विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की ऐसेट की खास जानकारी और सबसे सही तरीके

फ़ॉर्मैट से जुड़े इन दिशा-निर्देशों का इस्तेमाल करके, विज्ञापन बनाए जा सकते हैं. ये विज्ञापन, डिस्कवर फ़ीड, Gmail, YouTube वीडियो, YouTube के खोज नतीजों, YouTube के 'अगला वीडियो देखें' सेक्शन, YouTube के होम फ़ीड, YouTube Shorts, और Google वीडियो पार्टनर की वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखाए जाएंगे.

मॉक का इस्तेमाल, उदाहरण के तौर पर किया जाना चाहिए, ताकि यह समझा जा सके कि अलग-अलग फ़ॉर्मैट और इन्वेंट्री में विज्ञापन कैसे दिख सकते हैं. हालांकि, इनमें सभी विज्ञापन नहीं दिखाए जाते. हमारा सुझाव है कि आप प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद सिर्फ़ झलक के लिए उपलब्ध सुविधा का इस्तेमाल करके, यह देखें कि आपके विज्ञापन कैसे दिखेंगे.

एक इमेज वाले विज्ञापन

मोबाइल

यह मोबाइल के लिए YouTube इन-फ़ीड पर, एक इमेज वाले विज्ञापनों का उदाहरण है.

यह मोबाइल के लिए YouTube Shorts, डिस्कवर, और Gmail पर, एक इमेज वाले विज्ञापनों का उदाहरण है.

नई सुविधा: अब मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में 9:16 आसपेक्ट रेशियो वाली इमेज अपलोड की जा सकती हैं. ये इमेज, YouTube Shorts पर ज़्यादा दिलचस्प और फ़ुल-स्क्रीन अनुभव के लिए दिखाई जाएंगी.

डेस्कटॉप

यह डेस्कटॉप के लिए YouTube इन-फ़ीड पर, एक इमेज वाले विज्ञापनों का उदाहरण है.

यह डेस्कटॉप के लिए Gmail पर, एक इमेज वाले विज्ञापनों का उदाहरण है.

सुविधा विशेषताएं
इमेज हर विज्ञापन के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 20 इमेज जोड़ी जा सकती हैं
  • लैंडस्केप 1.91:1 इमेज:
    • कम से कम इतने साइज़ की हो: 600x314. सुझाया गया साइज़: 1200x628
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल
  • स्क्वेयर 1:1 इमेज:
    • कम से कम इतने साइज़ की हो: 300x300. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल
  • पोर्ट्रेट 4:5 इमेज:
    • कम से कम इतने साइज़ का हो: 480x600. सुझाया गया डाइमेंशन: 960x1200
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल
  • वर्टिकल 9:16 इमेज:
    • कम से कम इतने साइज़ का हो: 600x1067. सुझाया गया साइज़: 1080x1920
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल
    • सिर्फ़ YouTube Shorts पर दिखाया जा सकता है

सुझाव: ज़्यादा से ज़्यादा प्लेसमेंट कवरेज के लिए, हर आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) की तीन इमेज अपलोड करें.

ध्यान दें: GIF फ़ाइल टाइप स्वीकार किए जाते हैं, लेकिन सिर्फ़ स्टैटिक वर्शन ही दिखाया जाएगा.

हेडलाइन (ज़्यादा से ज़्यादा 40 वर्ण) 5 तक हो सकती हैं
जानकारी (ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण में) 5 तक हो सकती है
कारोबार का नाम (ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण में) एक (ज़रूरी है)
वर्गाकार लोगो

5 तक दिए जा सकते हैं

  • 1:1 (ज़रूरी है)
  • कम से कम इतने साइज़ का हो: 128x128. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
  • फ़ाइल का साइज़ 5120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए
  • पूरा 21.46% क्रॉप किया गया (ग्रे रंग का शेड वाला हिस्सा) होता है. इसलिए, Gmail पर सर्कल के तौर पर दिखाए जाने पर, इन चारों कोनों में से हर कोने को करीब 5.36% काट दिया जाता है.

Google Ads में कारोबार का लोगो दिखाने वाला आइकॉन.

फ़ाइनल यूआरएल  
CTA ड्रॉप-डाउन सूची से “अपने-आप” विकल्प चुनने का सुझाव दें.

कैरसेल विज्ञापन

स्वाइप किए जा सकने वाले इमेज कैरसेल में अपना ब्रैंड या प्रॉडक्ट दिखाएं. इसे हर Google फ़ीड में नेटिव तौर पर दिखाएं. अपनी सभी इमेज की मदद से एक कहानी बताएं, क्योंकि हर इमेज उसी क्रम में दिखेगी जिस क्रम में उन्हें अपलोड किया गया है.

सलाह

एक कैरसेल विज्ञापन को लैंडस्केप इमेज के साथ और दूसरे को स्क्वेयर इमेज के साथ टेस्ट करें, ताकि आप जान सकें कि आपके ब्रैंड के लिए कौनसा आसपेक्ट रेशियो सबसे अच्छा है.
ध्यान दें:
  • फ़िलहाल, Google Merchant Center के प्रॉडक्ट फ़ीड का इस्तेमाल, कैरसेल विज्ञापनों के साथ नहीं किया जा सकता.
  • कैरसेल विज्ञापनों की लागत एक इमेज वाले विज्ञापनों के बराबर होती है. "इंटरैक्शन" के लिए या Gmail या YouTube और डिस्कवर पर अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन को बड़ा करने के लिए होने वाले क्लिक के लिए पैसे चुकाना.
  • अगर एक भी कार्ड अस्वीकार होता है, तो विज्ञापन का स्टेटस कॉलम, “स्वीकार किया गया (सीमित तौर पर)” के तौर पर मार्क किया जाएगा. इसके बाद, 24 घंटे के अंदर ही इसे “अस्वीकार किया गया” में बदल दिया जाएगा. हम इस समस्या के बारे में जानते हैं और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. इस स्थिति में विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा.

मोबाइल

मोबाइल डिवाइस पर YouTube कैरसेल विज्ञापनों का इलस्ट्रेशन.

इस इमेज में, मोबाइल डिवाइसों पर YouTube, डिस्कवर, और Gmail कैरसेल विज्ञापन दिखाए गए हैं.

डेस्कटॉप

इस इमेज में, डेस्कटॉप डिवाइसों पर Gmail कैरसेल विज्ञापन दिखाए गए हैं.

लेवल सुविधा विशेषताएं
विज्ञापन लेवल पर

हेडलाइन (ज़्यादा से ज़्यादा 40 वर्ण)

ऐसी हेडलाइन शामिल करें, जिसे किसी भी कार्ड पर दिखाया जा सकता हो.

जानकारी (ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण में)

ऐसी जानकारी अपलोड करें, जिसे किसी भी कार्ड पर दिखाया जा सकता हो.

(हर कार्ड के लिए जानकारी अपलोड नहीं की जा सकेगी)

फ़ाइनल यूआरएल

यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में अपने-आप जनरेट होने वाले दिखने वाले यूआरएल को उपलब्ध कराया जाता है.

कारोबार का नाम (ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण में)

एक (ज़रूरी है)
कार्ड लेवल पर इमेज

2 से 10 इमेज

  • लैंडस्केप इमेज:
    • डाइमेंशन: 1.91:1
    • कम से कम इतने साइज़ की हो: 600x314. सुझाया गया साइज़: 1200x628
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल
  • स्क्वेयर इमेज:
    • कम से कम इतने साइज़ की हो: 300x300. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
    • फ़ाइल का साइज़ 5 एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए (डिस्कवर में इससे बाद साइज़ काम नहीं करता)
  • पोर्ट्रेट 4:5 इमेज (ज़रूरी नहीं)
    • डाइमेंशन कम से कम इतना हो: 480x600. सुझाया गया डाइमेंशन: 960x1200
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल

चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात, सभी कार्ड में एक जैसा होना चाहिए.

हेडलाइन (ज़्यादा से ज़्यादा 40 वर्ण)

किसी दिए गए कार्ड पर दिखने वाली हेडलाइन डालें. हालांकि, 'डिस्कवर' में वह हेडलाइन काम नहीं करती, क्योंकि इसमें विज्ञापन लेवल की हेडलाइन का इस्तेमाल किया जाता है, भले ही कोई भी कार्ड दिखाया जा रहा हो.

कारोबार का नाम (ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण में)

एक (ज़रूरी है)

वर्गाकार लोगो ज़्यादा से ज़्यादा 1
  • डाइमेंशन: 1:1 (ज़रूरी है).
  • कम से कम इतने साइज़ का हो: 144x144. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
  • फ़ाइल का साइज़ 5120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए.
  • पूरा 21.46% क्रॉप किया गया (ग्रे रंग का शेड वाला हिस्सा) होता है. इसलिए, Gmail पर सर्कल के तौर पर दिखाए जाने पर, इन चारों कोनों में से हर कोने को करीब 5.36% काट दिया जाता है.

Google Ads में कारोबार का लोगो दिखाने वाला आइकॉन.

फ़ाइनल यूआरएल YouTube और Gmail पर, हर कार्ड के लिए खास लैंडिंग पेज तय किया जा सकता है.
CTA ड्रॉप-डाउन सूची से “अपने-आप” विकल्प चुनने का सुझाव दें.
ध्यान दें: अगर आपके कैरसेल विज्ञापन में एक कार्ड अस्वीकार हो जाता है, तब भी दूसरे कार्ड से विज्ञापन दिखाए जाएंगे.

वीडियो विज्ञापन

मोबाइल

मोबाइल डिवाइस पर YouTube वीडियो विज्ञापन दिखाने का तरीका बताने वाली इमेज.

इस इलस्ट्रेशन में दिखाया गया है कि मोबाइल डिवाइसों पर, YouTube और डिस्कवरी वीडियो विज्ञापन कैसे दिखाए जाते हैं.

डेस्कटॉप

इस इलस्ट्रेशन में दिखाया गया है कि डेस्कटॉप डिवाइसों पर, YouTube वीडियो विज्ञापन कैसे दिखाए जाते हैं.

CTV

इस इलस्ट्रेशन में, CTV डिवाइस पर YouTube वीडियो विज्ञापन दिखाने का तरीका बताया गया है.

सुविधा विशेषताएं
वीडियो

हर विज्ञापन के लिए विज्ञापन देने वाले के अपलोड किए गए एक से पांच तक वीडियो

वीडियो की लंबाई: कम से कम 5 सेकंड हो

  • शॉर्ट वीडियो: ज़्यादा से ज़्यादा एक मिनट का हो. हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि शॉर्ट वीडियो 10-20 सेकंड का हो
  • लैंडस्केप: वीडियो कितना भी लंबा हो सकता है. हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि यह 3 मिनट से कम का हो
  • स्क्वेयर: वीडियो कितना भी लंबा हो सकता है. हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि यह 3 मिनट से कम का हो

लैंडस्केप: 16:9. एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल: 1920x1080 पिक्सल

स्क्वेयर: 1:1. एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल: 1080x1080 पिक्सल

पोर्ट्रेट: 4:5

वर्टिकल: 9:16. एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल: 1080x1920 पिक्सल

फ़ॉर्मैट: .MPG (MPEG-2 या MPEG-4)

फ़ाइल साइज़: ≤256 जीबी

वीडियो से जुड़ी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

ध्यान दें: किसी ऑफ़लाइन वीडियो को अपलोड नहीं किया जा सकता. उस वीडियो को खोजें जिसे आपने YouTube पर अपलोड किया है या YouTube से वीडियो का यूआरएल डालें. आपके पास वीडियो बनाने की सुविधा से कोई नया वीडियो विज्ञापन बनाने का विकल्प भी होता है.

अगर आपको अपना वीडियो YouTube पर नहीं दिखाना है, तो आपके पास कैंपेन में ऐसे YouTube वीडियो का इस्तेमाल करने का विकल्प होता है जो सबके लिए मौजूद नहीं है.

कॉल-टू-ऐक्शन ज़्यादा से ज़्यादा 10 वर्ण
हेडलाइन

ज़्यादा से ज़्यादा 40 वर्ण
*यह लेगसी वीडियो ऐक्शन कैंपेन वाली हेडलाइन से अलग हो

इनका इस्तेमाल स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन फ़ॉर्मैट में होता है

लंबी हेडलाइन

ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट में इस्तेमाल की जाने वाली (डिस्कवर और YouTube)

जानकारी

ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण
*लेगसी वीडियो ऐक्शन कैंपेन की जानकारी से अलग हो

कारोबार का नाम (ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण में)

एक (ज़रूरी है)

YouTube चैनल के नाम में डिफ़ॉल्ट रूप से YouTube होगा.

वर्गाकार लोगो

ज़्यादा से ज़्यादा 1

  • 1:1 (ज़रूरी है)
  • कम से कम इतने साइज़ का हो: 144x144. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
  • फ़ाइल का साइज़ 5120 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए
  • पूरा 21.46% क्रॉप किया गया (ग्रे रंग का शेड वाला हिस्सा) होता है. इसलिए, Gmail पर सर्कल के तौर पर दिखाए जाने पर, इन चारों कोनों में से हर कोने को करीब 5.36% काट दिया जाता है.

Google Ads में कारोबार का लोगो दिखाने वाला आइकॉन.

YouTube के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से YouTube चैनल का लोगो होगा

साइटलिंक (ज़रूरी नहीं)

ज़्यादा से ज़्यादा चार साइटलिंक दिखाए जा सकते हैं

इनका इस्तेमाल स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन फ़ॉर्मैट में होता है

यह सुविधा सिर्फ़ मोबाइल पर उपलब्ध है


ऑडियो और ऑटो-प्ले की डिफ़ॉल्ट सेटिंग

वीडियो विज्ञापन के व्यू में आने के बाद, विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से साउंड-ऑन और ऑटो-प्ले का पालन प्लेसमेंट के हिसाब से इस तरह करेगा:

  • डिस्कवर: डिफ़ॉल्ट रूप से म्यूट, वाई-फ़ाई कनेक्शन के साथ डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले
  • YouTube का होम फ़ीड: डिफ़ॉल्ट रूप से म्यूट, डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले
  • YouTube इन-स्ट्रीम: टैप करने के बाद आवाज़ चालू होगी, डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले
  • YouTube का अगला वीडियो: टैप करने के बाद आवाज़ चालू होगी, डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले
  • YouTube Shorts: डिफ़ॉल्ट रूप से आवाज़ चालू रहेगी, डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले वीडियो विज्ञापनों को बिना आवाज़ के चलाया जा सकता है. वीडियो के लिए, अपने-आप चलने की सेटिंग इस बात पर निर्भर करती है कि विज्ञापन कहां दिखाया जा रहा है. उदाहरण के लिए, 'डिस्कवर' पर वीडियो अपने-आप चलेंगे, लेकिन वे डिफ़ॉल्ट रूप से म्यूट रहेंगे. YouTube पर, वीडियो प्लेसमेंट के हिसाब से, आवाज़ के साथ या आवाज़ के बिना अपने-आप चलेंगे. किसी भी प्लैटफ़ॉर्म पर, वीडियो को ऑडियो के बिना इस्तेमाल किया जा सकता है.

वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में सलाह

  • अपनी ऑडियंस का ध्यान खींचें: विज्ञापन के शुरुआती 5 से 10 सेकंड में लोगों को समस्या के बारे में बताने के बाद, यह बताएं कि आपका प्रॉडक्ट या सेवा, इसे कैसे हल करता है.
  • आप जिस प्रॉडक्ट या सेवा का प्रमोशन कर रहे हैं उसकी जानकारी दोहराएं: वॉइसओवर में कॉल-टू-ऐक्शन के बारे में बताएं या इसे सुपरइंपोज़ (एक ग्राफ़िक का दूसरे पर प्लेसमेंट) किए गए ग्राफ़िक में शामिल करें.

वीडियो विज्ञापन के सुरक्षित ज़ोन

इस इमेज में दिखाया गया है कि स्क्रीन पर किस जगह, हॉरिज़ॉन्टल फ़ॉर्मैट में YouTube वीडियो विज्ञापनों को सुरक्षित तरीके से दिखाया जा सकता हैइस इमेज में दिखाया गया है कि स्क्रीन पर किस जगह, वर्टिकल फ़ॉर्मैट में YouTube वीडियो विज्ञापनों को सुरक्षित तरीके से दिखाया जा सकता है


डाइनैमिक प्रॉडक्ट शॉपिंग विज्ञापन

इस इमेज में, मोबाइल पर YouTube के इन-फ़ीड विज्ञापनों के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं. इसमें, YouTube के होम पेज के साथ-साथ देखें और खोजें सेक्शन दिखाया गया है.

इस इमेज में, मोबाइल पर YouTube के इन-फ़ीड विज्ञापनों के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं. इसमें, YouTube के होम पेज के साथ-साथ देखें और खोजें सेक्शन दिखाया गया है.

इस इमेज में, मोबाइल पर YouTube के इन-फ़ीड विज्ञापनों और YouTube Shorts के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं.

इस इमेज में, मोबाइल पर डिस्कवर और Gmail के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं.

इस इमेज में, डेस्कटॉप पर Gmail के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं.

प्रॉडक्ट की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापन, एक व्यापारी/कंपनी के कैरसेल विज्ञापन के तौर पर दिखाए जाते हैं. इनमें, आपके Google Merchant Center फ़ीड में मौजूद संबंधित प्रॉडक्ट और ऑफ़र की जानकारी, स्क्रोल किए जा सकने वाले विज्ञापन को भरती है.

Google Merchant Center के प्रॉडक्ट फ़ीड की खास बातों के बारे में जानें.

सुविधा विशेषताएं
कार्ड की हेडलाइन GMC फ़ीड
कार्ड की जानकारी ज़रूरी है, GMC फ़ीड
कार्ड इमेज ज़रूरी है, GMC फ़ीड
कार्ड का लैंडिंग पेज ज़रूरी है, GMC फ़ीड
लोगो GMC फ़ीड
कारोबार का नाम GMC फ़ीड
छोटा टाइटल

ज़रूरी नहीं, GMC फ़ीड

छोटा टाइटल वह है जिसकी मदद से उपयोगकर्ता मांग बढ़ाने में मदद करने वाली फ़ीड को ब्राउज़ करते समय आपके प्रॉडक्ट या ब्रैंड को याद रख सकें.

लाइफ़स्टाइल इमेज

ज़रूरी नहीं, GMC फ़ीड

प्रेरणा देने वाली इमेज, जो उपयोगकर्ताओं का ध्यान तब खींचती है, जब वे मांग बढ़ाने में मदद करने वाली फ़ीड को ब्राउज़ करते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18365758032996254718
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
false