वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

अपनी वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

ध्यान दें: ग्लोबल साइट टैग (gtag.js) का नाम अब Google टैग हो गया है. इस बदलाव के बाद, नए और मौजूदा gtag.js इंस्टॉलेशन की मदद से, आपको ज़्यादा सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही, डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाने और नई सुविधाओं को अपनाने में भी मदद मिलेगी. इसके लिए, आपको अलग से कोई कोड नहीं जोड़ना होगा. Google टैग के बारे में ज़्यादा जानें.

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि आपके विज्ञापन पर हुए क्लिक कितने असरदार तरीके से आपकी वेबसाइट पर ग्राहकों की गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं. इन गतिविधियों में खरीदारी, साइन-अप, और फ़ॉर्म सबमिट करना शामिल है.

इस लेख में, वेबसाइट पर ग्राहक की कार्रवाइयों को ट्रैक करने के लिए, कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने का तरीका बताया गया है.

कन्वर्ज़न टैग को मैनेज करने के लिए, Google Tag Manager (GTM) का इस्तेमाल करने पर, आपको कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग और Floodlight/Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग के अलावा, सभी विज्ञापन प्रॉडक्ट के लिए GTM में Google टैग लागू करना होगा.

ध्यान दें: अगर किसी Google प्रॉडक्ट पर कोई इवेंट भेजा जाता है, लेकिन उससे जुड़े Google टैग को पहले ट्रिगर नहीं किया जाता है, तो Google Tag Assistant और टैग डाइग्नोस्टिक्स, लागू करने से जुड़ी चेतावनियां दिखाते रहेंगे.

शुरू करने से पहले

ध्यान दें: अगर आपको सीएमएस-होस्ट यानी कॉन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम वाली वेबसाइट, जैसे कि Wix, WordPress, Drupal, Squarespace, GoDaddy, WooCommerce, Shopify, Magento, Awesome Motive, Hubspot वगैरह का इस्तेमाल करके बनाई गई वेबसाइट की मदद से कन्वर्ज़न मेज़रमेंट सेट अप करना है, तो कन्वर्ज़न ट्रैकिंग पार्टनर के इंटिग्रेशन में दिए गए निर्देशों का पालन करें.

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के दो तरीके हैं:

कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाना Google टैग सेट अप करना

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने से पहले, आपको इनकी ज़रूरत होगी:

  • वेबसाइट: यहां Google टैग कोड डाला जाएगा.
  • वेबसाइट के कोड में बदलाव करने की सुविधा: आपके या आपके वेब डेवलपर के पास, वेबसाइट में कोड जोड़ने की सुविधा होनी चाहिए.

समस्या हल करने का तरीका

कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कैसे काम करती है और इसे क्यों इस्तेमाल किया जाए, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.

इसके अलावा, अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आपके काम की है या नहीं, तो अलग-अलग तरह की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में यहां दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10675955037659395378
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false