iOS 14 को टारगेट करने वाले कैंपेन के मेज़रमेंट से जुड़े अपडेट

Apple की App Tracking Transparency (ATT) नीति में बदलाव किया गया है. इस वजह से iOS 14 डिवाइसों पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए कन्वर्ज़न रिपोर्टिंग और मेज़रमेंट में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. इस लेख में बताया गया है कि प्रॉडक्ट में बदलाव होने की वजह से Google Ads के ज़रिए विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों पर क्या असर हो सकता है. हालांकि, विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों पर इस बदलाव का कोई असर नहीं होगा.

जानें कि हम किस तरह अपने सभी पार्टनर को Apple iOS 14 की नीति में हुए बदलाव के हिसाब से आगे के लिए तैयार कर रहे हैं.


Google क्लिक आईडी, वेबसाइट, और ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न पर ATT का असर

Apple की ATT नीतियां 26 अप्रैल, 2021 से लागू हैं. इसलिए, अब हम iOS 14 डिवाइसों के लिए बने Google के कुछ ऐप्लिकेशन पर दिखाए विज्ञापनों की वजह से मिले ट्रैफ़िक के लिए, Google क्लिक आइडेंटिफ़ायर (जीसीएलआईडी) नहीं भेजते हैं. हालांकि, Google के अन्य सोर्स से आने वाले ट्रैफ़िक पर इससे कोई असर नहीं होगा और उनके लिए जीसीएलआईडी भेजना जारी रहेगा.

इसका मुझ पर क्या असर पड़ेगा?

फ़िलहाल, Google के कुछ iOS ऐप्लिकेशन में ऐसी जानकारी इस्तेमाल की जाती है जिनके लिए ATT नीतियों को स्वीकार करना ज़रूरी है. जैसे, Apple का IDFA. Apple की ATT नीतियां लागू होने का मतलब यह है कि अब Google उस जानकारी का इस्तेमाल नहीं करेगा. साथ ही, Apple के निर्देशों के मुताबिक, Google अब आपको उन ऐप्लिकेशन में, प्रॉम्ट मैसेज नहीं दिखाएगा.

इस वजह से, हो सकता है कि जिन iOS ऐप्लिकेशन पर असर हुआ है उनसे मिलने वाले ट्रैफ़िक के लिए, आपको अपने लैंडिंग पेज यूआरएल में जीसीएलआईडी की संख्या में कमी दिखे. जिस ट्रैफ़िक पर असर हुआ है सिर्फ़ उसके लिए:

  • &gclid={GCLID} को विज्ञापन पर हुए क्लिक में नहीं जोड़ा जाएगा और {gclid} ValueTrack पैरामीटर को खाली टेक्स्ट पर सेट कर दिया जाएगा.
  • आपको वेबसाइट पर हुए कन्वर्ज़न की संख्या में कमी दिख सकती है.
  • ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न (क्लिक से इंपोर्ट किए गए) की संख्या में कमी दिख सकती है.

Google से मिलने वाली मदद

Apple की नीतियों का पालन करने और iOS पर अपने विज्ञापनों के नतीजे मेज़र करने में आपकी मदद करने के लिए, हमने मार्च 2021 में एक नया यूआरएल पैरामीटर लॉन्च किया था.

इस नए पैरामीटर, &wbraid={WBRAID} की मदद से, कन्वर्ज़न को फिर से विज्ञापन कैंपेन से एट्रिब्यूट किया जा सकेगा. साथ ही, यह पैरामीटर कन्वर्ज़न मॉडलिंग (कन्वर्ज़न का अनुमान लगाने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करना) के साथ काम कर सकेगा, ताकि iOS पर सटीक मेज़रमेंट मिल सके.

यह नया पैरामीटर बेहतर ढंग से काम कर सके, इसके लिए Google टैग (gtag.js), Google Tag Manager (gtm.js), और Google Ads खाते से जुड़ा Google Analytics (analytics.js) आपके डोमेन पर, डिफ़ॉल्ट तौर पर पहले-पक्ष की नई कुकी सेट कर देंगे. इससे कन्वर्ज़न का डेटा वापस उन विज्ञापनों से एट्रिब्यूट हो जाएगा जो ATT नीतियों के तहत आते हैं.

हमेशा की तरह, किसी भी समय पहले-पक्ष की कुकी के ज़रिए ट्रैकिंग की सुविधा से ऑप्ट आउट किया जा सकता है. इसके लिए, कन्वर्ज़न से जुड़े कॉन्फ़िगरेशन में लिंकिंग को बंद करना होगा.

iOS 14 के बदलावों के लिए तैयारी

इन बदलावों के मुताबिक तैयारी करने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • पक्का करें कि आपने वेबसाइट पर Google टैग (gTag.js और/या Google Tag Manager) को ठीक से लागू किया है.
  • विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों को अपनी वेबसाइट में बदलाव नहीं करना होगा. हालांकि, कुछ लोगों या कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर आर्बिट्ररी यूआरएल पैरामीटर जोड़ने की अनुमति देनी पड़ सकती है, ताकि कैंपेन मेज़रमेंट होता रहे.
  • आपको वीडियो कैंपेन के लिए, रीमार्केटिंग या कस्टमर मैच का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन में बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने की सुविधा चालू करनी चाहिए. साथ ही, आपको सभी विज्ञापन ग्रुप के लिए मिलती-जुलती ऑडियंस भी चुननी चाहिए.
ध्यान दें: iOS 14 में हुए बदलावों के मुताबिक तैयार रहने के सबसे सही तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए, इस लेख को अपडेट किया जाएगा. ताज़ा जानकारी पाने के लिए, आने वाले हफ़्तों में इस पेज पर आएं. यह लेख पिछली बार 29 मार्च, 2023 को अपडेट किया गया था.

जिन कैंपेन पर असर पड़ा है उनकी बिडिंग से जुड़ी ज़रूरी जानकारी

स्मार्ट बिडिंग की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन, सबसे सटीक मेज़रमेंट के हिसाब से, बिड को सेट करना जारी रखेंगे. हालांकि, हमारा सुझाव है कि आप iOS ट्रैफ़िक पर दिखाए जाने वाले सभी कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस और डिलीवरी को अच्छे से मॉनिटर करके, ऊपर दिए गए बदलावों की तैयारी करें. अगर ज़रूरी हो, तो अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए, बजट और स्मार्ट बिडिंग के सीपीए या आरओएएस टारगेट में बदलाव करें. जैसे, अगर आपको खर्च बढ़ाना है, तो ज़रूरत के मुताबिक सीपीए टारगेट को बढ़ाया जा सकता है या आरओएएस टारगेट को कम किया जा सकता है.


ऐप्लिकेशन के डीप लिंक से मिले कन्वर्ज़न पर ATT का असर

ध्यान दें: Google Ads की मदद से अपने iOS ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करने के लिए, iOS ऐप्लिकेशन कैंपेन इस्तेमाल करने के सबसे सही तरीके लेख पढ़ें.

अगर आपके विज्ञापनों के डीप लिंक, उपयोगकर्ताओं को iOS 14 पर मौजूद आपके ऐप्लिकेशन पर ले जाते हैं, तो Apple की ATT नीतियां लागू होने पर, इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं. हम रिपोर्टिंग से जुड़े समाधान रोल आउट करके यह पक्का करेंगे कि आपको iOS पर सबसे सटीक इन-ऐप्लिकेशन मेज़रमेंट मिलते रहें.

Google से मिलने वाली मदद

Google ने मई 2021 में, नए यूआरएल पैरामीटर को लॉन्च किया. इसका इस्तेमाल Apple की नीतियों के तहत, iOS पर अपने विज्ञापनों के नतीजों को मेज़र करने के लिए किया जा सकता है.

gbraid एक नया पैरामीटर है. इसकी मदद से iOS पर विज्ञापन कैंपेन के ज़रिए चलाए जा रहे ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न, मेज़र किए जा सकते हैं. iOS14.5 और उसके बाद के वर्शन पर मिलने वाले सभी क्लिक के लिए ऑटो-टैगिंग चालू होने पर, इस नए पैरामीटर को लैंडिंग पेज यूआरएल में जोड़ दिया जाता है.

gBraid इस्तेमाल करने के फ़ायदे

  • अहम जानकारी खोजें: iOS पर, अपने Google Ads कैंपेन के नतीजों और ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न का पूरा मेज़रमेंट पाएं.
  • कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाएं: gBraid की मदद से बिना गिनती वाले iOS कन्वर्ज़न कैप्चर करें, ताकि बिडिंग मॉडल को बेहतर बनाया जा सके और बेहतर तरीके से विज्ञापन दिखाए जा सकें.

gBraid सेट अप करने का तरीका

  1. पक्का करें कि आपकी वेबसाइट पर, ये सुविधाएं काम करती हों:
  2. Google Ads खाते की सेटिंग में ऑटो-टैगिंग चालू करें.
  3. अपना मेज़रमेंट सेटअप ढूंढें और निर्देशों का पालन करें. ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर की मदद से, ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न को ट्रैक करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Firebase

  • आपको Firebase SDK टूल का सबसे नया वर्शन इस्तेमाल करना होगा. उदाहरण के लिए, 6.32.2 या इसके बाद का वर्शन. Google Analytics 4 को सेट अप करने से जुड़ी गाइड पढ़ें.
  • अगर Firebase SDK टूल के साथ scenedelegateUI या swiftUI का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो ज़रूरत पड़ने पर ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने Google खाता मैनेजर से संपर्क करें.

Adjust SDK टूल या S2S

Adjust में Google Ads इंटिग्रेशन को सेट अप और चालू करने के बारे में जानने के लिए, Adjust में Google Ads को सेट अप करने से जुड़ी गाइड पढ़ें.

Airbridge SDK टूल

Airbridge में Google Ads इंटिग्रेशन को सेट अप और चालू करने के बारे में जानने के लिए, Airbridge में Google Ads पार्टनर इंटिग्रेशन से जुड़ी गाइड पढ़ें.

AppsFlyer SDK टूल या S2S

AppsFlyer में Google Ads इंटिग्रेशन को सेट अप और चालू करने के बारे में जानने के लिए, AppsFlyer और Google Ads इंटिग्रेशन से जुड़ी गाइड पढ़ें. पक्का करें कि ग्राहकों को फिर से जोड़ने का लक्ष्य चालू हो और AppsFlyer में सभी ऐप्लिकेशन इवेंट कॉन्फ़िगर किए गए हों.
  • पहला विकल्प: SDK टूल
  • ग्राहकों को फिर से जोड़ने के लक्ष्य वाले एट्रिब्यूशन को चालू करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
    1. AppsFlyer में, "App Settings" पर जाएं.
    2. "Integration" टैब में, स्क्रोल करके सबसे नीचे जाएं.
    3. "Re-engagement attribution" टॉगल बटन को चालू करें.
    4. "Re-engagement click-through lookback window" में जाकर, कुछ घंटे या दिनों का लुकबैक विंडो चुनें. इसके बाद, स्लाइडर को अपनी पसंद की वैल्यू पर सेट करें.
      • इसी समयावधि के दौरान ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया जाना चाहिए, ताकि ग्राहकों को फिर से जोड़ने का लक्ष्य हासिल करने वाले क्लिक को रिकॉर्ड किया जा सके. यह किसी विज्ञापन क्लिक से शुरू होता है.
    5. Save पर क्लिक करें.
  • सभी ऐप्लिकेशन इवेंट का डेटा भेजे जाने के लिए उन्हें कॉन्फ़िगर करें. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं:
    1. AppsFlyer में, "App Settings" पर जाएं.
    2. "Integration" टैब में, स्क्रोल करके सबसे नीचे जाएं.
    3. "In-app event postbacks" टॉगल बटन चालू करें.
    4. सूची में SDK टूल या सर्वर-टू-सर्वर इवेंट जोड़ने के लिए, Add event पर क्लिक करें.
    5. "Sending option" में, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से ऑर्गैनिक मीडिया के साथ ही सभी मीडिया सोर्स चुनें.
    6. "Send revenue" में, ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Values & revenue चुनें.
    7. Save integration पर क्लिक करें.
  • दूसरा विकल्प: S2S

Branch SDK टूल या S2S

Branch में Google Ads इंटिग्रेशन को सेट अप और चालू करने के बारे में जानने के लिए, Branch और Google Ads इंटिग्रेशन से जुड़ी गाइड पढ़ें.

Kochava SDK या S2S

Kochava में Google Ads इंटिग्रेशन को सेट अप और चालू करने के बारे में जानने के लिए, Kochava और Google Ads इंटिग्रेशन से जुड़ी गाइड पढ़ें.

Singular SDK टूल या S2S

Singular में Google Ads इंटिग्रेशन को सेट अप और चालू करने के लिए, Singular में Google Ads एट्रिब्यूशन के इंटिग्रेशन को सेटअप करने से जुड़ी गाइड पढ़ें. इसके अलावा, "Event Postbacks" में जाकर, ड्रॉपडाउन मेन्यू से “Send all events, regardless of attribution partner” चुनें.

ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न का इंपोर्ट (ओसीआई)

ध्यान दें: फ़िलहाल, gbraid का इस्तेमाल सिर्फ़ सर्च, शॉपिंग, डिसप्ले, और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के लिए किया जा सकता है. मेज़रमेंट सेटअप के आधार पर, कॉन्फ़िगरेशन की सेटिंग के साथ-साथ इस समाधान की अनुमति के लिए, Google खाता मैनेजर से संपर्क किया जा सकता है.

iOS 14 के बदलावों के लिए तैयारी

इन बदलावों के मुताबिक तैयारी करने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने ऐप्लिकेशन एट्रिब्यूशन पार्टनर से, iOS 14 से जुड़ी सबसे नई जानकारी के बारे में अप-टू-डेट रहें या Google Analytics for Firebase के सबसे नए वर्शन पर अपग्रेड करें. इससे यह पक्का किया जा सकता है कि आपका एसडीके टूल, gbraid पैरामीटर वाले iOS पर Google के कन्वर्ज़न मेज़रमेंट के साथ काम करता है.
  • विज्ञापन देने वाली ज़्यादातर कंपनियों या लोगों को अपनी वेबसाइट में बदलाव नहीं करना होगा. हालांकि, कुछ कंपनियों या लोगों को अपनी वेबसाइट पर आर्बिट्ररी यूआरएल पैरामीटर (इस मामले में “gbraid=”) जोड़ने की अनुमति देनी पड़ सकती है, ताकि कैंपेन मेज़रमेंट होता रहे.
  • अगर मैन्युअल सीपीसी बिडिंग का इस्तेमाल किया जाता है, तो सीपीसी के हिसाब से बिड घटाने या बढ़ाने की सुविधा (अगर iOS से मिले कन्वर्ज़न में कमी आई हो) तब तक इस्तेमाल न करें, जब तक iOS के इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न की संख्या सामान्य न हो जाए.
ध्यान दें: iOS 14 में हुए बदलावों के मुताबिक तैयार रहने के सबसे सही तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए, इस लेख को अपडेट किया जाएगा. ताज़ा जानकारी पाने के लिए, आने वाले हफ़्तों में इस पेज पर आएं. iOS 14 में हुए बदलावों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल भी पढ़े जा सकते हैं. यह लेख पिछली बार 29 मार्च, 2023 को अपडेट किया गया था.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15893051464774239679
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
true
73067
false
false
true
true
false