ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर मदद से ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को ट्रैक करने के बारे में जानकारी

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (एएपी) के साथ इंटिग्रेशन, आपको भरोसेमंद कन्वर्ज़न ट्रैकिंग उपलब्ध करा सकता है. ऐसा, सेवा देने वाली कंपनी औरकन्वर्ज़न इंपोर्ट करें को Google Ads से एक भरोसेमंद तरीके से लिंक करके किया जाता है.

फ़ायदे

  • व्यवस्थित इंटिग्रेशन
  • तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन ऐनलिटिक्स प्रोवाइडर की तुलना में, मेज़रमेंट की नई सुविधाओं का रिलीज़ होने से पहले इस्तेमाल करना
  • Google Ads और आपके ऐप्लिकेशन के आंकड़ों के बीच रिपोर्टिंग में कम अंतर
  • आपको Google Ads में जिस डेटा का इस्तेमाल करना है उसे आसानी से इंपोर्ट करना

तीसरे पक्ष का ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (एएपी) इंटिग्रेशन कैसे काम करता है

Google Ads ने ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न के आंकड़ों को ट्रैक करने के लिए, कई तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एनालिटिक्स की सेवा देने वाली कंपनियों के साथ साझेदारी की है. इस इंटिग्रेशन के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें:

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (एएपी) का इस्तेमाल करके, Google Ads ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करना

Google का ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (एएपी) कार्यक्रम, चुने हुए मोबाइल मेज़रमेंट पार्टनर के लिए, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन ऐनलिटिक्स सर्टिफ़िकेशन उपलब्ध कराता है. इस सहयोग से आपके Google Ads कैंपेन के लिए, सबसे अच्छे आंकड़ों का ऐक्सेस पक्का हो जाता है. शुरू करने के लिए, नीचे दी गई उस तीसरे पक्ष की सेवा पर क्लिक करें जिसे आपने चुना है:

Analytics में सेवा देने वाली कंपनियों को, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न पास करने के तरीके के बारे में यहां बताया गया है:

तीसरे पक्ष के AAP SDK टूल के इंटिग्रेशन से, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इवेंट इकट्ठा करें

कैंपेन एट्रिब्यूशन के लिए, Google Ads में ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इवेंट इकट्ठा करने और पास करने के मकसद से तीसरे पक्ष के एएपी SDK टूल इंटिग्रेशन का फ़ायदा उठाएं. तीसरे पक्ष के SDK टूल को कॉन्फ़िगर करने के लिए, यहां दी गई सेवा देने वाली कंपनी पर क्लिक करें:
  • अडजस्ट करें: इन Android और iOS डीपलिंक गाइड का पालन करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि Google को एट्रिब्यूशन के लिए 'बदलाव करें' से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर मिल सकें. Android SDK v4.12+ में बदलाव करना ज़रूरी है.
  • Airbridge: इन Android और iOS डीपलिंक गाइड का पालन करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि Google, एट्रिब्यूशन के लिए Airbridge से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर पा सके.
  • AppsFlyer: इस डीपलिंक गाइड का पालन करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि Google को एट्रिब्यूशन के लिए AppsFlyer से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक वाले आइडेंटिफ़ायर मिल सकें. AppsFlyer Android SDK v4.8.5+ ज़रूरी है.
  • ब्रांच: इन Android और iOS डीपलिंक गाइड का पालन करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि Google को एट्रिब्यूशन के लिए 'ब्रांच' से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक वाले आइडेंटिफ़ायर मिल सकें. ब्रांच Android SDK v5.1.3+ और iOS SDK v1.43.1+ ज़रूरी है.
  • Kochava: इन Android और iOS डीपलिंक गाइड का पालन करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि Google को एट्रिब्यूशन के लिए Kochava से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर मिल सकें.
  • Singular: इन Android और iOS डीपलिंक गाइड का पालन करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि Google को एट्रिब्यूशन के लिए Singular से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर मिल सकें. Singular Android SDK v12.0.0+ और iOS SDK v11.0.6+ ज़रूरी है.
  • Tenjin: इस डीपलिंक गाइड का पालन करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि एट्रिब्यूशन के लिए Google को Tenjin से यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर मिल सकें.

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (एएपी) सर्वर-टू-सर्वर इंटिग्रेशन के ज़रिए ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इवेंट इकट्ठा करना

कैंपेन एट्रिब्यूशन के लिए, Google Ads में ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न इवेंट इकट्ठा करने और पास करने के मकसद से तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (एएपी) सर्वर-टू-सर्वर इंटिग्रेशन का इस्तेमाल करें. तीसरे पक्ष के सर्वर-टू-सर्वर इवेंट को कॉन्फ़िगर करने के लिए:
  • एडजस्ट करें: यह पक्का करने के लिए कि Google, एट्रिब्यूशन के लिए 'अडजस्ट करें' से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर पा सके, session_start कन्वर्ज़न इवेंट पाने के लिए SDK टूल अडजस्ट करें भी कॉन्फ़िगर करें.
  • Airbridge: यह पक्का करने के लिए कि Google, एट्रिब्यूशन के लिए Airbridge से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर पा सके, इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए Airbridge सीएसएम से संपर्क करें.
  • AppsFlyer: इसका इस्तेमाल यह पक्का करने के लिए किया जाता है कि Google, एट्रिब्यूशन के लिए AppsFlyer से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर पा सके. साथ ही, यह जानने के लिए अपने AppsFlyer सीएसएम से संपर्क करें.
  • ब्रांच: यह पक्का करने के लिए कि एट्रिब्यूशन के लिए Google, ब्रांच के अलावा नीचे दिए गए फ़ील्ड से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर पा सके:
    • Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए, “install_referrer_extras” फ़ील्ड को https://api2.branch.io/v1/open पर भेजें
    • Android के ऐप्लिकेशन में यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने के लिए, “android_app_link_url” फ़ील्ड को https://api2.branch.io/v1/open पर भेजें
    • iOS के ऐप्लिकेशन में यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने के लिए, “universal_link_url“ फ़ील्ड को https://api2.branch.io/v1/open पर भेजें
  • Kochava: यह पक्का करने के लिए कि एट्रिब्यूशन के लिए Google, Kochava के अलावा नीचे दिए गए फ़ील्ड से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर पा सके:
    • Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल के लिए, “referrer=value” फ़ील्ड/वैल्यू को https://control.kochava.com/track/json पर भेजें
    • Android के ऐप्लिकेशन में यूज़र ऐक्टिविटी के लिए, “event_name=_deeplink” और “gclid=value” फ़ील्ड/वैल्यू को https://control.kochava.com/track/json पर भेजें
    • iOS के ऐप्लिकेशन में यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने के लिए, “event_name=_deeplink” और “gclid=value” और “gbraid=value” फ़ील्ड/वैल्यू को https://control.kochava.com/track/json पर भेजें
    • Singular: यह पक्का करने के लिए कि एट्रिब्यूशन के लिए Google, Singular के अलावा नीचे दिए गए फ़ील्ड से रेफ़र करने वाले यूआरएल क्लिक आइडेंटिफ़ायर पा सके:
      • Android ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए, “openuri” फ़ील्ड को https://s2s.singular.net/api/v1/launch पर पास करें
      • Android के ऐप्लिकेशन में यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने के लिए, “install_ref” फ़ील्ड को https://s2s.singular.net/api/v1/launch पर भेजें
      • iOS के ऐप्लिकेशन में यूज़र ऐक्टिविटी बढ़ाने के लिए, “openuri” फ़ील्ड को https://s2s.singular.net/api/v1/launch पर भेजें

तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन मॉडल में होने वाली गड़बड़ियों को कम करना

क्रॉस-नेटवर्क एट्रिब्यूशन के अलावा कई वजहों से, Google Ads और तीसरे पक्ष की रिपोर्ट के बीच ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न में अंतर हो सकता है. काम न करने वाली गड़बड़ियों के अलावा, यह ज़रूरी है कि कन्वर्ज़न विंडो को अलाइन करने के लिए, अलग-अलग वैरिएशन का इस्तेमाल किया जाए. यहां सुझाई गई कन्वर्ज़न विंडो सेटिंग और गड़बड़ियों को कम करने के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है:

ध्यान दें: Google Ads सहायता टीम, तीसरे पक्ष की ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर (एएपी) की वेबसाइटों या प्लैटफ़ॉर्म से जुड़ी सहायता नहीं दे सकती. सलाह या समस्या हल करने के लिए, तीसरे पक्ष के मेज़रमेंट पार्टनर से सीधे संपर्क करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13973537634978830584
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false