खास वेबपेजों और वीडियो को बाहर रखना

ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, अब आपके विज्ञापन ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखेंगे जो टारगेट किए गए किसी भी विषय, प्लेसमेंट या डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड से मेल खाता हो. उदाहरण के लिए, अगर आपने “बाइक” को एक विषय के तौर पर और “साइकल चलाना” को डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड के तौर पर टारगेट किया है, तो आपके विज्ञापन इन दोनों में से किसी एक से भी मेल खाने वाले कॉन्टेंट पर दिखेंगे.

आपको संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग के सभी टाइप, Google Ads में एक पेज पर आसानी से दिखेंगे. इससे, कॉन्टेंट टारगेटिंग के सभी टाइप, जैसे कि विषय, प्लेसमेंट, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड, और एक्सक्लूज़न एक ही जगह से मैनेज किया जा सकेंगे. नया पेज देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में कैंपेन Campaigns Icon में जाकर, “कॉन्टेंट” सेक्शन पर जाएं.

मार्च 2024 से, खाता लेवल पर बाहर रखे गए प्लेसमेंट, सर्च पार्टनर नेटवर्क पर भी लागू होंगे. इसके तहत, अगर विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी, खाता या मैनेजर खाता लेवल पर एक्सक्लूज़न लागू करती है, तो सर्च पार्टनर नेटवर्क की वेबसाइटों पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे. साथ ही, खाते के उन सभी कैंपेन टाइप पर इसका असर पड़ेगा जो सर्च पार्टनर नेटवर्क पर विज्ञापन दिखाते हैं. इनमें परफ़ॉर्मेंस मैक्स, ऐप्लिकेशन, सर्च, शॉपिंग, और स्मार्ट कैंपेन शामिल हैं.

मोबाइल डिसप्ले के लिए टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) और बाहर रखने के नियंत्रणों को आसान बना दिया गया है, ताकि मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोगों की बढ़ती तादाद तक पहुंचने में परेशानी न हो.

सामग्री से बाहर (“G-मॉब मोबाइल ऐप्लिकेशन पेज पर अचानक न दिखने वाले विज्ञापन”) को कंप्यूटर, टैबलेट और मोबाइल के लिए आसान बनाए गए डिवाइस टारगेटिंग के विकल्पों से बदल दिया गया है.

आप इन चीज़ों का इस्तेमाल कर यह तय कर सकते हैं कि आपके विज्ञापन किन प्रकाशकों या किस तरह की सामग्री पर नज़र आएंगे:

  • विषय
  • डिवाइस टारगेटिंग: कंप्यूटर, टैबलेट, मोबाइल
  • ऐप्लिकेशन की श्रेणी
  • मोबाइल ऐप्लिकेशन और व्यक्तिगत वेबसाइट एक्सक्लूज़न के लिए प्लेसमेंट से बाहर रखी गई जगहों के ज़रिए व्यक्तिगत ऐप्लिकेशन एक्सक्लूज़न
  • सामग्री से बाहर

YouTube, सर्च पार्टनर नेटवर्क, और Display Network पर चुनिंदा पेजों, साइटों, मोबाइल ऐप्लिकेशन, और वीडियो में विज्ञापन दिखाने के लिए प्लेसमेंट चुने जा सकते हैं. इसी तरह से जहां विज्ञापन नहीं दिखाने हैं उन जगहों को प्लेसमेंट से बाहर रखा जा सकता है. ऐसी वेबसाइटों और डोमेन को बाहर रखा जा सकता है जो आपके ब्रैंड के लिहाज़ से सही न हों या आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं की बिक्री के प्रमोशन में असरदार न हों.

बाहर रखे जा सकने लायक प्लेसमेंट

  • ऐसे खास प्लेसमेंट, जो आपके ब्रैंड के लिए सही नहीं हैं
  • ऐसे प्लेसमेंट जहां आपके विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, लेकिन अच्छा परफ़ॉर्म नहीं कर रहे हैं.

उदाहरण

किसी ट्रैवल एजेंसी के एक विज्ञापन ग्रुप में, फ़ैमिली कैंपिंग पैकेज को प्रमोट करने वाले विज्ञापन हैं और वह हाइकिंग और कैंपिंग जैसे विषयों को टारगेट करती है. एजेंसी को पता चलता है कि उसके कुछ विज्ञापन, ऐसे ऑटोमैटिक प्लेसमेंट पर दिखाए जा रहे हैं जो विज्ञापन के विषय से संबंधित तो हैं, लेकिन उनका फ़ैमिली पर फ़ोकस नहीं है. वह विज्ञापन ग्रुप से ऐसे प्लेसमेंट बाहर रख सकती है.

अपने कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप या खाते से प्लेसमेंट को निकालना

"प्लेसमेंट" पेज में, चुनिंदा विज्ञापन ग्रुप और कैंपेन से प्लेसमेंट बाहर रखे जा सकते हैं.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  4. बाहर रखे गए प्लेसमेंट पर क्लिक करें.
  5. "एक्सक्लूज़न" शब्द के दाईं ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  6. प्लेसमेंट पर क्लिक करें
  7. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  8. "बाहर रखा गया प्लेसमेंट जोड़ें" या "बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची का इस्तेमाल करें" में से किसी एक को चुनें
  9. चुनें कि आपको कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप या खाता लेवल में से किस लेवल पर प्लेसमेंट बाहर रखने हैं.
  10. अगर आपने "बाहर रखा गया प्लेसमेंट जोड़ें" को चुना है, तो इनमें से कोई एक काम करें.
    1. वह शब्द, वाक्यांश, यूआरएल या वीडियो का आईडी चुनें जिसे बाहर रखना है.
    2. एक से ज़्यादा प्लेसमेंट डालें पर क्लिक करके, वे यूआरएल डालें जिन्हें बाहर रखना है.
  11. अगर आपने "बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची का इस्तेमाल करें" चुना है, तो बाहर रखे गए प्लेसमेंट की मौजूदा सूची चुनें.
  12. बाहर रखी जाने वाली प्लेसमेंट डालने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.

अपने निकाले जाने वाले यूआरएल कैसे जोड़ें

अलग-अलग प्रॉपर्टी के यूआरएल अलग-अलग तरह के होते हैं. मोबाइल ऐप्लिकेशन से लेकर खास प्रॉडक्ट वाले पेजों तक, हर तरह की प्रॉपर्टी के पते का फ़ॉर्मैट अलग-अलग होता है. हर तरह के प्लेसमेंट के पते डालने का तरीका जानने के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करके देखें

साइटों के लिए बाहर रखे गए प्लेसमेंट को फ़ॉर्मैट करना
प्लेसमेंट कई तरह से बाहर रखे जा सकते हैं: डोमेन, सबडोमेन, पाथ का नाम या अलग-अलग पेजों के आधार पर, लेकिन एक से ज़्यादा लेवल के डोमेन के आधार पर बाहर नहीं रखे जा सकते हैं. आम तौर पर, अगर डोमेन को प्लेसमेंट से बाहर रखा जाता है, तो उस पर या उसमें शामिल किसी भी पेज पर विज्ञापन नहीं दिखाए जाते. वहीं, सबडोमेन या पाथ को प्लेसमेंट से बाहर रखने पर, उस पर या उसमें शामिल किसी पेज पर ही विज्ञापन नहीं दिखाए जाते. ध्यान दें कि सबडोमेन, सबसाइटों, और सबपेजों के लिए, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सुविधा सर्च पार्टनर नेटवर्क पर काम नहीं करती.

उदाहरण

श्रेया की कंपनी साफ़-सफ़ाई वाले ऑर्गैनिक घरेलू प्रॉडक्ट बेचती है और अपने विज्ञापन सिर्फ़ करीबी रूप से संबंधित प्लेसमेंट पर दिखाना चाहती है. वह एक लोकप्रिय प्रॉडक्ट समीक्षा वेबसाइट को टारगेट करने के साथ-साथ उस वेबसाइट के खाने से जुड़े गैजेट और घरेलू उपकरणों के पाथ के लिए, बाहर रखी जाने वाली चीज़ें साइट पर जोड़ती है, ताकि उसके विज्ञापन उन पेजों पर न दिखें. अपने विज्ञापनों के दिखने की जगहों को बेहतर करके, वह उन्हें सबसे ज़्यादा रुचि लेने वाले संभावित ग्राहकों को दिखा सकती है.

बाहर रखे गए प्लेसमेंट के लिए, साइटों की सूची में मौजूद हर एंट्री के फ़ॉर्मैट से तय होता है कि Google Ads, साइटों को कैसे फ़िल्टर करेगा. डोमेन को बाहर रखने और इन एक्सक्लूज़न का फ़ॉर्मैट बनाने के तरीके के कुछ उदाहरण यहां दिए गए हैं:

लेवल

एक्सक्लूज़न

 
टॉप लेवल डोमेन नेम example.com
अगर आपको अपने विज्ञापनों को किसी खास डोमेन और उसके सबडोमेन, डायरेक्ट्री के नामों, अलग-अलग पेजों वगैरह से बाहर निकालना है, तो इस फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें.
  • example.com, www.example.com, www1.example.com, www.example.com/stuff, www.example.com/stuff/page.html या placement.example.com पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे
हां, पुष्टि हो गई अनुमति है
पहले लेवल का सबडोमेन www.example.com
  • www.example.com या www.example.com/stuff पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे
  • www1.example.com या placement.example.com पर विज्ञापन दिख सकते हैं
हां, पुष्टि हो गई अनुमति है
पहले लेवल का सबडोमेन placement.example.com हां, पुष्टि हो गई अनुमति है
पहली डायरेक्ट्री का नाम www.example.com/stuff
  • www.example.com/stuff या www.example.com/stuff/page.html पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे
  • www.example.com पर विज्ञापन दिख सकते हैं
हां, पुष्टि हो गई अनुमति है
पहली डायरेक्ट्री का नाम example.com/stuff हां, पुष्टि हो गई अनुमति है
दूसरी डायरेक्ट्री का नाम www.example.com/stuff/extra
  • www.example.com/stuff/extra या www.example.com/stuff/extra/page.html पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे
  • www.example.com या www.example.com/stuff पर विज्ञापन दिख सकते हैं
हां, पुष्टि हो गईअनुमति है
एक से ज़्यादा लेवल के सबडोमेन

www.placement.example.com

  • विज्ञापनों को सिर्फ़ इसी खास सबडोमेन से बाहर रखा जा सकता है
नहीं सुझाया गया
अलग-अलग पेज www.example.com/index.html हां, पुष्टि हो गई अनुमति है

Display Network में लगातार बदलाव होते रहते हैं, इसलिए हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि किसी कैटगरी को निकालने पर, आप उससे जुड़े 100 प्रतिशत पेजों को निकाल देंगे. हालांकि, हमने अपने टेस्ट में देखा है कि किसी कैटगरी को निकाल देने से उसके दिखने के आसार करीब 90 प्रतिशत तक कम हो जाते हैं.

डिसप्ले कैंपेन से अलग-अलग ऐप्लिकेशन को बाहर रखना
ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  4. बाहर रखे गए प्लेसमेंट पर क्लिक करें.
  5. "एक्सक्लूज़न" शब्द के दाईं ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  6. प्लेसमेंट पर क्लिक करें.
  7. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  8. बाहर रखा गया प्लेसमेंट जोड़ें चुनें.
  9. “इससे निकालें” में जाकर, 'कैंपेन' चुनें.
  10. कैंपेन चुनें पर क्लिक करके, वह कैंपेन चुनें जिससे ऐप्लिकेशन बाहर रखने हैं.
  11. एक से ज़्यादा प्लेसमेंट डालें पर क्लिक करें.
  12. इनमें से कोई एक काम करें:
    • iPhone ऐप्लिकेशन बाहर रखने के लिए:
      • आपको जिस ऐप्लिकेशन को बाहर रखना है उसका iTunes आईडी ढूंढें. iTunes आईडी, ऐप्लिकेशन के iTunes यूआरएल के आखिर में दिखता है. उदाहरण के लिए, लाल रंग का आईडी "MechaHamster" ऐप्लिकेशन का iTunes आईडी है:
        • https://itunes.apple.com/us/app/mechahamster/id1286046770.
      • mobileapp::1-” डालने के बाद, iTunes आईडी डालें. उदाहरण के लिए, अगर आपको "MechaHamster" ऐप्लिकेशन को बाहर रखे गए प्लेसमेंट के रूप में जोड़ना है, तो mobileapp::1-1286046770 डालें.
    • Android ऐप्लिकेशन को बाहर रखने के लिए:
      • Google Play Store में, वह ऐप्लिकेशन ढूंढें जिसे आपको बाहर रखना है. इसके बाद, ऐप्लिकेशन के पैकेज का नाम (“id=” के बाद, यूआरएल का आखिरी हिस्सा) कॉपी करें. उदाहरण के लिए, "MechaHamster" ऐप्लिकेशन के लिए, यहां लाल रंग में दिए गए यूआरएल का हिस्सा कॉपी करें:
        • https://play.google.com/store/apps/details?id=com.google.fpl.mechahamster
      • Google Ads में, प्लेसमेंट डालने वाले फ़ील्ड में “mobileapp::2-” डालें और जिस यूआरएल को आपने अभी कॉपी किया है उसे चिपकाएं. पिछले कदम से उदाहरण लेकर, “MechaHamster” ऐप्लिकेशन बाहर निकलने के बाद कुछ इस तरह दिखेगा:
        • mobileapp::2-com.google.fpl.mechahamster
पार्क किए गए डोमेन को बाहर रखना
ज़्यादातर एक्सक्लूज़न, पार्क किए गए डोमेन की साइटों को छोड़कर सिर्फ़ Display Network पर ही लागू होते हैं. हालांकि, खास सेक्शन पर विज्ञापन न दिखाने की सेटिंग का इस्तेमाल करके, Display Network और सर्च पार्टनर नेटवर्क, दोनों पर उन एक्सक्लूज़न को लागू किया जा सकता है.

ध्यान दें

प्लेसमेंट को बाहर रखने की प्रोसेस, उन्हें हटाने से अलग है. प्लेसमेंट को बाहर रखने का मतलब है कि आपको उन प्लेसमेंट पर विज्ञापन नहीं दिखाने हैं. जब आप टारगेट किए जाने वाले प्लेसमेंट निकालते हैं, तो आपके विज्ञापन ग्रुप में मौजूद टारगेट करने के दूसरे तरीकों – जैसे कीवर्ड या विषय – के मुताबिक आपका विज्ञापन वहां अब भी दिख सकता है.

बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियों के अपने-आप होने वाले अपलोड शेड्यूल करना

बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियों के अपने-आप होने वाले अपडेट को शेड्यूल करने से, सूची मैनेज करने में लगने वाला समय बचता है. साथ ही, यह पक्का होता है कि Google Ads में, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियां अप-टू-डेट रहें और सूची के सोर्स के साथ सिंक रहें. विज्ञापन देने वाले, सूची टेंप्लेट डाउनलोड करने और बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियों को शेड्यूल करने का तरीका जानें. सूची देने वाली कंपनियां, विज्ञापन देने वालों के इस्तेमाल के लिए, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियां बनाने और उनकी जांच करने का तरीका जानें.

विज्ञापन देने वालों के लिए

बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची को शेड्यूल करने के लिए, Google Ads में इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ाइल फ़ॉर्मैट में इस सूची को लिंक करें. समय-समय पर इस सूची का सोर्स, Google Ads में आपके एक्सक्लूज़न को मैनेज करने के लिए निकाला जाएगा. आप या सूची उपलब्ध कराने वाली तीसरे पक्ष की भरोसेमंद कंपनी इसे मैनेज कर सकती है. बाहर रखे गए प्लेसमेंट की अपनी सूची के अपलोड शेड्यूल करके, पक्का करें कि बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची, बाहरी सोर्स की फ़ाइल में किए गए अपडेट दिखाने के लिए अपने-आप अपडेट हो जाए.

टेंप्लेट डाउनलोड करने और बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची शेड्यूल करने से जुड़े निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1.  अपने Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियों पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. सूची शेड्यूल करें पर क्लिक करें
  6. अगर आपके पास सूची बनाने वाली किसी भरोसेमंद कंपनी का या पहले से बनाया गया अपना कोई सूची का सोर्स नहीं है, तो इस्तेमाल किए जा सकने वाले टेंप्लेट देखने और डाउनलोड करने के लिए, टेंप्लेट देखें पर क्लिक करें. यह टेंप्लेट जोड़ने के साथ-साथ सेव भी किया जा सकता है. CSV को डाउनलोड करके सैंपल फ़ाइल देखें. खाता लेवल पर प्लेसमेंट बाहर रखने का तरीका जानें. इस तरह के बाहर रखे गए प्लेसमेंट काम करते हैं:
    • साइटें
    • मोबाइल ऐप्लिकेशन
    • YouTube चैनल
    • YouTube वीडियो

ध्यान दें: एक्सक्लूज़न, शेयर की गई बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची की सीमाओं के हिसाब से ही किए जा सकते हैं. Google Ads की टारगेटिंग सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें

  1. सूची के सोर्स को सही फ़ाइल टाइप में सेव करने के बाद, आप सूची के सोर्स में दिखाए गए बाहर रखे गए प्लेसमेंट का अपने-आप अपलोड होना शेड्यूल कर सकते हैं.
    1. “शेड्यूल का नाम” डालें.
    2. "सूची का नाम" डालें. यह "बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची" कॉलम में नाम के तौर पर दिखेगा.
    3. “सोर्स” ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, फ़ाइल को डिलीवर करने का तरीका चुनें
      • Google Sheets
      • एचटीटीपीएस
      • एसएफ़टीपी
    4. पक्का करें कि फ़ाइल सार्वजनिक है या आपने फ़ाइल को ऐक्सेस करने की अनुमति दी है
      1. Google Sheets सार्वजनिक होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको “सोर्स” के रूप में “Google Sheets” को चुनने के दौरान, दिखने वाले Google Ads खाते के साथ इसे शेयर करना होगा. इसके बाद, किसी मौजूदा शीट को लिंक करें पर क्लिक करना होगा.
      2. एचटीटीपीएस / एसएफ़टीपी को क्रेडेंशियल (उपयोगकर्ता नाम / पासवर्ड) की ज़रूरत हो सकती है. अगर ज़रूरी हो, तो फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालें.
        ध्यान दें: अगर आपने एसएफ़टीपी चुना है और आपको "फ़ाइल नहीं मिली" गड़बड़ी मिलती है, तो फ़ाइल पाथ और नाम के बीच डबल-स्लैश ("//") लगाकर देखें. उदाहरण के लिए: SFTP://sftp.mysite.com/exclusions.csv
    5. "फ़्रीक्वेंसी" और "समय" फ़ील्ड का इस्तेमाल करके, तय करें आपका चुना हुआ सोर्स कितनी बार और कब अपलोड होना चाहिए और आपके बाहर रखे गए प्लेसमेंट पर लागू होना चाहिए.
    6. सेव करें पर क्लिक करें.
    7. पक्का करें कि आपकी सोर्स फ़ाइल सही तरीके से अपलोड हो. जांच करें कि यह बाहर रखे गए प्लेसमेंट पेज के "बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची" कॉलम में मौजूद है. यह वही पेज है जिस पर आप टूल Google Ads | टूल [आइकॉन] मेन्यू से जाते हैं. सूची दिखने में 10 मिनट लग सकते हैं.
  2. अपने शेड्यूल किए गए, बाहर रखे गए प्लेसमेंट को रद्द करने या उसमें बदलाव करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
    1. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
    2. "एक साथ कई कार्रवाइयां" में, अपलोड चुनें.
    3. शेड्यूल टैब पर क्लिक करें.
    4. "शेड्यूल" कॉलम में, शेड्यूल किए गए आइटम के बाईं ओर रंगीन बिंदु पर माउस घुमाएं.
    5. आप “चालू करें”, “रोकें” या “हटाएं” में कोई एक विकल्प चुन सकते हैं.
    6. “कार्रवाइयां” कॉलम में, बदलाव करें पर क्लिक करके भी बदलाव किए जा सकते हैं.

ध्यान दें:

  • अगर आप सूची बनाने वाली किसी भरोसेमंद कंपनी की फ़ाइल इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का कर लें कि फ़ाइल सही फ़ॉर्मैट में हो, ताकि वह सही तरीके से अपलोड हो सके.
  • जब तक अपलोड शेड्यूल किए गए हैं, तब तक सोर्स फ़ाइल में मौजूद सभी एक्सक्लूज़न, आपकी सूची में लगातार अपलोड होते रहेंगे. सोर्स फ़ाइल को खुद अपडेट किया जा सकता है या सूची देने वाले तीसरे पक्ष की कंपनी की मदद से अपडेट किया जा सकता है.
  • बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची बनाने के बाद, आप बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची को किसी कैंपेन में लागू करेंगे, ताकि प्लेसमेंट को बाहर रखने का काम शुरू हो सके.
सूची देने वाली कंपनियों के लिए निर्देश

Google Ads में इस्तेमाल किया जा सकने वाला कोई बाहरी फ़ाइल सोर्स डाउनलोड करें और इसका इस्तेमाल करके, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की एक सूची बनाएं. विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, सूची के अपलोड शेड्यूल करती हैं. इसके बाद, Google Ads में बाहर रखे गए प्लेसमेंट मैनेज करने के लिए, इस सूची के सोर्स का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही, आपके पास उस सूची को मैनेज करने का विकल्प होता है. आपके विज्ञापन देने वाले लोग बाहर रखी गई प्लेसमेंट फ़ाइल का इस्तेमाल करके, अपलोड शेड्यूल कर सकते हैं. आपकी सोर्स फ़ाइलों में किए गए बदलावों को दिखाने के लिए, उनकी सूचियां अपने-आप अपडेट हो जाएंगी.

फ़ाइल टेंप्लेट डाउनलोड करने और बाहर रखे गए प्लेसमेंट की फ़ाइल की जांच करने से जुड़े निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1.  अपने Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियों पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें.
  5. सूची शेड्यूल करें पर क्लिक करें
  6. काम करने वाले फ़ाइल टाइप और टेंप्लेट देखने के लिए, टेंप्लेट देखें पर क्लिक करें और अपनी टेंप्लेट फ़ाइल डाउनलोड करें. इसका इस्तेमाल करके, बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूचियां बनाई जा सकती हैं. इस CSV को डाउनलोड करके एक नमूना फ़ाइल देखें. खाता लेवल पर प्लेसमेंट बाहर रखने का तरीका जानें. इस तरह के बाहर रखे गए प्लेसमेंट काम करते हैं:
  7. सूची सोर्स को सही फ़ाइल टाइप में सेव करने के बाद, उसे अपने खाते में अपलोड करके जांच लें कि आपकी एक्सक्लूज़न फ़ाइल का फ़ॉर्मैट सही है.
    1. “शेड्यूल का नाम” डालें
    2. "सूची का नाम" डालें. यह "शेड्यूल" और "बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची" कॉलम में नाम के तौर पर दिखेगा.
    3. “सोर्स” ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, फ़ाइल को डिलीवर करने का तरीका चुनें.
      • Google Sheets
      • एचटीटीपीएस
      • एसएफ़टीपी
    4. पक्का करें कि फ़ाइल सार्वजनिक है या आपने फ़ाइल को ऐक्सेस करने की अनुमति दी है
      1. Google Sheets सार्वजनिक होनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको “सोर्स” के रूप में “Google Sheets” को चुनने के दौरान, दिखने वाले Google Ads खाते के साथ इसे शेयर करना होगा. इसके बाद, किसी मौजूदा शीट को लिंक करें पर क्लिक करना होगा.
      2. एचटीटीपीएस / एसएफ़टीपी को क्रेडेंशियल (उपयोगकर्ता नाम / पासवर्ड) की ज़रूरत हो सकती है. अगर ज़रूरी हो, तो फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड डालें.
      3. ये अनुमतियां उन सभी विज्ञापन देने वालों पर भी लागू होती हैं जिन्हें आपकी फ़ाइल का ऐक्सेस मिलता है
        ध्यान दें: अगर आप एसएफ़टीपी चुनते हैं और आपको "फ़ाइल नहीं मिली" गड़बड़ी मिलती है, तो फ़ाइल पाथ और नाम के बीच डबल-स्लैश ("//") लगाकर देखें. उदाहरण के लिए: एसएफ़टीपी://sftp.mysite.com/exclusions.csv
    5. "फ़्रीक्वेंसी" और "समय" फ़ील्ड का इस्तेमाल करके चुनें कि आपका चुना हुआ सोर्स कितनी बार और कब अपलोड होना चाहिए और विज्ञापन देने वाले के बाहर रखे गए प्लेसमेंट पर लागू होना चाहिए.
    6. सेव करें पर क्लिक करें.
    7. पक्का करें कि आपकी सोर्स फ़ाइल सही तरीके से अपलोड हो. जांच करें कि यह बाहर रखे गए प्लेसमेंट पेज के "बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची" कॉलम में मौजूद है. यह वही पेज है जिस पर आप टूल Google Ads | टूल [आइकॉन] मेन्यू से जाते हैं. सोर्स फ़ाइल दिखने में 10 मिनट तक लग सकते हैं.

सबसे सही तरीके:

  • विज्ञापन देने वालों के साथ फ़ाइल शेयर करने से पहले, अपनी सूची को अपने खाते से शेड्यूल करना और यह जांच करना सबसे अच्छा होता है कि फ़ाइल सही तरीके से अपलोड हो रही है या नहीं. इस शेड्यूल को कुछ दिनों तक चलाकर यह जांच करें कि आपके अपडेट अपलोड हो रहे हैं या नहीं.
  • ध्यान रखें कि सूचियां, स्टैंडर्ड शेयर किए गए बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सीमा के हिसाब से हैं. हर सूची में ज़्यादा से ज़्यादा 65,000 प्लेसमेंट को बाहर रखा जा सकता है. ध्यान दें कि इस्तेमाल के आधार पर, विज्ञापन देने वालों के खातों में प्लेसमेंट को बाहर रखने की अतिरिक्त सीमाएं हो सकती हैं. Google Ads की टारगेटिंग सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें
  • सूची की सोर्स फ़ाइलों में हमेशा के लिए बदलाव करने के लिए, विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के साथ मिलकर काम करें. ऐसा इसलिए, क्योंकि विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, Google Ads की शेड्यूल की गई सूचियों में हमेशा के लिए बदलाव नहीं कर सकते.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13345182087870318558
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false