YouTube पर लाइव शॉपिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके, अपने प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने से जुड़ी सलाह

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

Best Practices logo

अगर आप एक व्यापारी या कंपनी हैं और आपका YouTube चैनल भी है, तो आपके पास अपने YouTube चैनल पर, कई तरीके से अपने ब्रैंड के प्रॉडक्ट दिखाने का विकल्प होता है. इनमें, लाइव स्ट्रीम भी शामिल हैं. अगर खरीदे जा सकने वाले प्रॉडक्ट के बारे में बात करने के लिए, आपको लाइव स्ट्रीम होस्ट करना है, तो अपने प्रॉडक्ट फ़ीड के लिए, कुछ सबसे सही तरीकों के बारे में जानें.

शुरू करने से पहले, पक्का करें कि आपने YouTube Shopping के फ़ीड को शामिल करने की प्रोसेस पूरी कर ली है. साथ ही, आपको YouTube पर लाइव स्ट्रीम होस्ट करने से जुड़ी जानकारी मिल गई है.

ध्यान दें: अगर आपको YouTube पर कोई नया प्रॉडक्ट लॉन्च करना है, तो प्रॉडक्ट लॉन्च करने के इन सबसे सही तरीकों को देखें.

चार हफ़्ते पहले, YouTube Shopping प्रोग्राम में शामिल होना

अगर आपने अब तक YouTube Shopping में शामिल होने की प्रोसेस पूरी नहीं की है, तो लाइव स्ट्रीम करने से 4 हफ़्ते पहले ऐसा कर लें. शामिल होने के लिए, आपको लाइव स्ट्रीम वाले प्रॉडक्ट को फ़ीड या Shopping प्लैटफ़ॉर्म या खुदरा दुकानदार की मदद से, Merchant Center में अपलोड करना होगा.

चुनें कि खरीदारों को किस तरीके से चेक आउट करना चाहिए

ग्राहक, डेस्कटॉप या मोबाइल पर सीधे आपके स्टोर की वेबसाइट पर जाकर पैसे चुका सकते हैं.


खाते और प्रॉडक्ट फ़ीड की समस्याओं को कम से कम दो हफ़्ते पहले ठीक करें

आपको अपनी लाइव शॉपिंग स्ट्रीम में जिन प्रॉडक्ट को टैग करना है उनके लिए, खाते या प्रॉडक्ट से जुड़ी समस्याओं को लाइव स्ट्रीम शुरू होने से कम से कम एक हफ़्ते पहले हल करें. ये ऐसी समस्याएं हैं जो हमारी Shopping से जुड़ी नीतियों या YouTube की नीतियों का उल्लंघन करती हैं.

अगर आपको कोई समस्या आती है, तो अपनी समस्याएं हल करने का तरीका जानें.

नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने के लिए प्रॉडक्ट में गिरावट


लाइव स्ट्रीम शुरू होने के 72 घंटे पहले, फ़ीड में कोई बदलाव न करें

यह पक्का करने के लिए कि आपके प्रॉडक्ट, लाइव स्ट्रीम के दौरान खरीदे जा सकें, लाइव स्ट्रीम शुरू करने से 72 घंटे पहले, अपने फ़ीड या खाते में कोई बदलाव न करें, जैसे कि लैंडिंग पेज और इमेज. बदलाव करने पर, हो सकता है कि आपके प्रॉडक्ट अस्वीकार कर दिए जाएं और इसी वजह से, वे आपकी लाइव स्ट्रीम में टैग नहीं किए जा सकेंगे.


ड्रेस रिहर्सल चलाना

भले ही, आप लाइव स्ट्रीम को होस्ट करने के लिए तैयार हों या न हों, नए प्रॉडक्ट को टैग करने के अनुभव के बारे में जानने से एक हफ़्ते पहले, सबके लिए मौजूद नहीं होने वाली लाइव स्ट्रीम के साथ टेस्ट कराना एक अच्छा आइडिया है. अगर आपने प्रॉडक्ट सार्वजनिक करने की तारीख [disclosure_date] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके नया प्रॉडक्ट लॉन्च किया है, तो अपने मौजूदा प्रॉडक्ट के साथ टेस्ट लाइव स्ट्रीम चलाएं. हमारी सलाह है कि आप कम बिकने वाले SKU खरीदें.

लाइव स्ट्रीम में प्रॉडक्ट टैग करने के बारे में जानने के लिए, YouTube सहायता केंद्र पर जाएं.

लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े, YouTube Studio के सवालों के लिए, YouTube सहायता टीम से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
489059301137046596
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false