अपने Chromebook के कीबोर्ड का इस्तेमाल करना

आपके Chromebook का कीबोर्ड किसी सामान्य कीबोर्ड की तरह ही काम करता है, बस इसमें कुछ चीज़ें अलग हैं.

आपके Chromebook के कीबोर्ड पर मौजूद खास बटन

आपके Chromebook के कीबोर्ड पर मौजूद खास बटन आम तौर पर, कीबोर्ड की सबसे ऊपर वाली पंक्ति में होते हैं.

या अपने ऐप्लिकेशन खोजने, उन्हें दिखाने, और Google Assistant से इंटरैक्ट करने के लिए, खोज बटन या लॉन्चर बटन का इस्तेमाल करें.
Caps Lock चालू या बंद करने के लिए, Alt + खोज बटन दबाएं. या Alt + लॉन्चर बटन दबाएं.
पिछले पेज पर जाना
अगले पेज पर जाना
अपना मौजूदा पेज रीफ़्रेश करना
पेज को फ़ुल-स्क्रीन पर दिखाना
अपनी सभी खुली विंडो दिखाना
स्क्रीनशॉट लेना
स्क्रीन की चमक कम करना
स्क्रीन की चमक बढ़ाना
इलेक्ट्रॉनिक निजता स्क्रीन की सुविधा चालू करना
कीबोर्ड की बैकलाइट की चमक कम करना
कीबोर्ड की बैकलाइट की चमक बढ़ाना
पिछले ट्रैक को फिर से चलाना
चलाना/रोकना
यह ट्रैक छोड़कर अगले पर जाना
आवाज़ बंद करना
आवाज़ कम करना
आवाज़ बढ़ाना

अहम जानकारी: Chromebook के साथ Windows कीबोर्ड का इस्तेमाल करने पर, Ctrl और Alt के बीच मौजूद Windows बटन, खोज बटन या लॉन्चर बटन के तौर पर काम करता है.

अपने कीबोर्ड की सेटिंग बदलना

Ctrl, Alt, और खोज या लॉन्चर बटन के काम करने का तरीका बदलना

उदाहरण के लिए, खोज या लॉन्चर बटन को Caps Lock बटन के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

  1. अगर आपने अपने Chromebook में पहले से साइन इन नहीं किया हुआ है, तो साइन इन करें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. "डिवाइस" सेक्शन में, कीबोर्ड चुनें.
  5. “पहले से मौजूद कीबोर्ड” में जाकर, कीबोर्ड के बटन फिर से मैप करें को चुनें.
  6. “कीबोर्ड के बटन फिर से मैप करें” में दी गई कुंजियों के लिए, वह कार्रवाई चुनें जो आपको करनी है.

Alt + कुंजी से होने वाली कार्रवाई

टचपैड और कीबोर्ड से अपनी पसंद के मुताबिक राइट क्लिक करने का तरीका सेट अप किया जा सकता है. यह alt + click, search + click या बंद है.

आपके पास छह कार्रवाइयों (Insert, Delete, Home, End, Page up, Page Down) को भी सेट अप करने का विकल्प है. इसके बाद, इन कार्रवाइयों को करने के लिए कुंजियों का सेट चुना जा सकता है.

अहम जानकारी: अगर राइट क्लिक या 6-पैक वाली मुख्य कार्रवाई को सिम्युलेट करने के लिए, इस्तेमाल किया जाने वाला शॉर्टकट, उन सेटिंग के लिए फ़िलहाल सेट किए गए शॉर्टकट से अलग है, तो आपको इसकी सूचना दिखेगी. इस सूचना से पता चलता है कि “शॉर्टकट में बदलाव करें” और “ज़्यादा जानें” बटन की मदद से, कीबोर्ड शॉर्टकट को पिछले शॉर्टकट से नए शॉर्टकट में अपडेट कर दिया गया है.

अपने शब्दकोश में शब्द जोड़ने का तरीका

किसी शब्द को अपने शब्दकोश में जोड़ने के लिए:

  1. शब्द पर राइट क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: खोज बटन + Shift + आवाज़ बढ़ाएं को दबाकर भी ऐसा किया जा सकता है. इसके अलावा, लॉन्चर बटन + Shift + आवाज़ बढ़ाएं को भी दबाया जा सकता है.
  2. शब्दकोश में जोड़ें को चुनें.

अपने शब्दकोश में कई शब्द जोड़ने के लिए:

  1. अगर आपने अपने Chromebook में पहले से साइन इन नहीं किया हुआ है, तो साइन इन करें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें. या फिर, Alt + Shift + s दबाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. "डिवाइस" में जाकर, कीबोर्ड इसके बाद भाषा और इनपुट की सेटिंग बदलें को चुनें.
  5. "इनपुट का तरीका" में जाकर, अपने पसंदीदा कीबोर्ड के आगे, नया टैब चुनें.
    • "कीबोर्ड की सेटिंग" टैब खुलेगा.
  6. सबसे नीचे बाईं ओर, शब्दकोश में जोड़े गए शब्दों में बदलाव करें बटन को चुनें.
  7. "नया शब्द जोड़ें" फ़ील्ड में कोई नया शब्द डालें, फिर शब्द जोड़ें को चुनें.
  8. अपने शब्दकोश से किसी शब्द को मिटाने के लिए, शब्द के आगे मौजूद X को चुनें.
शब्दों को अपने-आप सही करने का तरीका

ऑटो करेक्ट की सुविधा, ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड और लैटिन भाषाओं के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है. इसका इस्तेमाल फ़िज़िकल और ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड, दोनों के साथ किया जा सकता है.

अगर ऑटो करेक्ट की सुविधा चालू नहीं है, तो:

  1. अपने Chromebook में साइन इन करें. अगर आपने पहले से साइन इन नहीं किया हुआ है.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें. या फिर, Alt + Shift + s दबाएं.
  3. सेटिंग चुनें. ऐसा करने के दो तरीके हैं:
    • "डिवाइस" में जाकर, कीबोर्ड इसके बाद इनपुट की सेटिंग बदलें को चुनें.
    • “बेहतर सेटिंग” में जाकर, भाषाएं और इनपुट इसके बाद इनपुट और कीबोर्ड चुनें.
  4. इनपुट का तरीका चुनें.
  5. चालू किए गए कीबोर्ड के आगे, राइट ऐरो चुनें.
  6. शब्दों में सुधार (ऑटो करेक्ट) की सुविधा चालू करने के लिए:
    • फ़िज़िकल कीबोर्ड के लिए: “फ़िज़िकल कीबोर्ड” में जाकर, शब्दों में सुधार की सुविधा को चालू करें.
    • ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड के लिए: “ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड” में जाकर, शब्दों में सुधार की सुविधा चालू करें.

जानकारी: अगर आपको कीबोर्ड को एक से ज़्यादा भाषाओं में इस्तेमाल करना है, तो आपको हर भाषा के लिए, शब्दों में सुधार की सुविधा चालू करनी होगी. कीबोर्ड की कुछ भाषाओं के लिए, ऑटो करेक्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

ऑटो करेक्ट सुविधा को बंद करने का तरीका

अगर आपको ऑटो करेक्ट की सुविधा बंद करनी है, तो:

  1. अपने Chromebook में साइन इन करें. अगर आपने पहले से साइन इन नहीं किया हुआ है.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें. या फिर, Alt + Shift + s दबाएं.
  3. सेटिंग चुनें. ऐसा करने के दो तरीके हैं:
    • "डिवाइस" में जाकर, कीबोर्ड इसके बाद इनपुट की सेटिंग बदलें को चुनें.
    • “बेहतर सेटिंग” में जाकर, भाषाएं और इनपुट इसके बाद इनपुट और कीबोर्ड चुनें.
  4. इनपुट का तरीका चुनें.
  5. चालू किए गए कीबोर्ड के आगे, राइट ऐरो चुनें.
  6. शब्दों में सुधार की सुविधा बंद करने के लिए:
    • फ़िज़िकल कीबोर्ड के लिए: “फ़िज़िकल कीबोर्ड” में जाकर, शब्दों में सुधार की सुविधा को बंद करें.
    • ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड के लिए: “ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड” में जाकर, शब्दों में सुधार की सुविधा को बंद करें.
टाइप करते समय, शब्दों के सुझाव पाने का तरीका

अहम जानकारी: इस समय, शब्द का अनुमान सिर्फ़ Gmail में काम करता है.

  1. अगर आपने अपने Chromebook में पहले से साइन इन नहीं किया हुआ है, तो साइन इन करें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें. या फिर, Alt + Shift + s दबाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. "डिवाइस" में जाकर, कीबोर्ड इसके बाद भाषा और इनपुट की सेटिंग बदलें को चुनें.
  5. इनपुट का तरीका चुनें.
  6. चालू किए गए कीबोर्ड के आगे, नया टैब चुनें.
  7. "शब्दों में सुधार" के आगे, सामान्य या ज़्यादा को चुनें.
  8. अगले शब्द का अनुमान लगाने की सुविधा चालू करें वाला बॉक्स चुनें.

इमोजी के सुझाव पाने की सुविधा चालू करना या बंद करना

जब आप “वाह” या “हाहा” जैसे कुछ खास शब्द टाइप करते हैं, तो Chromebook आपके टेक्स्ट को बेहतर बनाने के लिए इमोजी के सुझाव देगा. निजी Chromebook पर, इमोजी के सुझाव डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होते हैं.

अहम जानकारी: अगर आप किसी ऐसे Chromebook का इस्तेमाल करते हैं जिसे किसी स्कूल, कंपनी या अन्य ग्रुप ने सेट अप किया है और उसे प्रबंधित करता है, तो इमोजी के सुझाव डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होते हैं.

इमोजी के सुझाव लागू करना

  1. जब आप कुछ वेबसाइटों या Google Chat जैसे ऐप्लिकेशन में कोई मैसेज टाइप करते हैं, तो इमोजी का सुझाव दिख सकता है.
  2. इमोजी के विकल्पों पर जाने के लिए, कीबोर्ड पर ऊपर की ओर तीर का निशान या अप ऐरो या नीचे की ओर तीर का निशान या डाउन ऐरो दबाएं.
  3. इमोजी चुनने के लिए, कीबोर्ड पर Enter दबाएं.
सलाह: अगर आप टैबलेट मोड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके Chromebook का ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड, वर्चुअल कीबोर्ड के सुझाव बार में इमोजी के सुझाव देगा.

इमोजी के सुझाव पाने की सुविधा बंद करना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय को चुनें.
  2. सेटिंग  को चुनें.
  3. बाएं पैनल पर, बेहतर सेटिंग इसके बाद भाषाएं और इनपुट को चुनें.
  4. सुझाव को चुनें.
  5. इमोजी के सुझाव पाने की सुविधा बंद करें.

निजी जानकारी वाले सुझाव पाने की सुविधा चालू करना या बंद करना

निजी जानकारी वाले सुझावों को जोड़ना

आप सुझावों की मदद से, अपना फ़ोन नंबर या पता जैसी निजी जानकारी को तुरंत जोड़ सकते हैं.

  1. Type a key phrase, like "my phone number is" or "my address is." Your suggested info will appear.
  2. To add your personal info, select the suggestion. You can also press the Down arrow key + Enter.

अपनी निजी जानकारी वाले सुझावों को अपडेट करना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. बाएं पैनल में, बेहतर इसके बाद भाषाएं और इनपुट को चुनें.
  4. सुझावों को चुनें.
  5. निजी जानकारी प्रबंधित करें को चुनें.
  6. एक विकल्प चुनें:
    • अपनी निजी संपर्क जानकारी जोड़ने के लिए, "पते" के आगे, जोड़ें को चुनें.
    • अपनी निजी संपर्क जानकारी में बदलाव करने के लिए, ज़्यादा इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
  7. दिखने वाले बॉक्स में, अपनी पसंदीदा जानकारी भरें.

निजी जानकारी वाले सुझाव पाने की सुविधा बंद करना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  2. सेटिंग को चुनें.
  3. बाएं पैनल में, बेहतर इसके बाद भाषाएं और इनपुट को चुनें.
  4. सुझावों को चुनें.
  5. निजी जानकारी वाले सुझावों को बंद करें.
अपने आरजीबी कीबोर्ड के रंग को बदलने का तरीका

गेम खेलने के अनुभव को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आपके पास कीबोर्ड की बैकलाइट के रंग चुनने का विकल्प होता है.

कीबोर्ड बैकलाइट इलस्ट्रेशन

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय का आइकॉन चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. "मनमुताबिक बनाएं" सेक्शन में, अपना वॉलपेपर और स्टाइल सेट करें को चुनें.
  4. "कीबोर्ड की बैकलाइट" में सबसे नीचे, अपनी पसंद के मुताबिक रंग चुनें.

जानकारी: कीबोर्ड की बैकलाइट का डिफ़ॉल्ट रंग, आपके मौजूदा वॉलपेपर पर निर्भर करता है.

अपने कीबोर्ड की समस्याएं ठीक करने का तरीका

अगर आवाज़ या स्क्रीन की चमक के बटन काम नहीं कर रहे हैं, तो हो सकता है कि आप उस सेटिंग की ऊपरी या निचली सीमा पर पहुंच गए हों.

अगर पीछे जाने या आगे जाने वाला बटन काम नहीं कर रहा है, तो देखें कि ब्राउज़र विंडो में इन आइकॉन को धूसर तो नहीं किया गया है. उदाहरण के लिए, अगर वेब पेज पर 'वापस जाएं' बटन धूसर है, तो इसका मतलब है कि ब्राउज़र को यह पता नहीं है कि पीछे किस पेज पर जाना है.

अगर कीबोर्ड का इस्तेमाल करने में आपको दूसरी समस्याएं आ रही हैं, तो यह तरीका आज़माएं:

  1. Chromebook को बंद करके फिर से चालू करें.
  2. मेहमान के तौर पर ब्राउज़ करते समय बटनों का इस्तेमाल करें. अगर बटन काम करते हैं, तो अपने Chromebook पर वह खाता मिटाएं जिसमें समस्या है. इसके बाद, उस खाते को फिर से जोड़ें.
  3. अपने Chromebook के हार्डवेयर का हार्ड रीसेट पूरा करें.
  4. अगर मालिक के खाते में समस्याएं हैं, तो Chromebook को फ़ैक्ट्री रीसेट करें.

अगर इन तरीकों को आज़माने के बाद भी आपको समस्या आ रही है, तो Chromebook के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

कीबोर्ड से जुड़ी समस्याएं हल करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, सेटिंग खोलें.
  2. खोज बार में, diagnostics डालें.
  3. ड्रॉपडाउन से, गड़बड़ी की जानकारी इसके बाद इनपुट इसके बाद अंदरूनी कीबोर्ड चुनें.
  4. जांचें को चुनें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी जानकारी:

  • जांच करते समय उसी विंडो में बने रहें. अगर विंडो छोड़ी जाती है, तो आपको यह मैसेज मिलेगा, "दूसरी विंडो इस्तेमाल करने पर बटनों की जांच नहीं की जाती है." आपके लौटने तक जांच जारी नहीं रखी जा सकती.
  • अगर समस्याएं बनी रहती हैं, तो Chromebook के मैन्युफ़ैक्चरर से संपर्क करें.

अपने कीबोर्ड की दूसरी सुविधाओं के बारे में भी जानें

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6324353164341391832
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false