सूचना

यह सहायता केंद्र, Cloud पर माइग्रेट किया जा रहा है. माइग्रेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Analytics से कनेक्ट करना

Looker Studio में Google Analytics को विज़ुअलाइज़ करें.

Google Analytics की मदद से, आपको इस बारे में अहम जानकारी मिलती है कि आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर आने वाले लोग उसे कैसे ढूंढते और इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, यह जानकारी भी मिलती है कि इसके लिए इंटरनेट से कनेक्ट किए गए किस-किस डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है. Google Analytics कनेक्टर, Google Analytics 4 प्रॉपर्टी और Universal Analytics व्यू, दोनों के साथ काम करता है.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

Universal Analytics अब उपलब्ध नहीं है

Google Analytics 4 परफ़ॉर्मेंस को जांचने की ऐसी सेवा है जो अगली-पीढ़ी की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. इसने Universal Analytics की जगह ले ली है. Universal Analytics की स्टैंडर्ड प्रॉपर्टी ने 1 जुलाई, 2023 से, नए डेटा को प्रोसेस करना बंद कर दिया है. हमारे सभी ग्राहक 1 जुलाई, 2024 से Universal Analytics इंटरफ़ेस और एपीआई को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे. अपनी वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस का मेज़रमेंट जारी रखने के लिए, आपको Google Analytics 4 प्रॉपर्टी का इस्तेमाल करना होगा. अगर आपने अब तक इसका इस्तेमाल शुरू नहीं किया है, तो Google Analytics 4 पर स्विच करें.

Google Analytics 4 से कनेक्ट करने का तरीका

आपके पास, कम से कम उस Google Analytics 4 प्रॉपर्टी या Universal Analytics व्यू को पढ़ने और उसका विश्लेषण करने की अनुमति होनी चाहिए जिससे आपने कनेक्ट किया है.

  1. Looker Studio में साइन इन करें.
  2. Looker Studio के होम पेज पर, सबसे ऊपर बाईं ओर, 'बनाएं' आइकॉन. बनाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, डेटा सोर्स चुनें.
  3. Analytics कनेक्टर चुनें.
  4. अगर आपसे अपने खाते का ऐक्सेस, Looker Studio को देने के लिए कहा जाए, तो अनुमति दें पर क्लिक करें.
  5. कोई खाता चुनें.
  6. कोई प्रॉपर्टी चुनें.
  7. Universal Analytics ("वेब") से कनेक्ट करने के लिए, कोई व्यू चुनें.
  8. ऊपर दाईं ओर, कनेक्ट पर क्लिक करें.
    1. आपको डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल दिखेगा.
    2. डेटा सोर्स, अब आपके डेटा सेट से कनेक्ट हो गया है.

डेटा सोर्स कॉन्फ़िगर करना

डेटा सोर्स का फ़ील्ड पैनल वह जगह है जहां फ़ील्ड का नाम बदलकर और जानकारी जोड़कर, डेटा को कॉन्फ़िगर किया जाता है. ऐसा आपके दिए गए फ़ॉर्मूला के आधार पर तैयार किए गए फ़ील्ड जोड़कर और डेटा के टाइप और एग्रीगेशन में बदलाव करके भी किया जाता है. डेटा सोर्स के फ़ील्ड के साथ काम करने के बारे में ज़्यादा जानें.

यह तय करना कि डेटा किसे दिखाया जाए

फ़ील्ड पैनल में सबसे ऊपर जाकर, डेटा क्रेडेंशियल बदले जा सकते हैं. क्रेडेंशियल से यह तय होता है कि इस डेटा सोर्स से मिला डेटा, किसे दिखाया जाए.

OWNER'S CREDENTIALS चुनने पर, दूसरे लोग भी इस डेटा का इस्तेमाल करने वाली रिपोर्ट देख या बना सकते हैं. इसके लिए, उनके पास डेटा सेट का ऐक्सेस होना ज़रूरी नहीं है.

वहीं दूसरी ओर, VIEWER'S CREDENTIALS चुनने पर, डेटा सोर्स का इस्तेमाल करने वाले हर उपयोगकर्ता को डेटा सेट ऐक्सेस करने के लिए अपने क्रेडेंशियल देने होंगे.

डेटा क्रेडेंशियल के बारे में ज़्यादा जानें.

डेटा सोर्स से नई रिपोर्ट बनाना

  1. ऊपर दाईं ओर, रिपोर्ट बनाएं पर क्लिक करें.
    1. आपको रिपोर्ट एडिटर दिखेगा.
  2. रिपोर्ट में जोड़ें पर क्लिक करें.
    1. इससे रिपोर्ट में डेटा सोर्स जुड़ जाता है.
    2. अब ऐसे चार्ट और कंट्रोल बनाएं जिन्हें इस डेटा सोर्स से डेटा मिलता हो.

क्या Looker Studio आपके लिए एक नया प्रॉडक्ट है?

रिपोर्ट बनाने का ट्यूटोरियल देखें. रिपोर्ट एडिटर के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या आपको इस डेटा सोर्स को दूसरे खातों के साथ इस्तेमाल करना है? डेटा कंट्रोल जोड़कर कोशिश करें.

डेटा कंट्रोल की मदद से, रिपोर्ट व्यूअर वह खाता चुन सकते हैं जिसमें मौजूद डेटा को वे रिपोर्ट में देखना चाहते हैं. इससे अपने अलग-अलग खातों के लिए, अलग-अलग रिपोर्ट और डेटा सोर्स बनाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. ज़्यादा जानें.

Google Analytics से कौनसा डेटा मिलता है?

आपके पास Looker Studio का इस्तेमाल करके, Google Analytics Data API (GA4) में उपलब्ध किसी भी फ़ील्ड को विज़ुअलाइज़ करने का विकल्प है. इनमें प्रॉपर्टी के लिए तय किए गए सभी कस्टम फ़ील्ड भी शामिल हैं.

ध्यान दें: Looker Studio का डेटा, Google Analytics की रिपोर्टिंग में मौजूद डेटा से मैच करेगा. हालांकि, यह एक्सप्लोरेशन में मौजूद डेटा से मैच नहीं करेगा. Google Analytics के रिपोर्ट और एक्सप्लोरेशन के डेटा में अंतर के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Analytics कनेक्टर को इस्तेमाल करने की सीमाएं

Google Analytics 4 के डेटा से कनेक्ट करने वाली Looker Studio की रिपोर्ट के लिए, Google Analytics के Data API (GA4) कोटा लागू होते हैं. रिपोर्ट में कोटा से ज़्यादा अनुरोध होने पर, गड़बड़ी का मैसेज दिख सकता है. ज़्यादा जानें.

Google Analytics कनेक्टर के साथ, Google Analytics 4 के सेगमेंट और तुलनाओं का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

जब किसी टेबल को आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने फ़ील्ड से फ़िल्टर किया जाता है, तो Google Analytics कनेक्टर के पास टेबल की खास जानकारी वाली लाइन में कुल वैल्यू दिखाने का विकल्प नहीं होता. जब एक टेबल पर किसी भी तरह का फ़िल्टर लागू किया जाता है और उस फ़िल्टर की शर्त, आपके फ़ॉर्मूले के आधार पर बने किसी फ़ील्ड, कस्टम ग्रुप या बिन पर आधारित होती है, तो उसकी कुल वैल्यू का योग null दिखता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Looker Studio में क्या नया है

नई सुविधाओं और हाल में हुए बदलावों के बारे में जानें. Looker Studio प्रॉडक्ट की जानकारी, Google Cloud पर लाइव है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15858905985861833498
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102097
false
false