ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट की सुविधा को लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग पर अपग्रेड करना

अगर ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हमारा सुझाव है कि आप लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग पर अपग्रेड करें. लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग, Google टैग के साथ जुड़ी हुई है. इससे ये फ़ायदे मिलते हैं:

  • लंबे समय तक और ज़्यादा सटीक मेज़रमेंट
  • जुड़ाव वाले व्यू से होने वाले कन्वर्ज़न
  • क्रॉस-डिवाइस कन्वर्ज़न
  • डेटा इंपोर्ट करने का आसान तरीका

ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट की सुविधा कुछ समय बाद बंद होने वाली है. इसमें लंबे समय तक इस्तेमाल हो सकने वाली ये सुविधाएं मौजूद नहीं हैं. हालांकि, आने वाले समय में, Google Ads में यह सुविधा काम करती रहेगी.

लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग पर आसानी से अपग्रेड करने के लिए, Google Ads डेटा मैनेजर के ज़रिए, अपने ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट के मौजूदा डेटा को इंपोर्ट करें. डेटा मैनेजर, Google में पहले पक्ष (ग्राहक) का डेटा इस्तेमाल करने की प्रोसेस को आसान बनाता है. डेटा मैनेजर से, Google के विज्ञापन समाधानों का इस्तेमाल करके ये काम किए जा सकते हैं: ऑडियंस को आसानी से टारगेट करना, कन्वर्ज़न मेज़र करना, और नीतियों का पालन करते हुए ज़्यादा रेवेन्यू हासिल करना.


अपग्रेड करने से पहले, ये काम करें

  • लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए ऑप्ट-इन करें: आपको लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा के लिए, ऑप्ट-इन करना होगा और सेवा की शर्तों को स्वीकार करना होगा. कन्वर्ज़न सेटिंग में, देखें कि लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का टॉगल चालू हो. इसके बाद, “Google टैग” या “Google Tag Manager” चुनें. अगर Google टैग का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपकी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता से मिला डेटा इकट्ठा करने के लिए, सेटअप अपने-आप कॉन्फ़िगर हो जाएगा. अगर Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अगले चरण पर जाएं.
  • अपनी वेबसाइट को टैग करें: अगर आपने अब तक वेबसाइट में Google टैग नहीं जोड़ा है, तो इसे जोड़ें. अगर वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल किया जाता है, तो कोड में बदलाव किए बिना ही टैग को सेट अप किया जा सकता है. वेबसाइट बिल्डर या कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम की मदद से, Google टैग इंस्टॉल करने का तरीका जानें. पक्का करें कि आपकी साइट के हर पेज पर टैग इंस्टॉल किया गया हो.
  • अगर Google Tag Manager का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो यह लेख पढ़कर, Google Tag Manager खाते में, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कॉन्फ़िगर करें. इसके लिए, कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग और उपयोगकर्ता से डेटा मिलने का इवेंट टैग बनाएं.

अपग्रेड करने के लिए गाइड

लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को इन दो तरीकों से सेट अप किया जा सकता है:

  1. ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट के मौजूदा कन्वर्ज़न ऐक्शन का इस्तेमाल करके
  2. कोई नया कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाकर

अगर ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट का इस्तेमाल करके, ऑफ़लाइन डेटा इंपोर्ट किया जा रहा है या कोई नया कन्वर्ज़न ऐक्शन सेट अप किया जा रहा है, तो यहां दी गई गाइड पढ़ें.


ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट का इस्तेमाल करने वाले मौजूदा उपयोगकर्ता

अगर पहले से ही ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो अपने मौजूदा ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न ऐक्शन में, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा जोड़ी जा सकती है. फ़िलहाल, अपग्रेड का यह विकल्प Direct API, HubSpot, और Zapier इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध है.

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग वाले ड्रॉप-डाउन में, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा को चालू करने के लिए बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. इसके बाद, आपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के लिए जो तरीका चुना है उसके हिसाब से Google टैग या Google Tag Manager चुनें. अगर आपने अब तक ग्राहक से जुड़े डेटा की शर्तों को स्वीकार नहीं किया है, तो आपसे उन्हें स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा.
  5. अपने टैग को कॉन्फ़िगर करके, वेबसाइट पर मौजूद सभी लीड फ़ॉर्म के लिए व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करें. इसके लिए यह तरीका अपनाएं: Google टैग की मदद से, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना या Google Tag Manager की मदद से, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

मौजूदा ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट को लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग पर अपग्रेड करने और डेटा इंपोर्ट करने के बाद, आपको कन्वर्ज़न वॉल्यूम और कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करना चाहिए. अगर कन्वर्ज़न में बढ़ोतरी होती है, तो सीपीए या आरओएएस के टारगेट में बदलाव किया जा सकता है.


कोई नया कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाना

अगर लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा सेट अप करने के लिए, नए कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाए जा रहे हैं, तो इन निर्देशों का पालन करें. फ़िलहाल, सेट अप करने का यह विकल्प सभी डेटा इंपोर्ट के तरीकों के लिए उपलब्ध है.

1. लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा चालू करना

  • "कन्वर्ज़न सेटिंग" में, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा को चालू करने के लिए, बॉक्स पर सही का निशान लगाएं. इसके बाद, Google टैग या Google Tag Manager चुनें. अगर आपने अब तक ग्राहक से जुड़े डेटा की शर्तों को स्वीकार नहीं किया है, तो आपसे उन्हें स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा.
  • Google टैग: यह विकल्प चुनने पर, आपकी वेबसाइट पर उपयोगकर्ता से मिला डेटा इकट्ठा करने के लिए, यह सेटअप अपने-आप कॉन्फ़िगर हो जाएगा. अगर कस्टम सेटअप की ज़रूरत है, तो मैन्युअल कॉन्फ़िगरेशन को चुना जा सकता है.
  • Google Tag Manager: यह विकल्प चुनने पर, आपको कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग और Google Ads के उपयोगकर्ता से डेटा मिलने का इवेंट टैग बनाना होगा

2. लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तें पूरी होने के बाद, पक्का करें कि आपने हर उस पेज पर Google टैग सेट अप किया हो जहां उपयोगकर्ता का लीड डेटा इकट्ठा किया जाएगा. लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के लिए, इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:

3. पुष्टि करना कि डेटा सही तरीके से भेजा जा रहा है

पुष्टि करें कि लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के नए कन्वर्ज़न ऐक्शन से कन्वर्ज़न मिल रहे हों. ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट की सुविधा बंद करने से पहले, डेटा इकट्ठा होने के लिए तीन कन्वर्ज़न साइकल या चार हफ़्तों तक इंतज़ार करें. Google Tag Manager की मदद से, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की पुष्टि करें.

4. ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट की सुविधा बंद करना

तीन कन्वर्ज़न साइकल या चार हफ़्तों के बाद, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के कन्वर्ज़न ऐक्शन को प्राइमरी और ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट के कन्वर्ज़न ऐक्शन को सेकंडरी पर सेट करें.

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. उस कन्वर्ज़न ऐक्शन के नाम पर क्लिक करें जिसके लिए आपको ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट की सुविधा बंद करनी है.
  4. सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. “ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग” में जाकर, कन्वर्ज़न अपलोड करें पर क्लिक करें.
  6. “बाहरी डेटा सोर्स (जैसे कि सीआरएम) से इंपोर्ट करें” चेकबॉक्स से चुने हुए का निशान हटाएं.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17250162824830004641
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false