कन्वर्ज़न ट्रैकिंग से आपको यह जानने में मदद मिलती है कि आपके विज्ञापन पर हुए क्लिक कितने असरदार तरीके से आपकी वेबसाइट पर ग्राहकों की गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं. इन गतिविधियों में खरीदारी, साइन-अप, और फ़ॉर्म सबमिट करना शामिल है.
इस लेख में, वेबसाइट पर ग्राहक की कार्रवाइयों को ट्रैक करने के लिए, कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाने का तरीका बताया गया है.
कन्वर्ज़न टैग को मैनेज करने के लिए, Google Tag Manager (GTM) का इस्तेमाल करने पर, आपको कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग और Floodlight/Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग के अलावा, सभी विज्ञापन प्रॉडक्ट के लिए GTM में Google टैग लागू करना होगा.
शुरू करने से पहले
कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने के दो तरीके हैं:
कन्वर्ज़न ऐक्शन बनाना | Google टैग सेट अप करना |
---|---|
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें. |
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें. |
वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने से पहले, आपको इनकी ज़रूरत होगी:
- वेबसाइट: यहां Google टैग कोड डाला जाएगा.
- वेबसाइट के कोड में बदलाव करने की सुविधा: आपके या आपके वेब डेवलपर के पास, वेबसाइट में कोड जोड़ने की सुविधा होनी चाहिए.
समस्या हल करने का तरीका
- देखें कि आपने इनमें से कोई सेट अप किया है या नहीं:
- Google Tag Manager. Tag Manager से जुड़ी समस्या हल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- Google टैग. पक्का करें कि आपका Google टैग सही तरीके से सेट अप और ट्रिगर हो रहा हो.
- पक्का करें कि आपका कन्वर्ज़न ऐक्शन सही तरीके से सेट अप किया गया हो. अपने खाते में कन्वर्ज़न का स्टेटस देखा जा सकता है और इसकी समस्या हल की जा सकती है.
कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कैसे काम करती है और इसे क्यों इस्तेमाल किया जाए, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में जानकारी लेख पढ़ें.
इसके अलावा, अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आपके काम की है या नहीं, तो अलग-अलग तरह की कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में यहां दिए गए सभी निर्देशों को पढ़ें.