Chrome से अपने टीवी पर कास्ट करना

Chrome टैब या अपनी स्क्रीन को टीवी पर दिखाने के लिए, अपने कंप्यूटर और Chromecast डिवाइस का इस्तेमाल करें.

ज़्यादातर वेब कॉन्टेंट कास्ट किया जा सकता है. हालांकि, Silverlight, QuickTime, और VLC जैसे कुछ प्लग-इन काम नहीं करेंगे.

Chrome से अपने टीवी पर कॉन्टेंट चलाने के लिए, आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए:

Chrome से किसी टैब को कास्ट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेव करें और शेयर करें इसके बाद कास्ट करें… को चुनें.
  3. वह Chromecast डिवाइस चुनें जिसे इस्तेमाल करना है.
    • अगर Chromecast पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है, तो मौजूदा कॉन्टेंट बदल दिया जाएगा.
  4. कास्ट करना बंद करने के लिए, पता बार की दाईं ओर, कास्ट करें इसके बादकास्ट करना बंद करें को चुनें.

जानकारी: Chromecast की सुविधा वाली साइटों पर, सीधे मीडिया प्लेयर से कास्ट करें.

आपको Chrome में ये चीज़ें दिखेंगी

  • जब किसी टैब को टीवी पर कास्ट किया जाता है, तो डिसप्ले आइकॉन डिसप्ले टैब में दिखता है.
  • कास्ट सेशन चालू होने के दौरान, एक्सटेंशन के बगल में मौजूद पता बार की दाईं ओर, 'कास्ट हो रहा है' आइकॉन दिखता है.

Chrome में शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए, कास्ट बटन जोड़ें.

जानकारी: आपके कास्ट किए जाने वाले वीडियो या इमेज, कंप्यूटर हो या टीवी, दोनों पर दिखते हैं. हालांकि, आपको उनकी आवाज़ें सिर्फ़ टीवी पर ही सुनाई देंगी. अन्य टैब और ऐप्लिकेशन की आवाज़ें अब भी आपके कंप्यूटर पर सुनाई देंगी.

अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को कास्ट करना

Chrome की मदद से, अपने कंप्यूटर की पूरी स्क्रीन को Mac, Windows या ChromeOS पर देखा जा सकता है.

अहम जानकारी: स्क्रीन को कास्ट करने पर, हो सकता है कि ऑडियो आपके कंप्यूटर पर चल जाए. टीवी पर ऑडियो चलाने के लिए, टैब को कास्ट करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेव करें और शेयर करें इसके बाद कास्ट करें… को चुनें.
  3. स्रोत इसके बाद स्क्रीन कास्ट करें को चुनें.
  4. वह डिवाइस चुनें जिसे स्क्रीन पर कास्ट करना है.

अपने कंप्यूटर से संगीत और वीडियो कास्ट करना

  1. Chrome खोलें.
  2. वह फ़ाइल खोलें जिसे आपको Chrome टैब में कास्ट करना है.
  3. फ़ाइल को Chrome टैब में खींचें और छोड़ें या कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:
    • Windows: Ctrl + O
    • Mac: command + O
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बादसेव करें और शेयर करें इसके बाद कास्ट करें… को चुनें.
  5. Chromecast की सुविधा वाला वह डिवाइस चुनें जिस पर आपको YouTube इस्तेमाल करना है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4042169948658564321
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false