कीवर्ड प्लानर में कीवर्ड व्यवस्थित करने के बारे में जानकारी

Organize Keywords in Keyword Planner

यह तय करना चुनौती भरा हो सकता है कि आपके खाते में नए कीवर्ड कहां डाले जाएं. कीवर्ड व्यवस्थित करने से, आपको नए कीवर्ड के लिए सही जगह ढूंढने में मदद मिलती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि फ़िलहाल आपके कीवर्ड, काम के कैंपेन के लिए कैसे व्यवस्थित किए गए हैं.

व्यवस्थित कीवर्ड के फ़ायदे

  • आपके पास कंट्रोल होता है: आपके पास सुझाए गए विज्ञापन ग्रुप असाइनमेंट को स्वीकार करने या कीवर्ड को किसी दूसरे विज्ञापन ग्रुप में फिर से असाइन करने का विकल्प होता है.
  • आपका समय बचाता है: कीवर्ड व्यवस्थित करने से, कीवर्ड के आइडिया डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं होती. अब आपको काम के मौजूदा कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप में, मैन्युअल तौर पर कीवर्ड के आइडिया जोड़ने की ज़रूरत नहीं है.

यह कैसे काम करता है

जब आपके पास नए कीवर्ड का कोई सेट होगा या आपको कीवर्ड के नए आइडिया मिलेंगे, तो कीवर्ड प्लानर अपने-आप ऐसे नए कीवर्ड व्यवस्थित करेगा और उनकी पहचान करेगा जो आपके कैंपेन के लिए काम के हो सकते हैं.

निर्देश

नए कीवर्ड खोजने के लिए, व्यवस्थित कीवर्ड के इस्तेमाल का तरीका

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कीवर्ड प्लानर पर क्लिक करें.
  4. “कीवर्ड प्लानर” पेज पर, नए कीवर्ड खोजें पर क्लिक करें.
  5. ऐसे सीड कीवर्ड जोड़ें जो आपके मौजूदा खाते के लिए काम के हों.
  6. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, कीवर्ड के आइडिया डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
  7. विज्ञापन ग्रुप में कीवर्ड के आइडिया की झलक देखें चुनें. इससे, आपके प्लान में कीवर्ड के आइडिया का मौजूदा सेट जुड़ जाएगा. आपके प्लान से पता चलता है कि आपको अपने खर्च के आधार पर, अपने कीवर्ड के लिए कितने कन्वर्ज़न, क्लिक या इंप्रेशन मिल सकते हैं. अपने प्लान को, एक कैंपेन के तौर पर लागू किया जा सकता है.
    • ध्यान दें: आपके पास कीवर्ड के जितने ज़्यादा आइडिया होंगे, आपके नतीजे उतने ही बेहतर होंगे. कीवर्ड व्यवस्थित करने से पहले, कीवर्ड के कम से कम 25 आइडिया रखें.
  8. कीवर्ड की झलक देखें चुनें. कीवर्ड प्लानर, कीवर्ड व्यवस्थित करने की कोशिश करेगा, ताकि आपके टॉप कैंपेन में नए कीवर्ड से मैच करने वाले कीवर्ड अपने-आप ढूंढ सके. “कीवर्ड व्यवस्थित करें” पेज पर, ये काम भी किए जा सकते हैं:
    • किन कैंपेन का इस्तेमाल करना है, यह तय करने के लिए "टॉप परफ़ॉर्मेंस वाले कैंपेन का इस्तेमाल करें" विकल्प से सही का निशान हटाएं.
    • अपने विज्ञापन ग्रुप के लिए सुझाए गए कीवर्ड की समीक्षा करके पता लगाया जा सकता है कि आपके खाते में कौनसे कीवर्ड चालू हैं. इसके बाद, अपनी ज़रूरत के मुताबिक उन्हें लागू किया जा सकता है.
      • जब तक आपके प्लान को लागू नहीं किया जाता, तब तक "प्लान में" के तौर पर मार्क किए गए कीवर्ड चालू नहीं होते.
    • आपने प्लान में जो कीवर्ड जोड़े हैं उनको ढूंढने के लिए, सेव किए गए कीवर्ड पर क्लिक करें. यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) ऐनिमेशन, जो Google Ads कैंपेन में कीवर्ड मैनेज करने वाले टूल का इस्तेमाल शुरू करने का तरीका दिखाता है.
  9. जब आपसे कहा जाए, तब कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप के ज़रिए व्यवस्थित किए गए, कीवर्ड के सुझावों की समीक्षा करने के लिए, कीवर्ड की समीक्षा करें चुनें.
    • आपको विज्ञापन ग्रुप के मौजूदा कीवर्ड के मैच टाइप के आधार पर, इस्तेमाल किए जा सकने वाले मैच टाइप के सुझाव भी मिलेंगे. A UI animation that explores the guided implementation steps for the Organize keywords feature in Google Ads.
  10. किसी विज्ञापन ग्रुप में सुझाव जोड़ने के लिए, कीवर्ड के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाकर उसे स्वीकार करें. विज्ञापन ग्रुप में जोड़ें पर क्लिक करें.
    • किसी सुझाव को हटाने के लिए, तीन बिंदु वाले आइकॉन 3 dot icon पर क्लिक करें. इसके बाद, सुझाव अस्वीकार करें चुनें. इस फ़ीडबैक से सुझावों को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) ऐनिमेशन, जो कीवर्ड मैनेज करें टूल का इस्तेमाल करके किसी विज्ञापन ग्रुप में सुझाए गए कीवर्ड जोड़ने का तरीका दिखाता है.
  11. "कीवर्ड प्लान" पेज में सबसे ऊपर मौजूद, कीवर्ड देखें पर क्लिक करें, ताकि ऐसे किसी भी कीवर्ड का आकलन किया जा सके जिसके बारे में शायद आपको सुझाव न दिया गया हो. इसके बाद, काम के कीवर्ड को मैन्युअल तरीके से अपने विज्ञापन ग्रुप में जोड़ने के लिए, उन्हें खींचें और छोड़ें.
  12. विज्ञापन ग्रुप के असाइनमेंट पूरे करने के बाद, प्लान डाउनलोड करें चुनें.
ध्यान दें: डाउनलोड किए गए प्लान को Editor-फ़्रेंडली फ़ॉर्मैट में सेव किया जाएगा, ताकि आप Google Editor का इस्तेमाल करके, जोड़े गए इन कीवर्ड को अपलोड और लागू कर सकें.

प्लान में सेव किए गए कीवर्ड को व्यवस्थित करने का तरीका

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कीवर्ड प्लानर पर क्लिक करें.
  4. “कीवर्ड प्लानर” पेज पर, क्वेरी की संख्या और अनुमान पाएं पर क्लिक करें.
  5. यहां से, “कीवर्ड के आइडिया” पेज पर मौजूद कीवर्ड, प्लान में जोड़े जा सकते हैं. इसके अलावा, सर्च बॉक्स में कीवर्ड की सूची डाली या चिपकाई जा सकती है. यहां दिए गए निर्देशों का पालन करके, CSV फ़ाइल से भी कीवर्ड की सूची अपलोड की जा सकती है:
    1. फ़ाइल अपलोड करें पर क्लिक करें.
    2. अपने कंप्यूटर से किसी फ़ाइल को चुनें पर क्लिक करें. उन टेंप्लेट की समीक्षा करें जो कीवर्ड अपलोड करने के लिए दिए गए हैं.
      1. कीवर्ड की सूची अपलोड करें. यह ध्यान रखें कि आपकी फ़ाइल में “कीवर्ड” शीर्षक वाले हेडर का सिर्फ़ एक कॉलम होना चाहिए.
      2. पूरा कीवर्ड प्लान अपलोड करें. अपने कीवर्ड के अलावा कैंपेन, जगह या विज्ञापन ग्रुप जैसे वैकल्पिक डेटा को शामिल करने के लिए, टेंप्लेट डाउनलोड करें.
      3. कम से कम 25 कीवर्ड होने पर, सबमिट करें पर क्लिक करें.
  6. शुरू करें पर क्लिक करें.
  7. बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कीवर्ड व्यवस्थित करें पर क्लिक करें.
  8. सूची में मौजूद, सेव किए गए प्लान पर जाएं और सुझाए गए कीवर्ड की समीक्षा करें.
  9. किसी विज्ञापन ग्रुप में सुझाव जोड़ने के लिए, कीवर्ड के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाकर उसे स्वीकार करें. इसके बाद, विज्ञापन ग्रुप में जोड़ें पर क्लिक करें.
  10. ऐसा करने के बाद, प्लान डाउनलोड करें चुनें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17235557898401193168
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false