यह मुफ़्त Google उत्पाद है. यह आपको इस बात की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाता है कि लोग आपकी वेबसाइट का इस्तेमाल कैसे करते हैं. आप Google Analytics का इस्तेमाल करके यह पता लगा सकते हैं कि आपके विज्ञापनों पर क्लिक करने के बाद लोग क्या करते हैं.
- Google Analytics से यह जानकारी मिलती है कि लोगों को आपकी साइट के बारे में कैसे पता चला और उन्होंने इसे कैसे एक्सप्लोर किया. इस जानकारी की मदद से, आप अपनी वेबसाइट को बेहतर बनाने के तरीके जान सकते हैं.
- Google Analytics और Google Ads का एक साथ इस्तेमाल करके आप जान सकते हैं कि आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद ग्राहक आपकी साइट पर क्या करते हैं. इस जानकारी का इस्तेमाल अपनी वेबसाइट पर ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए करें. ऐसा करने से आपको कन्वर्ज़न (जैसे बिक्री और साइन अप) और अपने पूरे विज्ञापन लागत पर मुनाफ़े (आरओएएस) को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
- अपने Google Ads खाते से Analytics इस्तेमाल करने के लिए टूल आइकॉन
पर क्लिक करें, फिर Google Analytics पर क्लिक करें. आप google.com/analytics पर Analytics का अलग से इस्तेमाल भी कर सकते हैं.