असरदार डिसप्ले विज्ञापन बनाने के लिए सलाह

अगर आपने पहले कभी डिसप्ले विज्ञापन नहीं बनाए हैं या आपको अपने डिसप्ले विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बढ़ानी है, तो आपकी मदद के लिए यहां कुछ सलाह दी गई है:

  • टेक्स्ट, इमेज, और कलर स्कीम का असरदार ढंग से उपयोग करें
  • अलग-अलग तरह के डिसप्ले विज्ञापन और कॉन्टेंट डिज़ाइन आज़माकर देखें
  • अपनी पसंद के मुताबिक इमेज बनाएं
  • अपने मौजूदा टेक्स्ट विज्ञापनों के आधार पर, डिसप्ले विज्ञापन जनरेट करें

 


शानदार डिसप्ले विज्ञापन बनाना

डिसप्ले विज्ञापनों में कई विकल्प मिलते हैं, इसलिए बेहतरीन नतीजे हासिल करने और अपना विज्ञापन खास बनाने के लिए, अलग-अलग टेंप्लेट, कलर, और कॉन्टेंट आज़माकर देखें.

शानदार डिसप्ले विज्ञापन कैसे बनता है? असरदार डिसप्ले विज्ञापन बनाने के लिए, यहां हम चार सलाह दे रहे हैं. आइए, इनमें से हर सलाह को समझें और कुछ उदाहरण देखें. डिसप्ले क्रिएटिव के लिए सबसे सही तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें

इमेज से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करना

ध्यान दें: रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों में, तीन अलग-अलग आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) वाली 15 इमेज अपलोड की जा सकती हैं: लैंडस्केप, स्क्वेयर, और पोर्ट्रेट. किसी भी इमेज का फ़ाइल साइज़ 5120 केबी से ज़्यादा नहीं हो सकता है.
लैंडस्केप इमेज (1.91:1)
  • सुझाया गया साइज़: 1200 x 628
  • कम से कम साइज़: 600 x 314
स्क्वेयर (1:1)
  • सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
  • कम से कम साइज़: 300 x 300
पोर्ट्रेट (9:16)
  • सुझाया गया साइज़: 900 x 1600
  • कम से कम साइज़: 600 x 1067

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) का इस्तेमाल करना

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, अलग-अलग डिवाइस के लिए, विज्ञापनों के अलग-अलग वर्शन बनाने का समय बचाया जा सकता है. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन अपने-आप अलग-अलग तरह के डिवाइसों जैसे कि मोबाइल, टैबलेट और डेस्कटॉप के लिए, आपके विज्ञापन के साइज़ को अडजस्ट करेंगे और उपलब्ध किसी भी विज्ञापन स्पेस में फ़िट हो सकते हैं. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

विज्ञापनों के लिए आइडिया पाना

विज्ञापन टेंप्लेट के सुझाव चाहिए? हमारे रिच मीडिया विज्ञापन गैलरी से परामर्श लें. विज्ञापन फ़ॉर्मैट, फ़ीचर, टाइप, साइज़, वर्टिकल या देश के आधार पर फ़िल्टर करें.

इमेज और अपने ब्रैंड लोगो ऑप्टिमाइज़ करना

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों में, साफ़-सुथरे और आकर्षक ब्रैंड लोगो के साथ-साथ आसानी से समझ में आने वाला, ब्रैंड का नाम भी शामिल होना चाहिए. साथ ही, ब्रैंड लोगो का आसपेक्ट रेशियो (चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात) 1:1 या 4:1 होना ज़रूरी है. आपकी मुख्य इमेज साफ़-सुथरी और अच्छी क्वालिटी वाली होनी चाहिए. ओवरले टेक्स्ट, कोलाज, और ज़्यादा खाली स्पेस से बचें.

मुख्य इमेज ऐसी होनी चाहिए जिसमें फ़िज़िकल सेटिंग और रीयल बैकग्राउंड हो. साथ ही, इसमें कुदरती छाया और रोशनी हो. ये आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) स्वीकार किए जाते हैं: 1.91:1, 1:1, और 9:16 (ज़रूरी नहीं). हमारा सुझाव है कि 1:1 और 9:16 साइज़ की इमेज के बजाय, 1.91:1 साइज़ की इमेज का ज़्यादा इस्तेमाल करें.

आसान और आकर्षक हेडलाइन और टेक्स्ट का इस्तेमाल करना

हेडलाइन में, अपने प्रॉडक्ट, सेवा या ब्रैंड के बारे में बताने के लिए, समझ में आने वाला और आसान टेक्स्ट इस्तेमाल करें. जानकारी वाला टेक्स्ट 80-वर्ण सीमा में इस तरह लिखें कि उसे पढ़ने में और समझने में आसानी हो. जेनरिक मैसेजिंग, सभी कैप या क्लिकबेट से बचें.

सही उदाहरण खराब उदाहरण

हेडलाइन: "ऊन से बने हमारे नए मोज़े गर्म और आरामदायक हैं"

टेक्स्ट: "हमारे सभी ऑर्डर कस्टम-मेड हैं और आपके घर तक पहुंचाए जाते हैं!"

हेडलाइन: "ऊन से बने हमारे नए मोज़े"

टेक्स्ट: “ज़्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें.”

हेडलाइन: “22 नवंबर से थिएटर में देखिए, सिनबाद बिग एडवेंचर”

टेक्स्ट: “गर्मियों में रिलीज़ हो रही, एडवेंचर से भरी यह फ़िल्म देखना न भूलें.”

हेडलाइन: "सिनबाद बिग एडवेंचर".

टेक्स्ट: “आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि गर्मियों में रिलीज़ होने वाली इस मज़ेदार फ़िल्म में क्या होने वाला है”.

कीमत, प्रमोशन और खास बातों को शामिल करना

अगर आपके पास कोई खास ऑफ़र है, तो पक्का करें कि उसके बारे में आपके ग्राहकों को पता हो. लोग आम तौर पर खरीदारी के बारे में फ़ैसला लेने के लिए खोज करते हैं. उन्हें पूरी जानकारी दें, ताकि वे फ़ैसला ले सकें.

खास ऑफ़र, कूपन, छूट, प्रोमो कोड, और मोल-भाव जैसे शब्द शामिल करके, आप लोगों को बहुत अच्छी तरह से बता सकते हैं कि आपके पास उनके लिए कोई खास डील है.

काम का लैंडिंग पेज उपलब्ध कराना

अपनी वेबसाइट के उस पेज की समीक्षा करें जिसे लैंडिंग पेज से जोड़ा जा रहा है. अपने विज्ञापन में व्यूअर को सीधे लैंडिंग पेज पर ले जाने वाला एक साफ़ कॉल-टू-ऐक्शन ज़रूर शामिल करें. उदाहरण के लिए, अगर आपका विज्ञापन टेक्स्ट में “हमें कॉल करें” शामिल है, तो लैंडिंग पेज पर अपने कारोबार का फ़ोन नंबर शामिल करना न भूलें. अगर आपके विज्ञापन टेक्स्ट में “ऑफ़र कुछ समय के लिए है” वाक्यांश शामिल है, तो लोगों को लैंडिंग पेज पर वह प्रमोशन दिखाना न भूलें. अपने फ़ाइनल यूआरएल में, पूरा यूआरएल दें.

हर विज्ञापन ग्रुप में तीन से चार विज्ञापन बनाना

अलग-अलग इमेज के साथ अलग-अलग मैसेज आज़माने के लिए, हर विज्ञापन ग्रुप में तीन से चार विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि कौनसा विज्ञापन आपके ग्राहकों के साथ सबसे अच्छा परफ़ॉर्म करता है. किसी विज्ञापन ग्रुप में मौजूद विज्ञापनों में से बेहतर परफ़ॉर्म कर रहे विज्ञापनों को, Google Ads, अपने-आप ज़्यादा बार दिखा सकता है. इससे आपको अनुमान नहीं लगाना पड़ेगा और अपने प्रयोगों से मिली सीख के आधार पर विज्ञापन बनाए जा सकते हैं.

 


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1438972847421164350
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false