“मैनेजर खाते के लिए सिक्योरिटी मैंडेट” क्या हैं?
मैनेजर खाते के लिए सिक्योरिटी मैंडेट, ऐसी ज़रूरी सुरक्षा सेटिंग होती हैं जिन्हें मौजूदा और आने वाले समय में बनने वाले सभी उप-खातों पर लागू किया जाता है. एडमिन ऐक्सेस वाले इन खातों का मालिकाना हक, मैनेजर खाते के पास होता है. ये सुरक्षा सेटिंग, मैनेजर खातों के एडमिन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होती हैं. इन्हें, मैनेजर खातों के मालिकाना हक वाले सभी मौजूदा और आने वाले समय में बनने वाले उप-खातों पर लागू किया जा सकता है.
आपके पास उप-खातों के लिए, मज़बूत सुरक्षा सेटिंग तय करने का विकल्प है. मैनेजर खाते के सिक्योरिटी मैंडेट सिर्फ़ यह पक्का करते हैं कि किसी भी उप-खाते की सुरक्षा सेटिंग कमज़ोर नहीं है.
मैनेजर खाते के लिए सिक्योरिटी मैंडेट लागू किए जाने पर, मालिकाना हक वाले उप-खातों के एडमिन को एक ईमेल मिलेगा. साथ ही, उन्हें Google Ads खाते में बैनर सूचना दिखेगी, जिसमें बदलाव के बारे में बताया जाएगा.
पुष्टि करने का बेहतर तरीका
मैनेजर खातों के एडमिन, पुष्टि करने की सेटिंग का इस्तेमाल करके, उप-खातों के उपयोगकर्ताओं के लिए लॉगिन से जुड़ी शर्तें तय कर सकते हैं. इन शर्तों के तहत, उप-खातों के उपयोगकर्ताओं को लॉगिन करने के लिए दो चरणों में पुष्टि या बेहतर सुरक्षा की सुविधा चालू करनी होगी.
जब दो चरणों में पुष्टि को कॉन्फ़िगर किया जाता है, तब उपयोगकर्ता इसके लागू होने की तारीख तय कर सकते हैं. यह तारीख, मैनेजर खाते के समय क्षेत्र के हिसाब से होती है और डिफ़ॉल्ट तौर पर, आने वाले सात दिनों की होती है. अगर आज की तारीख चुनी गई है, तो सेटिंग तुरंत लागू हो जाएगी.
पुष्टि करने की सेटिंग अपडेट करना
- Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
- "सुरक्षा" टैब पर क्लिक करें.
- पुष्टि करें पर क्लिक करें और दो चरणों में पुष्टि चुनें.
- चुनें कि सेटिंग, "इस मैनेजर खाते" के लिए सेट की जाए या "इस मैनेजर खाते और इसके मालिकाना हक वाले सभी खातों" के लिए सेट की जाए.
- मैनेजर खाते के समय क्षेत्र के हिसाब से, "इस तारीख से ज़रूरी" के सामने वह तारीख चुनें जब इस मैनेजर के मालिकाना हक वाले खातों को, दो चरणों में पुष्टि की प्रोसेस को पूरा करना ज़रूरी हो जाएगा.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अनुमति वाले डोमेन
अनुमति वाले डोमेन की सुरक्षा सेटिंग से, मैनेजर खातों के एडमिन को यह तय करने में मदद मिलती है कि मैनेजर खाते और उप-खातों को ऐक्सेस करने के लिए, मालिकाना हक वाले कौनसे ईमेल डोमेन को न्योता दिया जाना चाहिए. इससे बिना अनुमति वाले उपयोगकर्ता, आपके खातों को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
अनुमति वाले किसी डोमेन को जोड़ना
- Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
- एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐक्सेस और सुरक्षा पर क्लिक करें.
- "सुरक्षा" टैब पर क्लिक करें.
- अनुमति वाले डोमेन पर क्लिक करें. इसके बाद, डोमेन जोड़ें पर क्लिक करें.
- उस डोमेन का नाम डालें जिसके लिए आपको अनुमति देनी है.
- चुनें कि सेटिंग, "इस मैनेजर खाते" के लिए सेट की जाए या "इस मैनेजर खाते और इसके सभी खातों" के लिए सेट की जाए.
- सेव करें पर क्लिक करें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
सिक्योरिटी हब
- अपना Google Ads खाता सुरक्षित करना
- Google Ads खाता सुरक्षित करना: सबसे सही तरीके
- अपना Google Ads खाता सुरक्षित करना: एचटीटीपीएस की अहमियत
- अपना Google Ads खाता सुरक्षित करना: Google Ads से होने का दावा करने वाले संदिग्ध ईमेल या कॉल