वीडियो विज्ञापन के फ़ॉर्मैट की जानकारी

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


 


 

“वीडियो डिस्कवरी विज्ञापन” को अब “इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन” के नाम से जाना जाता है. नाम बदलने के अलावा, विज्ञापन फ़ॉर्मैट पहले की तरह ही काम करता है.

Google Ads में, कई तरह के वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके, बेहतर परफ़ॉर्मेंस वाले वीडियो कैंपेन बनाए जा सकते हैं. इस तरह, YouTube और सभी वीडियो पार्टनर साइटों पर, अलग-अलग तरीकों से ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है. आपके लिए ये वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट उपलब्ध हैं:

  स्किप किया जा सकने वाला इन-स्ट्रीम विज्ञापन फ़ीड में विज्ञापन स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन बंपर आउटस्ट्रीम और साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट
  छोड़े जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन की इमेज वीडियो डिस्कवरी विज्ञापन की इमेज स्किप नहीं किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन की इमेज बंपर विज्ञापन की इमेज आउटस्ट्रीम ऐड की इमेज
सेलिंग पॉइंट: लोग इसे स्किप कर सकते हैं, ताकि आप उनकी पसंद को समझ सकें बहुत ज़्यादा दिलचस्पी रखने वाले लोगों को खोज में और खोजने के चरण में दिखाता है उपयोगकर्ता आपके मैसेज को स्किप नहीं कर सकते, इसलिए वे उसे पूरा देखते हैं जागरूकता बढ़ाने या दूसरे विज्ञापनों पर ज़ोर देने के लिए, स्किप नहीं किया जा सकने वाला क्विक मैसेज जब लोग, Google के बाहर अपनी पसंदीदा साइटें ब्राउज़ कर रहे हों, तब उनमें जागरूकता बढ़ाएं
यह कहां दिखाया जाता है? YouTube वीडियो, जीवीपी इन-स्ट्रीम*, जीवीपी ऐप्लिकेशन* YouTube का होम फ़ीड, YouTube Search YouTube वीडियो, जीवीपी इन-स्ट्रीम*, जीवीपी ऐप्लिकेशन* YouTube वीडियो, जीवीपी इन-स्ट्रीम*, जीवीपी ऐप्लिकेशन* जीवीपी*
वीडियो कितना लंबा होना चाहिए? वीडियो कितना भी लंबा हो सकता है. हालांकि, हमारा सुझाव है कि यह तीन मिनट से कम का हो वीडियो कितना भी लंबा हो सकता है 15 से 30 सेकंड 6 सेकंड वीडियो कितना भी लंबा हो सकता है
Google Ads में रिपोर्ट किए गए व्यू? हां हां नहीं नहीं हां
क्या सार्वजनिक व्यू की संख्या बढ़ाई जा सकती है? हां (10 सेकंड से छोटे वीडियो के लिए ऐसा नहीं होगा) हां नहीं नहीं हां
क्या दर्शकों के लिए फिर से मार्केटिंग की जा सकती है? हां हां नहीं नहीं हां
किन कैंपेन को इस्तेमाल किया जा सकता है? वीडियो ऐक्शन कैंपेन (वीएसी), वीडियो व्यू कैंपेन (वीवीसी), वीडियो रीच कैंपेन (वीआरसी) वीएसी, वीवीसी, वीआरसी वीआरसी वीएसी, वीआरसी वीएसी (वीडियो ऐक्शन कैंपेन)

*Google वीडियो पार्टनर (GVP) में ऑप्ट इन करने पर

वीडियो विज्ञापन का कॉन्टेंट, YouTube पर होस्ट किया जाना चाहिए. हालांकि, आपके विज्ञापन फ़ॉर्मैट और कैंपेन की सेटिंग के आधार पर वीडियो विज्ञापन, YouTube और Google वीडियो पार्टनर पर चल रही सभी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर दिख सकते हैं.

इस लेख में वीडियो विज्ञापनों के फ़ायदे बताए गए हैं. साथ ही, अलग-अलग वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट की तुलना की गई है. यहां सभी फ़ॉर्मैट के बारे में बेहतर तरीके से जानें. साथ ही, हमारी नीतियों और ज़रूरी बातों के बारे में ज़्यादा जानकारी भी मिल सकती है. Google Ads में वीडियो बनाने का तरीका जानने के लिए, एसेट लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके वीडियो बनाएं पर जाएं. वीडियो में वॉइस-ओवर जोड़ने का तरीका जानने के लिए, वीडियो कैंपेन में वॉइस-ओवर जोड़ें विकल्प पर जाएं.

सभी वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट की इमेज

ध्यान दें: प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी पैदा करने के कैंपेन के मकसद को ब्रैंड जागरूकता और पहुंच के साथ जोड़ा गया है. अब लोग जागरूकता और दिलचस्पी में, दोनों मकसद के कैंपेन के एक जैसे सभी सब-टाइप देख सकते हैं. इससे, विज्ञापन देने वालों के लिए लक्ष्य चुनने का अनुभव बेहतर होता है. साथ ही, ब्रैंड कैंपेन के सभी सब-टाइप को एक ही जगह से चुनने की सुविधा भी मिलती है.

 


स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन

छोड़े जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन की इमेज

मुझे इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

मान लें कि आपके पास ऐसा वीडियो कॉन्टेंट है जिसका प्रमोशन आपको YouTube और Google वीडियो पार्टनर पर चल रही वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर मौजूद दूसरे वीडियो के शुरू होने से पहले, वीडियो चलने के दौरान या उनके खत्म होने के बाद करना है. ऐसी स्थिति में, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों का इस्तेमाल करें.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कैसे काम करता है?

स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, दूसरे वीडियो शुरू होने से पहले, वीडियो के बीच में या उनके खत्म होने के बाद चलते हैं. इसके अलावा, ये विज्ञापन, किसी मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के दौरान आगे बढ़ने से पहले, फ़ुल स्क्रीन पर अचानक दिखने वाले (इंटरस्टीशियल) विज्ञापन के तौर पर भी चल सकते हैं. अगर दर्शक चाहें, तो वे पांच सेकंड बाद विज्ञापन को स्किप कर सकते हैं.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कहां दिखता है?

स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, YouTube वॉच पेज के अलावा, Google वीडियो पार्टनर पर चल रही सभी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखते हैं.

मुझसे शुल्क कैसे लिया जाएगा?

सीपीवी बिडिंग में आपसे शुल्क तभी लिया जाता है, जब कोई दर्शक आपके वीडियो को 30 सेकंड तक या 30 सेकंड से कम समय का वीडियो होने पर उसे पूरा देखता है या आपके वीडियो के साथ उसका इंटरैक्शन रिकॉर्ड होता है. इन तीनों में से जो भी कार्रवाई पहले होगी उसके आधार पर शुल्क लिया जाएगा.

टारगेट सीपीएम, टारगेट सीपीए, और कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए बिडिंग वाली रणनीति में, आपसे इंप्रेशन के आधार पर पैसे लिए जाते हैं.

इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे कौनसा कैंपेन लक्ष्य चुनने की ज़रूरत होगी?

  • बिक्री
  • खरीदारी में दिलचस्पी (लीड)
  • वेबसाइट ट्रैफ़िक
  • जागरूकता और दिलचस्पी के लक्ष्य

ध्यान दें: Google Ads में "लक्ष्य के लिए दिशा-निर्देश का इस्तेमाल किए बिना कैंपेन बनाएं" चुनने पर भी इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 


स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन

स्किप नहीं किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन की इमेज

मुझे इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

मान लें कि आपके पास ऐसा वीडियो कॉन्टेंट है जिसका प्रमोशन आपको YouTube और Google वीडियो पार्टनर पर चल रही वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर मौजूद दूसरे वीडियो के शुरू होने से पहले, वीडियो के चलने के दौरान या उनके खत्म होने के बाद करना है. साथ ही, आपकी इच्छा है कि दर्शक आपका वीडियो छोड़े बिना पूरा मैसेज देखें. ऐसी स्थिति में, स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: स्किप न किए जा सकने वाले 30 सेकंड के इन-स्ट्रीम विज्ञापन, Google Ads में 2024 की शुरुआत में उपलब्ध होंगे. तब तक, स्किप न किए जा सकने वाले 30 सेकंड के इन-स्ट्रीम विज्ञापन जोड़ने के लिए, अपने सेल्स रेप्रज़ेंटेटिव से संपर्क करें.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कैसे काम करता है?

स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन 30 सेकंड या उससे कम समय के होते हैं. ये विज्ञापन दूसरे वीडियो के शुरू होने से पहले, वीडियो के बीच में या उनके खत्म होने के बाद चलते हैं. दर्शकों के पास, विज्ञापन को छोड़कर आगे बढ़ने का विकल्प नहीं होता.

ध्यान दें: स्किप न किए जा सकने वाले कुछ इन-स्ट्रीम विज्ञापन, YouTube TV पर भी दिख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए तय शर्तों को पूरा करना ज़रूरी होता है. YouTube TV पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कहां दिखता है?

स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन, YouTube वीडियो और Google वीडियो पार्टनर पर चल रही सभी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखते हैं.

मुझसे शुल्क कैसे लिया जाएगा?

स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों में, टारगेट सीपीएम बिडिंग वाली रणनीति का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए, इसमें दिखने की संख्या के हिसाब से पैसे चुकाने होते हैं.

इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे कौनसा कैंपेन लक्ष्य चुनने की ज़रूरत होगी?

  • जागरूकता और दिलचस्पी के लक्ष्य

ध्यान दें: Google Ads में "लक्ष्य के लिए दिशा-निर्देश का इस्तेमाल किए बिना कैंपेन बनाएं" चुनने पर भी इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 


वर्टिकल-फ़्रेंडली वीडियो विज्ञापन

अपने क्रिएटिव एसेट में वर्टिकल वीडियो का इस्तेमाल करके, अपने ऐप्लिकेशन, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस, और वीडियो कैंपेन को सबसे सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ करें. वर्टिकल वीडियो का मोबाइल-फ़्रेंडली, फ़ुल-स्क्रीन अनुभव, मोबाइल वीडियो देखने वालों की मदद से आपके कैंपेन की यूज़र ऐक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

YouTube के लिए, मंज़ूरी दी गई सभी वीडियो कैंपेन में, फ़ीड में विज्ञापन, इन-स्ट्रीम, YouTube Search, और YouTube Shorts पर प्लेसमेंट से साथ, वर्टिकल वीडियो की सुविधा काम करती है. कुछ मामलों में, वीडियो ऐक्शन कैंपेन में सिर्फ़ वर्टिकल वीडियो एसेट जोड़ने से, YouTube Shorts के लिए हॉरिज़ॉन्टल वीडियो के मुकाबले 10 से 20% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिल सकते हैं.

YouTube के अलावा, आपके विज्ञापन Google वीडियो पार्टनर पर भी चलते हैं, ताकि आप ज़्यादा लोगों तक पहुंच सकें. Google वीडियो पार्टनर इन्वेंट्री का एक बड़ा हिस्सा वर्टिकल को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जैसे कि गेमिंग और वीडियो ऐप्लिकेशन. इसके लिए, वर्टिकल और स्क्वेयर वीडियो एसेट का इस्तेमाल किया जाता है.

ध्यान दें: वर्टिकल वीडियो भी, फ़ीड में विज्ञापन के ज़रिए उन लोगों को दिखाए जा सकते हैं जो डेस्कटॉप इस्तेमाल कर रहे हों. ऐसा इसलिए किया जाता है, क्योंकि उपयोगकर्ता के व्यवहार और एनवायरमेंट के मुताबिक, सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करने वाली ऐसेट दिखाई जाती हैं.

वर्टिकल वीडियो ऐसेट बनाने के लिए, Google Ads में वीडियो बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

 


इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन

वीडियो डिस्कवरी विज्ञापन की इमेज

मुझे इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, खोज वाली जगहों पर वीडियो कॉन्टेंट का प्रमोशन करें. ये विज्ञापन YouTube खोज नतीजों में, मिलते-जुलते YouTube वीडियो के बगल में या 'मोबाइल के लिए YouTube' के होम पेज पर दिख सकते हैं.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कैसे काम करता है?

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों में थोड़े बहुत टेक्स्ट के साथ आपके वीडियो की थंबनेल इमेज होती है. विज्ञापन दिखाए जाने की जगह के हिसाब से उसके सही साइज़ और दिखने के तरीके में अंतर हो सकता है. हालांकि, इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन, लोगों को हमेशा क्लिक करके वीडियो देखने का न्योता देते हैं. इसके बाद, वह वीडियो YouTube के वॉच पेज या चैनल के होम पेज पर चलता है.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कहां दिखता है?

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन दिखते हैं:

  • YouTube पर खोज के नतीजों में
  • संबंधित YouTube वीडियो के साथ-साथ
  • मोबाइल के लिए YouTube के होम पेज पर

मुझसे शुल्क कैसे लिया जाएगा?

आपसे सिर्फ़ तब शुल्क लिया जाएगा, जब कोई व्यक्ति आपके विज्ञापन पर क्लिक करेगा. इसके अलावा, कुछ मामलों में आपसे तब शुल्क लिया जाएगा, जब वह अपने-आप चलने वाले विज्ञापन को कम से कम 10 सेकंड तक देखता हो.

इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे कैंपेन का कौनसा मकसद चुनने की ज़रूरत होगी?

  • जागरूकता और दिलचस्पी के लक्ष्य

ध्यान दें: Google Ads में "लक्ष्य के लिए दिशा-निर्देश का इस्तेमाल किए बिना कैंपेन बनाएं" चुनने पर भी इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 


बंपर विज्ञापन

बंपर विज्ञापन की इमेज

मुझे इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

बंपर विज्ञापनों का इस्तेमाल तब करें, जब आपको छोटे और यादगार मैसेज के साथ ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक पहुंचना हो.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कैसे काम करता है?

बंपर विज्ञापन छह सेकंड या उससे कम समय के होते हैं और दूसरे वीडियो के शुरू होने से पहले, वीडियो के बीच में या उसके खत्म होने के बाद चलते हैं. दर्शकों के पास, विज्ञापन को छोड़कर आगे बढ़ने का विकल्प नहीं होता.

ध्यान दें: कुछ बंपर विज्ञापन YouTube TV पर भी दिख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए तय शर्तों को पूरा करना ज़रूरी होता है. YouTube TV पर दिखने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कहां दिखता है?

बंपर विज्ञापन, YouTube वीडियो और Google वीडियो पार्टनर पर चलने वाली सभी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखते हैं.

मुझसे शुल्क कैसे लिया जाएगा?

बंपर विज्ञापन में टारगेट सीपीएम बिडिंग वाली रणनीति का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए, इसमें विज्ञापन दिखने की संख्या के हिसाब से पैसे चुकाने होते हैं.

इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करने के लिए, मुझे कौनसा कैंपेन लक्ष्य चुनने की ज़रूरत होगी?

  • जागरूकता और दिलचस्पी के लक्ष्य

ध्यान दें: Google Ads में "लक्ष्य के लिए दिशा-निर्देश का इस्तेमाल किए बिना कैंपेन बनाएं" चुनने पर भी इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

 


आउटस्ट्रीम विज्ञापन और साथ में दिखने वाला कॉन्टेंट

आउटस्ट्रीम ऐड की इमेज

मुझे इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

अगर आपको मोबाइल पर अपने वीडियो विज्ञापनों की पहुंच बढ़ानी है, तो आउटस्ट्रीम विज्ञापनों और साथ में दिखने वाले कॉन्टेंट का इस्तेमाल करें. इससे ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कैसे काम करता है?

आउटस्ट्रीम विज्ञापन आवाज़ के बिना चलना शुरू होते हैं. दर्शक, विज्ञापन पर टैप करके वीडियो को अनम्यूट कर सकते हैं. आउटस्ट्रीम विज्ञापन, कम खर्च पर आपके वीडियो की पहुंच बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कहां दिखता है?

आउटस्ट्रीम विज्ञापन, सिर्फ़ मोबाइल पर दिखने वाले विज्ञापन होते हैं. ये Google वीडियो पार्टनर पर अलग-अलग जगहों पर दिखते हैं. आउटस्ट्रीम विज्ञापन, मोबाइल वेब पर, बैनर के रूप में दिखते हैं. मोबाइल ऐप्लिकेशन में, आउटस्ट्रीम विज्ञापन, बैनर के रूप में, पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापनों के तौर पर, फ़ीड में, और नेटिव में नज़र आते हैं. इसके अलावा, ये विज्ञापन पोर्ट्रेट, और फ़ुलस्क्रीन दोनों मोड में दिखते हैं.

साथ दिखने वाला कॉन्टेंट, अलग-अलग वेबसाइटों, मोबाइल वेब, और ऐप्लिकेशन पर दिखता है.

आउटस्ट्रीम विज्ञापन अलग-अलग तरह के मोबाइल प्लेसमेंट पर चल सकते हैं. मोबाइल वेब प्लेसमेंट के लिए, आउटस्ट्रीम विज्ञापन, बैनर के रूप में दिखते हैं. मोबाइल ऐप्लिकेशन में, आउटस्ट्रीम विज्ञापन, बैनर के रूप में, पेज पर अचानक दिखने वाले विज्ञापनों के तौर पर, फ़ीड में, और नेटिव में नज़र आते हैं. इसके अलावा, ये विज्ञापन पोर्ट्रेट, और फ़ुलस्क्रीन दोनों मोड में दिखते हैं.

मुझसे शुल्क कैसे लिया जाएगा?

आउटस्ट्रीम विज्ञापन के लिए आपसे, ध्यान खींचने वाले विज्ञापन के हर हज़ार इंप्रेशन की लागत (vCPM) के मुताबिक शुल्क लिया जाएगा. आपसे शुल्क सिर्फ़ तब लिया जाएगा, जब कोई दर्शक आपके वीडियो को दो सेकंड या उससे ज़्यादा देखेगा.

 


मास्टहेड विज्ञापन

मास्टहेड विज्ञापन की इमेज

मुझे इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल कब करना चाहिए?

इस विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल तब करें, जब लोगों को किसी नए प्रॉडक्ट या सेवा के बारे में बताना हो या कम समय में बहुत ज़्यादा लोगों तक पहुंचना हो. जैसे, किसी बिक्री इवेंट के समय.

मास्टहेड विज्ञापन सिर्फ़ Google के बिक्री प्रतिनिधि के ज़रिए बुकिंग कराने के आधार पर उपलब्ध हैं.

विज्ञापन फ़ॉर्मैट कैसे काम करता है?

डेस्कटॉप

  • मास्टहेड विज्ञापन में एक चुनिंदा वीडियो, YouTube होम फ़ीड के सबसे ऊपर, बिना आवाज़ के 30 सेकंड तक अपने-आप चलता रहता है. मास्टहेड विज्ञापन वाइडस्क्रीन या 16:9 आसपेक्ट रेशियो फ़ॉर्मैट में दिख सकता है. इसमें दाईं ओर जानकारी पैनल होता है जो अपने-आप आपके चैनल से एसेट का इस्तेमाल करता है. इस पैनल में, साथ-साथ चलने वाले दो वीडियो भी शामिल किए जा सकते हैं. वीडियो की आवाज़ सुनने के लिए लोग म्यूट आइकॉन पर क्लिक कर सकते हैं.
  • अपने-आप चलने के बाद, मुख्य वीडियो डिफ़ॉल्ट तौर पर वीडियो का थंबनेल बन जाता है. जब लोग वीडियो या थंबनेल पर क्लिक करते हैं, तो वे वीडियो के लिए YouTube के वॉच पेज पर पहुंच जाते हैं.

मोबाइल

  • मास्टहेड विज्ञापन में एक चुनिंदा वीडियो, YouTube ऐप्लिकेशन या m.youtube.com होम फ़ीड के सबसे ऊपर, अपने-आप पूरी अवधि तक बिना आवाज़ के चलता है.
  • मोबाइल वीडियो मास्टहेड विज्ञापन में, वीडियो का थंबनेल, पसंद के मुताबिक बनाई जा सकने वाली हेडलाइन, डीटेल टेक्स्ट, और बाहरी कॉल-टू-ऐक्शन (सीटीए) दिखता है. मोबाइल वीडियो मास्टहेड विज्ञापन, विज्ञापन देने वाले के चैनल से चैनल का नाम और आइकॉन भी अपने-आप हासिल कर लेता है. जब कोई उपयोगकर्ता मोबाइल वीडियो मास्टहेड विज्ञापन पर क्लिक करेगा, तो वह चुनिंदा वीडियो के YouTube पर देखे जाने वाले पेज पर पहुंच जाएगा.

टीवी स्क्रीन

  • मास्टहेड विज्ञापन में एक चुनिंदा वीडियो, टीवी के लिए YouTube ऐप्लिकेशन के सबसे ऊपर अपने-आप (जहां यह सुविधा काम करती है) पूरी अवधि तक बिना आवाज़ के चलता है. मास्टहेड विज्ञापन, वाइडस्क्रीन या 16:9 आसपेक्ट रेशियो फ़ॉर्मैट में दिख सकता है. मास्टहेड विज्ञापन के साथ इंटरैक्ट करने के लिए लोग अपने टीवी रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने-आप चलने के बाद, मुख्य वीडियो डिफ़ॉल्ट तौर पर वीडियो थंबनेल बन जाता है. अगर लोग वीडियो या थंबनेल पर क्लिक करते हैं, तो फ़ुल-स्क्रीन में वीडियो दिखाने के लिए उन्हें वॉच पेज पर ले जाया जाएगा.
  • टीवी स्क्रीन पर मास्टहेड विज्ञापन में कॉल-टू-ऐक्शन नहीं जोड़ा जा सकता.

मुझसे शुल्क कैसे लिया जाएगा?

मास्टहेड विज्ञापन सिर्फ़ रिज़र्वेशन के आधार पर उपलब्ध होते हैं. इस वजह से, आपसे हर हज़ार इंप्रेशन की लागत (सीपीएम) के आधार पर शुल्क लिया जाता है. दाम का अनुमान लगाने और कैंपेन के इंप्रेशन लक्ष्य पाने के लिए, Google की विज्ञापन टीम के साथ काम किया जा सकता है.

 


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15417353177377515717
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false