Google Ads API का इस्तेमाल करके लीड का डेटा पाना

Google Ads API से जुड़े तकनीकी सवालों (उदाहरण के लिए, सीधे तौर पर एपीआई या SDK टूल के इस्तेमाल से जुड़े सवाल, एपीआई या SDK टूल से मिलने वाली गड़बड़ियां वगैरह) के समाधान के लिए, एपीआई की तकनीकी सहायता वाले पेज पर समस्या हल करने के लिए बताए गए तरीके अपनाएं.

अगर आपको Google Ads API से जुड़ा कोई ऐसा सवाल पूछना है जो खास तौर पर Google Ads यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) से जुड़ा है, तो कृपया पेज के निचले हिस्से में मौजूद “हमसे संपर्क करें” पर क्लिक करें.

Google Ads API को इस तरह सेट अप किया जा सकता है कि वह Google Ads में मौजूद लीड का डेटा, अपने-आप आपके कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम) सिस्टम या डेटा मैनेजमेंट प्लैटफ़ॉर्म (डीएमपी) को भेज दे.

आपको इस लेख में, Google Ads API के ज़रिए लीड का डेटा पाने के बारे में जानकारी मिलेगी.

फ़ायदे

  • 60 दिनों तक की लीड पाएं
  • सबमिट की गई नई लीड, करीब-करीब रीयल टाइम में मिल जाती हैं
  • अपने Google Ads खाते को काम करने वाले सीआरएम या डीएमपी से जोड़ें, ताकि आप अपनी लीड को अपनी पसंद के प्लैटफ़ॉर्म पर मैनेज कर सकें

लीड एक्सपोर्ट करने के लिए Google Ads API का ऐक्सेस

Google Ads API की मदद से, CSV डेटा डाउनलोड किए बिना या वेबहुक इंटिग्रेशन सेट अप किए बिना, अपने सीआरएम में लीड फ़ॉर्म का डेटा पाया जा सकता है. इसमें उन खातों से लीड पाना शामिल है जिनका मैनेजमेंट और मालिकाना हक आपके पास है. लीड पाने के लिए, पक्का करें कि आपके पास कम से कम एक लीड फ़ॉर्म एक्सटेंशन चालू हो. लीड फ़ॉर्म ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

एपीआई को ऐक्सेस करके, लीड फ़ॉर्म का डेटा एक्सपोर्ट करने के लिए, आपको डेवलपर टोकन की ज़रूरत होगी. अगर पहले से ही Google Ads API (जिसे पहले AdWords API कहा जाता था) का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो एपीआई सेट अप करके, अपनी लीड को एक्सपोर्ट करने के लिए, अपने मौजूदा डेवलपर टोकन का इस्तेमाल करें. अगर पहले से Google Ads API का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो एपीआई का इस्तेमाल करने से पहले, आपको अपने Google Ads खाते का स्ट्रक्चर बनाना होगा. इसमें मैनेजर खाता और मैनेज किए जा रहे खाते भी शामिल होंगे. डेवलपर टोकन पाने का तरीका जानें.

Google Ads API का इस्तेमाल करके लीड फ़ॉर्म का डेटा एक्सपोर्ट करना

Google Ads API की मदद से लीड को एक्सपोर्ट करने का तरीका जानने के लिए, डेवलपर गाइड देखें. जैसे, अपनी पसंद का सीआरएम चुनना.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15932966487512639501
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false