Google Tag Manager की मदद से, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग, परफ़ॉर्मेंस को जांचने का एक टिकाऊ और हाइब्रिड तरीका है. यह इंपोर्ट और टैग, दोनों के ज़रिए कई आइडेंटिफ़ायर (जैसे, GCLID और व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी) के साथ हाइब्रिड सेटअप को डिप्लॉय करता है. लीड अपलोड करने पर, Google Ads कैंपेन को फिर से एट्रिब्यूट करने के लिए, दी गई उस जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है जो हैश की गई हो.

इस लेख में, Google Tag Manager की मदद से, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने का तरीका बताया गया है. अगर आपका इंस्टॉलेशन, Google Tag Manager का इस्तेमाल नहीं करता है, तो Google टैग के निर्देश देखें.

शुरू करने से पहले

लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करने से पहले, आपको अपनी वेबसाइट के लीड फ़ॉर्म की पहचान करनी होगी. साथ ही, उस फ़ॉर्म से एक ऐसा फ़ील्ड चुनना होगा जो आपकी लीड की खास पहचान करता हो. अपनी वेबसाइट पर लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कॉन्फ़िगर करते समय, आपको इनमें से कम से कम एक वैरिएबल देना होगा. बाद में कन्वर्ज़न इंपोर्ट करते समय भी ऐसा करना होगा:

  • ईमेल (पसंदीदा)
  • फ़ोन नंबर

हम लीड के ईमेल पते का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं, क्योंकि यह बहुत अच्छी तरह से पहचाना जाता है. साथ ही, इसे आपके कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (सीआरएम) में फिर से फ़ॉर्मैट किए जाने का खतरा भी नहीं है. फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करने पर टैग, सिंबल और डैश हटा देगा, लेकिन नंबर में देश का कोड ज़रूर होना चाहिए.

  • आपकी वेबसाइट के उस यूआरएल पर ध्यान दें जहां लीड फ़ॉर्म मौजूद है. सेट अप के दौरान आपको इस जानकारी की ज़रूरत पड़ सकती है.
  • पक्का करें कि आपकी वेबसाइट के लीड फ़ॉर्म पर, पहले पक्ष के ग्राहक से जुड़ा डेटा (ईमेल और/या फ़ोन नंबर) उपलब्ध हो.
  • पक्का करें कि Google Ads में ऑटो-टैगिंग चालू हो. ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने के लिए ऑटो-टैगिंग ज़रूरी है.
  • यह पक्का करें कि आपने इस बात की समीक्षा और पुष्टि कर ली है कि Google Ads में, ग्राहक से जुड़े डेटा की नीतियों का पालन कर सकते हैं. इसके लिए, यहां दिए गए चरणों को देखें.

निर्देश

यहां लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल करके, ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट सेट अप करने के तरीके के बारे में खास जानकारी दी गई है:

  1. Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करना
  2. Google Ads में लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना
  3. ग्राहक से जुड़े डेटा की शर्तों को स्वीकार करना
  4. Tag Manager में लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कॉन्फ़िगर करना
  5. अपने सेटअप की पुष्टि करना और कंटेनर को पब्लिश करना

1. Google टैग की सेटिंग कॉन्फ़िगर करना

लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेटअप करना है, तो आपको Google टैग में बदलाव करना होगा:

  1. Google टैग की सेटिंग खोलें.
  2. Google टैग की सेटिंग में, इवेंट का अपने-आप पता लगाने की सुविधा मैनेज करें पर क्लिक करें. "फ़ॉर्म इंटरैक्शन" के लिए डेटा अपने-आप इकट्ठा होने की सुविधा चालू करें.
  3. मेन्यू बंद करें

2. Google Ads में लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

  1. अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. खास जानकारी पर क्लिक करें.
  4. नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
  5. "नए कन्वर्ज़न ऐक्शन" पेज में, इंपोर्ट करें चुनें.
  6. सीआरएम, फ़ाइलें या अन्य डेटा सोर्स चुनें. इसके बाद, क्लिक से मिले कन्वर्ज़न ट्रैक करें चुनें.
  7. “डेटा सोर्स” सेक्शन में, नया डेटा सोर्स कनेक्ट करें चुनें.
    1. इन विकल्पों का इस्तेमाल करके, डेटा सोर्स को कनेक्ट किया जा सकता है:
      1. डायरेक्ट कनेक्शन
      2. Zapier की मदद से तीसरे पक्ष का इंटिग्रेशन
  8. जारी रखें पर क्लिक करें.
  9. इस कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए सेटिंग चुनें. सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न इंपोर्ट सेट अप करना लेख पढ़ें.
  10. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें. अगला पेज, आपके नए कन्वर्ज़न ऐक्शन की पुष्टि करेगा.
    ध्यान दें: अगर आपने शुरुआत में डेटा सोर्स को कनेक्ट नहीं किया था, तो “डेटा सोर्स सेट अप करें” सेक्शन में सेट अप करें पर क्लिक करें.
  11. हो गया पर क्लिक करें.

3. ग्राहक से जुड़े डेटा की शर्तों को स्वीकार करना

लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करें चुनने पर, आपको ग्राहक से जुड़े डेटा की शर्तें स्वीकार करनी होंगी.

ध्यान दें: अगर आपको शर्तें नहीं दिख रही हैं, तो हो सकता है कि आपके खाते के कन्वर्ज़न को मैनेजर खाता ट्रैक कर रहा है. क्रॉस-खाता ट्रैकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके, ग्राहक से जुड़े डेटा की शर्तों को मैनेजर खाते और उन सभी Google Ads मैनेजर खातों से स्वीकार किया जाना चाहिए जो मैनेजर खाते की ओर से अपलोड कर रहे हैं.
  1. “ग्राहक से जुड़े डेटा की शर्तें” के बगल में मौजूद, शर्तें देखें चुनें और “ग्राहक से जुड़े डेटा के लिए नीतियां और दूसरी शर्तें” पढ़ें.
  2. "मैंने अपनी कंपनी की ओर से शर्तें पढ़ ली हैं और मुझे ये शर्तें स्वीकार हैं" के बगल में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  3. मैं सहमत हूं पर क्लिक करें. आपकी स्थिति “स्वीकार किया गया” के तौर पर दिखेगी.

4. Tag Manager में लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग कॉन्फ़िगर करना

Tag Manager की मदद से, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग को मेज़र करने के लिए, आपको ये काम करने होंगे:

  • कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग सेट अप करना.
  • लीड से हुए कन्वर्ज़न के लिए डेटा सोर्स तय करना.

अगर आपके पास पहले से कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग है, तो सीधे लीड कन्वर्ज़न के लिए डेटा सोर्स तय करें पर जाएं.

कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग बनाना

कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग का इस्तेमाल, टैग की मदद से क्लिक डेटा को मेज़र करने के लिए किया जाता है, ताकि कन्वर्ज़न का आकलन बेहतर ढंग से हो सके. कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग को किसी ऐसे पेज पर डिप्लॉय करें जहां वेबसाइट पर आने वाले लोग, किसी विज्ञापन या प्रचार पर क्लिक करने के बाद पहुंच सकते हैं.

जब लोग आपके विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं, तब आपकी वेबसाइट पर मौजूद कन्वर्ज़न पेज के यूआरएल में आम तौर पर क्लिक के बारे में जानकारी होती है. जब वेबसाइट पर आने वाला कोई व्यक्ति ऐसी कार्रवाई करता है जिसे आपने कन्वर्ज़न के तौर पर टैग किया है (उदाहरण, जब Google Ads का कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग काम करना शुरू करता है), तो उस क्लिक की जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. इस जानकारी की मदद से, कन्वर्ज़न को उस क्लिक से जोड़ा जाता है जो आपकी वेबसाइट पर किसी व्यक्ति को लेकर आया है.

कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग अपने-आप ही आपके कन्वर्ज़न पेज यूआरएल पर मौजूद क्लिक की जानकारी को पहचान लेता है. साथ ही, इस जानकारी को वेब पेज के लिए आपके डोमेन पर पहले पक्ष की कुकी में इकट्ठा करता है और डेटा को एएमपी पेज के यूआरएल में भेजता है. अगर आपने Google Marketing Platform के प्रॉडक्ट के लिए कन्वर्ज़न लिंक करने वाले किसी टैग का इस्तेमाल किया है, तो कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग उन कुकी के खास पहचानकर्ताओं को भी इकट्ठा कर सकता है.

Google Tag Manager में कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग सेट अप करना

कन्वर्ज़न लिंक करने वाले किसी टैग को सेट करने के लिए:

  1. Google Tag Manager खोलें
  2. वह कंटेनर चुनें जिसे आपको कॉन्फ़िगर करना है.
  3. टैग उसके बाद नया पर क्लिक करें.
  4. टैग कॉन्फ़िगरेशन पर क्लिक करें और कन्वर्ज़न लिंक करने वाला टैग चुनें.
  5. कोई ट्रिगर चुनें. ज़्यादातर मामलों में, आपको एक ऐसे ट्रिगर का इस्तेमाल करना चाहिए जो सभी पेज व्यू या उन खास पेज व्यू पर काम करता हो जहां वेबसाइट पर आने वाले लोग, किसी विज्ञापन या प्रचार पर क्लिक करने के बाद पहुंच सकते हैं.
  6. अपना टैग कॉन्फ़िगरेशन सेव और पब्लिश करें.

वेब और एएमपी कंटेनर के लिए कन्वर्ज़न लिंक करने वाले टैग के इंस्टेंस में, सभी डोमेन और वेब कंटेनर से लिंक करने के अन्य विकल्प होंगे. साथ ही, इसमें कुकी सेटिंग को बदलने का भी विकल्प मौजूद होगा.

लीड से हुए कन्वर्ज़न के लिए डेटा सोर्स तय करना

Google Tag Manager में, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग लागू करने के तीन तरीके हैं. उपयोगकर्ता से मिले डेटा को इकट्ठा करने के लिए, आपको सिर्फ़ एक विकल्प चुनना होगा.

 

डेटा अपने-आप इकट्ठा होने की सुविधा

मैन्युअल कॉन्फ़िगरेशन

कोड कॉन्फ़िगरेशन

डेटा इकट्ठा करने का तरीका

आपकी वेबसाइट के कोड के आधार पर, उपयोगकर्ता से मिला डेटा अपने-आप इकट्ठा होता है.

अगर आपको इस बात पर कंट्रोल चाहिए कि इनपुट कहां से इकट्ठा किए जाएं, तो मैन्युअल या कोड सेट अप का विकल्प चुनें.

सेटअप निर्देश

उपयोगकर्ता से मिला डेटा इकट्ठा करने के लिए, सीएसएस प्रॉपर्टी या JavaScript वैरिएबल चुनें.

अगर आपको डेटा फ़ॉर्मैटिंग और हैशिंग पर कंट्रोल चाहिए, तो कोड कॉन्फ़िगरेशन का विकल्प चुनें.

सेटअप निर्देश

अपनी वेबसाइट पर ऐसा कोड स्निपेट जोड़ें जो मैच करने के लिए ग्राहक से जुड़ा हैश किया गया डेटा भेजता हो.

यह तरीका, बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इससे, जब भी कन्वर्ज़न टैग ट्रिगर होता है, तो फ़ॉर्मैट किया गया डेटा भेजने में मदद मिलती है.

सेटअप निर्देश

जटिलता

सरल

मीडियम

कॉम्प्लेक्स

कौशल

किसी खास कौशल की ज़रूरत नहीं

एचटीएमएल और सीएसएस

वेब डेवलपमेंट

Google Tag Manager में “अपने-आप इकट्ठा होने की सुविधा” का इस्तेमाल करके, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

  1. Google Tag Manager खोलें
  2. "फ़ाइल फ़ोल्डर" में जाकर, नेविगेशन मेन्यू में टैग पर क्लिक करें.
  3. नया टैग बनाने के लिए, नया पर क्लिक करें और Google Ads के उपयोगकर्ता से मिला डेटा इवेंट चुनें.
  4. "टैग कॉन्फ़िगरेशन" में:
    • "कन्वर्ज़न आईडी" फ़ील्ड में, अपना Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आईडी दें.
      • ध्यान दें: यह ज़रूर देख लें कि इस कन्वर्ज़न ऐक्शन का कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आईडी और लेबल, उस कन्वर्ज़न ऐक्शन जैसा ही है जिसके लिए आपने अपने Google Ads खाते में बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू की है.
    • "उपयोगकर्ता से मिला डेटा" में, नया वैरिएबल चुनें.
      1. नया "उपयोगकर्ता से मिला डेटा" वैरिएबल बनाएं.
      2. "टाइप" को "अपने-आप" पर सेट करें.
      3. वैरिएबल को नाम दें.
      4. सेव करें पर क्लिक करें.
  5. जब किसी कन्वर्ज़न इवेंट की गिनती करना हो, तो “ट्रिगर करना” का सेट अप इस तरह करें:
    1. नया ट्रिगर जोड़ने के लिए, ऊपर दाएं कोने में मौजूद + को चुनें.
    2. ऐसा ट्रिगर चुनें जो फ़ॉर्म भरे जाने के बाद दिखे. उदाहरण के लिए, फ़ॉर्म सबमिट करना.
    3. सभी फ़ॉर्म चुनें.
    4. ट्रिगर को नाम दें.
    5. सेव करें पर क्लिक करें.
  6. अपने नए “Google Ads के उपयोगकर्ता से मिले डेटा इवेंट” टैग को नाम दें और सेव करें. आपका टैग कुछ ऐसा दिखना चाहिए:

    The image shows enhances conversions for leads using automatic collection.

Google Tag Manager में "मैन्युअल कॉन्फ़िगरेशन" का इस्तेमाल करके, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

  1. Google Tag Manager खोलें
  2. “फ़ाइल फ़ोल्डर” में, नेविगेशन मेन्यू में जाकर टैग पर क्लिक करें.
  3. नया टैग बनाने के लिए, नया पर क्लिक करें और Google Ads के उपयोगकर्ता से मिला डेटा इवेंट चुनें.
  4. “टैग कॉन्फ़िगरेशन” में:
    • “कन्वर्ज़न आईडी” फ़ील्ड में, अपना Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आईडी डालें.
      • ध्यान दें: यह ज़रूर देख लें कि इस कन्वर्ज़न ऐक्शन का कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आईडी और लेबल, उस कन्वर्ज़न ऐक्शन जैसा ही है जिसके लिए आपने अपने Google Ads खाते में बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू की है.
    • “उपयोगकर्ता से मिला डेटा” में, नया वैरिएबल चुनें.
      1. नया उपयोगकर्ता से मिला डेटा वैरिएबल बनाएं.
      2. “टाइप” को “मैन्युअल” पर सेट करें.
      3. आप बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की मदद से, काम के जिस उपयोगकर्ता डेटा फ़ील्ड को उपलब्ध कराना चाहते हैं उसके लिए एक नया या मौजूदा वैरिएबल जोड़ें.
      • ध्यान दें: भले ही, सीएसएस सिलेक्टर या दूसरे वैरिएबल टाइप का इस्तेमाल किया जा रहा हो, लेकिन आपकी डेटा लेयर में पहले से वैरिएबल मौजूद होने पर, नए वैरिएबल बनाने के बजाय उन्हें चुनें. अगर आपको पक्के तौर पर नहीं पता है, तो इन निर्देशों का पालन करें. वैरिएबल हैश किए गए या हैश नहीं किए गए हो सकते हैं.

4. डीओएम से कोई एलिमेंट तय करने के लिए, नया वैरिएबल > वैरिएबल कॉन्फ़िगरेशन > डीओएम एलिमेंट बनाएं.
5. “चुनने का तरीका” सेक्शन में, आप “सीएसएस सिलेक्टर” या “आईडी” का इस्तेमाल कर सकते हैं. सीएसएस सिलेक्टर ढूंढने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

  • सलाह: अगर आपके सीएसएस वैरिएबल अक्सर बदलते रहते हैं, तो अपनी साइट में एचटीएमएल आईडी जोड़ें और आईडी वैरिएबल का इस्तेमाल करें.

6. सीएसएस सिलेक्टर या आईडी का नाम डालें. आप “एट्रिब्यूट का नाम” फ़ील्ड खाली छोड़ सकते हैं.
7. DOM एलिमेंट वैरिएबल को नाम दें.
8. सेव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर फिर से “उपयोगकर्ता से मिला डेटा” की सेटिंग दिखने लगेगी.
9. उपयोगकर्ता से मिले डेटा वैरिएबल को नाम दें और सेव करें पर क्लिक करें.

  • इसके बाद, “उपयोगकर्ता से मिला डेटा” वैरिएबल की सेटिंग स्क्रीन बंद हो जाएगी. इसके बाद, आपको वापस “Google Ads के उपयोगकर्ता से मिला डेटा इवेंट” के सेट अप पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  1. जब किसी कन्वर्ज़न इवेंट की गिनती करना हो, तो “ट्रिगर करना” का सेट अप इस तरह करें:
    1. नया ट्रिगर जोड़ने के लिए, ऊपर दाएं कोने में मौजूद + को चुनें.
    2. ऐसा ट्रिगर चुनें जो फ़ॉर्म भरे जाने के बाद दिखे. उदाहरण के लिए, फ़ॉर्म सबमिट करना.
    3. सभी फ़ॉर्म चुनें.
    4. ट्रिगर को नाम दें.
    5. सेव करें पर क्लिक करें.
  2. अपने नए “Google Ads के उपयोगकर्ता से मिले डेटा इवेंट” टैग को नाम दें और सेव करें. आपका टैग कुछ ऐसा दिखना चाहिए:

    The image shows enhances conversions for leads using manual configuration.

Google Tag Manager में डेटा लेयर का इस्तेमाल करके, लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना

पहला चरण: अपने बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग वैरिएबल की पहचान करना और उन्हें परिभाषित करना

डेटा लेयर एक JavaScript ऑब्जेक्ट है, जो आपकी वेबसाइट से डेटा को Tag Manager में सुरक्षित तरीके से भेजता है. डेटा लेयर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको की-वैल्यू पेयर में डेटा इकट्ठा करना और सेव करना होगा. साथ ही, इस डेटा को Tag Manager को उपलब्ध कराने के लिए dataLayer.push() का इस्तेमाल करना होगा. Tag Manager में, डेटा लेयर वैरिएबल का इस्तेमाल करके, स्टोर किया गया डेटा वापस लाया जा सकता है. साथ ही, टैग को इसका इस्तेमाल करने दिया जा सकता है.

पक्का करें कि इकट्ठा किए गए ईमेल या फ़ोन नंबर आपके डेटा लेयर में उपलब्ध हैं. अगर उपयोगकर्ता की जानकारी किसी पिछले पेज या iframe पर इकट्ठा की गई है, तो आपको यह पक्का करना होगा कि टैग के ट्रिगर होने पर आपके डेटा लेयर के वैरिएबल में वह जानकारी उपलब्ध हो.

आप हैश नहीं किया गया या पहले से हैश किया गया डेटा भी भेज सकते हैं. हैश नहीं किए गए डेटा के सर्वर पर पहुंचने से पहले Google उसे हैश करेगा. अगर आपने पहले से हैश किया गया डेटा भेजने का फ़ैसला लिया है, तो कृपया हेक्स कोड SHA256 का इस्तेमाल करके डेटा को कोड में बदलें. दोनों ही मामलों में, इनमें से कम से कम एक फ़ील्ड में जानकारी दें: ईमेल या फ़ोन नंबर.

डेटा लेयर में हैश नहीं किया गया डेटा पुश करने के लिए:

  1. अपनी वेबसाइट पर, उपयोगकर्ता से मिला डेटा, JavaScript वैरिएबल में की-वैल्यू पेयर के तौर पर स्टोर करें. उदाहरण के लिए:

    var leadsUserData = {

      'email': 'name@example.com',

      'phone_number': '+11234567890',

      'address': {

        first_name: 'John',

        last_name: 'Doe',

        street: '123 Lemon',

        city: 'Some city',

        region: 'CA',

        country: 'US',

        postal_code: '12345',

      },

    };

  2. dataLayer.push() की मदद से इवेंट के साथ उपयोगकर्ता का डेटा भेजें. उदाहरण के लिए:

    <script>

      dataLayer.push({

        'event': 'formSubmitted',

        'leadsUserData': {

          'email': 'name@example.com',

          'phone_number': '+11234567890',

          'address': {

             first_name: 'John',

             last_name: 'Doe',

             street: '123 Lemon',

             city: 'Some city',

             region: 'CA',

             country: 'US',

            postal_code: '12345',

           },

         },

      });

    <script>

LeadUserData वैरिएबल अब Google Tag Manager में उपलब्ध है.

डेटा लेयर में पहले से हैश किया हुआ डेटा पुश करने के लिए:

  1. आपकी वेबसाइट पर, उपयोगकर्ता से मिले डेटा को हेक्स कोड SHA256 का इस्तेमाल करके हैश करें. कोड में बदले गए डेटा का फ़ंक्शन, sha256_ से शुरू होना चाहिए. उदाहरण के लिए:

    {'sha256_email_address':await hashEmail(email.trim()),

    }

  2. dataLayer.push() की मदद से इवेंट के साथ उपयोगकर्ता का डेटा भेजें. नीचे दिए गए उदाहरण में डेटा लेयर को लागू करने के बारे में बताया गया है. इसमें बताया गया है कि आपने खुद से हैश किया हुआ फ़ंक्शन लिखा है, जिसे आपने एसिंक्रोनस तरीके से चलाया है.

    <script>

      dataLayer.push({

        'event': 'formSubmitted',

        'leadsUserData': {

          'sha256_email_address': await hashEmail(email.trim()),

          'sha256_phone_number': await hashPhoneNumber(phoneNumber),

          'address': {

            sha265_first_name: await hashString(firstname),

            sha256_last_name: await hashString(lastname),

            sha256_street: await hashString(streetAddress),

            postal_code: '12345',

           },

         },

      });

    <script>

LeadUserData वैरिएबल अब Google Tag Manager में उपलब्ध है.

दूसरा चरण: Google Tag Manager में लीड के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू करना और कस्टम JavaScript वैरिएबल बनाना

  1. Google Tag Manager खोलें
  2. "फ़ाइल फ़ोल्डर" में जाकर, नेविगेशन मेन्यू में टैग पर क्लिक करें.
  3. नया टैग बनाने के लिए, नया पर क्लिक करें और Google Ads के उपयोगकर्ता से मिला डेटा इवेंट चुनें.
  4. "टैग कॉन्फ़िगरेशन" में:
    • “कन्वर्ज़न आईडी” फ़ील्ड में, अपना Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आईडी डालें.
      • ध्यान दें: यह ज़रूर देख लें कि इस कन्वर्ज़न ऐक्शन का कन्वर्ज़न ट्रैकिंग आईडी और लेबल, उस कन्वर्ज़न ऐक्शन जैसा ही है जिसके लिए आपने अपने Google Ads खाते में बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग चालू की है.
    • “उपयोगकर्ता से मिला डेटा” में, नया वैरिएबल चुनें.
      1. नया उपयोगकर्ता से मिला डेटा वैरिएबल बनाएं.
      2. "टाइप" को "कोड" पर सेट करें.
      3. आपको जो उपयोगकर्ता डेटा फ़ील्ड उपलब्ध कराना है उसके लिए, ड्रॉपडाउन मेन्यू पर क्लिक करें और नया वैरिएबल चुनें.
      4. "वैरिएबल टाइप चुनें" में जाकर, डेटा लेयर वैरिएबल चुनें.
      5. डेटा लेयर वैरिएबल में, अपने स्टोर किया गया उपयोगकर्ता का डेटा देखें. उदाहरण के लिए, LeadUserData.
      6. सेव करें पर क्लिक करें.
  5. जब किसी कन्वर्ज़न इवेंट की गिनती करना हो, तो “ट्रिगर करना” का सेट अप इस तरह करें:
    1. नया ट्रिगर जोड़ने के लिए, ऊपर दाएं कोने में मौजूद + को चुनें.
    2. ऐसा ट्रिगर चुनें जो फ़ॉर्म भरे जाने के बाद दिखे. उदाहरण के लिए, फ़ॉर्म सबमिट करना.
    3. सभी फ़ॉर्म चुनें.
    4. ट्रिगर को नाम दें.
    5. सेव करें पर क्लिक करें.
  6. अपने नए "Google Ads उपयोगकर्ता से मिले डेटा इवेंट" टैग को नाम दें और सेव करें.

5. अपने सेट अप की पुष्टि करें और अपना टैग पब्लिश करें

अपने कंटेनर को पब्लिश करने से पहले, झलक मोड की मदद से पक्का करें कि टैग जैसा आप चाहते हैं उस तरह काम कर रहा है. इसके अलावा, अगर आपको नेटवर्किंग और हैशिंग एल्गोरिदम के बारे में जानकारी है, तो आप उपयोगकर्ता के डेटा हैशिंग की पुष्टि भी कर सकते हैं.

'झलक देखें' मोड का इस्तेमाल करके, अपने टैग सेटअप की पुष्टि करना

'झलक देखें' मोड की मदद से अपने सेटअप की पुष्टि करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Tag Manager के फ़ाइल फ़ोल्डर में, सबसे ऊपर मौजूद झलक देखें बटन पर क्लिक करें. Tag Assistant में एक नया टैब खुलता है.
  2. Tag Assistant में अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालें. Tag Assistant आपकी वेबसाइट और Tag Assistant की खास जानकारी खोलता है. दोनों टैब खुले रखें.
  3. अपनी वेबसाइट पर जाकर, अपना फ़ॉर्म भरें.
  4. "Tag Assistant" की खास जानकारी देखें. आपके Google Ads उपयोगकर्ता से मिले डेटा इवेंट टैग को, खास जानकारी में "सक्रिय किए गए टैग" सेक्शन में दिखना चाहिए.
    • अगर आपका टैग "टैग सक्रिय नहीं" के तहत दिखता है, तो आपको टैग की ट्रिगर सेटिंग में बदलाव करना होगा.
  5. टैग पर क्या वैल्यू भेजी गई थी, यह देखने के लिए टैग पर क्लिक करें. देखें कि इनपुट मिला है या नहीं. अगर टैग को कोई इनपुट नहीं मिलता है, तो:
    • लागू करने के तरीके की पुष्टि करें
    • अगर कोई दूसरा टैग, Google Ads उपयोगकर्ता से मिले डेटा इवेंट टैग से पहले सक्रिय होता है, तो "फ़ॉर्म सबमिशन" ट्रिगर में बदलाव करें. "टैग के लिए इंतज़ार करें" विकल्प को सेट करें.

नेटवर्क कॉल का इस्तेमाल करके, उपयोगकर्ता के डेटा हैशिंग की पुष्टि करना

यह पुष्टि करने के लिए कि Google Chrome का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता का हैश किया गया डेटा भेजा गया है, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपनी वेबसाइट खोलें और उस फ़ॉर्म फ़ील्ड पर जाएं जिसकी आप पुष्टि करना चाहते हैं.
  2. डेवलपर टूल खोलें.
  3. कंसोल की सेटिंग खोलें और"लॉग बचाएं" बॉक्स चुनें का इस्तेमाल करें.
  4. पुष्टि करना आसान बनाने के लिए, पहले से मौजूद किसी भी नेटवर्क लॉग को हटाएं.
  5. डेवलपर टूल में आपके नेटवर्क टैब के खुलने पर, डेटा को उस फ़ॉर्म फ़ील्ड में सबमिट करें जिसकी आप पुष्टि करना चाहते हैं.
    • नतीजा: आपको https://google.com/pagead/form-data/ पर भेजा गया अनुरोध दिखेगा. इसमें पेज पैरामीटर em=xyz दिखाया जाएगा. em पैरामीटर में, हैश किया गया उपयोगकर्ता डेटा शामिल है.

हैश किया गया डेटा कैसा दिखता है

मान लीजिए कि किसी उपयोगकर्ता ने फ़ॉर्म में रॉ ईमेल पता (abc@example.com) डाला है:

  • अगर Google Ads के उपयोगकर्ता से मिले डेटा इवेंट टैग में, उपयोगकर्ता का रॉ डेटा आता है, तो टैग को उपयोगकर्ता के डेटा को हैश करने के लिए, वेब-सुरक्षित Base64 के कोड SHA256 का इस्तेमाल करना होगा.
  • Google Ads के उपयोगकर्ता से मिले डेटा इवेंट टैग में उपलब्ध कराने से पहले, उपयोगकर्ता के डेटा को हैश करने के लिए हेक्स कोड SHA256 का इस्तेमाल करें.

जब आपका टैग ज़रूरी डेटा इकट्ठा कर लेता है, तब Tag Manager में अपने बदलावों को सबमिट करें.

Google Ads में कन्वर्ज़न इंपोर्ट करना

नीचे दिए गए कन्वर्ज़न डेटा को, सीधे Google Ads में इंपोर्ट किया जा सकता है:

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3376555832961552608
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false