Google TV मास्टहेड

Google TV मास्टहेड की मदद से, कॉन्टेंट के ऑर्गैनिक सुझावों से पहले, अपने ब्रैंड या कॉन्टेंट को टीवी स्क्रीन पर पहले इंप्रेशन के तौर पर दिखाया जा सकता है. Google TV मास्टहेड उन लोगों के लिए सही है जो जागरूकता बढ़ाना चाहते हैं और अपने कॉन्टेंट को बेहतर बनाना चाहते हैं या दोनों करना चाहते हैं. इस लेख में, आपको Google TV मास्टहेड की बिडिंग की रणनीति, उपलब्ध ऐसेट, तकनीकी जानकारी, और रिपोर्टिंग टूल के बारे में जानकारी मिलेगी.
ध्यान दें: फ़िलहाल, Google TV मास्टहेड सिर्फ़ इन देशों में उपलब्ध है: ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राज़ील, कनाडा, डेनमार्क, फ़िनलैंड, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, आयरलैंड, इटली, जापान, मेक्सिको, नीदरलैंड्स, न्यूज़ीलैंड, नॉर्वे, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, ताइवान, अमेरिका, और यूनाइटेड किंगडम.

 


यह कैसे काम करता है

टीवी चालू होने पर, मास्टहेड विज्ञापन सबसे पहले कॉन्टेंट के फ़ीचर किए गए कैरसेल में दिखता है. इसके बाद, ऑर्गैनिक सुझाव दिए जाते हैं. जब उपयोगकर्ता मास्टहेड पर ध्यान देता है, यानी कि वह अपने रिमोट पर 'डाउन' बटन दबाता है, तो मास्टहेड का साइज़ बढ़ जाता है और सीटीए बटन दिखता है. अगर दर्शक कुछ समय से इस्तेमाल नहीं कर रहा है, तो दो सेकंड के बाद मास्टहेड, ऑडियो वाले फ़ुलस्क्रीन वीडियो में बदल जाता है.

अगर दर्शक सीटीए बटन पर क्लिक करेगा, तो उसे डीप लिंक के ज़रिए ऐप्लिकेशन या YouTube के कॉन्टेंट पर भेजा जाएगा. अगर डीप लिंक किसी ऐसे ऐप्लिकेशन पर ले जाता है जिसे दर्शक ने इंस्टॉल नहीं किया है, तो Google TV उसे Google Play पर ऐप्लिकेशन के पेज पर ले जाएगा, जहां से वह उसे डाउनलोड कर सकता है.

 


बोली लगाने की उपलब्ध रणनीति

मूल्य-प्रति-हज़ार इंप्रेशन (CPM)

सीपीएम के तहत, आपको हर एक हज़ार इंप्रेशन के लिए पैसे चुकाने होते हैं. सीपीएम से, आपके कैंपेन के दौरान मिलने वाले इंप्रेशन की रिज़र्व और तय संख्या की जानकारी मिलती है.


टारगेटिंग के लिए उपलब्ध विकल्प

Google TV मास्टहेड कैंपेन में, टारगेटिंग के इन विकल्पों का इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • अफ़िनिटी सेगमेंट
  • पूरे दिन, लेकिन दिन के कुछ हिस्से या घंटे नहीं
  • डेमोग्राफ़िक्स
  • जियो-टारगेटिंग
  • माता-पिता हैं या नहीं
  • उपयोगकर्ता भाषा
ध्यान दें: टारगेटिंग का इस्तेमाल करने पर, सीपीएम से जुड़ा अतिरिक्त शुल्क लग सकता है.

 


Google TV पर मास्टहेड कैसा दिखता है

“आपके लिए” वाला लैंडिंग पेज

जब दर्शक “आपके लिए” वाले पेज पर आता है, तब मास्टहेड विज्ञापन दिखने लगता है. मास्टहेड क्रिएटिव, वीडियो के थंबनेल, टाइटल, और प्रमोशन की जानकारी के आधार पर एक स्टैटिक इमेज होगी.
इस इलस्ट्रेशन में, Google TV के लैंडिंग पेज को दिखाया गया है.

ऑटोप्ले

स्टैटिक इमेज दो सेकंड के बाद, बिना आवाज़ के वीडियो में बदल जाती है. गहरे रंग की स्क्रिम (बैकग्राउंड) के साथ-साथ यूज़र इंटरफ़ेस अपनी जगह पर बना रहता है.
इस ऐनिमेशन में, Google TV पर वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा का उदाहरण दिया गया है.

फ़ोकस की गई स्थिति

जब दर्शक फ़ोकस करता है और रिमोट पर नीचे करने वाला बटन दबाता है, तब वीडियो चलने के दौरान सीटीए बटन दिखता है.
इस इलस्ट्रेशन में, Google TV का फ़ोकस स्टेट मोड दिखाया गया है.

ध्यान खींचने वाली झलक

फ़ोकस करने के बाद, अगर दर्शक कुछ नहीं देख रहा है और मास्टहेड के साथ कोई इंटरैक्शन नहीं कर रहा है, तो यूज़र इंटरफ़ेस, फ़ुलस्क्रीन पर आवाज़ के साथ चलने वाले वीडियो में बदल जाता है.
इस ऐनिमेशन में, Google TV पर इमर्सिव मोड में सिर्फ़ झलक दिखाने के लिए उपलब्ध सुविधा का उदाहरण दिया गया है.

 


ज़रूरी क्रिएटिव ऐसेट

मास्टहेड में ये ऐसेट ज़रूरी हैं. एसेट की झलक देखने के लिए, YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल का इस्तेमाल करें. यह टूल दिखाता है कि Google TV की होम स्क्रीन पर आपका मास्टहेड कैसा दिखेगा और यह कब फ़ोकस की स्थिति में होगा.

ध्यान दें:
  • अमेरिका में चलाए जाने वाले मास्टहेड कैंपेन के लिए क्रिएटिव, कॉन्टेंट का प्रमोशन करने वाले होने चाहिए. इसका मतलब है कि वे किसी शो, फ़िल्म या इवेंट का प्रमोशन करने वाले होने चाहिए.
  • क्रिएटिव, परिवार के हिसाब से सही होने चाहिए. साथ ही, इन्हें हिंसा, गाली-गलौज या अश्लील कॉन्टेंट को बढ़ावा देने वाला नहीं होना चाहिए.
  • क्रिएटिव में आपत्तिजनक कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए और प्रमोशन वाला टेक्स्ट, एडिटोरियल की नीतियों के मुताबिक होना चाहिए.
  • क्रिएटिव, कैंपेन लॉन्च होने के दो दिनों के अंदर सबमिट किए जाने चाहिए. अगर कैंपेन एशिया पैसिफ़िक (APAC) या लैटिन अमेरिका में चल रहा है, तो क्रिएटिव पांच दिन पहले सबमिट किए जाने चाहिए
  • हर कैंपेन में ज़्यादा से ज़्यादा पांंच क्रिएटिव होते हैं, जो समान रूप से रोटेट किए जाएंगे.
  • हर कैंपेन फ़्लाइट में, ज़्यादा से ज़्यादा एक क्रिएटिव को स्वैप किया जा सकता है.
  • इन कैटगरी के लिए, Google TV मास्टहेड कैंपेन नहीं चलाए जा सकते:
    • उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक, जिनमें टीवी बनाने वाली कंपनियां और टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल हैं
    • वर्चुअल असिस्टेंट
    • जुआ
    • शराब
    • दवा के विज्ञापन
    • राजनैतिक
ऐसेट ज़रूरी है? दिशा-निर्देश
टाइटल हां मास्टहेड में कॉन्टेंट का टाइटल या प्रॉडक्ट का नाम. टेक्स्ट की लंबाई से जुड़े सुझावों के लिए YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल का इस्तेमाल करें.
प्रमोशन का ब्यौरा हां

टाइटल के नीचे कम शब्दों में जानकारी देने वाला टेक्स्ट. छोटे वाक्यांशों को प्राथमिकता दी जाती है. इसलिए, तय की गई जगह को पूरी तरह भरने की कोशिश न करें. टेक्स्ट की लंबाई से जुड़े सुझावों के लिए YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल का इस्तेमाल करें.

प्रीमियर की तारीख वाली जानकारी के लिए, आपको “सीरीज़ का प्रीमियर [दिन], [महीना] [तारीख]” फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करना होगा.

प्रमोशन की जानकारी में ऐसा नहीं होनी चाहिए:

  • बहुत ज़्यादा टेक्स्ट लिखा गया हो या कई विषयों पर बातचीत की जा रही हो
  • सिर्फ़ बड़े अक्षरों वाले शब्द या वाक्यांश हों. हालांकि, शॉर्ट फ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • शीर्षक में केस (अंग्रेज़ी के अक्षरों के छोटे-बड़े अक्षर) का इस्तेमाल, जिसका मतलब है कि हर शब्द में एक कैपिटल लेटर हो
  • कॉन्टेंट का शीर्षक या सीटीए दोहराना
  • ग़ैर-ज़रूरी सिंबल, खास वर्ण, और शॉर्ट फ़ॉर्म
  • कॉपीराइट की जानकारी या तकनीकी टेक्स्ट
  • अपमानजनक, हिंसक, और आपत्तिजनक भाषा
  • तीसरे पक्ष के ट्रेडमार्क
  • Google या Android के रेफ़रंस
वीडियो प्रोमो हां

कॉन्टेंट के लिए प्रमोशन वाला वीडियो या ट्रेलर. पक्का करें कि वीडियो का कॉन्टेंट, आम दर्शकों के लिए सही हो. वीडियो, YouTube पर होस्ट होना चाहिए.

रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080 या इससे ज़्यादा होना चाहिए. साथ ही, रनटाइम 10 से 30 सेकंड के बीच होना चाहिए. हमारा सुझाव है कि बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए, 16:9 आसपेक्ट रेशियो वाला वीडियो दें. साथ ही, वीडियो के दौरान लोगो को ऊपर लगाने और वॉटरमार्क लगाने से बचें.

वीडियो में ऐसा कॉन्टेंट नहीं होना चाहिए:

  • अपमानजनक, हिंसक, और आपत्तिजनक भाषा
  • नग्नता, ज़्यादा हिंसा, दिल दहलाने वाला या डराने-चौंकाने वाला कॉन्टेंट
  • तीसरे पक्ष के ट्रेडमार्क, बशर्ते उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल न किया जा रहा हो और उसे इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई हो
  • Google या Android के लोगो
  • कीमत, बिक्री या छूट के बारे में जानकारी
  • क्लिक से जुड़े टारगेट के तौर पर दिखने वाले यूज़र इंटरफ़ेस के रेंडर या आइकॉन
इमर्सिव बैकग्राउंड हां

एक दिलचस्प बैकग्राउंड ऐसेट, जो प्रमोट किए जा रहे कॉन्टेंट को सपोर्ट करती है. इमर्सिव बैकग्राउंड, YouTube पर होस्ट किए गए वीडियो प्रोमो के वीडियो थंबनेल से लिया जाता है.

मुख्य विषय या फ़ोकस, इमेज के दाएं हिस्से में होना चाहिए. इमेज फ़ाइल, बिना किसी पारदर्शिता के अच्छी क्वालिटी में, .jpg या .png फ़ॉर्मैट में होनी चाहिए. यह 16:9 के अनुपात में होना चाहिए और साइज़ 1920 x 1080 पिक्सल होना चाहिए. डाउनलोड करने के लिए PSD टेंप्लेट उपलब्ध है.

बैकग्राउंड में ये नहीं होने चाहिए:

  • टेक्स्ट, लोगो, आइकॉन या ट्रेडमार्क. हालांकि, कुछ मामलों में अपवाद भी लागू किया जा सकता है. जैसे, ऐसा ऐप्लिकेशन जिसमें कई प्रोग्राम के विज्ञापन दिखते हों
  • फ़ोकस से जुड़े कई पॉइंट या प्रतिस्पर्धा करने वाले ऑब्जेक्ट
  • ज़्यादा कंट्रास्ट वाली जगहें या हार्ड क्रॉप
  • मुख्य विषय को पिक्सलेट करना या उसे धुंधला करना
  • दोहराए जाने वाले पैटर्न या ज़्यादा कंट्रास्ट वाला टेक्सचर
  • सफ़ेद बैकग्राउंड या सफ़ेद रंग के ओवरले
  • कीमत, बिक्री या छूट के बारे में जानकारी
  • यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) एलिमेंट वाले डिवाइस या स्क्रीन
  • क्लिक से जुड़े टारगेट के तौर पर दिखने वाले यूज़र इंटरफ़ेस के रेंडर या आइकॉन
  • नग्नता, हिंसक, और दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट
  • कॉपीराइट से जुड़ी जानकारी
ऐप्लिकेशन आईडी हां ऐप्लिकेशन का आईडी, जिसे सीटीए बटन पर क्लिक करके खोला जाना चाहिए. यह ऐप्लिकेशन Google TV पर उपलब्ध होना चाहिए. साथ ही, यह उस देश में भी उपलब्ध होना चाहिए जहां आपका विज्ञापन चलेगा. टारगेटिंग के लिए मोबाइल ऐप्लिकेशन के नाम और आईडी खोजने का तरीका जानें.
कॉल-टू-ऐक्शन (सीटीए) हां सीटीए बटन में मौजूद टेक्स्ट, जो कॉन्टेंट की उपलब्धता पर निर्भर करता है. जब उपयोगकर्ता, मास्टहेड पर फ़ोकस करता है, तो वह सीटीए बटन दिखेगा जिसमें सीटीए टेक्स्ट होगा. वीडियो प्रोमो चलाए जाने पर, सीटीए भी एक ओवरले के तौर पर दिखेगा. टेक्स्ट की लंबाई से जुड़े सुझावों के लिए YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल का इस्तेमाल करें. यह तय करने के लिए कि सीटीए क्या होना चाहिए, कॉल-टू-ऐक्शन के विकल्प देखें.
डीप लिंक यूआरएल नहीं, लेकिन सुझाया गया

सीटीए बटन के लिए डेस्टिनेशन यूआरएल. जब सीटीए बटन पर क्लिक किया जाता है, तब वह कॉन्टेंट के डीप लिंक का इस्तेमाल करके, आपके ऐप्लिकेशन या प्लैटफ़ॉर्म में मौजूद कॉन्टेंट के किसी खास हिस्से पर जा सकता है.

अगर डीप लिंक नहीं दिया जाता है, तो ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किए जाने पर, उपयोगकर्ता को ऐप्लिकेशन के होम पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.

 


कॉल-टू-ऐक्शन के विकल्प

सीटीए, कॉन्टेंट की उपलब्धता और जिस देश में कैंपेन चल रहा है उसके आधार पर अलग-अलग होगा.

अंग्रेज़ी (अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड)

कॉन्टेंट की उपलब्धता और उसका ऐक्सेस CTA टेक्स्ट
सदस्यता लेकर इस्तेमाल होने वाला ऐप्लिकेशन/सेवा (एसवीओडी) [App name] पर देखें
एम्बेड किया गया विज्ञापन (एवीओडी) [App name] पर देखें
किराये में लेने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) अभी किराये पर लें
खरीदने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) अभी खरीदें
थिएटर में किए गए रिलीज़ पूरा ट्रेलर देखें
रिलीज़ नहीं किया गया या प्रीमियर से पहले का कॉन्टेंट. जैसे, लाइव इवेंट और आने वाले समय का कॉन्टेंट [App name] के बारे में ज़्यादा जानें
अन्य मामले ज़्यादा जानें

स्पैनिश (अमेरिका)

कॉन्टेंट की उपलब्धता और उसका ऐक्सेस CTA टेक्स्ट
सदस्यता लेकर इस्तेमाल होने वाला ऐप्लिकेशन/सेवा (एसवीओडी) Mirar en [App name]
एम्बेड किया गया विज्ञापन (एवीओडी) Mirar en [App name]
किराये में लेने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Alquilar ahora
खरीदने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Comprar ahora
थिएटर में किए गए रिलीज़ Ver avances completos
रिलीज़ नहीं किया गया या प्रीमियर से पहले का कॉन्टेंट. जैसे, लाइव इवेंट और आने वाले समय का कॉन्टेंट Más información en [App name]
अन्य मामले Más información

स्पैनिश (स्पेन)

कॉन्टेंट की उपलब्धता और उसका ऐक्सेस CTA टेक्स्ट
सदस्यता लेकर इस्तेमाल होने वाला ऐप्लिकेशन/सेवा (एसवीओडी) Ver en [App name]
एम्बेड किया गया विज्ञापन (एवीओडी) Ver en [App name]
किराये में लेने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Alquilar ahora
खरीदने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Comprar ahora
थिएटर में किए गए रिलीज़ Ver el tráiler completo
रिलीज़ नहीं किया गया या प्रीमियर से पहले का कॉन्टेंट. जैसे, लाइव इवेंट और आने वाले समय का कॉन्टेंट Más información en [App name]
अन्य मामले Más información

फ़्रेंच (फ़्रांस)

कॉन्टेंट की उपलब्धता और उसका ऐक्सेस CTA टेक्स्ट
सदस्यता लेकर इस्तेमाल होने वाला ऐप्लिकेशन/सेवा (एसवीओडी) Regarder sur [App name]
एम्बेड किया गया विज्ञापन (एवीओडी) Regarder sur [App name]
किराये में लेने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Louer maintenant
खरीदने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Acheter maintenant
थिएटर में किए गए रिलीज़ Voir la bande annonce
रिलीज़ नहीं किया गया या प्रीमियर से पहले का कॉन्टेंट. जैसे, लाइव इवेंट और आने वाले समय का कॉन्टेंट En savoir plus via [App name]
अन्य मामले En savoir plus

फ़्रेंच (कनाडा)

कॉन्टेंट की उपलब्धता और उसका ऐक्सेस CTA टेक्स्ट
सदस्यता लेकर इस्तेमाल होने वाला ऐप्लिकेशन/सेवा (एसवीओडी) Regarder sur [App name]
एम्बेड किया गया विज्ञापन (एवीओडी) Regarder sur [App name]
किराये में लेने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Louer maintenant
खरीदने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Acheter maintenant
थिएटर में किए गए रिलीज़ Voir la bande-annonce
रिलीज़ नहीं किया गया या प्रीमियर से पहले का कॉन्टेंट. जैसे, लाइव इवेंट और आने वाले समय का कॉन्टेंट En savoir plus sur [App name]
अन्य मामले En savoir plus

जर्मन

कॉन्टेंट की उपलब्धता और उसका ऐक्सेस CTA टेक्स्ट
सदस्यता लेकर इस्तेमाल होने वाला ऐप्लिकेशन/सेवा (एसवीओडी) Auf [App name] ansehen
एम्बेड किया गया विज्ञापन (एवीओडी) Auf [App name] ansehen
किराये में लेने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Film ausleihen
खरीदने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Film kaufen
थिएटर में किए गए रिलीज़ Ganzen Trailer ansehen
रिलीज़ नहीं किया गया या प्रीमियर से पहले का कॉन्टेंट. जैसे, लाइव इवेंट और आने वाले समय का कॉन्टेंट Auf [App name] mehr erfahren
अन्य मामले Mehr erfahren

इटैलियन

कॉन्टेंट की उपलब्धता और उसका ऐक्सेस CTA टेक्स्ट
सदस्यता लेकर इस्तेमाल होने वाला ऐप्लिकेशन/सेवा (एसवीओडी) Guarda su [App name]
एम्बेड किया गया विज्ञापन (एवीओडी) Guarda su [App name]
किराये में लेने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Noleggia ora
खरीदने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) Acquista ora
थिएटर में किए गए रिलीज़ Guarda il trailer completo
रिलीज़ नहीं किया गया या प्रीमियर से पहले का कॉन्टेंट. जैसे, लाइव इवेंट और आने वाले समय का कॉन्टेंट Scopri di più su [App name]
अन्य मामले Scopri di più

जैपनीज़

कॉन्टेंट की उपलब्धता और उसका ऐक्सेस CTA टेक्स्ट
सदस्यता लेकर इस्तेमाल होने वाला ऐप्लिकेशन/सेवा (एसवीओडी) [App name]で見る
एम्बेड किया गया विज्ञापन (एवीओडी) [App name]で見る
किराये में लेने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) レンタルする
खरीदने के लिए किया गया एक ट्रांज़ेक्शन (टीवीओडी) 購入する
थिएटर में किए गए रिलीज़ 予告編を見る
रिलीज़ नहीं किया गया या प्रीमियर से पहले का कॉन्टेंट. जैसे, लाइव इवेंट और आने वाले समय का कॉन्टेंट [App name]で詳細を見る
अन्य मामले 詳細を見る

 


रिपोर्टिंग

मेट्रिक

Google TV मास्टहेड, रिपोर्टिंग में इन मेट्रिक के साथ काम करता है:

  • इंप्रेशन
  • क्लिक टू वीडियो
  • विज्ञापन देने वाले व्यक्ति या कंपनी की साइट पर हुए क्लिक
  • वीडियो को पूरा देखे जाने की दर
  • वीडियो क्वार्टाइल
  • यूनीक रीच

Google TV मास्टहेड के साथ क्लिक या इंप्रेशन ट्रैकर काम नहीं करता है.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1336410053883919189
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false