यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में जानकारी

परफ़ॉर्मेंस के आधार पर होटल के विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, एक ही कैंपेन की मदद से Google की सभी प्रॉपर्टी पर विज्ञापन दिखा सकती हैं. ऐसा करने का सबसे आसान तरीका, यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल करना है. इससे विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, प्रॉपर्टी के हिसाब से ऐसेट ग्रुप बना सकती हैं. साथ ही, Google Ads की मदद से उनकी परफ़ॉर्मेंस भी बेहतर बना सकती हैं.


फ़ायदे

  • Google के एआई की मदद से ज़्यादा कन्वर्ज़न पाएं: विज्ञापन देने वाले जो लोग या कंपनियां, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन का इस्तेमाल करती हैं उन्हें हर कार्रवाई की समान लागत पर कन्वर्ज़न में औसतन 18% ज़्यादा बढ़ोतरी देखने को मिलती है. Google का एआई, नए विज्ञापन फ़ॉर्मैट जोड़ने की प्रोसेस को आसान बनाकर आपकी पहुंच को बढ़ाता है. साथ ही, यह Search Network, YouTube, Gmail, और Hotel Ads चैनल जैसे Google के सात प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखाता है. जब लोग आपकी प्रॉपर्टी खोजते हैं, तब यह कैंपेन आपके विज्ञापनों को दिखाने के लिए Google के होटल डेटा का इस्तेमाल करता है.
  • कैंपेन के सेटअप और उसकी रिपोर्टिंग को आसान बनाएं: यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन को सेट अप करना आसान है. यह आपकी प्रॉपर्टी के मैसेज, इमेज, यूआरएल, सुविधाओं, और फ़ीचर के बारे में बताता है, ताकि:
  • बेहतर काम करने की सुविधा: यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, Google के एआई की सुविधा मौजूद होती है. साथ ही, यह सभी चैनलों पर काम करती है. इससे आपको बजट की प्लानिंग करने, ज़्यादा आकर्षक क्रिएटिव ऐसेट जोड़ने, सुझावों की मदद से ऑप्टिमाइज़ करने, और मार्केटिंग की पूरी रणनीति को बेहतर बनाने में मदद करने वाली अहम जानकारी का विश्लेषण करने जैसी ज़रूरी रणनीतियों पर ध्यान देने का समय मिल जाता है.
  • Google Travel की “आपके लिए बनी” ऑडियंस के सुझाव पाएं: आपके कैंपेन में हर प्रॉपर्टी से जुड़ी ऑडियंस के सुझावों को अपने-आप जोड़ने के लिए Google, होटल के मौजूदा डेटा का इस्तेमाल करता है. जैसे, होटल की जगह की जानकारी, उसमें कौन-कौनसी सुविधाएं हैं, उसकी स्टार रेटिंग कितनी है वगैरह.

आपके विज्ञापन कहां दिखेंगे

परफ़ॉर्मेंस मैक्स के विज्ञापन, Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर दिखते हैं. जैसे, YouTube, Display, Search Network, डिस्कवर, Gmail, Maps, और Google Travel प्लैटफ़ॉर्म. यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की मदद से, उन फ़ॉर्मैट में भी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जिनका इस्तेमाल होटल कैंपेन में किया जाता है. हालांकि, इसके लिए किराये की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए.

Google Ads में कैंपेन बनाते समय, आपके पास यह देखने का विकल्प होता है कि आपके विज्ञापन कहां और कैसे दिखेंगे. हालांकि, यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन सेटअप करते समय, Google Ads में विज्ञापन की झलक में किराये की जानकारी शामिल नहीं की जा सकती. यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के विज्ञापन की झलक में अनुमानित किराया दिखता है. ऐसा ट्रैवल इंडस्ट्री में कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह से होता है.

यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन बनाने का तरीका जानें.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15602852914533206914
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false