वेबसाइट पर आने वाले लोगों के लिए विज्ञापन ग्रुप में डेटा सेगमेंट जोड़ना

Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:

  • नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
    ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
  • नए शब्द
    हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें

अपने विज्ञापन ग्रुप में डेटा सेगमेंट जोड़ें, ताकि आपकी वेबसाइट पर आने वालों को आपके विज्ञापन दिखने लगें. इस लेख में आपको विज्ञापन ग्रुप में डेटा सेगमेंट जोड़ने का तरीका बताया गया है.

निर्देश

अपने विज्ञापन ग्रुप में अपने डेटा सेगमेंट जोड़ने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए पेज मेन्यू में, ऑडियंस पर क्लिक करें.
  3. "दर्शक समूह" मॉड्यूल के व्यू ड्रॉप-डाउन मेन्यू में कैंपेन व्यू या विज्ञापन ग्रुप व्यू को चुनकर, उस रिपोर्टिंग लेवल को फ़िल्टर करें जिसे आप देखना चाहते हैं.
  4. अपनी टारगेटिंग में बदलाव करने के लिए, दर्शक समूह में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. वह कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
  6. आप जिन सेगमेंट को टारगेट करना चाहते हैं उन्हें ढूंढने और चुनने के लिए, “खोजें” और “ब्राउज़ करें” विकल्पों का इस्तेमाल करें.
  7. मनपसंद सेगमेंट को टारगेट करने के लिए, उसके बगल में दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें. इससे वे आपकी टारगेटिंग में जुड़ जाएंगे.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.

आपके डेटा सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी

एक ही डेटा सेगमेंट को कई विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन से टारगेट किया जा सकता है. अगर आपके कई विज्ञापन, एक ही डेटा सेगमेंट को टारगेट करते हैं, तो हर विज्ञापन दिखाया जा सकता है. अगर वेबसाइट पर आने वाला कोई व्यक्ति आपके एक से ज़्यादा डेटा सेगमेंट में है, तो इन सेगमेंट का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. दोनों मामलों में, Google Ads नीलामी में शामिल करने के लिए, उसी विज्ञापन को चुनेगा जिसकी विज्ञापन रैंक सबसे ज़्यादा होगी.

अपने Display Network कैंपेन में टारगेट करने के दूसरे तरीके जोड़ने से, वेबसाइट या ऐप्लिकेशन के डेटा का इस्तेमाल करने वाली ऑडियंस कम हो सकती है. उदाहरण के लिए, अगर आप अपने कैंपेन के किसी ऐसे विज्ञापन ग्रुप में Display के लिए कीवर्ड जोड़ते हैं जो आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन डेटा का इस्तेमाल करता है. साथ ही, डेटा सेगमेंट और कीवर्ड, दोनों के लिए "टारगेट करें और बोली लगाएं" सेटिंग चुनते हैं, तो आपके विज्ञापन सिर्फ़ आपके डेटा सेगमेंट में मौजूद लोगों को तब दिख सकते हैं जब वे आपके कीवर्ड से मेल खाने वाली वेबसाइटों पर जाते हैं. अगर आप अपने डेटा सेगमेंट के लिए "सिर्फ़ बोली लगाएं" सेटिंग और कीवर्ड के लिए "टारगेट करें और बोली लगाएं" सेटिंग चुनते हैं, तो लोगों को आपके विज्ञापन तब दिख सकते हैं, जब वे आपके कीवर्ड से मेल खाने वाली वेबसाइटों पर जाते हैं. अगर उन वेबसाइटों पर जाने वाले लोग आपके डेटा सेगमेंट में शामिल हैं, तो आपकी डेटा सेगमेंट बोली लागू होती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2133266053121455638
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false