एक सफल कैंपेन बनाने में काम आने वाली सुविधाएं

बेहतर कैंपेन बनाने का तरीका बताने वाली हीरो इमेज.

ध्यान दें: इस लेख में जिन नई सुविधाओं के बारे में बताया गया है उन्हें अलग-अलग तरह के कैंपेन के लिए, अलग-अलग समय पर लॉन्च किया जाएगा. अगर आपके कैंपेन टाइप में इनमें से कोई सुविधा मौजूद नहीं है, तो इसका मतलब है कि ये सुविधाएं फ़िलहाल उस कैंपेन टाइप के लिए लॉन्च नहीं की गई हैं और इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
 
Google, ऑनबोर्डिंग के अनुभव को लगातार बेहतर करता रहता है. इसलिए, Google Ads खातों का इस्तेमाल करने वाले नए उपयोगकर्ताओं और मौजूदा उपयोगकर्ताओं के लिए, वर्कफ़्लो अलग-अलग हो सकता है. इस पेज में, 2023 में और ज़्यादा जानकारी शामिल की जाएगी.

कैंपेन बनाने के दौरान ही उसे ऑप्टिमाइज़ करें.

नेविगेशन मेन्यू का आइकॉन

कैंपेन नेविगेशन मेन्यू: कैंपेन बनाने के अलग-अलग चरणों के बीच आसानी से नेविगेट करें और अपनी प्रोग्रेस की पूरी जानकारी पाएं. यह मेन्यू, विज्ञापन के लिए सही दर्शकों की टारगेटिंग, बिडिंग, बजट, क्रिएटिव, और दूसरी सेटिंग के आधार पर किसी चेतावनी को हाइलाइट करता है.

कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस जांचने वाला आइकॉन

कैंपेन की जांच: कैंपेन बनाने के दौरान, चुनी गई सेटिंग के आधार पर आपको ज़रूरी दिशा-निर्देश मिल सकते हैं. कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की जांच से उन समस्याओं के बारे में पता चल सकता है जिनकी वजह से, परफ़ॉर्मेंस में कमी आ सकती है या विज्ञापनों को दिखाने में रुकावट आ सकती है.

अनुमानों को दिखाने वाला आइकॉन

कैंपेन के अनुमान: ये दाएं पैनल पर दिखते हैं और चुनी गई टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना), बिडिंग, बजट, क्रिएटिव, और अन्य सेटिंग के आधार पर, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस के अनुमान दिखाते हैं.

कैंपेन की समीक्षा का आइकॉन

कैंपेन की समीक्षा: “समीक्षा” पेज पर, चुनी हुई सभी सेटिंग को देखा जा सकता है. इस पेज पर ऐसी सूचनाएं दिख सकती हैं जिनके हिसाब से कार्रवाई करके, कैंपेन को सबमिट किया जा सकता है.

कैंपेन ड्राफ़्ट का आइकॉन

आपके कैंपेन के ड्राफ़्ट: ऐसे कैंपेन जो अब भी ड्राफ़्ट की प्रक्रिया में हैं वे ड्राफ़्ट के तौर पर सेव होंगे. विज्ञापन दिखाने के लिए, ड्राफ़्ट में मौजूद कैंपेन का किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए कैंपेन सेटिंग की हर समस्या को हल करना ज़रूरी है.
  आपके कारोबार की जानकारी: नए Google Ads खातों का इस्तेमाल करके कैंपेन बनाए जाने से पहले, Google आपसे आपके कारोबार की जानकारी मांग सकता है. जैसे, कारोबार का नाम और यूआरएल. हम इस जानकारी का इस्तेमाल करके, आपके वर्कफ़्लो को ऑटोमेट करने में आपकी मदद करेंगे. साथ ही, यह पक्का करेंगे कि Google Ads पर आपके कैंपेन जल्द से जल्द चलाए जा सकें.

कैंपेन नेविगेशन मेन्यू

कैंपेन बनाने के अलग-अलग चरणों के बीच आसानी से नेविगेट करने और अपनी प्रोग्रेस की पूरी जानकारी पाने के लिए, कैंपेन नेविगेशन मेन्यू का इस्तेमाल करें. यह मेन्यू, आपकी चुनी हुई टारगेटिंग यानी कि विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना, बिडिंग, बजट, और अन्य सेटिंग के आधार पर सलाह को हाइलाइट करता है.

कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की जांच

कैंपेन बनाने पर, आपको चुनी गई टारगेटिंग, बिडिंग, बजट, और अन्य सेटिंग के हिसाब से कुछ ज़रूरी सुझाव मिलेंगे. इनकी मदद से कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के साथ-साथ, यह भी पक्का किया जा सकता है कि आपके कैंपेन से विज्ञापन दिखें.

परफ़ॉर्मेंस की जांच से मिली जानकारी, जो आपके कैंपेन को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है:

1. आपकी मौजूदा बजट सेटिंग (बीटा वर्शन) शायद, ज़्यादा कन्वर्ज़न पाने की संभावना को कम कर रही है

यह इमेज, Google Ads में सीमित कन्वर्ज़न के लिए, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की जांच का सुझाव दिखाती है.

अगर विज्ञापन देने वाले कुछ लोगों को ऐसा नोट मिलता है जिसमें उनके कैंपेन पर लागू होने वाले खास नंबर की जानकारी दी गई हो, तो इसका मतलब है कि बजट बढ़ाने से कैंपेन ज़्यादा सफल हो सकता है. हालांकि, हर कन्वर्ज़न की लागत के टारगेट में कोई बदलाव नहीं होगा. हम यह अनुमान, आपकी मौजूदा कैंपेन सेटिंग और कन्वर्ज़न इतिहास जैसी जानकारी का इस्तेमाल करके लगाते हैं.

यह कार्रवाई करनी चाहिए: बजट बढ़ाकर, अपनी ऑडियंस रीच और कन्वर्ज़न बढ़ाएं. नोट में बजट को बढ़ाने से जुड़ी जानकारी मौजूद होगी, ताकि आपको ज़्यादा कन्वर्ज़न मिल सकें.

2. आपकी ऑडियंस टारगेटिंग का दायरा काफ़ी कम है

यह इमेज, Google Ads में सीमित ऑडियंस टारगेटिंग के लिए, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की जांच का सुझाव दिखाती है.

अगर आपको यह नोट मिला है, तो इसकी वजह यह है कि आपकी टारगेटिंग सेटिंग का दायरा इतना कम है कि कुछ संभावित ग्राहक ही आपके विज्ञापनों को देख सकते हैं.

यह कार्रवाई करनी चाहिए: अपने विज्ञापन लक्ष्यों के आधार पर, ग्राहक में बदलने की ज़्यादा संभावना वाली नई और काम की ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग चालू करें. ऑडियंस टारगेटिंग के कुछ विकल्पों को हटाया भी जा सकता है. इसके अलावा, उनमें बदलाव भी किया जा सकता है.

3. बिडिंग और अन्य सेटिंग की वजह से, सेट किए गए बजट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा नहीं मिल पा रहा है

परफ़ॉर्मेंस की जांच से जुड़ी, नीचे दी गई जानकारी की मदद से, बेहतर बिड और ऑडियंस टारगेटिंग सेट करके, अपने बजट में ही ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाया जा सकता है:

यह इमेज, Google Ads में ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग की मदद से बजट बढ़ाने के लिए, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की जांच का सुझाव दिखाती है.
यह इमेज, Google Ads में बिड में बढ़ोतरी के ज़रिए बजट बढ़ाने के लिए, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की जांच का सुझाव दिखाती है.

यह कार्रवाई करनी चाहिए: अपने तय बजट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा पाने के लिए बिड बढ़ाएं. नोट में वह बिड बताई जाएगी जिससे आपको अपने तय बजट में ही ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा मिल सकता है. अपने विज्ञापन लक्ष्यों के आधार पर, ग्राहक में बदलने की ज़्यादा संभावना वाली नई और काम की ऑडियंस तक पहुंचने के लिए, ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग चालू करें. फ़िलहाल, बिडिंग की जिस रणनीति का इस्तेमाल किया जा रहा है उसके बजाय, कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल करने का सुझाव भी मिल सकता है.

कैंपेन के अनुमान

Representation of forecast user interface that emphasizes Available weekly impressions and Estimated weekly performance

कैंपेन के बारे में अनुमान, आपके तय किए गए बजट और कैंपेन बनाने के दौरान आपकी चुनी गई टारगेटिंग, बिडिंग, और दूसरी सेटिंग के आधार पर परफ़ॉर्मेंस का अनुमान दिखाते हैं. ये सबसे दाईं ओर दिए गए कॉलम में दिखेंगे और कैंपेन बनाते समय चुनी जाने वाली सेटिंग के हिसाब से अपडेट होते जाएंगे.

इनसे आपको अपने विज्ञापन लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता, तो कैंपेन की टारगेटिंग, बजट, बिडिंग, और अन्य सेटिंग को अपडेट करें, ताकि यह पक्का हो सके कि आपके कैंपेन से लक्ष्य हासिल किए जा सकेंगे.

कैंपेन की समीक्षा

“समीक्षा” पेज पर, चुनी हुई सभी सेटिंग को देखा जा सकता है.

साथ ही, यहां सभी संभावित समस्याओं को ठीक किया जा सकता है. इसके लिए, इसे ठीक करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आपको किसी ऐसी समस्या के बारे में सूचना मिलती है जिसकी वजह से कैंपेन पब्लिश नहीं हो पा रहा है, तो समस्या के हल होने तक आपका कैंपेन पब्लिश नहीं किया जा सकेगा.

कैंपेन के ड्राफ़्ट

ऐसे कैंपेन जिनमें अब भी कुछ काम करना बाकी है, वे ड्राफ़्ट के तौर पर सेव किए जाते हैं. विज्ञापन दिखाने के लिए, ड्राफ़्ट में मौजूद कैंपेन का किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए कैंपेन सेटिंग की हर समस्या को हल करना ज़रूरी है.

नया कैंपेन बनाते समय, आपके पास मौजूदा ड्राफ़्ट चुनने या इसका इस्तेमाल किए बिना नया कैंपेन बनाने का विकल्प होगा.

निर्देश:

  1. Google Ads में साइन इन करें
  2. “खास जानकारी” के डिफ़ॉल्ट व्यू से, नए कैंपेन बटन पर क्लिक करें
  3. ड्राफ़्ट के तौर पर सेव किए गए कैंपेन को दोबारा चलाएं को चुनें.
  4. ड्राफ़्ट मेन्यू में, उस ड्राफ़्ट पर क्लिक करें जिसे आपको फिर से ड्राफ़्ट या पब्लिश करना है.

जानें कि अन्य उपयोगकर्ता नई सुविधाओं के बारे में क्या कह रहे हैं

Google Ads कम्यूनिटी की बातचीत में शामिल हों

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11829884128520121222
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false