डीप लिंक की पुष्टि करने वाले प्रोग्राम के बारे में जानकारी

डीप लिंक की पुष्टि करने वाले प्रोग्राम से आप अपने पूरे Android ऐप्लिकेशन या अपने ऐप्लिकेशन के किसी खास ऐप्लिकेशन लिंक या कस्टम स्कीम के डीप लिंक की पुष्टि कर सकते हैं. इस टूल का इस्तेमाल करके आप पूरी जानकारी वाली रिपोर्ट देख सकते हैं, भेज सकते हैं, और डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपके लिंक पर किए गए सभी चेक की जानकारी शामिल है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि छूटे हुए कॉन्फ़िगरेशन कैसे ठीक किए जाएं. डीप लिंक के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

डीप लिंक की पुष्टि करने वाले प्रोग्राम को ऐक्सेस करना

An animation showing how to access the Deep Link Validator.

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें.
  4. आपको मेन्यू में डीप लिंक की पुष्टि करने वाला प्रोग्राम मिल जाएगा.

डीप लिंक की पुष्टि करने वाले प्रोग्राम को इस्तेमाल करने का तरीका

डीप लिंक से आपको और आपके उपयोगकर्ताओं को ज़बरदस्त फ़ायदा होता है: बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव, ज़्यादा उपयोगकर्ताओं को जोड़े रखना, और उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी बनाए रखने और आपके ऐप्लिकेशन का ट्रैफ़िक बढ़ाने के नए मौके.

डीप लिंक वैलिडेटर टूल का इस्तेमाल इन कामों के लिए करें:

  • अपने पूरे मोबाइल ऐप्लिकेशन या किसी खास लिंक की पुष्टि करना.
  • आपके सभी लिंक सही तरीके से कॉन्फ़िगर किए जा सकें, इसके लिए ज़रूरी सुधारों को समझना.
  • आसानी से दस्तावेज़ बनाने और आपके संगठन के हिसाब से जो हिस्सेदार काम के हैं उनके साथ शेयर करने के लिए रिपोर्ट डाउनलोड करना या भेजना.
  • अपने ऐप्लिकेशन और वेबसाइट में ज़रूरी बदलाव करना.

पूरे ऐप्लिकेशन या किसी खास लिंक की पुष्टि करना

आप टूल का इस्तेमाल करके अपने पूरे ऐप्लिकेशन की पुष्टि कर सकते हैं. साथ ही, अपनी मेनिफ़ेस्ट फ़ाइल में मिले सभी लिंक की पूरी रिपोर्ट पा सकते हैं. इस टूल से यह भी पता चलता है कि हर लिंक को ठीक से कॉन्फ़िगर किया गया है या नहीं. इसके अलावा, आप किसी खास लिंक की पुष्टि करने का विकल्प चुन सकते हैं, ताकि यह पक्का हो सके कि वह इस्तेमाल करने लायक है और उम्मीद के मुताबिक काम कर रहा है.


ऐप्लिकेशन में डीप लिंक की पुष्टि करना - Android

अपने ऐप्लिकेशन में सभी डीप लिंक की पुष्टि करने के लिए:

  1. ड्रॉपडाउन मेन्यू से "Android" चुनें.
  2. ऐप्लिकेशन पिकर से अपना ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, सभी डीपलिंक की पुष्टि करें विकल्प चुनें.
  4. पुष्टि करें पर क्लिक करें.

आपके ऐसा करने के बाद, स्कैन आपके ऐप्लिकेशन में मिलने वाले सभी डीप लिंक लेकर आता है और हर लिंक की जांच करता है.

कुल रिपोर्ट और डाउनलोड की सुविधा

आप देखेंगे कि आपके कितने लिंक काम नहीं करेंगे. साथ ही, हमने ऐप्लिकेशन के जिस वर्शन की पुष्टि की है वह काम करेगा या नहीं. आप रिपोर्ट को डाउनलोड करने या अपने संगठन में मौजूद दूसरे हिस्सेदारों को भेजने के लिए, "पूरी रिपोर्ट" बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं.

ऐप्लिकेशन की पुष्टि करने वाली टेबल के बारे में जानकारी

ध्यान दें: अगर आपके सभी लिंक ठीक से काम कर रहे हैं, तो सभी मान्य लिंक की एक सूची दिखेगी.

पुष्टि करने के बाद, आपको पुष्टि करने वाली टेबल में तीन टैब दिखेंगे.

'डोमेन जिनकी वेबसाइट जांच सफल नहीं रही' टैब:

An animation showing domains that failed website checks.

  • यह टैब डोमेन पर आधारित है, क्योंकि एक डोमेन कई ऐप्लिकेशन से जुड़ा हो सकता है और कई ऐप्लिकेशन एक डोमेने से भी जुड़े हो सकते हैं.
  • टेबल में, आपको ऐसे डोमेन की सूची दिखेगी जो वेबसाइट की जांच में सफल नहीं रहे. साथ ही, आपको यह जानकारी भी दिखेगी कि हर डोमेन से कितनी वेबसाइट की जांच सफल नहीं रही.
  • "जानकारी देखें" पर क्लिक करके, आप देख सकते हैं कि इस डोमेन पर कौन-कौनसी जांच की गई है और इनमें से कौनसी जांच सफल रही और कौनसी नहीं. साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि जांच में सफल नहीं होने वाले हर डोमेन को ठीक करने के लिए आपको क्या करना होगा.
  • "जानकारी देखें" के उसी पेज में, आप इस डोमेन से जुड़े सभी लिंक देखने के लिए “डोमेन में लिंक” टैब पर क्लिक कर सकते हैं.

ध्यान दें: अगर आपके ऐप्लिकेशन में एक या एक से ज़्यादा डोमेन, वेबसाइट की जांच में सफल नहीं हो पाते हैं, तो आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद सभी ऐप्लिकेशन लिंक ठीक से काम नहीं करेंगे. ऐसे लिंक को क्लिक करने पर ऐप्लिकेशन अब भी खुल सकता है, लेकिन वह डायलॉग दिखेगा जो उपयोगकर्ता को यह चुनने की अनुमति देता है कि कौनसा ऐप्लिकेशन, लिंक को खोलेगा.

'ऐप्लिकेशन की जांच नहीं कर पाने वाले लिंक' टैब:

An animation showing links that failed app checks.

  • टेबल में, आप हर लिंक के लिए ऐप्लिकेशन की जांच में सफल न होने वाले लिंक की सूची देख सकते हैं. साथ ही, यह भी देख सकते हैं कि उसकी पुष्टि, ऐप्लिकेशन लिंक या कस्टम यूआरएल स्कीम के रूप में की गई थी या नहीं और कितने ऐप्लिकेशन की जांच सफल नहीं हुई.
  • "जानकारी देखें" पर क्लिक करके, की गई सभी जांचों की पूरी जानकारी देखी जा सकती है. साथ ही, यह भी देखा जा सकता है कि कौनसी जांच सफल हुई और कौनसी नहीं. इसके अलावा, यह भी देखा जा सकता है कि जांच में सफल नहीं हुए लिंक कैसे ठीक किए जा सकते हैं.
कस्टम यूआरएल स्कीम की जांच के अलावा, किसी दूसरे लिंक की जांच के लिए अलग सेट अप की ज़रूरत होगी.

'मान्य लिंक' टैब:

An animation showing a valid link.

  • टेबल में, आप हर लिंक के हिसाब से उन लिंक की सूची देख सकते हैं जो जांच में सफल नहीं हुए, भले ही उनकी पुष्टि ऐप्लिकेशन लिंक के तौर पर की गई हो या कस्टम यूआरएल स्कीम के तौर पर.
  • आप "लिंक रिपोर्ट देखें" पर क्लिक करके लैंडिंग पेज की वह झलक (अगर उपलब्ध हो) और क्यूआर कोड देख सकते हैं जिस पर यह डीप लिंक ले जाता है. साथ ही, हम इस लिंक के लिए की गई सभी जांचों को भी देख सकते हैं.

फ़िल्टर करना

डेटा को प्राथमिकता देने में आपकी मदद करने के लिए, आप टेबल में डोमेन और लिंक को फ़िल्टर कर सकते हैं. डोमेन और लिंक, कितनी और किस तरह की जांच में सफल नहीं हुए, इसके आधार पर फ़िल्टर किया जा सकता है.


ऐप्लिकेशन में डीप लिंक की पुष्टि करना - iOS

अपने ऐप्लिकेशन में सभी डीप लिंक की पुष्टि करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. ड्रॉपडाउन मेन्यू से “iOS” चुनें.
  2. ऐप्लिकेशन पिकर से अपना ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, सभी डीपलिंक की पुष्टि करें विकल्प चुनें.
  4. ऐप्लिकेशन डोमेन जोड़ें पर क्लिक करें.

अपने ऐप्लिकेशन में सभी डीप लिंक की पुष्टि होने के बाद, एक स्लाइडलॉग खुलता है. स्लाइडलॉग से इन्हें चुनें:

  1. मिलता-जुलता Android ऐप्लिकेशन: iOS ऐप्लिकेशन से मिलता-जुलता Android ऐप्लिकेशन चुनें.
  2. अपने डोमेन जोड़ें: वे डोमेन चुनें जिनकी आपको पुष्टि करनी है.
  3. पुष्टि करने के लिए, लागू करें पर क्लिक करें.

पुष्टि करने वाला प्रोग्राम, Android ऐप्लिकेशन में मिले सभी डोमेन और आपके डाले गए सभी डोमेन को लेकर आता है. इसके बाद, उनकी जांच करता है.

ऐप्लिकेशन की पुष्टि करने वाली टेबल के बारे में जानकारी

The image displays the App validation screen.

पुष्टि होने के बाद, आपको पुष्टि करने वाली टेबल में तीन टैब दिखेंगे.

  1. 'डोमेन जिनकी वेबसाइट जांच सफल नहीं रही' टैब:
    1. इस टेबल में, उन डोमेन की सूची दिखती है जो एक या उससे ज़्यादा वेबसाइट जांच में सफल नहीं हुए. साथ ही, हर डोमेन के लिए वेबसाइट की उन जांचों की संख्या भी दिखेगी जो सफल नहीं हुई हैं.
    2. "जानकारी देखें" पर क्लिक करके, डोमेन पर की गई सभी जांचों की पूरी जानकारी देखी जा सकती है. साथ ही, यह भी देखा जा सकता है कि कौनसी जांच सफल हुई और कौनसी नहीं. इसके अलावा, जांच में सफल नहीं हुए डोमेन को ठीक करने का सुझाव भी देखा जा सकता है.
  2. 'ऐसे डोमेन जो वेबसाइट जांच में सफल हुए' टैब:
    1. टेबल में उन लिंक की सूची देखी जा सकती है जो वेबसाइट की जांच में सफल रहे हैं. साथ ही, हर डोमेन के लिए “जानकारी देखें” चुना जा सकता है. “जानकारी देखें” में जाकर, “ऐप्लिकेशन की जांच की पुष्टि” पर क्लिक करें. इसके बाद, क्यूआर कोड स्कैन करके यह पक्का करें कि ऐप्लिकेशन में डीपलिंक सही तरीके से सेट अप किया गया है.
  3. 'सुझाए गए अपडेट वाले डोमेन' टैब:
    1. टेबल में, उन लिंक की सूची देखी जा सकती है जिनमें कुछ अपडेट करने का सुझाव दिया गया है. Apple के डेवलपर दिशा-निर्देशों के आधार पर, इन अपडेट का सुझाव दिया जाता है. हर डोमेन के लिए, “जानकारी देखें'' चुना जा सकता है. “जानकारी देखें” में जाकर, “ऐप्लिकेशन की जांच की पुष्टि” पर क्लिक करें. इसके बाद, क्यूआर कोड स्कैन करके यह पक्का करें कि ऐप्लिकेशन में डीपलिंक सही तरीके से सेट अप किया गया है.

खास लिंक की पुष्टि करना

The image displays the Specific link validation screen.

किसी खास लिंक की पुष्टि करने के लिए:

  1. ड्रॉपडाउन मेन्यू से "Android" या "iOS" चुनें.
  2. ऐप्लिकेशन पिकर से अपना ऐप्लिकेशन चुनें.
  3. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से डीपलिंक की पुष्टि करें विकल्प चुनें.
  4. वह लिंक डालें जिसकी आप पुष्टि करना चाहते हैं.
  5. पुष्टि करें पर क्लिक करें.

"पुष्टि करें" पर क्लिक करते ही आपके लिंक की जांच की जाती हैं.

पुष्टि के नतीजे - Android

The image displays the Verification results screen.

पुष्टि हो जाने के बाद, लिंक पर आपको यह दिखेगा कि टूल की मदद से कौन-कौनसी जांच की गईं और कितनी जांच सफल हुईं और कितनी नहीं. साथ ही, यह भी पता चलेगा कि किस ऐप्लिकेशन वर्शन की पुष्टि की गई थी और लिंक की पुष्टि, ऐप्लिकेशन लिंक के तौर पर की गई थी या कस्टम यूआरएल स्कीम के तौर पर. ध्यान दें कि कस्टम यूआरएल स्कीम की जांच के अलावा, किसी दूसरे लिंक की जांच के लिए अलग सेट अप की ज़रूरत होगी.

आप रिपोर्ट को डाउनलोड करने या अपने संगठन में मौजूद दूसरे हिस्सेदारों को भेजने के लिए, "पूरी रिपोर्ट" बटन पर भी क्लिक कर सकते हैं.

अगर डीप लिंक सही तरीके से कॉन्फ़िगर नहीं किया गया है, तो हमने जो ऐप्लिकेशन और/या वेबसाइट जांच की है आपको उसकी सूची दिखेगी. इसमें यह जानकारी होगी कि इनमें से कौनसी जांच सफल हुई और कौनसी नहीं. साथ ही, आप यह भी देख सकते हैं कि जो जांच में सफल नहीं हुए उन्हें कैसे ठीक करें.

अगर आपका पुष्टि किया गया लिंक मान्य लिंक है, तो लैंडिंग पेज के लिए आपको वह झलक (अगर उपलब्ध है) और एक क्यूआर कोड दिखेगा जिस पर ऐप्लिकेशन में यह डीप लिंक ले जाता है. साथ ही, इस लिंक के लिए की गई सभी जांच भी देख सकते हैं. हालांकि, डीप लिंक की झलक ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट को हमेशा सही नहीं दिखाती. ऐसा खास तौर पर तब होता है, जब ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस प्रतिबंधित हो. उदाहरण के लिए, अगर लॉग इन करने की ज़रूरत हो या किसी खास जगह से ऐक्सेस करने की ज़रूरत हो. इसलिए, अपने डिवाइस पर डीप लिंक की जांच करने के लिए क्यूआर कोड इस्तेमाल करें.

पुष्टि के नतीजे - iOS

पुष्टि करने के बाद, आपको इनमें से कोई एक मैसेज मिल सकता है:

  • “सभी वेब ब्राउज़र पर काम करने के लिए इस डीपलिंक की पुष्टि हो गई है. हालांकि, अभी ऐप्लिकेशन पर काम करने की पुष्टि होनी बाकी है.“
  • “यह डीपलिंक काम नहीं करेगा.“

अगर आपको पहला मैसेज मिलता है, तो ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें और क्यूआर कोड स्कैन करके पुष्टि करें कि ऐप्लिकेशन में सही पेज खुलता है. इस चरण से यह पक्का होता है कि ऐप्लिकेशन में डीपलिंक सही तरीके से सेट अप हो गया है.

अगर आपको दूसरा मैसेज मिलता है, तो गड़बड़ियां देखें और उन्हें ठीक करने के बारे में निर्देश देखें.

ध्यान दें: iOS के लिए, कस्टम स्कीम की पुष्टि नहीं की जा सकती. जिस डीपलिंक की पुष्टि करनी है वह “एचटीटीपी” या “एचटीटीपीएस” से शुरू होना चाहिए.

हम सिर्फ़ iOS ऐप्लिकेशन के लिए, वेबसाइट की जांच की पुष्टि कर सकते हैं. पुष्टि किए गए किसी भी डीप लिंक के काम करने के लिए, ऐप्लिकेशन कॉन्फ़िगरेशन अब भी ज़रूरी होगा.


वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाला टूल

Google Ads में वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके, डीप लिंकिंग और ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की जा सकती है. दोनों के लिए सेट अप पूरा करने के बाद, ग्राहक अपनी वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन पर क्लिक करके, आपकी मोबाइल वेबसाइट की तुलना में आपके ऐप्लिकेशन पर लैंड कर सकते हैं, जिससे औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट हासिल किया जा सकता है.

इस बेहतर अनुभव की मदद से, खरीदार अपनी मनचाही कार्रवाई आसानी से पूरा कर सकते हैं. फिर चाहे उन्हें खरीदारी करनी हो, साइन अप करना हो या कार्ट में आइटम जोड़ने हों. साथ ही, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस में जाकर, इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बनाने के सुझाव भी पाए जा सकते हैं.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए तीन चरणों वाले तरीके को अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें. यह आपको वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा.

वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15299673115737865824
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false