Chromebook पर अपने बच्चे का खाता मैनेज करना

जब माता-पिता या अभिभावक Family Link की मदद से अपने बच्चे का Google खाता मैनेज करते हैं, तो उसे Chromebook पर Google की कुछ सेवाओं में साइन इन करने की अनुमति दे सकते हैं. साथ ही, वे इस ऐप्लिकेशन की मदद से यह भी तय कर सकते हैं कि Chrome का इस्तेमाल करके बच्चा किन वेबसाइटों को ऐक्सेस कर सकता है. वे यह निगरानी भी कर सकते हैं कि बच्चा किसी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किस तरह करता है. इसके अलावा, वे कई दूसरे काम भी कर सकते हैं.

सिस्टम में क्या-क्या होना ज़रूरी है

Family Link का इस्तेमाल उन Chromebook पर किया जा सकता है जिन पर ChromeOS वर्शन 71 या इसके बाद का वर्शन हो. अपने Chromebook के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

Chromebook पर आपके बच्चे का Google खाता कैसे काम करता है

Chromebook पर अपने Google खाते से साइन इन करने वाले बच्चों को भी काफ़ी हद तक वही सुविधाएं मिलती हैं जो वयस्क इस्तेमाल करते हैं. इन सुविधाओं को समय-समय पर अपडेट किया जा सकता है. बच्चों और वयस्कों को मिलने वाली सुविधाओं में कुछ फ़र्क़ भी होता है. जैसे:

अहम जानकारी: स्कूल वाले खातों और स्कूल से मिले Chromebook के लिए, Google Workspace for Education के एडमिन तय करते हैं कि उनके उपयोगकर्ता, Google Workspace for Education खाते में साइन इन होने पर, Google की किन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें कुछ ऐसी सुविधाएं या सेवाएं भी शामिल हो सकती हैं जिन्हें आपका बच्चा, Family Link का 'निगरानी में रखा गया खाता' इस्तेमाल करके पहले ऐक्सेस नहीं कर पा रहा था. स्कूल वाले खाते को दूसरे खाते के तौर पर जोड़ने का तरीका जानें.

अपने बच्चे का Google खाता जोड़ना

नए या फ़ैक्ट्री रीसेट किए गए Chromebook में
  1. Chromebook सेट अप करें.
  2. Chromebook में अपने बच्चे का Google खाता जोड़ें.

अहम जानकारी: बच्चे के Chromebook में साइन इन करने के बाद, नए उपयोगकर्ता जोड़ने के लिए माता-पिता या अभिभावक के पासवर्ड की ज़रूरत होती है.

पहले से सेट अप किए हुए Chromebook में
  1. Chromebook में अपने बच्चे का Google खाता जोड़ें.
  2. सुझाव: अगर आपके (माता-पिता या अभिभावक) पास Chromebook का मालिकाना हक वाला खाता है, तो मेहमान मोड बंद करें और तय करें कि आपके बच्चे के Chromebook में कौन साइन इन कर सकता है. अगर आपने मेहमान मोड इस्तेमाल करने या नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने की अनुमति दी है, तो आपका बच्चा, Family Link की सेटिंग लागू किए बिना Chromebook का इस्तेमाल कर सकता है.

अपने बच्चे का Google खाता हटाना

  1. Chromebook की साइन इन स्क्रीन पर, वह प्रोफ़ाइल चुनें जिसे हटाना है.
  2. प्रोफ़ाइल के नाम के बगल में, डाउन ऐरो चुनें.
  3. इस उपयोगकर्ता को हटाएं को चुनें.
  4. जो बॉक्स दिख रहा है उसमें इस उपयोगकर्ता को हटाएं को चुनें.

अहम जानकारी: अगर आपने Chromebook से प्रोफ़ाइल हटाने से पहले अपने बच्चे का खाता मिटा दिया है, तो Chromebook को फ़ैक्ट्री सेटिंग पर रीसेट करना पड़ सकता है. रीसेट करने के लिए, Ctrl + Alt + Shift + r को दबाकर रखें.

Chromebook पर अपने बच्चे के अनुभव को मैनेज करना

ऐसे ऐप्लिकेशन चुनना जिनका इस्तेमाल आपका बच्चा कर सकता है

आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि आपका बच्चा किन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल अपने Chromebook पर कर सकता है और यह भी कि उन ऐप्लिकेशन को कौनसी अनुमतियां दी जा सकती हैं.

Chrome पर अपने बच्चे की ब्राउज़िंग गतिविधि को मैनेज करना
  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद Google Chrome पर टैप करें.
  4. अपने बच्चे की ज़रूरतों के हिसाब से सेटिंग चुनें:
    • सभी साइटों को अनुमति देना: आपका बच्चा सभी साइटों को ऐक्सेस कर पाएगा. इनमें वे साइटें शामिल नहीं हैं जिन्हें आपने ब्लॉक कर दिया है.
    • अश्लील कॉन्टेंट वाली साइटों को ब्लॉक करने की कोशिश करना: कोई भी फ़िल्टर पूरी तरह कारगर नहीं होता. हालांकि, इससे आपको अश्लील और हिंसक कॉन्टेंट वाली साइटों को छिपाने में मदद मिल सकती है.
    • सिर्फ़ कुछ साइटों को अनुमति देना: आपका बच्चा सिर्फ़ उन साइटों को ऐक्सेस कर पाएगा जिनको अनुमति दी जाएगी.

सलाह: इस सेटिंग को मैनेज करने का दूसरा तरीका भी है. इसके लिए, g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करें.

कुछ खास साइटों को ऐक्सेस करने की अनुमति देना या उन्हें ब्लॉक करना

अगर आपने किसी साइट को ब्लॉक किया है, तो आपका बच्चा उस साइट को ऐक्सेस करने के लिए आपसे अनुमति मांग सकता है. आपको Family Link ऐप्लिकेशन में एक सूचना मिलेगी, जहां आपके पास उसके अनुरोध को स्वीकार या अस्वीकार करने का विकल्प होगा.

  • वेबसाइटें: अगर आपने किसी खास वेबसाइट, जैसे कि www.google.com को ब्लॉक किया है या अनुमति दी है, तो यह अनुमति उन साइटों पर लागू नहीं होगी जो अलग-अलग नाम से शुरू या खत्म होती हैं. जैसे, www.google.co.uk या get.google.com/tips.
  • डोमेन: अगर आपने google जैसे किसी पूरे डोमेन को ब्लॉक किया है या अनुमति दी है, तो यह अनुमति उन साइटों पर भी लागू होगी जो अलग-अलग नाम से शुरू या खत्म होती हैं. जैसे, google.com और images.google.fr.

किसी साइट को ऐक्सेस करने की अनुमति देना या उसे ब्लॉक करना

आपने अपने बच्चे के लिए, जिन साइटों को अनुमति दी है या ब्लॉक किया है उनकी सूची मैनेज करें.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद Google Chrome इसके बाद अनुमति वाली साइटें या ब्लॉक की गई साइटें पर टैप करें.
  4. कोई वेबसाइट या डोमेन जोड़ें.
  5. सबसे ऊपर बाईं ओर, सेव करें पर टैप करें.

सलाह: इस सेटिंग को मैनेज करने का दूसरा तरीका भी है. इसके लिए, g.co/YourFamily पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करें.

वेबसाइट के लिए अनुमति की सेटिंग बदलना

आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि आपका बच्चा उन वेबसाइटों को अनुमतियां दे सकता है या नहीं जिन्हें वह ऐक्सेस करता है. इनमें, जगह की जानकारी, कैमरे, और सूचनाओं के इस्तेमाल की अनुमतियां भी शामिल हैं. साइट को दी जाने वाली अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद Google Chrome इसके बाद बेहतर सेटिंग पर टैप करें.
  4. साइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन के लिए अनुमतियां चालू या बंद करें.

सलाह: इस सेटिंग को मैनेज करने का दूसरा तरीका भी है. इसके लिए, Chrome डैशबोर्ड पर जाकर, अपने बच्चे के नाम पर क्लिक करें.

"साइटों, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन के लिए अनुमतियां" बंद होने पर, बच्चे वेबसाइटों को अनुमतियां नहीं दे सकते. हालांकि, पहले दी गई अनुमतियां अब भी बनी रहेंगी.

फ़ैमिली सेटिंग में बदलाव करने से रोकना
माता-पिता के लिए ऐक्सेस कोड का इस्तेमाल करके, बच्चे को आपकी सहमति के बिना निगरानी की सुविधा हटाने से रोका जा सकता है.

अपने बच्चे के Chrome इतिहास को देखना या मिटाना

Chrome इतिहास देखना

ज़रूरी: अगर आपने बच्चे के पहले से मौजूद Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ी है, तो ऐसा करने के लिए आपको उसकी मदद लेनी होगी.

  1. अपने बच्चे के Chromebook पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इतिहास चुनें. यह पेज, आपके बच्चे का हाल का Chrome इतिहास दिखाता है.
Chrome इतिहास और डेटा मिटाना

आपका बच्चा Chrome के ब्राउज़िंग इतिहास को मैनेज कर सकता है. Chrome का ब्राउज़िंग इतिहास देखने और मिटाने का तरीका जानें.

ब्राउज़िंग इतिहास

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद Google Chrome इसके बाद बेहतर सेटिंग पर टैप करें.
  4. "इतिहास" सेक्शन में, इतिहास मिटाएं पर टैप करें.

सलाह: आपके बच्चे के Google खाते में, myactivity.google.com पर दूसरी तरह का ब्राउज़िंग इतिहास भी सेव हो सकता है.

ब्राउज़िंग डेटा

आपके पास अपने बच्चे का ब्राउज़िंग डेटा मिटाने का विकल्प होता है. जैसे, कुकी, सेव किए हुए पासवर्ड, और फ़ॉर्म में अपने-आप भरा जाने वाला डेटा.

अगर आपने किसी तरह का डेटा सिंक किया और फिर उसे अपने कंप्यूटर से मिटाया, तो वह उन सभी जगहों से भी मिट जाएगा जहां उसे सिंक किया गया है. इसका मतलब है कि वह आपके Google खाते और दूसरे सभी डिवाइसों से हट जाएगा.

ज़रूरी: अगर आपने बच्चे के पहले से मौजूद Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ी है, तो ऐसा करने के लिए आपको उसकी मदद लेनी होगी.

  1. अपने बच्चे के Chromebook पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  3. ज़्यादा टूल इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. कोई समयसीमा चुनें, जैसे कि पिछला घंटा या शुरू से अब तक.
  5. चुनें कि आपको किस तरह की जानकारी हटानी है.
  6. डेटा मिटाएं पर क्लिक करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3123690411917660249
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false