डीप लिंक, मोबाइल डिवाइस के उपयोगकर्ताओं को आपकी वेबसाइट के बजाय, सीधे आपके ऐप्लिकेशन से जुड़े पेज पर ले जाते हैं. उपयोगकर्ता विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं और सीधे आपके ऐप्लिकेशन के पेजों पर पहुंचते हैं. डीप लिंक का इस्तेमाल, Google Ads के कई अलग-अलग प्रॉडक्ट के लिए किया जा सकता है. इन प्रॉडक्ट में, ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाले कैंपेन, ऐप्लिकेशन डाइनैमिक रीमार्केटिंग, सर्च कैंपेन, शॉपिंग कैंपेन, और डिसप्ले कैंपेन शामिल हैं.
फ़ायदे
- ज़्यादा सुरक्षा: ऐप्लिकेशन के लिंक और यूनिवर्सल लिंक से आपको यह सुरक्षा मिलती है कि कोई दूसरा ऐप्लिकेशन आपके लिंक का इस्तेमाल नहीं कर सकता. दूसरी कंपनियां आपके लिंक पर दावा नहीं कर सकतीं. इसलिए, वे अपने ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक नहीं भेज सकतीं, जैसा कस्टम स्कीम से किया जा सकता है.
- पेज से जुड़े काम के नतीजे: आपके पास ग्राहकों और संभावित ग्राहकों को ब्राउज़र या मोबाइल वेब पेजों के बजाय, अपने ऐप्लिकेशन के काम के पेजों पर भेजने का विकल्प होता है. ऐप्लिकेशन लिंक और यूनिवर्सल लिंक, आपके वेब लिंक के यूआरएल का ही इस्तेमाल करते हैं. इसलिए, अगर आपका ऐप्लिकेशन नहीं खुलता है, तो उपयोगकर्ता को गड़बड़ी वाला पेज नहीं दिखेगा. इसके बजाय, इस लिंक से वे सीधे आपके मोबाइल साइट के लैंडिंग पेज पर पहुंच जाएंगे.
- बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव: आपके ऐप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं के लिए आसान इंटिग्रेशन, उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाता है, कन्वर्ज़न बढ़ाता है, और खरीदारों की लॉयल्टी में सुधार करता है.
डीप लिंकिंग के लिए ज़रूरी डेवलपर सहायता
ऐप्लिकेशन बनाने के बाद, डीप लिंक अपने-आप सेट अप नहीं होते. साथ ही, ये iOS और Android पर अलग-अलग तरह से काम करते हैं. ऐप्लिकेशन बनाने वाली टीम को ऐप्लिकेशन में बदलाव करने होते हैं. ऐसे में, ऐप्लिकेशन लिंक (Android) या यूनिवर्सल लिंक (iOS) का इस्तेमाल करने पर, अपनी वेबसाइट में डिजिटल एसेट लिंक का इस्तेमाल करने वाली JSON फ़ाइल जोड़ें. ऐसा इसलिए, ताकि जब उपयोगकर्ता ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करें, तब वे इस पर पहुंच सकें. ऐप्लिकेशन लिंक या यूनिवर्सल लिंक लागू करने पर, वेब यूआरएल में बदलाव नहीं होगा. हालांकि, इससे सर्च, शॉपिंग, और डिसप्ले कैंपेन जैसे वेब कैंपेन, उपयोगकर्ताओं को सीधे ऐप्लिकेशन पर ले जा सकेंगे (अगर इंस्टॉल किया गया हो). डीप लिंक जोड़ने और उनमें बदलाव करने का तरीका जानें.
वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाला टूल
Google Ads में वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस का इस्तेमाल करके, डीप लिंकिंग और ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप की जा सकती है. दोनों के लिए सेट अप पूरा करने के बाद, ग्राहक अपनी वेबसाइट को अपने ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से जोड़ सकते हैं. साथ ही, वे विज्ञापन पर क्लिक करके, आपकी मोबाइल वेबसाइट की तुलना में आपके ऐप्लिकेशन पर लैंड कर सकते हैं, जिससे औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट हासिल किया जा सकता है.
इस बेहतर अनुभव की मदद से, खरीदार अपनी मनचाही कार्रवाई आसानी से पूरा कर सकते हैं. फिर चाहे उन्हें खरीदारी करनी हो, साइन अप करना हो या कार्ट में आइटम जोड़ने हों. साथ ही, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस में जाकर, इन-ऐप्लिकेशन कन्वर्ज़न ऐक्शन को ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही, कैंपेन को बेहतर बनाने के सुझाव भी पाए जा सकते हैं.
वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल का इस्तेमाल करने के लिए, नीचे दिए गए तीन चरणों वाले तरीके को अपनाएं:
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, प्लानिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन विज्ञापन हब पर क्लिक करें. यह आपको वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस पर ले जाएगा.
वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल के इंटरफ़ेस से, बेहतर तरीके से कन्वर्ज़न पाने के बारे में ज़्यादा जानें.
Google Ads सहायता टीम से मदद पाना
अगर आपको डीप लिंक से जुड़ी समस्या आ रही है, तो Google Ads सहायता टीम आपकी मदद कर सकती है. यह टीम, डीप लिंकिंग की सुविधा की पुष्टि करने, डीप लिंक सेट अप करने, और डीप लिंक को ट्रैक करने में आपकी मदद कर सकती है. अगर आपके पास कोई खाता मैनेजर है, तो उसकी मदद से सहायता टीम से संपर्क करें. अगर नहीं है, तो इस पेज पर सबसे नीचे दिए गए “हमसे संपर्क करें” टाइल पर क्लिक करें और निर्देशों की एक सीरीज़ देखें. इससे आपको फ़ोन, ईमेल या चैट में सहायता एजेंट से संपर्क करने का सही तरीका पता चलेगा.
किस तरह के डीप लिंक काम करते हैं?
Google Ads में तीन तरह के डीप लिंक काम करते हैं, जो ऐप्लिकेशन में काम करने के लिए बढ़ावा देने वाले कैंपेन, ऐप्लिकेशन डाइनैमिक रीमार्केटिंग, Search Network, Shopping, और डिसप्ले कैंपेन पर चल सकते हैं.
जानकारी | यह कैसे काम करता है | वे किन Google Ads उत्पाद के साथ काम करते हैं? | |
ऐप्लिकेशन लिंक (Android) | ये लिंक, आपके मौजूदा एचटीटीपी डेस्टिनेशन यूआरएल, जैसे कि www.example.com या www.example.com/product_1234 का इस्तेमाल करते हैं और जिन उपयोगकर्ताओं ने आपके Android ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया है उन्हें ऐप्लिकेशन में आपके बताए गए कॉन्टेंट पर ले जाते हैं. | Android ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल होने वाले ऐप्लिकेशन लिंक के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी डेवलपर वेबसाइट पर जाएं. |
|
यूनिवर्सल लिंक (iOS) | ये लिंक, आपके मौजूदा एचटीटीपी डेस्टिनेशन यूआरएल, जैसे कि www.example.com या www.example.com/product_1234 का इस्तेमाल करते हैं और जिन उपयोगकर्ताओं ने आपके iOS ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया है उन्हें ऐप्लिकेशन में आपके बताए गए कॉन्टेंट पर ले जाते हैं. | iOS ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल होने वाले यूनिवर्सल लिंक के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, डेवलपर वेबसाइट पर जाएं. |
|
कस्टम स्कीम |
खुद से चुने किसी भी इन-ऐप्लिकेशन कॉन्टेंट से लिंक करने के लिए, कस्टम यूआरआई बनाएं. ध्यान दें: अगर उपयोगकर्ता ने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं किया है, तो कस्टम स्कीम उसे Google Play या Apple के App Store पर ले जाएंगी. |
कस्टम स्कीम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए डेवलपर वेबसाइट पर जाएं. |
|
Android ऐप्लिकेशन के लिए - ऐप्लिकेशन लिंक
iOS ऐप्लिकेशन के लिए - यूनिवर्सल लिंक
Android या iOS के लिए - कस्टम स्कीम
- iOS ऐप्लिकेशन के लिए पसंद के मुताबिक स्कीम इस्तेमाल करने की गाइड
- Android ऐप्लिकेशन के लिए कस्टम स्कीम इस्तेमाल करने की गाइड