एसेट रिपोर्ट से, आपको सभी डिसप्ले विज्ञापनों और कैंपेन के लिए, एसेट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में पूरी जानकारी मिलती है. इससे, खास विज्ञापनों के लिए, एसेट की परफ़ॉर्मेंस को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, आपको अपने अलग-अलग डिसप्ले कैंपेन के लिए, कई विज्ञापनों में एसेट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में पता चल सकता है.
इस रिपोर्ट में, हर एसेट की सूची मौजूद होती है. इससे, अलग-अलग विज्ञापनों और कैंपेन के लिए, एसेट की परफ़ॉर्मेंस की आपस में तुलना की जा सकती है. आने वाले समय में, आपके पास एसेट के बारे में रणनीतिक फ़ैसले लेने का विकल्प होगा, जैसे कि किन एसेट को रोटेट करना है, किन्हें हटाना है या किनमें सुधार करना है. इससे, आपको ऐसी एसेट बनाने में मदद मिलेगी जिनकी परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.
सलाह:
क्या आप ऐसी डिजिटल एजेंसी हैं जो ज़्यादा क्रिएटिव एसेट बनाना चाहती है? जानें कि डिसप्ले विज्ञापन की मदद से, लोगों तक उस समय कैसे पहुंचा जा सकता है, जब वे ऑनलाइन ब्राउज़ कर रहे हों, YouTube देख रहे हों, Gmail देख रहे हों या ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हों. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Create with Google पर जाएं.
किसी खास कैंपेन के विज्ञापनों की ऐसेट रिपोर्ट देखना
एसेट रिपोर्ट देखने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
- अपने Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऐसेट पर क्लिक करें.
- "फ़ाइल फ़ोल्डर" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, डिसप्ले कैंपेन पर क्लिक करें.
- उस डिसप्ले कैंपेन को ढूंढें और उसे चुनें जो आपके काम का है.
- "टेबल व्यू" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर, "एसेट" चुनें.
इससे, आपको अपने डिसप्ले विज्ञापन की एसेट रिपोर्ट मिल जाएगी.
एसेट रिपोर्ट में क्या होता है
फ़िल्टर और व्यू
अगर आपके पास ऐसेट की एक लंबी सूची है, तो "ऐसेट टेक्स्ट", "ऐसेट टाइप", "परफ़ॉर्मेंस रेटिंग (सबसे अच्छी, अच्छी, खराब, लर्निंग, रेटिंग नहीं दी गई)", "पिन की गई", और "इस्तेमाल करने वाले" के हिसाब से उसे फ़िल्टर किया जा सकता है. आप रिपोर्ट का व्यू भी एडजस्ट कर सकते हैं या रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
एसेट
"एसेट" कॉलम में, आपको यह कॉन्टेंट दिखेगा:
- हर एसेट का कॉन्टेंट (जैसे, टेक्स्ट या इमेज का थंबनेल)
- लागू होने पर, इमेज के लिए एसेट के डाइमेंशन
एसेट टाइप
"एसेट टाइप" कॉलम से पता चलता है कि हर एसेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. आपको इस तरह की एसेट दिख सकती हैं:
- जानकारी
- हेडलाइन
- इमेज
- लोगो
- YouTube वीडियो
एसेट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानने के लिए, विज्ञापन लेवल की एसेट रिपोर्ट देखें. ऐसा करने के लिए, आपको "टेबल व्यू" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में "एसेट" व्यू पर स्विच करना होगा.
परफ़ॉर्मेंस रेटिंग
कई सबकॉलम वाले "परफ़ॉर्मेंस रेटिंग" कॉलम की मदद से, डिसप्ले विज्ञापनों में एक ही तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले अपनी एसेट की परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जा सकती है. आपके डिसप्ले विज्ञापनों में, अपडेट और ऑप्टिमाइज़ेशन को प्राथमिकता दी जा सकती है. इसके लिए, एसेट की परफ़ॉर्मेंस के आधार पर, उन्हें जोड़ना या बदलना होगा. अपनी एसेट रिपोर्ट में, "परफ़ॉर्मेंस रेटिंग" वैल्यू पर कर्सर घुमाएं और जानें कि हर वैल्यू का क्या मतलब है. परफ़ॉर्मेंस कॉलम, एसेट को उसी तरह की दूसरी एसेट के आधार पर रैंक करता है. यह आपको दिखाएगा कि एक ही तरह की कौनसी एसेट:
- “लर्निंग” का मतलब है कि सिस्टम इस बात की समीक्षा कर रहा है कि विज्ञापन में किसी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले कैसी है. आपकी एसेट में ज़रूरत के मुताबिक ट्रैफ़िक होने पर, उसे नीचे दिए गए तरीकों से रैंक किया जा सकता है.
- अगर परफ़ॉर्मेंस लेबल असाइन करने के लिए ज़रूरी डेटा उपलब्ध नहीं है, तो एसेट में डिफ़ॉल्ट रूप से “लर्निंग” स्टेटस दिखेगा.
- “खराब” का मतलब है कि किसी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले सबसे कम है. इस एसेट की जगह किसी और एसेट का इस्तेमाल करने से, विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.
- “अच्छी” का मतलब है कि किसी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले बेहतर है. विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, इस एसेट को इस्तेमाल करते रहें और ज़्यादा एसेट जोड़ें.
- “सबसे अच्छी” का मतलब है कि किसी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले सबसे अच्छी है. विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, इस तरह की और एसेट जोड़ें.
- “कोई रेटिंग नहीं” वाली एसेट का मतलब है कि सिस्टम, सीमित संख्या में एसेट की वजह से परफ़ॉर्मेंस को रैंक नहीं कर पाता.
आपको रेटिंग कॉलम में, हर एसेट के लिए प्रतिशत दिखेंगे. ये प्रतिशत दिखाते हैं कि सभी लागू विज्ञापन ग्रुप में, किसी एसेट को रेटिंग देते समय उसे कितने इंप्रेशन मिले.
उदाहरण:
मान लें कि आपके पास "मुफ़्त शिपिंग" नाम की एक हेडलाइन एसेट है, जिसका इस्तेमाल चार विज्ञापन ग्रुप में किया गया है:
- पहले विज्ञापन ग्रुप #1 में एसेट को 1,000 इंप्रेशन मिले हैं और उसे "सबसे अच्छी" के तौर पर रेटिंग दी गई है.
- विज्ञापन ग्रुप #2 में, एसेट को 6,000 इंप्रेशन मिले हैं और इसे "अच्छी" के तौर पर रेटिंग दी गई है.
- विज्ञापन ग्रुप #3 में, एसेट को 2,900 इंप्रेशन मिले हैं और इसे "खराब" के तौर पर रेटिंग दी गई है.
- विज्ञापन ग्रुप #4 में, एसेट को 100 इंप्रेशन मिले हैं और उसकी परफ़ॉर्मेंस को कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
ऐसे विज्ञापन ग्रुप, क्रॉस-कैंपेन एसेट के कॉलम में दिखेंगे:
- 'सबसे अच्छी' रेटिंग वाले 10% (विज्ञापन ग्रुप #1)
- 'अच्छी' रेटिंग वाले 60% (विज्ञापन ग्रुप #2)
- 'खराब' रेटिंग वाले 29% (विज्ञापन ग्रुप #3)
- 'कोई रेटिंग नहीं' वाले 1% (विज्ञापन ग्रुप #4)
इस्तेमाल करने वाले
"इस्तेमाल करने वाले" कॉलम में उन विज्ञापनों की संख्या दिखती है जिनमें आपकी एसेट का इस्तेमाल किया गया था. अगर इस कॉलम में दी गई वैल्यू पर क्लिक किया जाता है, तो आपको अपनी किसी एक एसेट की विज्ञापन रिपोर्ट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
अगर आपको रिपोर्ट में नए कॉलम जोड़ने या हटाने हैं, तो इन निर्देशों का पालन करें:
- अपने Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऐसेट पर क्लिक करें.
- "फ़ाइल फ़ोल्डर" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, डिसप्ले कैंपेन पर क्लिक करें.
- उस डिसप्ले कैंपेन को ढूंढें और उसे चुनें जो आपके काम का है.
- टेबल टूलबार में, कॉलम
पर क्लिक करें.
- आपको उपलब्ध कॉलम सेट से, काम के जिस कॉलम को जोड़ना या हटाना है उसे खोजें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads की ग्लॉसरी देखें
अगर आपको लगता है कि आपकी एसेट खराब परफ़ॉर्म कर रही हैं, तो अच्छी क्वालिटी वाली एसेट बनाने के लिए, सबसे सही तरीकों की चेकलिस्ट और क्रिएटिव एसेट से जुड़े दिशा-निर्देश देखें. इन एसेट की मदद से, आपको बेहतर नतीजे मिल सकेंगे. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) के लिए, 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें
क्रॉस-कैंपेन एसेट रिपोर्ट देखना
अगर Google Ads में, आपके एक या उससे ज़्यादा डिसप्ले विज्ञापन हैं, तो क्रॉस-कैंपेन एसेट रिपोर्ट जनरेट होती हैं. रिपोर्ट में सिर्फ़ एक्टिव एसेट ही दिखती हैं. ये, एक्टिव विज्ञापन ग्रुप और एक्टिव कैंपेन के एक्टिव विज्ञापनों की ऐसी एसेट होती हैं जिन्हें पिछले 30 दिनों में इंप्रेशन मिले हों.
एसेट रिपोर्ट देखने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें:
- अपने Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऐसेट पर क्लिक करें.
- "फ़ाइल फ़ोल्डर" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, डिसप्ले कैंपेन पर क्लिक करें.
- उस डिसप्ले कैंपेन को ढूंढें और उसे चुनें जो आपके काम का है.
- "टेबल व्यू" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में जाकर, "एसेट" चुनें.
क्रॉस-कैंपेन एसेट रिपोर्ट में, आपको क्या जानकारी मिलेगी
फ़िल्टर और व्यू
एसेट को उनकी चालू होने की स्थिति, टाइप, और परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से फ़िल्टर किया जा सकता है. इन्हें, खास कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप चुनकर भी फ़िल्टर किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास रिपोर्ट का व्यू अडजस्ट करने या रिपोर्ट डाउनलोड करने का विकल्प मौजूद है.
अपने उन सभी खातों में खाता लेवल पर अपनी एसेट की परफ़ॉर्मेंस भी देखी जा सकती है जिनकी एसेट रिपोर्टिंग उपलब्ध है. इनमें सर्च, डिसप्ले, डिस्कवरी, ऐप्लिकेशन, और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन शामिल हैं. कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप फ़िल्टर का इस्तेमाल करके, एक से ज़्यादा कैंपेन टाइप के लिए, अपनी एसेट की रिपोर्ट देखी जा सकती हैं.
क्रॉस-कैंपेन एसेट रिपोर्ट में, नीचे दी गई मेट्रिक और आपकी एसेट की प्रॉपर्टी शामिल होंगी:
- साइट की समीक्षा की स्थिति
- एसेट का नाम
- एसेट टाइप
- कैंपेन टाइप
- परफ़ॉर्मेंस रेटिंग
- इस्तेमाल करने वाले
- पिन किया गया
एसेट
एसेट कॉलम में, आपको यह कॉन्टेंट दिखेगा:
- हर एसेट का कॉन्टेंट (जैसे, टेक्स्ट या इमेज का थंबनेल)
- लागू होने पर, इमेज के लिए एसेट के डाइमेंशन
एसेट टाइप
एसेट प्रकार कॉलम से पता चलता है कि हर एसेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. आपको इस तरह की एसेट दिख सकती हैं:
- कॉल-टू-ऐक्शन
- जानकारी
- हेडलाइन
- इमेज
- लोगो
परफ़ॉर्मेंस रेटिंग
"परफ़ॉर्मेंस रेटिंग" कॉलम से पता चलता है कि आपके सभी कैंपेन में किसी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले कैसी है. नीचे दी गई रेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें:
- “लर्निंग” का मतलब है कि सिस्टम इस बात की समीक्षा कर रहा है कि विज्ञापन में किसी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले कैसी है. आपकी एसेट में ज़रूरत के मुताबिक ट्रैफ़िक होने पर, उसे नीचे दिए गए तरीकों से रैंक किया जा सकता है.
- “खराब” का मतलब है कि किसी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले सबसे कम है. इस एसेट की जगह किसी और एसेट का इस्तेमाल करने से, विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.
- “अच्छी” का मतलब है कि किसी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले बेहतर है. विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, इस एसेट को इस्तेमाल करते रहें और ज़्यादा एसेट जोड़ें.
- “सबसे अच्छी” का मतलब है कि किसी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले सबसे अच्छी है. विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, इस तरह की और एसेट जोड़ें.
- “कोई रेटिंग नहीं” वाली एसेट का मतलब है कि सिस्टम, सीमित संख्या में एसेट की वजह से परफ़ॉर्मेंस को रैंक नहीं कर पाता.
आपको रेटिंग कॉलम में, हर एसेट के लिए प्रतिशत दिखेंगे. ये प्रतिशत दिखाते हैं कि सभी लागू विज्ञापन ग्रुप में, किसी एसेट को रेटिंग देते समय उसे कितने इंप्रेशन मिले.
उदाहरण:
मान लें कि आपके पास "मुफ़्त शिपिंग" नाम की एक हेडलाइन एसेट है, जिसका इस्तेमाल चार विज्ञापन ग्रुप में किया गया है:
- पहले विज्ञापन ग्रुप #1 में एसेट को 1,000 इंप्रेशन मिले हैं और उसे "सबसे अच्छी" के तौर पर रेटिंग दी गई है.
- विज्ञापन ग्रुप #2 में, एसेट को 6,000 इंप्रेशन मिले हैं और इसे "अच्छी" के तौर पर रेटिंग दी गई है.
- विज्ञापन ग्रुप #3 में, एसेट को 2,900 इंप्रेशन मिले हैं और इसे "खराब" के तौर पर रेटिंग दी गई है.
- विज्ञापन ग्रुप #4 में, एसेट को 100 इंप्रेशन मिले हैं और उसकी परफ़ॉर्मेंस को कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
ऐसे विज्ञापन ग्रुप, क्रॉस-कैंपेन एसेट के कॉलम में दिखेंगे:
- 'सबसे अच्छी' रेटिंग वाले 10% (विज्ञापन ग्रुप #1)
- 'अच्छी' रेटिंग वाले 60% (विज्ञापन ग्रुप #2)
- 'खराब' रेटिंग वाले 29% (विज्ञापन ग्रुप #3)
- 'कोई रेटिंग नहीं' वाले 1% (विज्ञापन ग्रुप #4)
इस्तेमाल करने वाले
"इस्तेमाल करने वाले" कॉलम में उन विज्ञापनों की संख्या दिखती है जिनमें आपकी एसेट का इस्तेमाल किया गया था. अगर इस कॉलम में दी गई वैल्यू पर क्लिक किया जाता है, तो आपको अपनी किसी एक एसेट की विज्ञापन रिपोर्ट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
अगर आपको रिपोर्ट में नए कॉलम जोड़ने या हटाने हैं, तो इन निर्देशों का पालन करें:
- अपने Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऐसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऐसेट पर क्लिक करें.
- "फ़ाइल फ़ोल्डर" ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, डिसप्ले कैंपेन पर क्लिक करें.
- टेबल टूलबार में जाकर, कॉलम
पर क्लिक करें. इसके बाद, कॉलम में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- आपको उपलब्ध कॉलम सेट से, काम के जिस कॉलम को जोड़ना या हटाना है उसे खोजें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Ads की ग्लॉसरी देखें
अगर आपको लगता है कि आपकी एसेट खराब परफ़ॉर्म कर रही हैं, तो अच्छी क्वालिटी वाली एसेट बनाने के लिए, सबसे सही तरीकों की चेकलिस्ट और क्रिएटिव एसेट से जुड़े दिशा-निर्देश देखें. इन एसेट की मदद से, आपको बेहतर नतीजे मिल सकेंगे. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों (स्क्रीन के हिसाब से साइज़ बदलने वाले विज्ञापन) के लिए, 'विज्ञापन की खूबियां' मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें