Google Analytics 4 (GA4) ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. आपके खाते, एपीआई, और Google Ads में Universal Analytics के डेटा को 1 जुलाई, 2024 से ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. अगर आपने माइग्रेशन की प्रोसेस पूरी नहीं की है, तो Google Analytics 4 का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, सेटअप असिस्टेंट पर जाएं.
बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, लक्ष्य पर आधारित कैंपेन है. इसकी मदद से, एक ही कैंपेन से सभी Google Ads इन्वेंट्री को ऐक्सेस किया जा सकता है.
परफ़ॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए Google Ads में रिपोर्टिंग को व्यवस्थित किया गया है. हालांकि, Google Analytics प्रॉडक्ट में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के दिखने के तरीके पर ध्यान देना ज़रूरी है.
इन बातों का ध्यान रखें
- बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन एक Google Ads कैंपेन है. इसलिए, Google Analytics और Google Ads से जुड़ी सभी बातें बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन पर भी लागू होती हैं.
- बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की रिपोर्ट, “कैंपेन” टैब में उम्मीद के मुताबिक काम करती हैं. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के डेटा को, कैंपेन, कैंपेन आईडी या कैंपेन आईडी के डाइमेंशन के साथ इस्तेमाल करने पर, कई पंक्तियों में बांटा जा सकता है. ऐसे अवसरों पर "कैंपेन" टैब का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है.
- ऐसे फ़िल्टर (रिपोर्ट, व्यू या दोनों का कोई कॉम्बिनेशन) जो बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के साथ काम नहीं करते. उदाहरण के लिए, विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन के लिए शब्द, और कैंपेन का कॉन्टेंट, आंकड़ों को गलत तरीके से दिखा सकते हैं. सबसे अच्छा तरीका यह है कि बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की रिपोर्ट देखने से पहले, इन फ़िल्टर को हटा दिया जाए.
- बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में जुड़ाव वाले व्यू से होने वाले कन्वर्ज़न की गिनती की जाती है जबकि डिफ़ॉल्ट रूप से Google Analytics में ये कन्वर्ज़न नहीं गिने जाते. GA4 में, कन्वर्ज़न इवेंट सेट अप और मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.