Chromebook पर स्विच करना

इस गाइड की मदद से, अपने नए Chromebook को इस्तेमाल करने का तरीका जानें. इसके साथ ही, आपको संसाधनों के ऐसे लिंक दिखाई देंगे जहां आपको ज़्यादा जानकारी मिल सकती है.

1. स्विच करने की तैयारी करना

अपने पुराने कंप्यूटर पर:

Google खाता बनाना

Google खाता, आपको वेब पर Gmail, Google Calendar, और Google Drive के साथ-साथ, Google की सभी सेवाओं का ऐक्सेस देता है.

  • अगर आपके पास अब तक कोई Google खाता नहीं है, तो खाता बनाएं.
  • अगर आपके पास पहले से Google खाता है, तो आप स्विच करने के लिए तैयार हैं.
अपने बुकमार्क, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन का बैक अप लेना

अगर Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल पुराने कंप्यूटर पर किया जाता है, तो अपने बुकमार्क, ऐप्लिकेशन, और एक्सटेंशन को Google खाते में सेव करने के लिए, Chrome में साइन इन करें.

इसके बाद, जब Chromebook पर उसी खाते से साइन इन किया जाएगा, तब ये सेटिंग अपने-आप दिखेंगी.

अपनी फ़ाइलों का बैक अप लेना

पहला विकल्प: अपनी फ़ाइलों को Google Drive में सेव करना

अपनी फ़ाइलों को Google Drive पर अपलोड करें, ताकि आप अपने नए Chromebook या किसी अन्य कंप्यूटर का इस्तेमाल करके, वेब पर अपनी फ़ाइलें देख और खोल सकें. Google Drive की मदद से, फ़ाइलें सिंक करने और उनका बैक अप लेने का तरीका जानें.

फ़ाइलों को Box या एसएमबी जैसी अन्य क्लाउड स्टोरेज सेवाओं पर भी अपलोड किया जा सकता है.

दूसरा विकल्प: अपनी फ़ाइलों को किसी स्टोरेज डिवाइस पर सेव करना

यूएसबी थंब ड्राइव या बाहरी हार्ड ड्राइव जैसे Chromebook के साथ काम करने वाले किसी स्टोरेज डिवाइस पर, फ़ाइलों का बैक अप लिया जा सकता है. जानें कि कौन-कौन से डिवाइस Chromebook के साथ काम करते हैं.

2. अपने नए Chromebook को सेट अप करना

अपने नए Chromebook पर:

Chromebook में साइन इन करना
  1. अपना Chromebook चालू करें.
  2. अपने Google खाते का इस्तेमाल करके, साइन इन करें.
  3. अपने Chromebook को सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सेट अप हो जाने के बाद, Chromebook आपके Google खाते की फ़ोटो के साथ-साथ, Chrome के साथ की सभी सेटिंग, बुकमार्क, और एक्सटेंशन अपने-आप दिखाएगा.

अपनी फ़ाइलें ढूंढना

वही विकल्प चुनें जिसका इस्तेमाल आपने अपनी फ़ाइलों का बैक अप लेने के लिए किया था:

पहला विकल्प: Google Drive पर अपनी फ़ाइलें ढूंढना

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. फ़ाइल चुनें.
  3. बाएं कॉलम में, Google Drive इसके बाद कंप्यूटर को चुनें.
  4. कुछ देर में आपकी फ़ाइलें स्क्रीन पर आ जाएंगी.

किसी दूसरी क्लाउड स्टोरेज सेवा का इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता, फ़ाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके (कुछ सेवाओं के लिए) अपनी फ़ाइलें देख सकते हैं या Chrome में जाकर, सेवा की वेबसाइट पर अपनी फ़ाइलें देख सकते हैं.

दूसरा विकल्प: Google Photos पर अपनी फ़ोटो खोजना

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. Google Photos Photos को चुनें.
  3. कुछ देर में आपकी फ़ोटो स्क्रीन पर आ जाएंगी.

तीसरा विकल्प: अपनी फ़ाइलों को अपने स्टाेरेज डिवाइस में ढूंढना

  1. स्टोरेज डिवाइस को अपने Chromebook से जोड़ें.
  2. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  3. फ़ाइल चुनें.
  4. बाएं कॉलम में अपने स्टोरेज डिवाइस का नाम चुनें.
  5. Chromebook पर अपने स्टोरेज डिवाइस की फ़ाइलें सेव करने के लिए, स्टोरेज डिवाइस से फ़ाइलें चुनें और उन्हें बाएं कॉलम में मौजूद मेरी फ़ाइलें में खींचें और छोड़ें.

सलाह:

अपना प्रिंटर सेट अप करना

3. अपने Chromebook का पूरा लाभ उठाना

सामान्य टास्क के लिए ऐप्लिकेशन ढूंढना

आपका Chromebook, अन्य कंप्यूटर पर इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम चलाने के बजाय, वेब ऐप्लिकेशन चलाता है. जैसे, दस्तावेज़ बनाने के लिए Microsoft Office का इस्तेमाल करने के बजाय, Google Docs और Drive का इस्तेमाल करके फ़ाइलों को ऑनलाइन बनाया और शेयर किया जा सकता है. सुझाए गए ऐप्लिकेशन के बारे में जानें, जिन्हें सामान्य टास्क के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

ऐप्लिकेशन ढूंढने और उन्हें डाउनलोड करने के लिए, Chrome वेब स्टोर पर जाएं.

अपने Chromebook को पसंद के मुताबिक बनाना

अपने Chromebook को मनमुताबिक बनाना:

ऑफ़लाइन काम करना

इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर भी, ऑफ़लाइन Gmail और Google Docs जैसे ऐप्लिकेशन के साथ Chromebook का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपने Chromebook को ऑफ़लाइन इस्तेमाल करने का तरीका जानें और Chrome वेब स्टोर से ऑफ़लाइन ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7046029219541885773
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false