अफ़िनिटी सेगमेंट की मदद से, अपनी ऑडियंस तक उनकी पसंद के आधार पर पहुंचा जा सकता है. साथ ही, उनकी आदतों और रुचियों के आधार पर भी उन तक पहुंचा जा सकता है.
अफ़िनिटी सेगमेंट की मदद से, जागरूकता बढ़ाई जा सकती है. साथ ही, उन लोगों का ध्यान खींचा जा सकता है जिनकी आपके प्रॉडक्ट में ज़्यादा दिलचस्पी है. उदाहरण के लिए, मान लें कि आप कैंपिंग गियर बेचते हैं. शौकीन कैंपर्स तक पहुंचने के लिए, कैंपिंग से जुड़े सामान्य कीवर्ड के साथ “आउटडोर गतिविधियों के शौकीन” जैसे अफ़िनिटी सेगमेंट को जोड़ा जा सकता है. इस अतिरिक्त दर्शक लेयर को जोड़कर, आप उन लोगों तक पहुंच सकते हैं जो न सिर्फ़ कैंपिंग उत्पादों की खोज कर रहे हैं, बल्कि आउटडोर गतिविधियों का भी शौक रखते हैं.
यह कैसे काम करती है
अफ़िनिटी सेगमेंट की मदद से, लोगों की जीवनशैली, रुचियों, और आदतों की जानकारी के आधार पर उन तक पहुंचा जा सकता है. ऐसा देखा गया है कि अफ़िनिटी सेगमेंट में आने वाले लोग, खास विषय में रुचि दिखाते हैं. इससे, उन लोगों तक उनकी पसंद के प्रॉडक्ट और ऑफ़र के ज़रिए पहुंचा जा सकता है.
फ़िलहाल, Google पर विज्ञापन देने वाले सभी लोग, सर्च, डिसप्ले, स्टैंडर्ड शॉपिंग, और वीडियो कैंपेन में अफ़िनिटी सेगमेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, ये लोग Gmail और Display & Video 360 में भी अफ़िनिटी सेगमेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं.
इस CSV को डाउनलोड करके, अफ़िनिटी कैटगरी के हिसाब से बनाए गए ऑडियंस सेगमेंट की सूची देखें.
अपने कैंपेन में अफ़िनिटी सेगमेंट जोड़ना
किसी कैंपेन में अफ़िनिटी सेगमेंट जोड़ने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस पर क्लिक करें.
- “ऑडियंस सेगमेंट” मॉड्यूल में, ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- “कैंपेन” चुनें और वह कैंपेन चुनें, जिसमें आपको अफ़िनिटी सेगमेंट जोड़ने हैं.
- वे अफ़िनिटी सेगमेंट चुनें जहां आपको अपना कैंपेन पहुंचाना है.
- आपको जिस सेगमेंट को जोड़ना है उसके बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर सही का निशान लगाएं. इससे वे आपकी टारगेटिंग में जुड़ जाएंगे.
- सेव करें पर क्लिक करें.