अपना Google Ads खाता सुरक्षित करना

आपका डेटा सुरक्षित रखना हमारे लिए सबसे अहम है. हालांकि, हम आपका Google Ads खाता सुरक्षित रखने के लिए बहुत से कदम उठाते हैं, फिर भी कुछ और ऐसे तरीके हैं जिनसे अपने खाते को सुरक्षित रखा जा सकता है.

हम आपको कई विकल्प देते हैं, ताकि आप उनकी मदद से, अपने खाते तक बिना ऐक्सेस वाले लोगों की पहुंच को रोक सकें. इस लेख में बताया गया है कि आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए, हम क्या करते हैं. साथ ही, आपको अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी भी मिलेगी.

ध्यान दें: यह पक्का करने के लिए कि बदलते समय और नई चुनौतियों के बीच आपका Google Ads खाता सुरक्षित रहे, हम नियमित रूप से आपके खाते में, ईमेल अपडेट और सूचनाएं भेजते हैं. इनमें, खास तौर पर आपके कारोबार के लिए तैयार किए गए सुझाव होते हैं.

ध्यान रखें, अगर किसी व्यक्ति के पास आपके Google खाते का ऐक्सेस है, तो वह आपका Google Ads खाता ऐक्सेस कर सकता है और आपका विज्ञापन डेटा देख सकता है. नीचे दिए गए तरीके अपनाकर, अपना Google खाता सुरक्षित रखें, ताकि जिन लोगों के पास अनुमति नहीं है वे आपका खाता ऐक्सेस न कर पाएं.

अपने Google खाते को सुरक्षित रखना

आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, Google कुछ तरीके अपनाता है. Google, आपको कभी भी ऐसा अनचाहा मैसेज नहीं भेजेगा जिसमें ईमेल या लिंक के ज़रिए आपसे पासवर्ड या दूसरी संवेदनशील जानकारी मांगी जाए.

कभी-कभी कारोबार और हैकर खुद को, Google से जुड़े होने का दावा करके लोगों से धोखे में ज़्यादा से ज़्यादा ऐसी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं जो लोगों को शेयर नहीं करनी चाहिए. नीचे दिए गए तरीकों की मदद से, हम पक्का करते हैं कि आपका डेटा सुरक्षित रखा जाए. साथ ही, हम आपसे कब और कैसे संपर्क करें, यह जानने के लिए कुछ मददगार सुझाव भी देते हैं. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, अटैच किए गए लेख को पढ़ें.

एचटीटीपीएस

संदिग्ध ईमेल

संदिग्ध कॉल

एचटीटीपीएस एक सुरक्षित प्रोटोकॉल है. इसका इस्तेमाल करके वेब ब्राउज़र और वेब सर्वर के बीच आने-जाने वाले डेटा को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है. इससे आपके ग्राहकों की जानकारी सुरक्षित रखने में मदद मिलती है. Google Ads ग्राहकों की व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा करने के लिए, सभी यूआरएल के लिए एचटीटीपी के बजाय एचटीटीपीएस प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करने का सुझाव (कुछ मामलों में ज़रूरी है) देता है.

 

"@google.com” - Google, "@google.com" वाले ईमेल डोमेन से ही आपसे संपर्क करेगा.

 

Google पार्टनर - Google के पार्टनर, Google से सर्टिफ़ाइड एजेंसियां, मार्केटिंग प्रोफ़ेशनल, और ऑनलाइन विशेषज्ञ हैं. तीसरे-पक्ष से हमारे जुड़ाव और Google पार्टनर के बारे में यहां जानें.

 

लिंक - ईमेल में भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले, लिंक पर दायां क्लिक करके लिंक का पता कॉपी करें या लोकेशन कॉपी करें चुनें. इसके बाद, आपने लिंक का पता या लोकेशन जो भी कॉपी किया हो उसे किसी टेक्स्ट दस्तावेज़ या टेक्स्ट फ़ील्ड में चिपकाकर देखें कि यूआरएल में क्या दिख रहा है.

अगर वह यूआरएल आपको "google.com" के किसी पेज के बजाय कहीं और ले जाता है, तो यह यूआरएल आपको उस वेबपेज पर ले जा सकता है जो Google का न हो.

 

ज़्यादा जानकारी के लिए, लिंक किए गए लेख को पढ़ें.

कॉल करने वाले से ईमेल भेजने के लिए कहें.

कॉल करने वाला अगर Google का कोई प्रतिनिधि है, तो उसके ईमेल में "भेजने वाले" का पता और "रिटर्न-पाथ", दोनों में "@google.com" होगा. अगर आपको किसी तीसरे पक्ष ने संपर्क किया है, तो पता लगाएं कि वे Google पार्टनर हैं या नहीं.

कॉल करने वाले से कहें कि वह आपके कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के नाम और उन पर होने वाले क्लिक की जानकारी दे.

ज़्यादा जानकारी के लिए, लिंक किए गए लेख को पढ़ें.

आपके Google Ads खाते को सुरक्षित रखने के विकल्प

आपका डेटा सुरक्षित रखना हमारे लिए सबसे अहम है. Google आपके Google Ads खाते को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से कदम उठाता है. इनमें बिना ऐक्सेस वालों को रोकने से लेकर मानवीय भूल को कम करने तक के कदम शामिल हैं. सुरक्षा से जुड़ी कुछ सुविधाओं की खास जानकारी के लिए नीचे देखें. इसकी मदद से अपने खातों को सुरक्षित रखा जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए Google Ads की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी वाली गाइड पढ़ें.

नीचे दिए गए तरीके अपनाकर, अपना Google खाता सुरक्षित रखें, ताकि जिन लोगों के पास अनुमति नहीं है वे आपका खाता ऐक्सेस न कर पाएं.

दो चरणों में पुष्टि

“अपनी पहचान की पुष्टि करें”

मंज़ूर किए गए डोमेन

मैनेजर खाते के सिक्योरिटी मैंडेट

Google की दो चरणों में पुष्टि की सुविधा को अपनाकर, पासवर्ड चोरी होने पर भी अपने खाते को आसानी से सुरक्षित रखा जा सकता है. दो चरणों में पुष्टि की सुविधा सेट अप करने के बाद खाते में साइन इन करने के लिए, आपको पहले पासवर्ड डालना होगा और फिर पुष्टि करनी होगी.

 

ज़्यादा जानकारी के लिए, लिंक किए गए लेख को पढ़ें.

ये चुनौतियां आपके खाते को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन की गई हैं. इनसे, आपके खाते को कुकी चोरी से बचाया जा सकता है. संवेदनशील कार्रवाइयों को पूरा करने की कोशिश करते समय, Google Ads आपको 24 घंटे में एक बार पहचान की पुष्टि करने के लिए कह सकता है. जैसे, आपके फ़ोन पर सुरक्षा कोड भेजकर

 

ज़्यादा जानकारी के लिए, लिंक किए गए लेख को पढ़ें.

 

आपकी सुरक्षा सेटिंग में मौजूद, अनुमति वाले ईमेल डोमेन से यह पक्का किया जा सकता है कि आपके संगठन के बाहर के उपयोगकर्ताओं को आपका Google Ads खाता ऐक्सेस करने का न्योता न भेजा जाए.

ज़्यादा जानकारी के लिए, लिंक किए गए लेख को पढ़ें

सिक्योरिटी मैंडेट, एमसीसी लेवल पर एक सेटिंग है. इससे क्रम के मुताबिक, खातों पर सुरक्षा नीतियां लागू होती हैं. इसका मतलब यह है कि बड़े एमसीसी के एडमिन आसानी से ये काम कर सकते हैं:

  1. सभी उपयोगकर्ताओं के लिए, 2SV या बेहतर सुरक्षा कार्यक्रम का होना ज़रूरी है
  2. उन उपयोगकर्ताओं के ईमेल डोमेन को उनके खातों तक सीमित करें जो उन्हें न्योता देते हैं

ज़्यादा जानकारी के लिए, लिंक किए गए लेख को पढ़ें.

Google Ads खाते को सुरक्षित रखने के सबसे सही तरीके

हमारा सुझाव है कि इन कामों के लिए आप अपने खाते का नियमित तौर पर ऑडिट करें:

  • देखें कि आपके Google Ads खाते का ऐक्सेस किसके पास है
  • आपकी अनुमति के बिना हुए बदलावों की जांच करें
  • जो उपयोगकर्ता ऐक्टिव नहीं हैं उन्हें हटाएं
  • हर उपयोगकर्ता को सिर्फ़ उसकी ज़रूरत के मुताबिक ऐक्सेस दें
  • क्लाइंट खातों से जुड़े मैनेजर खातों की समीक्षा करें

ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारा अपना Google Ads खाता सुरक्षित करना: सबसे सही तरीके लेख पढ़ें.

खाते के ऐक्सेस से जुड़ी समस्याएं

अगर आपको लगता है कि आपसे किसी ऐसे व्यक्ति ने संपर्क किया है जो आपसे धोखे में आपका पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर या अन्य संवेदनशील जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहा है, तो उसे अपनी जानकारी न दें. अगर आपको लगता है कि आपका खाता खतरे में है, तो उसे सुरक्षित करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें.

  1. जितनी जल्दी हो सके, खाते की सुरक्षा फ़ॉर्म को भरकर हमें बताएं. मेरा खाता हैक किया गया था.
  2. अपने खाते को सुरक्षित करने के लिए, सुरक्षा से जुड़ी हमारी सलाह का पालन करें.

संदिग्ध ईमेल, कॉल या वेबपेज रिपोर्ट करना

अपने खाते को सुरक्षित करने के बाद, हमें घटना की जानकारी दें, ताकि हम जांच कर सकें.

  • ईमेल या कॉल की रिपोर्ट करें: किसी ऑनलाइन जानकार के साथ कनेक्ट करने के लिए इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें.
  • वेबपेज की रिपोर्ट करें: इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके, हमें संदिग्ध वेबपेज का यूआरएल दें. अगर आपको किसी ईमेल में कोई लिंक मिला है, तो वेबपेज पर जाने के लिए उस लिंक पर क्लिक न करें. इसके बजाय, लिंक पर दायां क्लिक करके 'लिंक का पता कॉपी करें' या 'लिंक लोकेशन कॉपी करें' चुनें. इसके बाद, आपने लिंक का पता या लोकेशन जो भी कॉपी किया हो उसे फ़ॉर्म में चिपकाएं.
  • किसी तीसरे पक्ष की रिपोर्ट करें: इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके हमें Google Ads सेवाओं की बिक्री करने वाली कंपनी से संबंधित समस्या की जानकारी दें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

काम की जानकारी

हमारे प्रॉडक्ट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Drive Revenue with Optiscore

Want to improve account health and drive business goals? Learn from industry & Google experts on how to drive revenue with the help of Optimization Score & Auto Apply Recommendations.

Register Now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7628654770449203284
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false