाइल के लिए उपयुक्त साइटों के बिना मोबाइल पर विज्ञापन

प्रभावी मोबाइल विज्ञापन बनाना : Google की सबसे अच्छी प्रक्रियाएं

मोबाइल डिवाइस

मोबाइल डिवाइस ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं जिनका इस्तेमाल लोग कभी भी, कहीं भी करते हैं. नए मोबाइल डिवाइस लगातार रिलीज़ होते रहते हैं, इसलिए हमारे पास उन सभी की पूरी सूची नहीं है. हालांकि, यहां कुछ सामान्य प्रकार दिए गए हैं :

मोबाइल फ़ोन

“मोबाइल फ़ोन” आमतौर पर उन स्मार्टफ़ोन को कहा जाता है, जिनकी स्क्रीन का आकार 7 इंच से कम होता है. ध्यान रखें कि Google Ads में, मोबाइल फ़ोन का मतलब “मोबाइल डिवाइस” या “सभी ब्राउज़र वाले मोबाइल डिवाइस” से होता है.

टैबलेट

टैबलेट काफ़ी हद तक मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर जैसे होते हैं. लेकिन मोबाइल फ़ोन की तुलना में आमतौर पर टैबलेट की स्क्रीन का आकार 7 इंच या उससे ज़्यादा होता है. और कंप्यूटर के विपरीत, टैबलेट में टच स्क्रीन होती है. ध्यान रखें कि Google Ads में कभी-कभी “मोबाइल डिवाइस” का मतलब मोबाइल फ़ोन और टैबलेट होता है.

पहने जा सकने वाले डिवाइस

पहने जा सकने वाले डिवाइस—जैसे स्मार्टवॉच—ऐसे डिवाइस होते हैं, जिनकी मदद से लोग चलते-फिरते इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते हैं, लेकिन वे आमतौर पर मोबाइल फ़ोन से छोटे होते हैं. फ़िलहाल, Google Ads बिना स्क्रीन वाले डिवाइस पर विज्ञापन नहीं दिखाता है.

सिर्फ़ डेस्कटॉप कंप्यूटर पर विज्ञापन दिखाना

यहां सिर्फ़ डेस्कटॉप कंप्यूटर पर विज्ञापन दिखाने के लिए अपनी कैंपेन सेटिंग को बदलने का तरीका बताया गया है :

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन कब और कहां दिखाए गए पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर मौजूद बार में, डिवाइस चुनें.
  5. "डिवाइस" कॉलम में, वे लाइनें खोजें जिन पर "मोबाइल फ़ोन" लिखा हुआ है.
  6. अपनी पसंद के कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लिए, “बिड घटाना या बढ़ाना” सेल पर क्लिक करें.
  7. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से घटाएं चुनें.
  8. % फ़ील्ड में 100 डालें और सेव करें पर क्लिक करें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11240339817293794738
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
true
false