मौजूदा Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ना और उसे मैनेज करना

अगर आपके बच्चे के पास पहले से अपना Google खाता है, तो Family Link की मदद से, उसके खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ी जा सकती है. Family Link से 'माता-पिता का कंट्रोल' सुविधा भी मैनेज की जा सकती है.

अगर आपके बच्चे की उम्र 13 साल (या आपके देश में लागू उम्र) से कम है और उसके पास अब तक कोई Google खाता नहीं है, तो Family Link की मदद से उसके लिए एक खाता बनाया जा सकता है. Family Link से उस खाते को मैनेज भी किया जा सकता है.

अगर आपका बच्चा, Pixel Tablet का इस्तेमाल करता है, तो उसके लिए ईमेल पते और पासवर्ड के बिना Google खाता बनाया जा सकता है.

अगर आपने अपने बच्चे के मौजूदा Google खाते में 'माता-पिता की निगरानी में' सुविधा जोड़ी है और उसकी उम्र आपके देश में लागू उम्र से ज़्यादा है, तो किसी भी समय निगरानी की सुविधा को रोका जा सकता है. यह बदलाव आप या आपका बच्चा खुद कर सकता है. अगर बच्चा आपकी अनुमति के बिना निगरानी की सुविधा को बंद करता है, तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी. साथ ही, निगरानी में रखे गए डिवाइस कुछ समय के लिए लॉक कर दिए जाएंगे.

अहम जानकारी: जापान में Pixel फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए निगरानी की सुविधा बंद करने का तरीका अलग हो सकता है.

ज़रूरी शर्तें

अपने बच्चे के मौजूदा Google खाते में निगरानी की सुविधा को जोड़ने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी:

  • आपका खुद का Google खाता होना चाहिए. अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो इसे बिना किसी शुल्क के बनाया जा सकता है.
  • आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा या आपके देश में लागू उम्र के बराबर होनी चाहिए.

अहम जानकारी: Family Link ऐप्लिकेशन इन वर्शन और डिवाइसों पर सबसे सही तरीके से काम करता है:

  • Android 5 या इसके बाद के वर्शन वाले डिवाइस
  • iOS 13 या इसके बाद के वर्शन वाले iPhone या iPad डिवाइस
  • M69 या इसके बाद के वर्शन वाले Chromebook डिवाइस

माता-पिता अपने बच्चे के मौजूदा Google खाते की निगरानी कर सकें, इसके लिए बच्चे को:

  • माता-पिता की निगरानी के लिए सहमति देनी होगी.
  • उसी देश में रहना होगा जहां उनके माता-पिता रहते हैं.

निगरानी की सुविधा को जोड़ना

शुरू करने से पहले आपको क्या जानना चाहिए

जब आप अपने बच्चे के खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ेंगे, तो बच्चा और उसका डिवाइस आपके आस-पास होना चाहिए.

अहम जानकारी: अगर आपको अपने बच्चे को Google खाते का इस्तेमाल जारी रखने की सहमति देना ज़रूरी है, तो इसका तरीका अलग है.

अपने बच्चे के डिवाइस की निगरानी शुरू करना

अपने बच्चे के Android डिवाइस पर निगरानी की सुविधा सेट अप करना

अहम जानकारी:

  • अगर आपके बच्चे की उम्र नौ साल से कम है और वह Pixel Tablet का इस्तेमाल करता है, तो उसके लिए ईमेल पते और पासवर्ड के बिना Google खाता बनाया जा सकता है.
  • आपको अपने बच्चे के खाते पर निगरानी की सुविधा सेट अप करने के दौरान उसकी सहमति लेनी होगी.

Android पर निगरानी की सुविधा जोड़ना

  1. अपने बच्चे के डिवाइस पर, सेटिंग सेटिंग खोलें.
  2. Google इसके बाद माता-पिता का कंट्रोल पर टैप करें.
  3. शुरू करें इसके बाद बच्चा या किशोर इसके बाद आगे बढ़ें पर टैप करें.
  4. अपने बच्चे का खाता चुनें या उसके लिए एक नया खाता बनाएं.
  5. आगे बढ़ें इसके बाद अपने (माता-पिता वाले) खाते से साइन इन करें पर टैप करें.
  6. अपने बच्चे के खाते पर निगरानी की सुविधा सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अपने बच्चे के Chromebook डिवाइस पर निगरानी की सुविधा सेट अप करना

  1. अपने बच्चे के Chromebook पर, सेटिंग सेटिंग खोलें.
  2. लोग इसके बाद माता-पिता का कंट्रोल के बगल में मौजूद, सेट अप पर क्लिक करें.
  3. बच्चे के खाते पर निगरानी की सुविधा सेट अप करने के लिए, दिया गया तरीका अपनाएं. सेट अप की प्रोसेस के दौरान बच्चे की सहमति ज़रूरी है.

वेब से या बिना Android वाले डिवाइस से निगरानी की सुविधा सेट अप करना

अगर आपके बच्चे के पास Android डिवाइस नहीं है, तो निगरानी की सुविधा सेट अप करने के लिए इन निर्देशों का पालन करें. पक्का करें कि आप अपने बच्चे के ईमेल खाते और पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हों.

निगरानी और फ़िल्टर की सेटिंग मैनेज करना

आपके पास अपने डिवाइस पर मौजूद Family Link ऐप्लिकेशन Family Link की मदद से, निगरानी में रखे गए अपने बच्चे के डिवाइसों के लिए, 'माता-पिता का कंट्रोल' सेटिंग मैनेज करने का विकल्प है.

माता-पिता के लिए Family Link इंस्टॉल करना

माता-पिता अपने डिवाइसों पर 'माता-पिता के लिए Family Link' ऐप्लिकेशन Family Link इंस्टॉल करके, 'माता-पिता का कंट्रोल' सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, निगरानी में रखे गए, अपने बच्चे के डिवाइसों को कहीं से भी मैनेज कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, Google Play Store (Android या Chromebook इस्तेमाल करने वाले माता-पिता के लिए) या App Store (iPhones या iPads इस्तेमाल करने वाले माता-पिता के लिए) से ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया जा सकता है.

अपने बच्चे का खाता, डिवाइस, ऐप्लिकेशन वगैरह मैनेज करना

बच्चे के Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ने के बाद, जानें कि क्या-क्या मैनेज किया जा सकता है.

निगरानी की सुविधा को रोकना

जब तक आपका बच्चा अपने Google खाते को खुद प्रबंधित करने की तय उम्र तक नहीं पहुंच जाता, तब तक आप उसके खाते की निगरानी नहीं रोक सकते.

अभिभावक के डिवाइस से निगरानी की सुविधा बंद करना

आपने Family Link ऐप्लिकेशन में, बच्चे के खाते की जिन सेटिंग को पिछली बार देखा था उन पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

Family Link की निगरानी की सुविधा को रोकना
  1. अपने 'अभिभावक डिवाइस' पर, Family Link Family Link खोलें.
  2. उस बच्चे का नाम चुनें जिसकी निगरानी अब नहीं करनी है.
  3. सेटिंग प्रबंधित करें इसके बाद खाते की जानकारी इसके बाद निगरानी की सुविधा रोकें पर टैप करें.
  4. पुष्टि करें कि आप निगरानी की सुविधा हटाना चाहते हैं.
  5. निगरानी की सुविधा रोकें पर टैप करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
अपने बच्चे के डिवाइस पर निगरानी की सुविधा बंद करना
अगर आपने बच्चे के मौजूदा Google खाते में निगरानी की सुविधा को जोड़ा है, तो बच्चा खुद भी निगरानी की सुविधा को बंद कर सकता है. अगर बच्चा आपकी अनुमति के बिना निगरानी की सुविधा को बंद करता है, तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी. साथ ही, निगरानी में रखे गए उनके Android डिवाइस कुछ देर के लिए लॉक कर दिए जाएंगे.
अहम जानकारी: अपने बच्चे के डिवाइस पर निगरानी की सुविधा बंद करने के लिए, उसमें Android 7.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए.
  1. बच्चे के डिवाइस पर, सेटिंग सेटिंग खोलें.
    • Android के 8.1 (O) और इसके बाद के वर्शन पर, डिजिटल वेलबीइंग और माता-पिता का कंट्रोल पर टैप करें.
    • Android के दूसरे वर्शन पर, Google इसके बाद माता-पिता का कंट्रोल पर टैप करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद निगरानी की सुविधा रोकें पर टैप करें.
  3. आप अभिभावक हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए साइन इन करें या अभिभावक ऐक्सेस कोड का इस्तेमाल करें.
  4. निगरानी की सुविधा बंद करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

निगरानी की सुविधा को जोड़ने के बाद, माता-पिता कौनसे काम कर सकते हैं

अहम जानकारी: अगर आपने अपने बच्चे को Google खाते का इस्तेमाल जारी रखने की सहमति दी है, तो निगरानी और खाते की कुछ सुविधाएं अलग तरह से काम करती हैं.

अगर आपने अपने बच्चे के मौजूदा Google खाते में 'माता-पिता की निगरानी में' सुविधा जोड़ी है, तो Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से इन्हें मैनेज किया जा सकता है:

खाता सेटिंग और कंट्रोल
निगरानी में रखे गए डिवाइस पर मौजूद ऐप्लिकेशन Android डिवाइसों की जगह की जानकारी निगरानी में रखे गए डिवाइस के इस्तेमाल में बीता समय Google Chrome, Search, और Play से जुड़े फ़िल्टर

Google की सेवाएं और आपके बच्चे का Google खाता

अगर आपके बच्चे के पास Google खाता है, तो वह कई तरह की Google सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है. ध्यान रखें कि आम तौर पर ये सेवाएं बच्चों के हिसाब से नहीं बनाई जाती हैं.

माता-पिता क्या नहीं देख सकते या क्या नहीं कर सकते

अगर आपने और आपके बच्चे ने उसके मौजूदा Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ने का विकल्प चुना है, तो Family Link की मदद से ये काम नहीं किए जा सकते:

अहम जानकारी: आपका बच्चा निगरानी की सुविधा को तब तक नहीं रोक पाएगा, जब तक कि उसकी उम्र, Google खाता मैनेज करने के लिए तय की गई उम्र के बराबर नहीं हो जाती.

  • अपने बच्चे की स्क्रीन पर कहीं से भी नज़र रखना
  • अपने बच्चे की पिछली खोजों को देखना
  • अपने बच्चे के, Chrome का ब्राउज़िंग इतिहास देखना
  • अपने बच्चे के खाते का पासवर्ड देखना या उसे रीसेट करना
  • अपने बच्चे के ईमेल या मैसेज पढ़ना
  • अपने बच्चे के डिवाइस पर आए कॉल को सुनना
  • अपने बच्चे के खाते को मिटाना
  • अपने बच्चे के डिवाइस की स्क्रीन लॉक करने के लिए नया पासवर्ड चुनना
  • अपने बच्चे के डिवाइस से डेटा को हमेशा के लिए मिटाना
  • अपने बच्चे को निगरानी की सुविधा रोकने की अनुमति न देना
  • अपने बच्चे का खाता Google Home से लिंक करना

ध्यान दें: बच्चे के डिवाइस पर मौजूद Google Home ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, सामान्य खातों को Google Home से जोड़ा जा सकता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
750170514916778649
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false