परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की सेटिंग में जाकर “फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन” को चालू किया जा सकता है. इससे आपका कैंपेन आपके फ़ाइनल यूआरएल को उपयोगकर्ता के सर्च इंटेंट के आधार पर, फ़ाइनल यूआरएल के डोमेन के ज़्यादा काम के लैंडिंग पेज से बदल सकता है.
सिर्फ़ स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों (स्टोर विज़िट, स्टोर में होने वाली बिक्री, संपर्क, और निर्देश बताने वाले क्लिक) के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन चलाते समय, फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा काम नहीं करती.
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा सेट अप करना
- कैंपेन में जाएं. इसके बाद, उस परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बगल में मौजूद गियर आइकॉन
को चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- “कैंपेन सेटिंग” में जाकर, ऐसेट ऑप्टिमाइज़ेशन को चुनें.
- सेटिंग चालू करने के लिए, “टेक्स्ट” में जाकर पसंद के मुताबिक टेक्स्ट बनाने की सुविधा और फ़ाइनल यूआरएल चेकबॉक्स को चुनें.
- सेव करें को चुनें.
यूआरएल को बाहर रखने का तरीका
फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा से, ऐसे पेज पर ट्रैफ़िक भेजा और उससे ट्रैफ़िक पाया जा सकता है जिसे बाहर नहीं रखा गया है. इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास कोई सबडायरेक्ट्री (जैसे, www.example.com/brand) है, तो आपके कैंपेन को सामान्य और ब्रैंड, दोनों सबडायरेक्ट्री पेज दिखाने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है.
बाहर रखे जाने वाले यूआरएल का फ़ायदा पाने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें. इससे ट्रैफ़िक को उन चुनिंदा पेजों पर जाने से रोका जा सकता है जहां आपको ग्राहकों को नहीं भेजना है. जैसे, आपकी वेबसाइट के गैर-व्यावसायिक सेक्शन.परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में
- कैंपेन में जाएं. इसके बाद, उस परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बगल में मौजूद गियर आइकॉन
को चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- “कैंपेन सेटिंग” में जाकर, ऐसेट ऑप्टिमाइज़ेशन को चुनें.
- सेक्शन को बड़ा करने के लिए, पसंद के मुताबिक टेक्स्ट बनाने की सुविधा को चुनें. इसके बाद, “फ़ाइनल यूआरएल” में जाकर, कुछ यूआरएल बाहर रखें को चुनें.
- “कुछ यूआरएल बाहर रखें” स्लाइडर पैनल में, उन यूआरएल की सूची बनाएं जिन्हें आपको बाहर रखना है. इसके बाद, जोड़ें को चुनें.
- ध्यान दें: यूआरएल बाहर रखने के नियमों का इस्तेमाल करने के लिए, नियम टैब को चुनें, ताकि अपने कस्टम नियम जोड़े जा सकें. इसके बाद, जोड़ें को चुनें.
- स्लाइडर पैनल बंद करने के लिए, लागू करें को चुनें. इसके बाद, “ऐसेट की परफ़ॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ करें” सेक्शन में जाकर, सेव करें को चुनें.
यूआरएल एक्सपैंशन की मदद से पेज फ़ीड का इस्तेमाल करना
परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, अब उन वेबसाइट या लैंडिंग पेजों के यूआरएल के लिए एक फ़ीड जोड़ा जा सकता है जिन पर आपको अपने ग्राहकों को भेजना है. इससे Google की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को यह सीखने में मदद मिलती है कि विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी को किस प्रॉडक्ट या सुविधा का इस्तेमाल करना चाहिए. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में पेज फ़ीड इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
- फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू होने पर: पेज फ़ीड जोड़कर इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि हम दिए गए यूआरएल इंडेक्स कर रहे हैं. हालांकि, इससे विज्ञापनों में सिर्फ़ जोड़े गए फ़ीड के यूआरएल दिखाने की पाबंदी नहीं लग जाती.
- फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा बंद होने पर: परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ आपके पेज फ़ीड और ऐसेट ग्रुप में दिए गए यूआरएल पर भेजेगा.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को कैसे बेहतर बनाएं?
2. चुनिंदा शब्दों के लिए विज्ञापन दिखाए बिना, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने का क्या तरीका है?
3. चुनिंदा पेजों पर ट्रैफ़िक भेजे बिना, कैंपेन की बेहतर परफ़ॉर्मेंस कैसे पाएं?
4. अगर कन्वर्ज़न का एक ही पाथ है, तो मैं किसी एक पेज पर ट्रैफ़िक कैसे भेजूं?