विज्ञापन समूह की स्थिति के बारे में

आप विज्ञापन समूह की स्थिति से जान सकते हैं कि आपका विज्ञापन समूह काम कर रहा है या नहीं.

विज्ञापन समूह की स्थिति कैंपेन, विज्ञापन, और कीवर्ड की स्थिति से अलग होती हैं. हालांकि, स्थितियों का असर एक-दूसरे पर पड़ सकता है. विज्ञापन समूह कैंपेन के अंदर होते हैं और हर कैंपेन में एक या उससे ज़्यादा विज्ञापन समूह हो सकते हैं. हर विज्ञापन समूह में विज्ञापन और कीवर्ड होते हैं.

विज्ञापन समूहों में कीवर्ड के अलावा टारगेट करने के और भी तरीके हो सकते हैं, जैसे कि उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह या रीमार्केटिंग सूचियों का इस्तेमाल. इस लेख में हम उन विज्ञापन समूहों पर फ़ोकस करेंगे जो कीवर्ड टारगेटिंग का इस्तेमाल करते हैं.

विज्ञापन समूह का स्ट्रक्चर

कैंपेन

कैंपेन

विज्ञापन समूह

विज्ञापन समूह

विज्ञापन समूह

विज्ञापन ग्रुप

विज्ञापनों
कीवर्ड

विज्ञापनों
कीवर्ड

विज्ञापनों
कीवर्ड

विज्ञापनों
कीवर्ड

यह स्ट्रक्चर दिखाता है कि कैंपेन के लेवल पर स्थिति में बदलाव होने से, उसमें मौजूद विज्ञापन समूहों, विज्ञापनों और कीवर्ड की स्थितियों पर असर पड़ता है. विज्ञापन समूह के लेवल पर स्थिति में बदलाव होने से उसमें मौजूद विज्ञापनों और कीवर्ड पर असर पड़ेगा. यही क्रम आगे भी जारी रहता है.

उदाहरण के लिए, अगर आप कैंपेन रोक देते हैं तो उस कैंपेन में मौजूद विज्ञापन समूह (साथ ही विज्ञापन और कीवर्ड) भी रुक जाएंगे. हालांकि, आप एक से ज़्यादा विज्ञापन समूह वाले कैंपेन के किसी एक विज्ञापन समूह को रोकते हैं तो सिर्फ़ वह विज्ञापन समूह (साथ ही, उसमें शामिल विज्ञापन और कीवर्ड) रुक जाएगा. उस कैंपेन के बाकी विज्ञापन समूह, विज्ञापन और कीवर्ड चालू ही रहेंगे. कैंपेन की स्थिति के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह

क्या आपके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं? यहां इसकी सबसे आम वजहें दी गई हैं:

  • आपने किसी विज्ञापन समूह या उसके "पैरंट" कैंपेन को रोक कर या हटाकर उसे बंद कर दिया है
  • आपके पास पैसे नहींं बचे हैं
  • आपने विज्ञापन चलाने का समय तय नहीं किया है

आपको अपना विज्ञापन क्यों नहीं दिख सकता है, इस बारे में ज़्यादा जानें

विज्ञापन ग्रुप की स्थिति की जांच करना

विज्ञापन समूहों का "स्थिति" कॉलम यह जानकारी देता है कि आपका विज्ञापन समूह काम कर रहा है या नहीं. विज्ञापन समूह की स्थिति के आधार पर आपको ये जानकारियां मिल सकती हैं:

  • आपके किन विज्ञापन समूहों को रोका गया है, चालू किया गया है या वे दूसरी स्थितियों में हैं
  • आपको किसी विज्ञापन ग्रुप या उसके कैंपेन में कौन-कौनसे बदलाव करने हैं
  • Google Ads की नीतियों के हिसाब से किसी खास विज्ञापन ग्रुप को स्वीकार किया गया है या नहीं

निर्देश

विज्ञापन ग्रुप की स्थिति कैसे देखें

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  4. किसी विज्ञापन समूह की स्थिति देखने के लिए "स्थिति" स्तंभ देखें.
  5. अपने विज्ञापन ग्रुप के क्रम को बदलने और उन्हें स्थिति के मुताबिक फिर से क्रम से लगाने के लिए "स्थिति" कॉलम के शीर्षक पर क्लिक करें.
Google Ads पर जाएं

आपके विज्ञापन ग्रुप की स्थिति का क्या मतलब है

विज्ञापन ग्रुप की स्थिति इसका मतलब क्या है
मंज़ूरी दी गई यह विज्ञापन ग्रुप चलने के लिए तैयार है. विज्ञापन टैब की जांच करके देख लेना चाहिए कि किसी नीति के उल्लंघन की वजह से, व्यक्तिगत विज्ञापनों को चलने से रोका तो नहीं जा रहा है.
मंज़ूरी दी गई (सीमित तौर पर)
  • इस विज्ञापन ग्रुप के ज़्यादातर विज्ञापनों को अस्वीकार कर दिया गया है.
  • इस विज्ञापन ग्रुप के सभी या ज़्यादातर विज्ञापन, नीति के तहत सीमित तौर पर दिखाए जा रहे हैं.
  • इस विज्ञापन ग्रुप के ज़्यादातर विज्ञापन समीक्षा में हैं.
रोका गया है आपने कुछ समय के लिए इस विज्ञापन समूह के विज्ञापन दिखाने पर रोक लगा दी है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं. विज्ञापनों को फिर से दिखाने के लिए, रोके गए विज्ञापन ग्रुप को दोबारा चलाएं.
हटाया गया आपने यह विज्ञापन समूह हटा दिया है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं.
अभी बाकी है इस विज्ञापन ग्रुप के सभी विज्ञापन समीक्षा में हैं.
अधूरा है आपने इस विज्ञापन ग्रुप के ज़रूरी हिस्से सेट अप नहीं किए हैं (जैसे, कीवर्ड या विज्ञापन). इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं.
विज्ञापन चलाने की मंज़ूरी नहीं दी गई है
  • कैंपेन रोका गया: आपने इस विज्ञापन ग्रुप का कैंपेन रोक दिया है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं. विज्ञापनों को फिर से दिखाने के लिए, रोके गए कैंपेन को दोबारा चलाएं.
  • कैंपेन हटाया गया: आपने इस विज्ञापन ग्रुप का कैंपेन हटा दिया है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं. विज्ञापनों को फिर से दिखाने के लिए, हटाए गए कैंपेन को दोबारा चलाएं.
  • कैंपेन निलंबित किया गया: यह विज्ञापन ग्रुप नहीं चल रहा है, क्योंकि आपके प्रीपेड खाते में बैलेंस खत्म हो गया है. इसमें पैसे जोड़ने के बाद, आपका कैंपेन और उसके विज्ञापन ग्रुप दोबारा चलने लगेंगे.
  • कैंपेन खत्म हो गया: यह विज्ञापन ग्रुप ऐसे कैंपेन में है जिसकी समयसीमा खत्म हो गई है. इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं.
  • कैंपेन रोका गया है: आपने इस विज्ञापन ग्रुप के कैंपेन को बाद में शुरू होने के लिए शेड्यूल किया है. अभी इसके विज्ञापन नहीं चल रहे हैं.
  • इस विज्ञापन ग्रुप में कोई क्रिएटिव नहीं है या सभी क्रिएटिव रोके गए हैं.
  • इस विज्ञापन ग्रुप में कोई कीवर्ड नहीं है या सभी क्रिएटिव रोके गए हैं.
  • इस विज्ञापन ग्रुप के सभी विज्ञापनों को अस्वीकार कर दिया गया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16822810473850468545
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false