This article is for teachers.
किसी क्लास में पढ़ाने का काम पूरा होने के बाद, उसके डेटा को संग्रहित किया जा सकता है. किसी क्लास को संग्रहित करने पर, वह उसमें शामिल सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए संग्रहित हो जाती है. अगर किसी क्लास को संग्रहित नहीं किया जाता है, तो क्लास में शामिल छात्र-छात्राएं और शिक्षक उसे अपने 'क्लास' पेज पर देख सकते हैं.
शिक्षक और सह-शिक्षक, क्लास को संग्रहित कर सकते हैं. हालांकि, क्लास को सिर्फ़ मुख्य शिक्षक ही मिटा सकता है. छात्र-छात्राएं न तो किसी क्लास को संग्रहित कर सकते हैं और न ही मिटा सकते हैं.
किसी क्लास को संग्रहित करने पर क्या होता है?
- क्लास को एक अलग सेक्शन में सेव किया जाता है. इससे क्लास का कॉन्टेंट, पोस्ट, और छात्र-छात्रा का काम सुरक्षित रहता है. संग्रहित की गई क्लास, 'क्लास' पेज पर ऐक्टिव क्लास की सूची में नहीं दिखती है.
- आपको और आपके छात्र-छात्राओं को संग्रहित की गई क्लास दिख सकती है. उस क्लास को फिर से इस्तेमाल करने के लिए, आपको उसे वापस लाना होगा.
- आप और आपके छात्र-छात्राएं, Google Drive का इस्तेमाल करके उस क्लास का कोई भी कॉन्टेंट अब भी ऐक्सेस कर सकते हैं. इसमें असाइनमेंट या छात्र-छात्राओं के दूसरे काम शामिल हैं.
- छात्र-छात्राएं, संग्रहित की गई किसी क्लास को छोड़ नहीं सकते. यही वजह है कि उन्हें संग्रहित की गई क्लास का कॉन्टेंट मैनेज करने के सीमित विकल्प मिलते हैं.
- क्लास का कैलेंडर, आपके Google Calendar और आपके छात्र-छात्राओं के कैलेंडर में बना रहता है. अगर आपको क्लास की ज़रूरत नहीं है, तो आपके पास उसके कैलेंडर को डिसप्ले से हटाने या उसे हमेशा के लिए मिटाने का विकल्प है. मिटाने के निर्देशों के लिए, कोई कैलेंडर मिटाना या उसकी सदस्यता छोड़ना लेख पढ़ें.
ध्यान दें: संग्रहित की गई क्लास, Classroom में तब तक बनी रहती है, जब तक उसे मिटाया नहीं जाता. इसलिए, संग्रहित की गई क्लास का कैलेंडर आपके Google Calendar में दिखता रहता है.
किसी क्लास को संग्रहित करना या वापस लाना
क्लास संग्रहित करने से पहले या बाद में उनका डेटा कॉपी किया जा सकता है. इस बारे में जानकारी पाने के लिए, किसी क्लास को कॉपी करना लेख पढ़ें.
-
classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.
अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.com. ज़्यादा जानें.
- क्लास कार्ड पर, ज़्यादा
संग्रहित करें पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने के लिए, संग्रहित करें पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अब एक साथ कई ऐक्टिव कोर्स को संग्रहित किया जा सकता है.
-
classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.
अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.com. ज़्यादा जानें.
- ज़रूरी नहीं: नेविगेशन पैनल को बड़ा करने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
पर क्लिक करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करें और संग्रहित की गई क्लास
पर क्लिक करें.
-
ध्यान दें: अगर आपने कोई क्लास संग्रहित नहीं की है, तो मेन्यू में यह विकल्प नहीं दिखेगा.
- वह क्लास चुनें जिसे आपको ढूंढना है.
सलाह: मेन्यू को छोटा करने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर क्लिक करें.
संग्रहित की गई किसी क्लास का डेटा वापस लाने पर, मौजूदा क्लास के साथ उस क्लास का कार्ड फिर से दिखने लगेगा. आपको उस क्लास की पोस्ट, असाइनमेंट, टिप्पणियों, और कॉन्टेंट फिर से इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलेगी.
-
classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.
अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.com. ज़्यादा जानें.
- ज़रूरी नहीं: नेविगेशन पैनल को बड़ा करने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
पर क्लिक करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करें और संग्रहित की गई क्लास
पर क्लिक करें.
-
ध्यान दें: अगर आपने कोई क्लास संग्रहित नहीं की है, तो मेन्यू में यह विकल्प नहीं दिखेगा.
- क्लास कार्ड पर, ज़्यादा
वापस लाएं पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने के लिए, वापस लाएं पर क्लिक करें.
सलाह: मेन्यू को छोटा करने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर क्लिक करें.
किसी क्लास को मिटाना
अगर आपको किसी क्लास का फिर से ऐक्सेस नहीं करना है, तो उसे हमेशा के लिए मिटाया जा सकता है. किसी क्लास को संग्रहित करने के बाद ही मिटाया जा सकता है. सिर्फ़ मुख्य शिक्षक ही क्लास को मिटा सकता है. सह-शिक्षक, क्लास को नहीं मिटा सकते.
संग्रहित की गई किसी क्लास को मिटाने के लिए:
-
classroom.google.com पर जाएं और साइन इन पर क्लिक करें.
अपने Google खाते से साइन इन करें. उदाहरण के लिए, you@yourschool.edu या you@gmail.com. ज़्यादा जानें.
- ज़रूरी नहीं: नेविगेशन पैनल को बड़ा करने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू
पर क्लिक करें.
- नीचे की ओर स्क्रोल करें और संग्रहित की गई क्लास
पर क्लिक करें.
-
ध्यान दें: अगर आपने कोई क्लास संग्रहित नहीं की है, तो मेन्यू में यह विकल्प नहीं दिखेगा.
- क्लास कार्ड पर, ज़्यादा
मिटाएं पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.
सलाह: मेन्यू को छोटा करने के लिए, सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर क्लिक करें.