Family Link का इस्तेमाल शुरू करना

आप 13 साल या आपके देश में लागू उम्र से छोटे बच्चे का Google खाता बनाने के लिए, Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने बच्चे के मौजूदा Google खाते की निगरानी करने के लिए भी Family Link का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अहम जानकारी:

  • ऐसा हो सकता है कि Family Link सभी देशों या इलाकों में उपलब्ध न हो.
  • Family Link की मदद से, iPhones, iPads, और कंप्यूटर (Chromebook को छोड़कर) की निगरानी नहीं की जा सकती.
  • Google Workspace for Education खातों को Family Link से मैनेज नहीं किया जा सकता.
  • Family Link की 'खरीदारी की अनुमति' सेटिंग, सिर्फ़ Google Play के बिलिंग सिस्टम से की गई खरीदारी पर लागू होती हैं.

खाते को मैनेज करने की सुविधा कैसे काम करती है
अहम जानकारी: अपने बच्चे के Android डिवाइस की जगह की जानकारी देखने के लिए, आपको Family Link ऐप्लिकेशन की ज़रूरत होगी. इस ऐप्लिकेशन की मदद से, आप चाहें, तो कहीं से भी अपने बच्चे के डिवाइस में मौजूद ऐप्लिकेशन को मैनेज कर सकती हैं और यह तय कर सकती हैं कि आपका बच्चा किसी डिवाइस के इस्तेमाल में कितना समय बिता सकता है.

माता-पिता के तौर पर, आप इस तरह के कामों के लिए Family Link का इस्तेमाल कर सकते हैं:

Google की सेवाएं और आपके बच्चे का Google खाता
अगर आपके बच्चे के पास Google खाता है, तो वह कई तरह की Google सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है. ध्यान रखें कि आम तौर पर ये सेवाएं बच्चों के हिसाब से नहीं बनाई जाती हैं.

ज़रूरी शर्तें

अपने बच्चे का Google खाता मैनेज करना
Family Link की मदद से अपने बच्चे का Google खाता मैनेज करने के लिए:
  • आपके पास एक Google खाता होना चाहिए. अगर आपके पास Google खाता नहीं है, तो मुफ़्त में Google खाता बनाया जा सकता है.
  • आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा (या आपके देश के हिसाब से ज़रूरी उम्र) होनी चाहिए. साथ ही, आपका एक Google खाता भी होना चाहिए.
  • Family Link ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए, आपके पास Android डिवाइस (5.0+), iPhone या iPad (iOS 13+) या एक ऐसा Chromebook होना चाहिए जिस पर Android ऐप्लिकेशन काम करते हों. g.co/YourFamily पर जाकर भी कुछ सेटिंग को मैनेज किया जा सकता है.
  • यह ज़रूरी है कि आप उसी देश में रहते हों जहां आपका बच्चा रहता है.
अपने बच्चे के डिवाइस की निगरानी करना
Family Link की मदद से अपने बच्चे के डिवाइस की निगरानी करने के लिए:
  • उसके पास Google खाता होना चाहिए.
  • आपके पास Android 5.0 और इसके बाद का वर्शन या Chromebook (ChromeOS 71 और इसके बाद के वर्शन पर चलने वाला) होना चाहिए. अपने Android या ChromeOS वर्शन को अपडेट करने का तरीका जानें.

मुख्य सुविधाएं सेट अप करना

डिवाइस के इस्तेमाल की समयसीमा सेट करें

किसी डिवाइस के रोज़ाना इस्तेमाल की सीमा पहली बार सेट करना

  1. अपने डिवाइस पर Family Link Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. पेज पर सबसे नीचे बीच में, कंट्रोल Controls पर टैप करें.
  4. "रोज़ाना इस्तेमाल की सीमा" में जाकर, सेट अप करें पर टैप करें.
  5. डिवाइस के इस्तेमाल की समयसीमा सेट करने के लिए, अपने हिसाब से घंटे और मिनट चुनें.

माता-पिता के डिवाइस से, आज के इस्तेमाल की समयसीमा बदलना

आपने Family Link ऐप्लिकेशन में, बच्चे के खाते की जिन सेटिंग को पिछली बार देखा था उन पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

रोज़ाना इस्तेमाल की सीमाएं बदलना
  1. अपने डिवाइस पर Family Link Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. पेज पर सबसे नीचे बीच में, कंट्रोल Controls पर टैप करें.
  4. "रोज़ाना इस्तेमाल की सीमा" में जाकर, सिर्फ़ आज के लिए समयसीमा बदलें पर टैप करें.
  5. डिवाइस के इस्तेमाल की समयसीमा सेट करने के लिए, अपने हिसाब से घंटे और मिनट चुनें.
    • समयसीमा की सेटिंग बंद भी की जा सकती है.
  6. हो गया पर टैप करें.

माता-पिता के डिवाइस से, हफ़्ते के शेड्यूल में बदलाव करना

  1. अपने डिवाइस पर Family Link Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. पेज पर सबसे नीचे बीच में, कंट्रोल Controls पर टैप करें.
  4. "रोज़ाना इस्तेमाल की सीमा" में जाकर, हफ़्ते के शेड्यूल में बदलाव करें पर टैप करें.
  5. चुनें कि आपको किन-किन दिनों के लिए, डिवाइस इस्तेमाल करने की समयसीमा सेट करनी है.
    • हफ़्ते के शेड्यूल की सेटिंग बंद भी की जा सकती है.
  6. हो गया पर टैप करें.

जानकारी:

  • हफ़्ते के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है और किसी भी दिन के लिए, डिवाइस के इस्तेमाल की समयसीमा बदली जा सकती है. डिवाइस के इस्तेमाल की समयसीमा के तौर पर, "सभी दिन" या "सोमवार - शुक्रवार" को लागू करने के लिए, इस दिन के लिए भी लागू करें पर टैप करें.
  • अगर आपके बच्चे के पास एक से ज़्यादा डिवाइस हैं, तो सभी डिवाइसों को देखने के लिए, ज़्यादा दिखाएं पर टैप करें.

अपने बच्चे के डिवाइस से

  1. अपने बच्चे के डिवाइस पर, सेटिंग सेटिंग खोलें.
    • Android 8.1 (O) और इसके बाद के वर्शन पर, डिजिटल वेलबीइंग और माता-पिता का कंट्रोल पर टैप करें. 
    • Android के दूसरे वर्शन पर, Google इसके बाद माता-पिता का कंट्रोल पर टैप करें. 
  2. मौजूदा सेटिंग देखने के लिए, रोज़ की समयसीमा पर टैप करें.
  3. 'रोज़ की समयसीमा' सेटिंग में बदलाव करने के लिए, साइन इन करें या अपने 'अभिभावक ऐक्सेस कोड' का इस्तेमाल करके, अभिभावक होने की पुष्टि करें.
सलाह: रोज़ की समयसीमाएं हर उस Android डिवाइस या Chromebook पर लागू होंगी जिसका इस्तेमाल आपका बच्चा करता है. जैसे कि अगर आपने रोज़ दो घंटे की समयसीमा सेट की है, तो आपके बच्चे को हर डिवाइस पर दो-दो घंटे मिलेंगे.
ऐप्लिकेशन को अनुमति देना या ब्लॉक करना

आपने Family Link ऐप्लिकेशन में, बच्चे के खाते की जिन सेटिंग को पिछली बार देखा था उन पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

Family Link में किसी ऐप्लिकेशन को ब्लॉक या अनब्लॉक करना
ऐप्लिकेशन करीब पांच मिनट के अंदर या डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करने के बाद, ब्लॉक या अनब्लॉक हो जाएगा. अगर आपका बच्चा उस समय ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा हो, जब आप ऐप्लिकेशन को ब्लॉक करते हैं, तो उसे अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन ब्लॉक होने से एक मिनट पहले चेतावनी मिलेगी. ऐसा इसलिए होगा, ताकि वह अपना काम पूरा कर सके. इसके बाद, यह ऐप्लिकेशन आपके बच्चे के सभी Android डिवाइसों और Chromebook पर ब्लॉक हो जाएगा.
अहम जानकारी: कुछ ऐप्लिकेशन ब्लॉक नहीं किए जा सकते, क्योंकि उनके बिना 'माता-पिता के निरीक्षण में' सेटिंग या आपके बच्चे का डिवाइस काम नहीं करेगा.
  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3.  कंट्रोलइसके बाद ऐप्लिकेशन की सीमाएं पर टैप करें.
  4. उस ऐप्लिकेशन का नाम चुनें जिसे आप अनुमति देना चाहते हैं या ब्लॉक करना चाहते हैं.
  5. ब्लॉक करें ब्लॉक करें इसके बाद हो गया पर टैप करें.
अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी देखना

आपने Family Link ऐप्लिकेशन में, बच्चे के खाते की जिन सेटिंग को पिछली बार देखा था उन पर जाने के लिए, नीचे दिए गए बटन पर टैप करें:

अपने बच्चे के डिवाइस की जगह की जानकारी देखना

अगर आप माता-पिता हैं, तो Family Link ऐप्लिकेशन में अपने बच्चे के Android डिवाइस की जगह की जानकारी देख सकते हैं.

  1. Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. डिवाइस की जगह की जानकारी पर टैप करें.
  3. सेट अप करें पर टैप करें.
  4. अगर आपके कई बच्चे हैं, तो चुनें कि किन बच्चों के लिए आप जगह की जानकारी शेयर करने की सुविधा चालू करना चाहते हैं.
  5. चालू करें पर टैप करें.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3278244151796565884
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false