सुझाव अपने-आप लागू होने की सुविधा को मैनेज करना

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


इस लेख में उन सुझावों को मैनेज करने का तरीका बताया गया है जिन्हें आपने अपने-आप लागू होने के लिए ऑप्ट-इन किया है. सुझाव अपने-आप लागू होने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

सुझाव अपने-आप लागू होने की सुविधा चालू करना

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सुझाव पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, अपने-आप लागू करें.
  4. आप चाहें, तो “अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बनाए रखें” या “अपना कारोबार बढ़ाएं” के सभी बंडलों को चुना जा सकता है या “अपने विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस बनाए रखें” या “अपना कारोबार बढ़ाएं” ड्रॉप-डाउन को बड़ा करके, हर कैटगरी में सुझावों को मैन्युअल तरीके से चुना जा सकता है.
    • हर सुझाव के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, ज़्यादा जानें पर क्लिक करें.
  5. चुने गए हर बंडल / सुझाव के लिए, सेव करें पर क्लिक करें.

ऑप्ट-इन किए जाने की पुष्टि करना

आप खाते के बदलाव के इतिहास से यह पुष्टि कर सकते हैं कि आपका खाता किसने और कब रजिस्टर किया:

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सुझाव पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, अपने-आप लागू करें पर क्लिक करें. इसके बाद, इतिहास चुनें.
  • यहां यह पुष्टि की जा सकती है कि पहली बार सुझाव को कब चालू किया गया था.
  • "बदलाव का इतिहास" में जाने पर, उस यूज़र आईडी की भी पुष्टि की जा सकती है जिसने सुझावों चुना है.
  1. अपने-आप लागू होने वाले सुझावों की तारीख के लिए, फ़िल्टर करें.
ध्यान दें: अगर आप अप्रैल 2021 से पहले, हमारे कंट्रोल सेंटर के बीटा प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे थे, तो हो सकता है कि डेटा को माइग्रेट करने की वजह से, आपको ऑप्ट इन करने की असली तारीख की बजाय कोई और तारीख दिखे

उन सुझावों को ट्रैक करना जिन्हें आपने चालू किया है

किसी सुझाव के अपने-आप लागू होने की सुविधा चालू करने के बाद, यह ट्रैक किया जा सकेगा कि "सुझाव" पेज के 'इतिहास' टैब में कौनसे सुझाव चालू हैं. आप यह भी देख पाएंगे कि पिछले हफ़्ते उस सुझाव को कितनी बार लागू किया गया था. साथ ही, यह जान पाएंगे कि उसे पिछली बार कब लागू किया गया था और अपने-आप लागू होने के लिए उसे सबसे पहले कब चालू किया गया था.

अपने-आप लागू होने वाली गतिविधि से जुड़े हर हफ़्ते की खास जानकारी को ईमेल से पाने के लिए, 'प्राथमिकताएं' पेज पर, कैंपेन के रखरखाव की सूचनाएं पाने की सेटिंग चालू करें. ईमेल से किस तरह की सूचनाएं पानी है, इस बारे में ज़्यादा जानें

अपने-आप लागू हुए सुझावों को बंद करना

इनमें से किसी भी टैब से, किसी भी समय अपने-आप लागू होने वाले सुझावों को बंद किया जा सकता है:

'मैनेज करें' टैब

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सुझाव पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, अपने-आप लागू करें पर क्लिक करें.
  4. उस सुझाव पर से सही का निशान हटाएं जिसे आपको बंद करना है.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

इतिहास टैब

  1. अपने Google Ads खाते में, ​​​​​​कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सुझाव पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, अपने-आप लागू हों पर क्लिक करें. इसके बाद, इतिहास टैब पर क्लिक करें.
  4. उस सुझाव पर से सही का निशान हटाएं जिसे बंद करना है.
  5. बंद करें पर क्लिक करें.
  6. अपने-आप लागू हुए सभी सुझावों के बगल में, आपको लाल रंग का डॉट दिखेगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1388220705680150127
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false