चार्जबैक (पैसे खाते में वापस आना) होने पर शिकायत करना

Due to a technical issue with one of our payment processing partners, some Google Ads user's cards may have been recently overcharged. Google is working with the partner to initiate a refund of the incorrect charge. It may take 5–7 business days for the refund to appear on your card account.
क्या आपको Google Ads के किसी शुल्क को समझने या पहचानने में कोई परेशानी हो रही है? बिना पहचान वाले Google Ads के शुल्कों की समस्या हल करने वाले इस टूल का इस्तेमाल करें.

कभी-कभी, आपको अपने Google Ads खाते में ऐसा शुल्क दिख सकता है जो सही नहीं होता. अगर आपको ऐसा शुल्क दिखता है, तो तुरंत Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें. खास तौर पर, जब आपको लगे कि यह कोई ऐसी गतिविधि हो सकती है जिसकी अनुमति नहीं है.

अगर अपने बैंक से संपर्क करके, शुल्क के बारे में शिकायत सबमिट की जाती है, तो आपकी समस्या को चार्जबैक कहा जाएगा.

शुल्क से जुड़ी शिकायत, चार्जबैक कब बनती है

जब अपने वित्तीय संस्थान को किसी खास शुल्क से जुड़ी शिकायत सबमिट की जाती है, तब वह संस्थान इस मामले में ज़्यादा जानकारी के लिए, Google से संपर्क करता है और सबमिट की गई इस शिकायत के लिए फ़ैसला लेता है.

सबसे पहले, आपका बैंक, Google को सूचना देगा कि चार्जबैक की समस्या है. इसके बाद, Google ये कार्रवाइयां करेगा:

  1. आपको सूचना देगा कि आपकी शिकायत मिल गई है.
  2. शुल्क से जुड़ी शिकायत और सबूत के तौर पर सबमिट किए गए दस्तावेज़ की समीक्षा करेगा.
  3. उस समीक्षा के आधार पर लिए गए फ़ैसलों को आपके बैंक को सबमिट करेगा. Google, आपकी की गई शिकायत से सहमत या असहमत हो सकता है.

नीचे दी गई बातों का ध्यान रखें:

  • अगर Google, शुल्क से जुड़ी आपकी शिकायत से सहमत है, तो शुल्क सही कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी अपने लेन-देन के इतिहास में देखी जा सकती है. इसके बाद, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.
  • अगर Google, शुल्क से जुड़ी आपकी शिकायत से सहमत नहीं है और कार्ड जारी करने वाला बैंक आपके शुल्क में चार्जबैक का समाधान नहीं करता है, तो आपको शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. आपका खाता चालू रहेगा.
  • अगर Google, शुल्क से जुड़ी आपकी शिकायत से सहमत नहीं है और कार्ड जारी करने वाला बैंक आपके हक में फ़ैसला लेता है, तो आपके खाते में बाकी बचे पैसे आ जाएंगे. अपने खाते पर विज्ञापन दिखाना जारी रखने के लिए, आपको पैसे चुकाने होंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Drive Revenue with Optiscore

Want to improve account health and drive business goals? Learn from industry & Google experts on how to drive revenue with the help of Optimization Score & Auto Apply Recommendations.

Register Now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12301466983794664015
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false