Google पर अपना फ़ैमिली ग्रुप मैनेज करना

फ़ैमिली मैनेजर, पांच लोगों को फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होने का न्योता भेज सकता है. साथ ही, वह अपने फ़ैमिली ग्रुप से लोगों को हटा भी सकता है या फ़ैमिली ग्रुप को मिटा सकता है.

फ़ैमिली ग्रुप में सदस्य जोड़ना

फ़ैमिली ग्रुप में ऐसे सदस्यों को जोड़ा जा सकता है:

  • जो आपके ही देश में रहते हों.
  • जिनकी उम्र कम से कम 13 साल या आपके देश में लागू उम्र के मुताबिक हो. 13 साल से कम उम्र के बच्चों को ग्रुप में तब ही जोड़ा जा सकता है, जब फ़ैमिली मैनेजर ने उनका Gmail खाता बनाया हो.
अहम जानकारी: जब कोई व्यक्ति आपके फ़ैमिली ग्रुप में शामिल होता है, तो आपको ईमेल से सूचना मिलेगी.
Play Store ऐप्लिकेशन
  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को न्योता भेजें इसके बाद भेजें पर टैप करें.
Family Link ऐप्लिकेशन
अहम जानकारी: कुछ देशों में Family Link की कुछ सुविधाएं शायद काम न करें. Family Link ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  1. Android फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link Family Link खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप मैनेज करें इसके बाद न्योते भेजें पर टैप करें.
Google One ऐप्लिकेशन

फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी सदस्य, Google One की सदस्यता खरीद सकता है. साथ ही, वह इसे अपने फ़ैमिली ग्रुप के ज़्यादा से ज़्यादा छह सदस्यों के साथ शेयर कर सकता है. इसके लिए, अलग से पैसे चुकाने की ज़रूरत नहीं होती है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google One ऐप्लिकेशन Google One खोलें.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. फ़ैमली ग्रुप की सेटिंग मैनेज करें पर टैप करें.
  4. Google One प्लान को परिवार के साथ शेयर करें को चालू करें. पुष्टि करने के लिए, अगली स्क्रीन पर जाकर, शेयर करें पर टैप करें.
  5. फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करें इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को न्योता दें पर टैप करें.
  6. सेटअप पूरा करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
Google Assistant ऐप्लिकेशन
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" बोलें या Assistant की सेटिंग पर जाएं.
  2. आप इसके बाद आपके लोग इसके बाद व्यक्ति को जोड़ें पर टैप करें.
  3. वह संपर्क चुनें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं.
  4. फ़ैमिली ग्रुप चालू करें.
  5. उसके ईमेल पते की पुष्टि करें और उस ईमेल का इस्तेमाल करें इसके बाद सेव करें पर टैप करें.

फ़ैमिली ग्रुप से किसी को हटाना

फ़ैमिली मैनेजर अपने फ़ैमिली ग्रुप से लोगों को कई तरह से हटा सकता है.
फ़ैमिली ग्रुप से किसी को हटाने पर क्या होता है
  • जिस व्यक्ति को फ़ैमिली ग्रुप से हटाया जाता है:
    • उसके पास अपने Google खाते का ऐक्सेस बना रहता है. साथ ही, वह डिवाइस पर मौजूद उस कॉन्टेंट को भी ऐक्सेस कर सकता है जो उसने फ़ैमिली ग्रुप के लिए पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करके खरीदा है.
    • वह व्यक्ति, फ़ैमिली ग्रुप के लिए पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करके कोई नई खरीदारी नहीं कर सकता. साथ ही, वह आपके फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर की गई सुविधाओं को भी ऐक्सेस नहीं कर सकता.
    • फ़ैमिली ग्रुप से हटाए जाने पर, उस व्यक्ति को ईमेल से सूचना दी जाएगी.
    • वह व्यक्ति आपकी फ़ैमिली लाइब्रेरी में मौजूद किसी भी चीज़ को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
    • अगर Google One की सदस्यता को आपके फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर किया गया है, तो वह व्यक्ति शेयर किए गए स्टोरेज को भी ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. 
    • उसके पास न तो सदस्यता के अन्य फ़ायदों का ऐक्सेस रहेगा और न ही वह Google के विशेषज्ञों से संपर्क कर पाएगा.
  • आपने जिस व्यक्ति को ग्रुप से हटाया है:
    • अगर उस व्यक्ति ने फ़ैमिली ग्रुप के लिए पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करके कोई खरीदारी की है और वह अभी प्रोसेस में है, तो आपको उस खरीदारी के लिए अब भी पैसे चुकाने होंगे. हालांकि, ऐसी अनचाही या गलती से की गई खरीदारी के लिए, रिफ़ंड का अनुरोध किया जा सकता है.
    • अगर वह व्यक्ति फ़ैमिली लाइब्रेरी में कोई कॉन्टेंट जोड़ता है: इस स्थिति में, उस कॉन्टेंट को हटा दिया जाता है और परिवार के अन्य सदस्य उस कॉन्टेंट को ऐक्सेस नहीं कर सकते. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि आपने Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी सेट अप की हो.
    • अगर वह व्यक्ति 13 साल या आपके देश में लागू उम्र का या उससे बड़ा है और आपके साथ-साथ आपके बच्चे को उसका खाता Family Link की मदद से मैनेज करना है: इस स्थिति में, उसे फ़ैमिली ग्रुप से हटाने पर, उसके Google खाते और डिवाइसों की निगरानी करना बंद कर दिया जाएगा.
अपने फ़ैमिली ग्रुप से, निगरानी में रखे गए बच्चे को हटाना

फ़ैमिली ग्रुप से, निगरानी में रखे गए बच्चे को हटाना: 

मोबाइल या वेब ब्राउज़र

निगरानी में रखे गए बच्चे को हटाना

  1. g.co/YourFamily पर जाएं.
  2. जिस बच्चे को ग्रुप से हटाना है उसे चुनें.
  3. खाते की जानकारी इसके बाद सदस्य को हटाएं को चुनें.
    • शायद आपको अपना पासवर्ड डालना पड़े.
  4. हटाएं को चुनें.

फ़ैमिली ग्रुप के अन्य सदस्यों को हटाना 

  1. g.co/YourFamily पर जाएं.
  2. जिस सदस्य को फ़ैमिली ग्रुप से हटाना है उसे चुनें.
  3. सदस्य को हटाएं इसके बाद हटाएं को चुनें.
Play Store ऐप्लिकेशन
  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली इसके बाद फ़ैमिली के सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. फ़ैमिली के किसी सदस्य के नाम पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सदस्य को हटाएं इसके बाद हटाएं पर टैप करें.
Family Link ऐप्लिकेशन
अहम जानकारी: कुछ देशों में Family Link की कुछ सुविधाएं शायद काम न करें. Family Link ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप मैनेज करें पर टैप करें.
  3. जिस सदस्य को फ़ैमिली ग्रुप से हटाना है उस पर टैप करके, इसके बाद सदस्य को हटाएं पर टैप करें.
Google One ऐप्लिकेशन
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google One Google One खोलें.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. फ़ैमिली को मैनेज करें इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. फ़ैमिली ग्रुप का वह सदस्य जिसे हटाना है इसके बाद सदस्य को हटाएं पर टैप करें.
Google Assistant ऐप्लिकेशन
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, "Ok Google, Assistant की सेटिंग खोलो" कहें या Assistant की सेटिंग पर जाएं.
  2. मेरा फ़ैमिली ग्रुप इसके बाद ग्रुप के सदस्य पर टैप करें.
  3. जिस सदस्य को फ़ैमिली ग्रुप से हटाना है उस पर टैप करें.
  4. फ़ैमिली ग्रुप को बंद करें.
  5. सबसे नीचे दाईं ओर, सेव करें पर टैप करें.
  6. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

अपना फ़ैमिली ग्रुप मिटाना

फ़ैमिली मैनेजर अपना फ़ैमिली ग्रुप कई तरीकों से मिटा सकता है.
फ़ैमिली ग्रुप मिटाने पर क्या होता है
अहम जानकारी: फ़ैमिली ग्रुप को मिटाने के बाद, इसे वापस नहीं पाया जा सकता.
  • फ़ैमिली ग्रुप के सभी सदस्यों के पास Google खाते का और उनके डिवाइस पर मौजूद उस पूरे कॉन्टेंट का ऐक्सेस बना रहता है जिसे उन्होंने, फ़ैमिली ग्रुप के लिए पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करके खरीदा है.
  • अगर आपके ग्रुप के सदस्यों ने, फ़ैमिली ग्रुप के लिए पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करके कोई खरीदारी की है और वह अभी प्रोसेस में है, तो आपको उस खरीदारी के लिए अब भी पैसे चुकाने होंगे. हालांकि, ऐसी अनचाही या गलती से की गई खरीदारी के लिए, रिफ़ंड का अनुरोध किया जा सकता है.
  • अगर Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी आपने सेट की है, तो फ़ैमिली ग्रुप का कोई भी सदस्य उस कॉन्टेंट को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा जिसे ग्रुप के अन्य सदस्यों ने जोड़ा है.
  • अगर आपने YouTube Music या Google One जैसे फ़ैमिली प्लान की सदस्यता ली है, तो आपका फ़ैमिली ग्रुप उस सेवा को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
  • अगर Google One की सदस्यता को आपके फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर किया गया है, तो ग्रुप के सदस्य शेयर किए गए स्टोरेज को भी ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. 
  • अगर फ़ैमिली ग्रुप का कोई सदस्य 13 साल या फिर आपके देश में लागू उम्र का या उससे बड़ा है और आपको उसका खाता Family Link की मदद से मैनेज करना है, तो उसे फ़ैमिली ग्रुप से हटाने पर, उसके Google खाते और डिवाइसों की निगरानी करना बंद कर दिया जाएगा.
  • अगर आपने फ़ैमिली ग्रुप मिटा दिया है, तो अगले एक साल में सिर्फ़ एक बार दूसरा फ़ैमिली ग्रुप बनाया जा सकता है या किसी अन्य ग्रुप में शामिल हुआ जा सकता है.
निगरानी में रखे गए बच्चे वाले फ़ैमिली ग्रुप को मिटाना
अगर आपको कोई ऐसा फ़ैमिली ग्रुप मिटाना है जिसमें निगरानी में रखे गए बच्चे की उम्र 13 साल या आपके देश में लागू उम्र से कम है और आपने उसके लिए Google खाता बनाया था, तो आपको उसका Google खाता मिटाना होगा.
मोबाइल या वेब ब्राउज़र
  1. g.co/YourFamily पर जाएं.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप मिटाएं चुनें.
Play Store ऐप्लिकेशन
  1. Google Play ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल आइकॉन पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद फ़ैमिली इसके बाद फ़ैमिली के सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
Family Link ऐप्लिकेशन
अहम जानकारी: कुछ देशों में Family Link की कुछ सुविधाएं शायद काम न करें. Family Link ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप मैनेज करें पर टैप करें.
  3. "फ़ैमिली ग्रुप मिटाएं" में जाकर, फ़ैमिली ग्रुप मिटाएं चुनें.
  4. अपना पासवर्ड डालें.
  5. मिटाएं पर टैप करें.
Google One ऐप्लिकेशन
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google One Google One खोलें.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. फ़ैमिली ग्रुप की सेटिंग मैनेज करें इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप को मैनेज करें पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फ़ैमिली ग्रुप को मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14329940241197767476
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
108860
false
false