Google Workspace की सभी सेवाओं और Google के अन्य प्रॉडक्ट में मनमुताबिक अनुभव पाने के लिए, स्मार्ट फ़ीचर को चालू या बंद किया जा सकता है.
Google Workspace और Google के अन्य प्रॉडक्ट में उपलब्ध स्मार्ट फ़ीचर के बारे में जानकारी
स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग, इनके लिए मैनेज की जा सकती हैं:
- Google Workspace, जिसमें कारोबारों, स्कूलों, और निजी इस्तेमाल के लिए Gmail और Drive जैसे ऐप्लिकेशन शामिल हैं.
- Google के अन्य प्रॉडक्ट. जैसे, Maps और Wallet.
Workspace की सभी सेवाओं में मनमुताबिक अनुभव पाने के लिए, Google Workspace को Workspace पर मौजूद अपना कॉन्टेंट और गतिविधि का डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति दें. Google Workspace में स्मार्ट फ़ीचर चालू करने पर, आपको ये सुविधाएं मिलती हैं:
- कॉन्टेंट की खास जानकारी पाने, ड्राफ़्ट बनाने, और ज़रूरी जानकारी खोजने के लिए Gemini का इस्तेमाल करने की सुविधा. साथ ही, Gemini for Google Workspace की अन्य सुविधाएं.
- फ़्लाइट की यात्रा की जानकारी और न्योते जैसे Gmail के इवेंट Calendar में दिखाने की सुविधा.
- आपकी दिलचस्पी के हिसाब से खोज के नतीजे दिखाने की सुविधा. जैसे, कीवर्ड के सुझाव, फ़ाइल के सुझाव, और काम के ज़्यादा नतीजे.
Google के अन्य प्रॉडक्ट में मनमुताबिक अनुभव पाने के लिए, Google को Workspace पर मौजूद अपना कॉन्टेंट और गतिविधि का डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति दें. Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर चालू करने पर, आपको ये सुविधाएं मिलती हैं:
- Maps में रेस्टोरेंट की बुकिंग और पार्सल ऑर्डर करने की सुविधा
- Wallet में टिकट, पास, और लॉयल्टी कार्ड के सुझाव पाने की सुविधा
- Assistant में जवाब और रिमाइंडर पाने की सुविधा
- Gemini Apps से जवाब और सुझाव पाने की सुविधा
हर स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग एक-दूसरे से अलग होती है. उदाहरण के लिए, Google Workspace के लिए स्मार्ट फ़ीचर चालू किए जा सकते हैं और Google के अन्य प्रॉडक्ट के लिए स्मार्ट फ़ीचर बंद किए जा सकते हैं.
जानें कि स्मार्ट फ़ीचर के लिए, Google Workspace में मौजूद आपके कॉन्टेंट और गतिविधि के डेटा का किस तरह इस्तेमाल किया जाता है
स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग की मदद से, मनमुताबिक अनुभव पाने का लेवल अडजस्ट किया जा सकता है. सेटिंग में जाकर, Google Workspace और Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर कभी भी चालू या बंद किए जा सकते हैं.
स्मार्ट फ़ीचर चालू करने पर, ये काम किए जा सकते हैं:
- सीधे Gmail से Drive फ़ाइलों का रेफ़रंस देने के लिए, Google Workspace में Gemini का इस्तेमाल करना.
- Gmail से Calendar में इवेंट (जैसे, फ़्लाइट की जानकारी) अपने-आप जुड़ने की सुविधा का इस्तेमाल करना.
- इनबॉक्स से लॉयल्टी कार्ड और टिकट, Google Wallet में इंपोर्ट होने की सुविधा का इस्तेमाल करना.
स्मार्ट फ़ीचर बंद करने पर, Google Workspace या Google के अन्य प्रॉडक्ट में, ऊपर बताई गई सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, स्मार्ट फ़ीचर को फिर से चालू करना होगा.
Workspace में स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग में बदलाव करने पर, Gmail, Chat या Meet जैसे अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग से जुड़े आपके मौजूदा कंट्रोल पर कोई असर नहीं पड़ता. Google के अन्य प्रॉडक्ट के साथ डेटा शेयर करने की सुविधा पर अतिरिक्त कंट्रोल लागू किए जा सकते हैं.
स्मार्ट फ़ीचर चालू होने पर, इन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए आपके डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. Google और Workspace की सेवाओं में, हम लंबे समय से निजता के साथ-साथ डेटा की सुरक्षा के कड़े नियम-कानूनों और निर्देशों का पालन करते आ रहे हैं. इनसे यह ज़ाहिर होता है कि हम उपयोगकर्ता के डेटा और निजता को कैसे सुरक्षित रखते हैं. जनरेटिव एआई की वजह से, डेटा और निजता को सुरक्षित रखने की हमारी कोशिशों में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि यह हमारी कोशिशों को बेहतर बनाता है. जानें कि Gmail, Chat, Docs, Drive, Sheets, Slides, Meet, और Vids में Gemini का इस्तेमाल करने पर, आपका डेटा कैसे सुरक्षित रहता है.
Google Workspace और Google के अन्य प्रॉडक्ट के लिए, स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग बदलना
अहम जानकारी: Google Workspace और Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर डिफ़ॉल्ट रूप से इन देशों/इलाकों में बंद रहते हैं:
- यूरोपियन इकनॉमिक एरिया
- जापान
- स्विट्ज़रलैंड
- यूनाइटेड किंगडम
Gmail
- अपने कंप्यूटर पर, Gmail खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
सभी सेटिंग देखें पर क्लिक करें.
- “सामान्य” टैब में, स्क्रोल करके “Google Workspace में स्मार्ट फ़ीचर” पर जाएं.
- Workspace में स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
- स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग को चालू या बंद करें:
- Google Workspace में स्मार्ट फ़ीचर
- Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर
- सबसे नीचे दाईं ओर, सेव करें पर क्लिक करें.
Google Chat
- अपने कंप्यूटर पर, Chat खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
पर क्लिक करें.
- "Google Workspace में स्मार्ट फ़ीचर" में जाकर, सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
- स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग को चालू या बंद करें:
- Google Workspace में स्मार्ट फ़ीचर
- Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर
- सबसे नीचे दाईं ओर, सेव करें पर क्लिक करें.
Google Drive
- अपने कंप्यूटर पर, Drive खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
सेटिंग पर क्लिक करें.
- निजता पर क्लिक करें.
- Workspace में स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग मैनेज करें पर क्लिक करें.
- स्मार्ट फ़ीचर की सेटिंग को चालू या बंद करें:
- Google Workspace में स्मार्ट फ़ीचर
- Google के अन्य प्रॉडक्ट में स्मार्ट फ़ीचर
- सबसे नीचे दाईं ओर, सेव करें पर क्लिक करें.