एसेट ग्रुप: परिभाषा

एसेट ग्रुप के यूज़र इंटरफ़ेस की इमेज का उदाहरण. इस इमेज की एसेट में, अलग-अलग तरह की गाड़ियां हैं.

एसेट ग्रुप, क्रिएटिव का एक सेट होता है. इसका इस्तेमाल, अलग-अलग चैनलों के हिसाब से दिखाए जाने वाले विज्ञापन बनाने के लिए किया जाता है. विज्ञापन ग्रुप की तरह ही, प्रॉडक्ट या सेवा की हर कैटगरी के लिए अलग-अलग एसेट ग्रुप बनाना सबसे सही तरीका है. उदाहरण के लिए, एसेट ग्रुप को अलग-अलग प्रॉडक्ट या सेवा के टाइप के हिसाब से अलग-अलग किया जा सकता है.

कैंपेन बनाते समय सिर्फ़ एक एसेट ग्रुप जोड़ा जा सकता है. हालांकि, कैंपेन लॉन्च होने के बाद अन्य एसेट ग्रुप बनाए जा सकते हैं. Google का एआई, ऐसेट को आपके लक्ष्य के हिसाब से लागू होने वाले सभी विज्ञापन फ़ॉर्मैट में एक ऐसेट ग्रुप में इकट्ठा कर देगा. साथ ही, आपके कैंपेन के लिए सबसे काम का क्रिएटिव दिखाएगा. किसी कैंपेन के लिए जितनी ज़्यादा एसेट उपलब्ध कराई जाती हैं, सिस्टम उतने ही ज़्यादा विज्ञापन फ़ॉर्मैट बना पाता है. इससे, आपका विज्ञापन ज़्यादा से ज़्यादा इन्वेंट्री पर दिखता है.

एसेट ग्रुप के काम करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: अगर फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू है, तो उपयोगकर्ता की खोज क्वेरी के आधार पर, Google आपके फ़ाइनल यूआरएल को ज़्यादा काम के लैंडिंग पेज से बदल सकता है. साथ ही, उस लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट से मैच करने वाली डाइनैमिक हेडलाइन, जानकारी, और अन्य ऐसेट जनरेट कर सकता है. अपने-आप जनरेट हुई एसेट के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7152605571772852374
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false