Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:
- नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें. - नए शब्द
हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें
ऑडियंस रिपोर्टिंग से पता चलता है कि ऑडियंस कैसा परफ़ॉर्म कर रही हैं. इसमें डेमोग्राफ़िक्स, ऑडियंस सेगमेंट, और बाहर रखे गए सेगमेंट के विज्ञापन ग्रुप, कैंपेन और खाता लेवल की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक शामिल हैं. ऑडियंस रिपोर्ट में, अपनी ऑडियंस टारगेटिंग को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस सेगमेंट टारगेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें
बाएं पेज के नेविगेशन मेन्यू में, “ऑडियंस” टैब चुनकर, पूरी जानकारी वाली ये ऑडियंस रिपोर्ट देखें.
फ़ायदे
- ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट टारगेटिंग, और बाहर रखी गई ऑडियंस का पूरी जानकारी वाला व्यू और मैनेजमेंट. यह रिपोर्ट, आसान मैनेजमेंट और ट्रैकिंग की सुविधा देती है.
- ऐसी ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्टिंग जो कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, और खाता लेवल की परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को एक ही जगह पर दिखाती है. अपनी ऑडियंस टारगेटिंग पर असर के बारे में पूरी जानकारी पाएं.
- डेटा के अलग-अलग हिस्सों को देखने के विकल्पों के लिए, अलग-अलग चार्ट व्यू चुनें.
आपकी ऑडियंस रिपोर्ट में पांच मुख्य मॉड्यूल हैं:
- ऑडियंस समरी कार्ड (किसी विज्ञापन ग्रुप की रिपोर्ट देखते समय उपलब्ध होता है): यह ऑडियंस का नाम, सेगमेंट, और बाहर रखे गए सेगमेंट की जानकारी देता है. ऑडियंस की खास जानकारी वाले कार्ड का इस्तेमाल करके, ऑडियंस में बदलाव किया जा सकता है. इसके लिए, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें और फिर ऑडियंस में बदलाव करें पर क्लिक करें. ऑडियंस में बदलाव करने और उन्हें अपडेट करने के बारे में जानें
- ऑडियंस परफ़ॉर्मेंस स्कोरकार्ड: अगर आपका कोई कैंपेन ऑप्टिमाइज़ की गई टारगेटिंग का इस्तेमाल कर रहा है, तो यह आपको इस बारे में खास जानकारी देता है कि आपकी ऑडियंस कैसा परफ़ॉर्म कर रही है. साथ ही, इससे ऑप्टिमाइज़ की गई अपने-आप होने वाली टारगेटिंग की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी मिलती है. अपने खाते की सभी रिपोर्ट देखने पर, आपको अपने खाते में इस्तेमाल की गई सभी ऑडियंस की परफ़ॉर्मेंस के साथ एक चार्ट दिखेगा.
- डेमोग्राफ़िक्स: यह रिपोर्ट को आयु, लिंग, अभिभावक हैं या नहीं, या पारिवारिक आमदनी के हिसाब से बांटता है.
- ऑडियंस सेगमेंट: यह इस बारे में रिपोर्ट करता है कि खास दिलचस्पी और इंटेंट वाले लोगों के ग्रुप को कितनी अच्छी तरह से टारगेट किया जा रहा है. इनमें ये शामिल हो सकते हैं:
- अफ़िनिटी सेगमेंट: यह लोगों की दिलचस्पी और आदतों के आधार पर टारगेट करता है.
- इन-मार्केट सेगमेंट: यह उपयोगकर्ताओं की हाल ही की खरीदने की इच्छा के आधार पर टारगेट करता है.
- ज़्यादा जानकारी वाले डेमोग्राफ़िक सेगमेंट: यह जीवन में लंबे समय तक मायने रखने वाले तथ्यों के आधार पर टारगेट करता है.
- आपका डेटा सेगमेंट: यह आपके ग्राहक डेटा या आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले लोगों के आधार पर लोगों को टारगेट करता है.
- कस्टम सेगमेंट: यह लोगों की दिलचस्पी, आदतों, और खरीदने की इच्छा के साथ-साथ कैंपेन के लक्ष्य के आधार पर टारगेट करता है.
- ज़िंदगी के खास पड़ाव सेगमेंट: यह उन लोगों को टारगेट करता है जो ज़िंदगी के खास मकाम तक पहुंचने वाले हों.
- बाहर रखे गए सेगमेंट: यह आपके विज्ञापन टारगेटिंग से, बाहर रखे गए ऑडियंस सेगमेंट की रिपोर्ट देता है.
अपना ऑडियंस स्कोरकार्ड मैनेज करना
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस पर क्लिक करें.
- आपको जो रिपोर्टिंग लेवल देखना है उसे फ़िल्टर करने के लिए, ऑडियंस स्कोरकार्ड में, कैंपेन व्यू, विज्ञापन ग्रुप व्यू या ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, खाता व्यू चुनें.
- वह मेट्रिक चुनें जिसे आपको चार्ट में इस्तेमाल करना है. इसके लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद ड्रॉप-डाउन मेट्रिक मेन्यू से, मेट्रिक चुनें. उदाहरण के लिए, "कन्वर्ज़न".
- डिफ़ॉल्ट तौर पर, लाइन चार्ट सेट होता है. इसे किसी और तरह के चार्ट में बदलने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, चार्ट आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, कोई दूसरा चार्ट व्यू चुनें.
- “स्थिति”, “कन्वर्ज़न”, “इंप्रेशन”, “क्लिक”, और दूसरी मेट्रिक देखने के लिए, टेबल दिखाएं पर क्लिक करें. टेबल के लिए दूसरी मेट्रिक चुनी जा सकती हैं. इसके लिए, कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें.
डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करने के तरीके और रिपोर्ट को मैनेज करना
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस पर क्लिक करें.
- आपको जो रिपोर्टिंग लेवल देखना है उसे फ़िल्टर करने के लिए, "डेमोग्राफ़िक्स" मॉड्यूल में, कैंपेन व्यू, विज्ञापन ग्रुप व्यू या ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, खाता व्यू चुनें.
- कोई डेमोग्राफ़िक टैब चुनें: उम्र, लिंग, पारिवारिक आमदनी, अभिभावक हैं या नहीं या मिले-जुले डेमोग्राफ़िक्स चुनें.
- मिले-जुले डेमोग्राफ़िक्स की सेटिंग करने के लिए, “मिले-जुले” ड्रॉप-डाउन मेन्यू में खास डेमोग्राफ़िक्स चुनें.
- “लिफ़्टेड यूज़र”, “हर लिफ़्टेड यूज़र की लागत”, “ब्रैंड पर हुआ अच्छा असर”, “इंटरैक्शन”, “इंटरैक्शन रेट”, “कन्वर्ज़न”, “लागत”, इंप्रेशन, और अन्य मेट्रिक देखने के लिए टेबल दिखाएं पर क्लिक करें.
- अपनी रिपोर्टिंग में अन्य मेट्रिक देखने के लिए, कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें.
- अपनी टारगेटिंग में बदलाव करने के लिए "डेमोग्राफ़िक्स" मॉड्यूल में, उस डेमोग्राफ़िक के लिए टैब चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है. डेमोग्राफ़िक्स में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप चुनें पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपडेट करने के लिए कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- आपको डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) ग्रुप की पूरी सूची दिखेगी. वे ग्रुप चुनें जिन्हें आपको शामिल करना है.
- डेमोग्राफ़िक्स सेव करें पर क्लिक करें.
डेमोग्राफ़ी के हिसाब से टारगेट करने के तरीके और रिपोर्ट को मैनेज करना
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस पर क्लिक करें.
- “ऑडियंस सेगमेंट” मॉड्यूल में, मेट्रिक की खास जानकारी दिखेगी. इसमें क्लिक, इंप्रेशन, कन्वर्ज़न वैल्यू, और लागत शामिल है. खास जानकारी में चार्ट शामिल हो सकता है. दूसरे उपलब्ध चार्ट व्यू चुनने के लिए, चार्ट टाइप पर क्लिक करें.
- आपको जो रिपोर्टिंग लेवल देखना है उसे फ़िल्टर करने के लिए, कैंपेन व्यू, विज्ञापन ग्रुप व्यू या अगर लागू हो, तो ड्रॉप-डाउन मेन्यू में खाता व्यू चुनें.
- ऑडियंस सेगमेंट के हिसाब से स्थिति, क्लिक, कन्वर्ज़न वैल्यू, इंप्रेशन, कन्वर्ज़न, लागत, और अन्य मेट्रिक देखने के लिए, टेबल दिखाएं पर क्लिक करें.
- अपनी रिपोर्टिंग में अन्य मेट्रिक देखने के लिए, कॉलम आइकॉन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस सेगमेंट में दो तरह से बदलाव किए जा सकते हैं:
- आपको जिस सेगमेंट में बदलाव करना है उसकी दाईं ओर मौजूद, चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
- रोकें, चालू करें, हटाएं, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाने या बोली घटाने या बढ़ाने, मैक्सिमम सीपीसी बोली बदलने या मैक्सिमम सीपीएम बोली बदलने के लिए, नीले मेन्यू बार में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- ऑडियंस सेगमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप चुनें पर क्लिक करें.
- “टारगेटिंग” या “निगरानी” चुनें.
- आपको जिस सेगमेंट को जोड़ना है उसके बगल में मौजूद, चेकबॉक्स पर क्लिक करें. कनेक्ट किए गए वे सेगमेंट हटाएं जिन्हें आपको शामिल नहीं करना है. इसके लिए, उनके बगल में मौजूद, X आइकॉन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस सेगमेंट को सेव करें पर क्लिक करें.
- आपको जिस सेगमेंट में बदलाव करना है उसकी दाईं ओर मौजूद, चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
बाहर रखे गए सेगमेंट को मैनेज करना
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस पर क्लिक करें.
- “बाहर रखे गए सेगमेंट” मॉड्यूल में, बाहर रखे गए सेगमेंट की सूची, उनके टाइप, उन्हें कहां से बाहर रखा गया है, और उन्हें बाहर रखने के लेवल की जानकारी दिखेगी.
- बाहर रखे गए सेगमेंट को हटाने के लिए, बाहर रखे गए सेगमेंट की दाईं ओर मौजूद, चेकबॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद, नीले मेन्यू बार में, हटाएं पर क्लिक करें.
- बाहर रखे गए सेगमेंट में बदलाव करने के लिए, बाहर रखे गए सेगमेंट में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- “सेगमेंट बाहर रखें” में जाकर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- आपको जिस सेगमेंट को हटाना है उसके बगल में मौजूद, चेकबॉक्स पर क्लिक करें. कनेक्ट किए गए वे सेगमेंट हटाएं जिन्हें आपको शामिल नहीं करना है. इसके लिए, उनके बगल में मौजूद, X आइकॉन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस सेगमेंट एक्सक्लूज़न सेव करें पर क्लिक करें.