Chrome से अपने टीवी पर कॉन्टेंट कास्ट करना

Chromecast डिवाइस और पीसी का इस्तेमाल करके, अपनी स्क्रीन या टीवी पर, कोई Chrome टैब दिखाया जा सकता है.

ज़्यादातर वेब कॉन्टेंट कास्ट किया जा सकता है. हालांकि, Silverlight, QuickTime, और VLC जैसे कुछ प्लग-इन काम नहीं करेंगे.

Chrome से अपने टीवी पर कॉन्टेंट चलाने के लिए, आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए:

Chrome से किसी टैब को कास्ट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेव करें और शेयर करें इसके बाद कास्ट करें… चुनें.
  3. आपको जिस डिवाइस पर कॉन्टेंट कास्ट करना है उसे चुनें.
    • अगर डिवाइस पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है, तो मौजूदा कॉन्टेंट बदल दिया जाएगा.
  4. कास्ट करना बंद करने के लिए, पता बार की दाईं ओर, कास्ट करें इसके बाद कास्ट करना बंद करें को चुनें.

अहम जानकारी: Google Cast के साथ काम करने वाली साइटों पर, सीधे मीडिया प्लेयर की मदद से कास्ट किया जा सकता है.

आपको Chrome में ये चीज़ें दिखेंगी

  • जब किसी टैब को टीवी पर कास्ट किया जाता है, तो डिसप्ले आइकॉन डिसप्ले टैब में दिखता है.
  • किसी कास्ट सेशन के चालू होने के दौरान, आपको पता बार की दाईं ओर ”एक्सटेंशन” के बगल में 'कास्ट बटन को कनेक्ट किया गया है' आइकॉन दिखेगा.

Chrome में शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए, कास्ट बटन जोड़ें.

जानकारी: आपके कास्ट किए जाने वाले वीडियो या इमेज, कंप्यूटर हो या टीवी, दोनों पर दिखते हैं. हालांकि, आपको उनकी आवाज़ें सिर्फ़ टीवी पर ही सुनाई देंगी. अन्य टैब और ऐप्लिकेशन की आवाज़ें अब भी आपके कंप्यूटर पर सुनाई देंगी.

अपने कंप्यूटर की स्क्रीन कास्ट करना

Chrome की मदद से, अपने कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन को Mac, Windows या Chromebook पर देखा जा सकता है.

अहम जानकारी: स्क्रीन को कास्ट करने पर, हो सकता है कि ऑडियो आपके कंप्यूटर पर चल जाए. टीवी पर ऑडियो चलाने के लिए, टैब को कास्ट करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेव करें और शेयर करें इसके बाद कास्ट करें… चुनें.
  3. सोर्स इसके बाद स्क्रीन कास्ट करें को चुनें.
  4. वह डिवाइस चुनें जिस पर आपको स्क्रीन कास्ट करनी है.

अपने कंप्यूटर से संगीत और वीडियो कास्ट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. वह फ़ाइल खोलें जिसे आपको Chrome टैब में कास्ट करना है.
  3. फ़ाइल को Chrome टैब में खींचें और छोड़ें या कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:
    • Windows: Ctrl + O
    • Mac: command + O
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बादसेव करें और शेयर करें इसके बाद कास्ट करें… को चुनें.
  5. जिस डिवाइस पर कास्ट करना है उसे चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14233076407114892925
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false