बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, लक्ष्य पर आधारित कैंपेन है. यह आपको एक ही कैंपेन से, Google Ads इन्वेंट्री को ऐक्सेस करने की सुविधा देता है. सेटअप को आसान बनाने के लिए, कैंपेन की सेटिंग में, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट चालू की जा सकती हैं. इस सुविधा की मदद से, Google आपके लैंडिंग पेजों से हेडलाइन और ब्यौरे के लिए टेक्स्ट चुनता है और बेहतर परफ़ॉर्मेंस की संभावना होने पर उन्हें आपके विज्ञापनों में दिखाता है.
इस लेख में बताया गया है कि आप अपने मौजूदा परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट का इस्तेमाल कैसे करें. अगर आपको अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानना है या यह जानकारी चाहिए कि ये बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के अलावा, दूसरे कैंपेन में कैसे इस्तेमाल की जा सकती हैं, तो अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की जानकारी वाला लेख पढ़ें.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है:
- अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट के बारे में जानकारी
- उन विज्ञापन देने वालों के लिए जिनके पास Merchant Center फ़ीड है
अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट के बारे में जानकारी
ज़रूरत पड़ने पर, Google आपके लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट से मैच करने वाली कोई डाइनैमिक हेडलाइन, जानकारी, और अतिरिक्त टेक्स्ट ऐसेट अपने-आप जनरेट कर सकता है. अपने-आप जनरेट हुई इन ऐसेट की मदद से, संभावित ग्राहकों तक उनकी खोज क्वेरी और उनके संदर्भ के आधार पर पहुंचा जा सकता है. इस सेटिंग के चालू रहने पर Google, एआई का इस्तेमाल करके आपके लैंडिंग पेज, डोमेन, मौजूदा विज्ञापनों, और क्रिएटिव ऐसेट की मदद से जानकारी, हेडलाइन, और अतिरिक्त टेक्स्ट ऐसेट बनाता है. हमारा सुझाव है कि कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, यह सेटिंग चालू रखें.
अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट, अब परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए, ऐसेट ग्रुप की ऐसेट रिपोर्टिंग में भी दिखेंगी. इनकी पहचान, “सोर्स” कॉलम में “अपने-आप जनरेट हुई” कैटगरी से की जा सकती है. अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट, ऐसेट ग्रुप के “ऐसेट” पेज और कॉम्बिनेशन रिपोर्ट पर रिपोर्ट की जाती हैं. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में ऐसेट की रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
टेक्स्ट ऐसेट
इस सेटिंग का इस्तेमाल करने का मतलब है कि बेहतर परफ़ॉर्मेंस की संभावना होने पर, कैंपेन आपके लैंडिंग पेज, डोमेन, और उपलब्ध कराई गई ऐसेट से जुड़े कॉन्टेंट का इस्तेमाल कर सकता है. विज्ञापनों को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए ऐसा किया जाता है. हमारा सुझाव है कि इस सेटिंग को चालू रखें.
फ़ाइनल यूआरएल
इस सेटिंग की मदद से, आपका कैंपेन आपके फ़ाइनल यूआरएल को उपयोगकर्ता के सर्च इंटेंट के आधार पर, फ़ाइनल यूआरएल डोमेन के ज़्यादा काम के लैंडिंग पेज से बदल सकता है. हमारा सुझाव है कि इस सेटिंग को चालू रखें. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन सुविधा इस्तेमाल करने के बारे में ज़्यादा जानें.
यूआरएल एक्सक्लूज़न
अगर आपके पास ऐसे पेज हैं जहां ट्रैफ़िक नहीं भेजना है, तो यूआरएल एक्सक्लूज़न या यूआरएल पैरामीटर के नियमों का इस्तेमाल किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर आपको अपने ग्राहकों को अपनी वेबसाइट के गैर-व्यावसायिक पेजों या सेक्शन पर नहीं भेजना है, तो यूआरएल एक्सक्लूज़न का इस्तेमाल करके उन पेजों को बाहर रखें. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में यूआरएल एक्सक्लूज़न के बारे में ज़्यादा जानें.
ऐसेट सेटिंग को ऐसेट लेवल पर हटाना
रिपोर्टिंग में अपने-आप ऐसेट जनरेट होने की सेटिंग को अब ऐसेट लेवल पर हटाया जा सकता है. अपने-आप ऐसेट जनरेट होने की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.
Merchant Center फ़ीड वाले विज्ञापन देने वालों के लिए
Merchant Center फ़ीड से अटैच किए गए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के विज्ञापन, कैंपेन (फ़ाइनल यूआरएल) में दिए गए यूआरएल पर दिखाए जा सकते हैं. इसके अलावा, Google Merchant Center खाते में मौजूद कैंपेन में शामिल प्रॉडक्ट के लिए भी विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
- अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग चालू होने पर: Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करने पर उपयोगकर्ता को, दिए गए फ़ाइनल यूआरएल डोमेन के अलावा अन्य यूआरएल पर भी भेजा जा सकता है. शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, Google Merchant Center से मिले प्रॉडक्ट यूआरएल और प्रॉडक्ट टाइटल के साथ-साथ, उपयोगकर्ता की खोज क्वेरी के आधार पर ऑप्टिमाइज़ किए गए टाइटल भी दिखाए जा सकते हैं.
- अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट की सेटिंग बंद होने पर: Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करने पर, उपयोगकर्ता को सिर्फ़ फ़ाइनल यूआरएल पर भेजा जाता है. शॉपिंग विज्ञापनों के लिए, Google Merchant Center से मिले प्रॉडक्ट यूआरएल और प्रॉडक्ट टाइटल दिखाए जा सकते हैं. ऑप्टिमाइज़ किए गए टाइटल के बारे में ज़्यादा जानें.
- अगर आपने परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में वीडियो ऐसेट अपलोड की है और यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा बंद है, तो वीडियो विज्ञापन पर क्लिक करने से उपयोगकर्ताओं को लिस्टिंग ग्रुप में टारगेट किए गए प्रॉडक्ट के आधार पर प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेज पर ले जाया जा सकता है. इसके अलावा, उन्हें ऐसेट ग्रुप के फ़ाइनल यूआरएल फ़ील्ड में दिए गए यूआरएल पर भी ले जाया जा सकता है.
- अगर यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा चालू है, तो वीडियो विज्ञापन पर क्लिक करने से उपयोगकर्ताओं को प्रॉडक्ट के लैंडिंग पेजों पर ले जाया जाएगा. ये पेज, टारगेट किए गए प्रॉडक्ट, ऐसेट ग्रुप के फ़ाइनल यूआरएल फ़ील्ड में दिए गए यूआरएल या कैटगरी पेजों के आधार पर तय किए जाते हैं. ये पेज, कैंपेन के टारगेट किए गए प्रॉडक्ट और GMC फ़ीड के प्रॉडक्ट यूआरएल से मिलते-जुलते होते हैं.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में अपने-आप जनरेट हुई ऐसेट को कंट्रोल करना
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, फ़ाइनल यूआरएल एक्सपैंशन की सुविधा इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में यूआरएल एक्सक्लूज़न के बारे में जानकारी
- बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की एसेट रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी
- परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन से जुड़े विषय का पेज