वीडियो विज्ञापनों के लिए इंटरैक्टिव सुविधाओं के बारे में जानकारी

अगर टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने और उनके बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए वीडियो विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं, तो ऑडियंस की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए इंटरैक्टिव सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इंटरैक्टिव सुविधाएं जोड़ने से, दर्शक आपके वीडियो विज्ञापन देखकर न सिर्फ़ उसका आनंद लेंगे, बल्कि आपके ब्रैंड से बेहतर तरीके से जुड़ भी पाएंगे. वीडियो विज्ञापनों को इंटरैक्टिव बनाने से, आपके विज्ञापन बेहतर हो जाते हैं. इससे आपको ब्रैंड के लिए जागरूकता बढ़ाने, अपनी वेबसाइटों पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ाने या दर्शकों को प्रॉडक्ट खरीदने के लिए बढ़ावा देने जैसे अहम विज्ञापन लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि कुछ इंटरैक्टिव सुविधाएं, सभी डिवाइसों और प्लैटफ़ॉर्म पर काम न करें.

वीडियो विज्ञापनों से जुड़ी इंटरैक्टिव सुविधाएं

Google Ads का इस्तेमाल करने पर

  • अपने-आप दिखने वाली एंड स्क्रीन: इसके ज़रिए वीडियो विज्ञापन के आखिर में, अपने-आप जनरेट होने वाली स्क्रीन दिखाएं. इससे दर्शकों को किसी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने जैसी कोई कार्रवाई करने के लिए बढ़ावा मिलता है.
  • कॉल-टू-ऐक्शन बटन: कॉल-टू-ऐक्शन बटन से, दर्शकों को अपनी वेबसाइट पर आने के लिए बढ़ावा दें.
  • ऐसेट: अपने कारोबार के बारे में ज़्यादा जानकारी दें. जैसे, अपनी वेबसाइट के खास हिस्सों के लिंक जोड़ना या लीड फ़ॉर्म जोड़ना, जिससे लोग अपनी संपर्क जानकारी सबमिट कर पाएं.
  • Merchant Center के प्रॉडक्ट फ़ीड: Merchant Center से बनाए जाने वाले इंटरैक्टिव प्रॉडक्ट फ़ीड की मदद से, अपने वीडियो विज्ञापनों को वर्चुअल स्टोरफ़्रंट में बदलें.
  • मिलते-जुलते वीडियो: जब YouTube पर विज्ञापन चल रहा हो, तब वीडियो विज्ञापन से मिलते-जुलते वीडियो की सूची दिखाएं.

YouTube Studio का इस्तेमाल करने पर

  • एंड स्क्रीन: YouTube वीडियो पर एंड स्क्रीन बनाएं. इससे आपको अपने ब्रैंड के लिए, लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने में मदद मिलती है.
ध्यान दें: आपके वीडियो विज्ञापनों में इस्तेमाल की जाने वाली सभी इंटरैक्टिव सुविधाएं, Google Ads की नीतियों के मुताबिक होनी चाहिए.

इन इंटरैक्टिव सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, नीचे दिए गए किसी भी सेक्शन को बड़ा करें.

कॉल-टू-ऐक्शन बटन

कॉल-टू-ऐक्शन बटन, दर्शकों को आपकी वेबसाइट पर आने के लिए बढ़ावा देता है. वीडियो विज्ञापन बनाते समय, "कॉल-टू-ऐक्शन" फ़ील्ड में टेक्स्ट डालकर, कॉल-टू-ऐक्शन बटन सेट अप किया जा सकता है. कॉल-टू-ऐक्शन बटन को अपनी ज़रूरत के मुताबिक, खास मैसेज के साथ सेट अप किया जा सकता है. जैसे, "कोटेशन पाएं", "अभी बुक करें" या "साइन अप करें".
YouTube पर वीडियो विज्ञापन देखते समय, दर्शक अपने फ़ोन, कंप्यूटर, और टीवी से कॉल-टू-ऐक्शन बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मोबाइल और डेस्कटॉप पर, दर्शक अपने ब्राउज़र से आपकी वेबसाइट पर जाने के लिए कॉल-टू-ऐक्शन बटन चुन सकते हैं.

मोबाइल फ़ोन के ज़रिए, YouTube के वॉच पेज पर दिखाए गए विज्ञापन का उदाहरण

डेस्कटॉप कंप्यूटर के लिए, YouTube के वॉच पेज पर दिखाया गया विज्ञापन का उदाहरण

अगर दर्शकों ने टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन किया है, तो वे अपने मोबाइल डिवाइस पर लिंक भेजने के लिए कॉल-टू-ऐक्शन बटन चुन सकते हैं. इसके बाद, वे अपने मोबाइल डिवाइस के ब्राउज़र से आपकी वेबसाइट को ऐक्सेस कर सकते हैं. टीवी पर कॉल-टू-ऐक्शन बटन सिर्फ़ उन वीडियो कैंपेन के लिए उपलब्ध है जो "ब्रैंड जागरूकता और पहुंच" और "प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी" वाले लक्ष्यों का इस्तेमाल करते हैं.
स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन के उदाहरण का इलस्ट्रेशन.

एंड स्क्रीन

एंड स्क्रीन दो तरह की होती हैं: अपने-आप दिखने वाली एंड स्क्रीन और YouTube एंड स्क्रीन. दर्शकों को अपने-आप दिखने वाली एंड स्क्रीन, Google Ads में जनरेट होती हैं. ये आपके वीडियो विज्ञापनों पर चलती हैं. YouTube एंड स्क्रीन, YouTube Studio में बनाई जाती हैं और आपके चैनल के वीडियो और वीडियो विज्ञापनों पर चल सकती हैं.

अपने-आप दिखने वाली एंड स्क्रीन

अपने-आप दिखने वाली एंड स्क्रीन से, विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. इनके ज़रिए दर्शकों को ऐसी जानकारी दी जाती है जिससे उन्हें आपका मोबाइल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने या आपके प्रॉडक्ट खरीदने जैसी कोई कार्रवाई करने के लिए बढ़ावा मिलता है. Google Ads में, एंड स्क्रीन अपने-आप जनरेट होती हैं. इनके लिए, आपके कैंपेन में दी गई जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. ये वीडियो विज्ञापन के आखिर में कुछ सेकंड के लिए दिखती हैं. उदाहरण के लिए, किसी ऐप्लिकेशन कैंपेन में एंड स्क्रीन, आपके ऐप्लिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारी दिखाएगी. जैसे, ऐप्लिकेशन का नाम और कीमत के साथ-साथ, उसे इंस्टॉल करने का लिंक.
ध्यान दें: अपने-आप दिखने वाली एंड स्क्रीन की सुविधा चालू होने पर, YouTube एंड स्क्रीन नहीं दिखेंगी.

YouTube एंड स्क्रीन

YouTube पर अपने हिसाब से एंड स्क्रीन बनाई जा सकती हैं और इन्हें Google खाते से, YouTube Studio का इस्तेमाल करके वीडियो के आखिर में जोड़ा जा सकता है. एंड स्क्रीन का इस्तेमाल करने के लिए वीडियो कम से कम 25 सेकंड का होना चाहिए. इनका इस्तेमाल दर्शकों की संख्या बढ़ाने और इन कामों के लिए किया जा सकता है:

  • दर्शकों को YouTube पर दूसरे वीडियो, वीडियो सूची या चैनल पर ले जाना
  • अपने चैनल की सदस्यता लेने के लिए अनुरोध करना
  • अपनी वेबसाइट, मर्चंडाइज़, और चंदा इकट्ठा करने के लिए बनाए गए कैंपेन का प्रमोशन करना

YouTube पर वीडियो में एंड स्क्रीन जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें

ऐसेट

अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने और लोगों को, अपने कारोबार के साथ इंटरैक्ट करने की ज़्यादा वजहें दिखाने के लिए ऐसेट जोड़ें. ऐसेट आपके विज्ञापन के साथ, कारोबार की ज़रूरी जानकारी जोड़ती हैं, जैसे कि काम के लिंक.
वीडियो विज्ञापनों के लिए, ये ऐसेट जोड़ी जा सकती हैं:
  • साइटलिंक ऐसेट: साइटलिंक ऐसेट, लोगों को आपकी साइट के खास पेजों पर ले जाती हैं. उदाहरण के लिए, खास प्रॉडक्ट या स्टोर खुलने के समय की जानकारी देने वाला पेज. जब कोई व्यक्ति आपके लिंक से इंटरैक्ट करता है, तब वह सीधे तौर पर उन चीज़ों पर जाता है जिनके बारे में उसे जानना है या जिन्हें वह खरीदना चाहता है.
  • लीड फ़ॉर्म ऐसेट: लीड फ़ॉर्म ऐसेट की मदद से, लीड जनरेट किए जा सकते हैं. ऐसा, लोगों को सीधे तौर पर विज्ञापन में दिए गए फ़ॉर्म में अपनी जानकारी सबमिट करने की अनुमति देकर किया जा सकता है. जैसे, ईमेल पता या फ़ोन नंबर.
    ​​​​Lead forms convergence, video example
  • लोकेशन ऐसेट और अफ़िलिएट लोकेशन ऐसेट: लोकेशन ऐसेट, विज्ञापनों में आपके कारोबार का पता, उसकी जगह का मैप या दूरी जैसी जानकारी दिखाकर, लोगों को आपके कारोबार की जगह ढूंढने में मदद कर सकती हैं. अगर आपको रीटेल चेन या ऑटो डीलर की मदद से अपने प्रॉडक्ट बेचने हैं, तो आपके पास अफ़िलिएट लोकेशन ऐसेट सेट करने का विकल्प भी है. इससे लोग इन जगहों पर आपके प्रॉडक्ट आसानी से ढूंढ पाएंगे.

प्रॉडक्ट फ़ीड

ऐसे वीडियो कार्रवाई कैंपेन का ऐनिमेशन जिसमें प्रॉडक्ट शामिल हैं
प्रॉडक्ट फ़ीड जोड़ने के बाद, YouTube वीडियो विज्ञापनों को वर्चुअल स्टोरफ़्रंट में बदला जा सकता है. इस क्रिएटिव ऐड-ऑन से अपने वीडियो विज्ञापनों के साथ, किसी प्रॉडक्ट की ब्राउज़ की जा सकने वाली इमेज दिखाई जा सकती है. इससे लोगों को खरीदारी करने के लिए बढ़ावा मिलता है. साथ ही, ज़्यादा क्लिक और कन्वर्ज़न पाने में भी मदद मिलती है.
अपने वीडियो विज्ञापनों के साथ प्रॉडक्ट फ़ीड का इस्तेमाल करने से पहले, आपको Merchant Center खाते में फ़ीड सेट अप करना होगा. साथ ही, शॉपिंग विज्ञापन चालू करने होंगे और अपने Merchant Center खाते को अपने Google Ads खाते से जोड़ना होगा.

मिलते-जुलते वीडियो

YouTube पर वीडियो विज्ञापन का एक उदाहरण, जिसमें मिलते-जुलते वीडियो नीचे दिखाए गए हैं
YouTube पर विज्ञापन चलने के दौरान, किसी वीडियो विज्ञापन के नीचे, मिलते-जुलते वीडियो की सूची दिखाई जा सकती है. इन मिलते-जुलते वीडियो की मदद से, मुख्य वीडियो विज्ञापन में दिए गए मैसेज को ज़्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. हर कैंपेन में, मिलते-जुलते दो से पांच वीडियो जोड़े जा सकते हैं. जब मोबाइल डिवाइसों पर YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो विज्ञापन चलता है, तब मिलते-जुलते वीडियो उसके नीचे दिखते हैं.
मिलते-जुलते वीडियो, ऐसे कैंपेन के लिए उपलब्ध हैं जो "प्रॉडक्ट या ब्रैंड में दिलचस्पी" और "ब्रैंड जागरूकता और पहुंच" वाले लक्ष्यों का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, सीपीवी या tCPM बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करके, लक्ष्य तय किए बिना भी वीडियो कैंपेन बनाए जा सकते हैं.

वीडियो ऐक्शन कैंपेन में इंटरैक्टिव सुविधाओं का इस्तेमाल करना

वीडियो ऐक्शन कैंपेन, YouTube के साथ-साथ अन्य जगहों पर ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने का आसान और किफ़ायती तरीका है. सिर्फ़ एक ऑटोमेटेड कैंपेन से आपको इन चीज़ों का फ़ायदा मिल सकता है. वीडियो ऐक्शन कैंपेन इनके साथ काम करते हैं: कॉल-टू-ऐक्शन बटन, साइटलिंक ऐसेट, लीड फ़ॉर्म ऐसेट, और प्रॉडक्ट फ़ीड. अपने कैंपेन में इंटरैक्शन से जुड़ी ये सुविधाएं शामिल करें. इससे खरीदारों को अपनी संपर्क जानकारी शेयर करने, आपके प्रॉडक्ट या सेवा के बारे में जानने, और ऐसी अन्य कार्रवाइयां करने के लिए बढ़ावा दिया जा सकेगा जो आपके कारोबार के लिए फ़ायदेमंद हों. वीडियो ऐक्शन कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10493033508570171822
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false