विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन बनाना

 

लर्निंग और रिव्यू पीरियड

बिडिंग की अपनी रणनीति में बदलाव करने के बाद, आपको परफ़ॉर्मेंस में थोड़ा उतार-चढ़ाव दिख सकता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि Google Ads आपकी बिड को ऑप्टिमाइज़ करता है. इसका संकेत देने के लिए, आपकी बिडिंग की रणनीति की स्थिति "लर्निंग" के तौर पर लेबल की जा सकती है. आपकी बिडिंग की रणनीति की स्थिति "लर्निंग" क्यों है, यह जानने के लिए स्टेटस पर कर्सर घुमाएं. हमारा सुझाव है कि आप बिडिंग में बदलाव करने से पहले, "लर्निंग" अवधि को खत्म होने के लिए, दो हफ़्ते का समय दें.

एक सामान्य नियम के मुताबिक, अपने कैंपेन में बदलाव करने से पहले 50 कन्वर्ज़न होने का इंतज़ार करें.

विज्ञापनों की समीक्षा और उन्हें मंज़ूरी मिलने में कम से कम 24 घंटे लगते हैं.


निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

छह में से पहला चरण: नया कैंपेन बनाना

आप बाएं नेविगेशन मेन्यू से डुप्लीकेट कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप बना सकते हैं, उसे मिटा सकते हैं और एक नया कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप बना सकते हैं.

  1. Google Ads खाते में, बनाएं बटन Create Button पर क्लिक करें. इसके बाद, सूची से कैंपेन चुनें.
  2. कैंपेन का नाम जोड़ें.
  3. अगर विज्ञापनों में अपने प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, प्रॉडक्ट फ़ीड का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो “प्रॉडक्ट फ़ीड कैंपेन चलाएं” टॉगल पर क्लिक करें.
ध्यान दें: "प्रॉडक्ट फ़ीड कैंपेन चलाएं" चुनने पर, कैंपेन में सिर्फ़ प्रॉडक्ट विज्ञापन बनाए जा सकेंगे.

नया कैंपेन बनाना


This image shows the campaign goal options when you create a Demand Gen campaign in Google Ads.

छह में से दूसरा चरण: विज्ञापन लक्ष्य चुनना

अपने Google Ads खाते में, मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन बनाते समय, आपको बिक्री, वेबसाइट ट्रैफ़िक, प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी में से कोई एक विज्ञापन लक्ष्य चुनना होगा या फिर बिना कोई लक्ष्य तय किए ही कैंपेन बनाना होगा.

ध्यान रखें:आपने जो लक्ष्य चुना है वह इस बात से मैच करता हो कि आपको अपने कैंपेन से क्या हासिल करना है. उदाहरण के लिए, अगर आपका लक्ष्य है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आएं, तो वेबसाइट ट्रैफ़िक चुनें.

फिर, आप उस विज्ञापन लक्ष्य के आधार पर अपने कन्वर्ज़न लक्ष्य चुनेंगे.


छह में से तीसरा चरण: कैंपेन-लेवल पर टारगेटिंग सेट अप करना

डिवाइस टारगेटिंग

डिवाइस टारगेटिंग की मदद से, लोगों के डिवाइस के आधार पर उन्हें टारगेट किया जा सकता है. डिवाइस टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, डिवाइस टारगेटिंग को कैंपेन लेवल पर सेट किया जा सकता है.

“डिवाइस” सेक्शन में, विज्ञापन दिखाने की सुविधा वाले सभी डिवाइसों को विज्ञापन दिखाने के लिए चुना जा सकता है या डिवाइसों के हिसाब से खास टारगेटिंग सेट की जा सकती है. सभी डिवाइसों पर विज्ञापन दिखाकर, अपने विज्ञापनों की पहुंच बढ़ाई जा सकती है. अगर आपको चुनिंदा डिवाइसों का इस्तेमाल करने वाले दर्शकों तक पहुंचना है, तो कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, टैबलेट या टीवी स्क्रीन को टारगेट करने का विकल्प चुना जा सकता है.

अगर आपने “मोबाइल फ़ोन और टैबलेट के लिए बेहतर टारगेटिंग” में, मोबाइल फ़ोन और टैबलेट चुना है, तो टारगेट करने के लिए सभी या चुनिंदा ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस मॉडल, और नेटवर्क चुने जा सकते हैं.

भाषा और जगह के हिसाब से टारगेटिंग

यह पक्का करने के लिए कि विज्ञापन आपकी पसंद के ग्राहकों तक पहुंचें, आप अपने ग्राहकों की भाषाओं और उन जगहों को शामिल कर सकते हैं जिन्हें आप टारगेट करना चाहते हैं. जगह और भाषा के हिसाब से टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें

डिफ़ॉल्ट रूप से, टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) को विज्ञापन ग्रुप लेवल पर सेट किया जाता है, ताकि आपके विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से ऑप्टिमाइज़ किया जा सके. भाषा डिफ़ॉल्ट रूप से “सभी भाषाएं” पर सेट होती है और जगह की जानकारी “सभी जगहें” पर सेट होती है. टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) को कैंपेन-लेवल पर बदलने का सुझाव तभी दिया जाता है, जब आपको किसी जगह के आस-पास का दायरा टारगेट करना हो.

कैंपेन-लेवल पर भाषा और जगह के हिसाब से टारगेटिंग को चालू करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. पेज पर सबसे नीचे जाएं और “जगह और भाषा” सेक्शन खोजें.
  2. "कैंपेन लेवल पर जगह और भाषा के हिसाब से टारगेटिंग की सुविधा चालू करें" स्विच को टॉगल करें. इसकी मदद से, कैंपेन लेवल पर जगह को सेट किया जा सकता है.
  3. मैप का इंटरफ़ेस खोलने के लिए, ऐडवांस खोज चुनें. यहां पर, अपनी चुनी हुई जगह के दायरे के हिसाब से भी टारगेट किया जा सकेगा.
ध्यान दें: कैंपेन पब्लिश करने के बाद, भाषा और जगह के हिसाब से टारगेटिंग को विज्ञापन ग्रुप-लेवल पर फिर से नहीं बदला जा सकेगा. भाषा और जगह सिर्फ़ कैंपेन-लेवल या विज्ञापन ग्रुप-लेवल पर सेट की जा सकती हैं.

This animation shows the campaign setup options when creating a Demand Gen campaign in Google Ads.

छह में से चौथा चरण: बिडिंग और बजट सेट अप करना

आपके बजट से तय होता है कि आपके विज्ञापन कितनी बार और कितने बेहतर ढंग से दिखाए जाएंगे.

आपकी बिडिंग से यह तय होता है कि आपका बजट किस तरह से खर्च होगा. कैंपेन बजट और बिडिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपनी बोली लगाने की रणनीति चुनें. बिडिंग की रणनीति वह तरीका है जिसका इस्तेमाल, अपने विज्ञापन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, बिड को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए किया जाता है. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
  2. कैंपेन का बजट डालें. आपके पास रोज़ का बजट या रोज़ खर्च होने वाली आपकी औसत रकम चुनने का विकल्प है. हमारा सुझाव है कि यह बजट आपके रोज़ के अनुमानित औसत सीपीए से 15 गुना ज़्यादा हो.
  3. अपने कैंपेन के शुरू और खत्म होने की तारीख सेट करें. अगर आप कैंपेन के कुल बजट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ज़रूरी है.
ध्यान दें: कैंपेन के लिए तय बजट खर्च हो जाने के बाद, ज़्यादा बेहतर नतीजे पाने के लिए अपना बजट बढ़ाएं. आपका बजट दो तरह से खर्च होता है. पहला, रोज़ का बजट जिससे यह तय होता है कि कैंपेन में हर दिन कितनी रकम खर्च होगी. दूसरा, कैंपेन के कुल बजट के तहत चुनी गई रोज़ खर्च होने वाली औसत रकम. अगर बजट नहीं बढ़ाना है, तो टारगेटिंग, बिडिंग, और विज्ञापनों को अडजस्ट करें. इसके बाद, देखें कि आपका कैंपेन बेहतर परफ़ॉर्म कर रहा है या नहीं.

छह में से पांचवां चरण: विज्ञापन ग्रुप के अपडेट: आपके ब्रैंड या कारोबार को खोजने वालों तक पहुंचना

ऑडियंस टारगेटिंग की मदद से, नई और काम की ऐसी ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है जिनकी ग्राहक में बदलने की संभावना होती है. इससे किसी खास जगह पर रहने वाले, खास भाषा बोलने वाले, खास दिलचस्पी वाले लोगों या आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं के ग्राहकों से मिलती-जुलती ऑडियंस तक पहुंचा जा सकता है. अगर आपने कैंपेन-लेवल पर जगह और भाषा तय नहीं की है, तो विज्ञापन ग्रुप-लेवल पर भी इन्हें तय किया जा सकता है.

  1. मौजूदा कस्टम सेगमेंट, अपने डेटा सेगमेंट, मिलते-जुलते सेगमेंट या खास दिलचस्पी या खास डेमोग्राफ़िक्स की जानकारी खोजकर, कोई मौजूदा ऑडियंस चुनें. विज्ञापन ग्रुप लेवल के ऑडियंस बिल्डर में भी नई ऑडियंस बनाई जा सकती है.

This animation shows the audience setup options when creating a Demand Gen campaign in Google Ads.

  1. ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग से, चुने हुए का निशान हटाएं या बरकरार रखें. हमारा सुझाव है कि कैंपेन की सबसे बेहतर परफ़ॉर्मेंस के लिए, ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल करें.
    • ध्यान दें: 'ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग' सुविधा चालू होने पर, डेमोग्राफ़ी का दायरा बढ़ जाएगा. इसका मतलब है कि यह सुविधा, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए उम्र, लिंग, पारिवारिक आमदनी, और 'माता-पिता हैं या नहीं' जैसे डेमोग्राफ़िक सिग्नल के अलावा भी टारगेट करेगा. संवेदनशील कॉन्टेंट वाले विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों को अब भी उम्र से जुड़ी पाबंदियों का पालन करना होगा.
  2. अपनी ऑडियंस रणनीति के आधार पर, अपने डेटा सेगमेंट या मिलते-जुलते सेगमेंट जैसी चुनिंदा ऑडियंस को बाहर रखें.

This animation shows the lookalike segment setup options when creating a Demand Gen campaign in Google Ads.

  1. डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) के विकल्प को चुनकर, सिर्फ़ खास डेमोग्राफ़िक सेगमेंट पर फ़ोकस करें.

छह में से छठा चरण: विज्ञापन बनाना

आप विज्ञापन ग्रुप लेवल पर अपने विज्ञापन बनाएंगे. इसलिए, नया विज्ञापन बनाने के लिए, उस विज्ञापन ग्रुप के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नया विज्ञापन चुनें जिस ग्रुप के लिए आपको विज्ञापन बनाना है.

  1. आपके पास इनमें से चुनने की सुविधा है:
    • वीडियो विज्ञापन: एक वीडियो वाला विज्ञापन

This image shows the ad creation options when creating a video ad in your Google Ads Demand Gen campaign.

Video Builder की मदद से वीडियो विज्ञापन बनाना

मीडिया पिकर में Video Builder की मदद से नया वीडियो बनाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. विज्ञापन बनाते समय, “वीडियो” कार्ड में + वीडियो पर क्लिक करें.
  2. “अपने विज्ञापन में इस्तेमाल करने के लिए YouTube वीडियो चुनें” विंडो में, बनाएं बटन पर क्लिक करें.
  3. कई तरह के टेंप्लेट में से, सबसे सही टेंप्लेट चुनें और टेंप्लेट का इस्तेमाल करें पर क्लिक करें.
  4. अपने वीडियो के हर सीन के लिए ऐसेट बनाएं. टेक्स्ट बार में जो टेक्स्ट आपको चाहिए वह टेक्स्ट डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
  5. +इमेज पर क्लिक करें और सीन के लिए इमेज चुनें.
  6. इमेज को ज़रूरत के मुताबिक काटें और चुनें पर क्लिक करें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.
  8. वीडियो में और सीन जोड़ने के लिए, आगे बढ़ें पर क्लिक करें और चौथे से लेकर सातवें चरण को दोहराएं.
  9. दाईं ओर मौजूद “वीडियो की सेटिंग” पैनल में जाकर, ज़रूरत के हिसाब से सेटिंग में बदलाव करें. वीडियो की सेटिंग में बदलाव करने के बारे में ज़्यादा जानें.
  10. अपलोड करना जारी रखें पर क्लिक करें.
  11. “वीडियो का नाम” टेक्स्ट बार में वीडियो का नाम डालें.
  12. चुनें कि आप किस चैनल पर अपना वीडियो अपलोड करना चाहते हैं:
    • आपका वीडियो, वीडियो विज्ञापन के स्टोरेज चैनल पर अपलोड किया जाएगा. यह चैनल, YouTube बनाता है
    • आपका चैनल
  13. अपने वीडियो के अच्छी क्वालिटी वाले वर्शन की झलक देखने के लिए, सूचना देने वाले बॉक्स में जाकर अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो की झलक देखें पर क्लिक करें.
  14. वीडियो अपलोड करें पर क्लिक करें.
  15. “एसेट लाइब्रेरी” में जाकर, वीडियो चुनें और सेव करें पर क्लिक करें.
  16. अपना विज्ञापन बनाना जारी रखें.

वीडियो की सेटिंग में बदलाव करना

“वीडियो सेटिंग” पैनल को बड़ा करने के लिए, < बटन पर क्लिक करें. अपने वीडियो की ज़रूरतों के हिसाब से सेटिंग में बदलाव करें.

  • रंग: वह रंग चुनें जिसे आपको वीडियो के बैकग्राउंड में दिखाना है.
  • फ़ॉन्ट: अपने सीन टेक्स्ट के लिए फ़ॉन्ट फ़ैमिली और फ़ॉन्ट की मोटाई चुनें.
  • संगीत: अपने वीडियो के बैकग्राउंड में चलाने के लिए, उपलब्ध संगीत की सूची में से कोई संगीत चुनें.
  • वॉइस ओवर: अपने वीडियो में वॉइस ओवर जोड़ने के लिए, वॉइस-ओवर-मैसेज की सेटिंग में बदलाव करें. अपने वीडियो में वॉइस-ओवर जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.
  • इमेज वाले विज्ञापन: एक इमेज वाला विज्ञापन

This image shows the ad creation options when creating a single image ad in your Google Ads Demand Gen campaign.

  • कैरसेल विज्ञापन: कैरसेल में एक से ज़्यादा इमेज वाला विज्ञापन

This image shows the ad creation options when creating a carousel image ad in your Google Ads Demand Gen campaign.

  1. विज्ञापन का नाम डालें.
  2. मीडिया ऐसेट चुनें या जोड़ें. मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की विज्ञापन ऐसेट की खास बातों के बारे में ज़्यादा जानें.
  3. ज़्यादा से ज़्यादा पांच लोगो जोड़ें.
  4. अपनी टेक्स्ट एसेट शामिल करें. मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की विज्ञापन ऐसेट की खास बातों के बारे में ज़्यादा जानें.
  5. विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, विज्ञापन की क्वालिटी वाले नियमों का इस्तेमाल करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14632133209866332236
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false