Improve with AI-powered Search

स्मार्ट तरीके से बोली लगाने के लिए आपकी गाइड

स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति, ऑटोमेटेड बिडिंग की रणनीतियों का एक सेट है, जो कन्वर्ज़न या कन्वर्ज़न वैल्यू को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, Google के एआई का इस्तेमाल करता है. स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति, हर नीलामी के लिए सटीक बोलियां सेट करती है. इससे आपको मौजूदा परफ़ॉर्मेंस लक्ष्यों के बराबर या उससे ज़्यादा लागत पर, ज़्यादा कन्वर्ज़न वॉल्यूम या कन्वर्ज़न वैल्यू पाने में मदद मिलती है.

टारगेट सीपीए, टारगेट आरओएएस, कन्वर्ज़न बढ़ाएं, और कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाएं, ये सभी स्मार्ट बोली लगाने की रणनीतियां हैं.

नतीजों में दिखने का टारगेट और मैक्स क्लिक भी बोली अपने-आप सेट होने की रणनीतियां हैं. हालांकि, इनमें नीलामी के समय बोली तय करने (ऑक्शन टाइम बिडिंग) की रणनीति शामिल नहीं है.

डायग्राम में बताया गया है कि स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा का इस्तेमाल कब करें और ऑटोमेटेड बिडिंग (बोली अपने-आप सेट होना) का इस्तेमाल कब करें

स्मार्ट तरीके से बोली लगाने के फ़ायदे

Google Ads ऑटोमेटेड बिडिंग (बिड अपने-आप सेट होने की रणनीति) की मदद से आप अपने कारोबार के सभी लक्ष्यों के लिए बड़े पैमाने पर बिड ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. स्मार्ट बिडिंग, Google की एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. ऑटोमेटेड बिडिंग की सुविधा से आपको ये फ़ायदे होते हैं:

  • बोली लगाने की रणनीतियां, जो आपके लक्ष्यों के मुताबिक होती हैं: अपने कारोबार के लक्ष्यों, कन्वर्ज़न लक्ष्यों, और कन्वर्ज़न वैल्यू के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, बोली लगाने की कई रणनीतियों में से कोई एक चुनें.
  • नीलामी के समय के हिसाब से सही बोली का ऑप्टिमाइज़ेशन करना: स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति, हर नीलामी के लिए बोलियों को ऑप्टिमाइज़ करती है. इससे आपको हर उपयोगकर्ता की खोज के हिसाब से ज़्यादा सटीक बोलियां सेट करने में मदद मिलती है. साथ ही, आप अपनी परफ़ॉर्मेंस के लक्ष्यों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकते हैं.
  • क्वेरी-लेवल की परफ़ॉर्मेंस मॉडलिंग: स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति, आपके खाते में खोज क्वेरी-लेवल के कन्वर्ज़न डेटा का इस्तेमाल करती है. इससे, डेटा की कमी की समस्या को ठीक करने में मदद मिलती है, जिसका सामना अलग-अलग कीवर्ड को करना पड़ सकते हैं. इसकी मदद से, एल्गोरिदम, कम वॉल्यूम वाले कीवर्ड या ऐसे कीवर्ड के लिए ज़्यादा सटीक बोली लगा पाता है जो अब भी परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी पुरानी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
  • संदर्भ वाले सिग्नल का बेहतर सेट: डिवाइस, जगह, और दिन के समय जैसे अहम सिग्नल का आकलन करने के अलावा, स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति, ब्राउज़र, ऑपरेटिंग सिस्टम, भाषा वगैरह जैसे दूसरे सिग्नल के लिए भी खाते का इस्तेमाल करती है. यह सुविधा हर नीलामी में खोज के संदर्भ और कन्वर्ज़न की संभावना को शामिल करने में मदद करती है. इसमें ऐसे मिले-जुले सिग्नल को भी शामिल किया जाता है जो आंकड़ों के हिसाब से कन्वर्ज़न रेट पर खास असर डालते हैं. ऐसा हो सकता है कि ये सिग्नल, अलग-अलग बोली घटाने या बढ़ाने के दौरान छूट जाएं. ऑटोमेटेड बिडिंग के सिग्नल के बारे में ज़्यादा जानें
  • बदलावों के हिसाब से हमेशा अपडेट होने वाले एल्गोरिदम: स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति, आपकी परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, बोली लगाने वाले एल्गोरिदम को लगातार अपडेट करती है. साथ ही, यह आपके कारोबार के खास कन्वर्ज़न साइकल के हिसाब से काम करती है. ऐसा इसलिए, ताकि नए और पुराने डेटा का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा सके.
सलाह:
Google के इस्तेमाल किए जाने वाले सिग्नल, कीवर्ड से क्वेरी का मैच कैसे किया जाता है, एआई कीवर्ड मैचिंग को कैसे ज़्यादा असरदार बनाता है, और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए, इन सभी के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सर्च ऑटोमेशन से जुड़ी तकनीकी गाइड पढ़ें.
Basics icon

बुनियादी बातें | स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति के साथ शुरू करना

स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति की बुनियादी बातें जानें. साथ ही, यह भी जानें कि अपने कारोबार के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे करें.

अभी शुरू करें

set up icon

सेट अप करें | स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति सेट अप करना

अभी शुरू करें

upload data icon

देखें | स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति की परफ़ॉर्मेंस देखना

स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीतियों की परफ़ॉर्मेंस को समझें.

अभी शुरू करें

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15504895298637946141
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false