- जानकारी ढूंढना
- मीटिंग शेड्यूल करना
- टास्क करना.
जानें कि Google Chat में ऐप्लिकेशन कैसे काम करते हैं
Chat में किसी ऐप्लिकेशन से इंटरैक्ट करने पर, ऐप्लिकेशन को ये जानकारी दिख सकती हैं:
- उसका ईमेल पता
- अवतार
- बुनियादी जानकारी (जैसे: आपका नाम)
ऐप्लिकेशन, चैट में मौजूद अन्य लोगों की सामान्य जानकारी देख सकता है. हालांकि, वह उन लोगों का ईमेल पता या अवतार तब तक नहीं देख सकता, जब तक वे लोग ऐप्लिकेशन के साथ सीधे तौर पर इंटरैक्ट नहीं करते.
Google, कुछ ऐप्लिकेशन बनाता है और उन्हें मैनेज करता है. जैसेः Meet और Google Drive के लिए ऐप्लिकेशन.
तीसरे पक्ष के सॉफ़्टवेयर वेंडर, अन्य ऐप्लिकेशन बनाते और उन्हें मैनेज करते हैं. अगर आपको तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना है, तो उस वेंडर की सेवा की शर्तें और निजता नीति पढ़ें. इससे आपको यह जानकारी मिलेगी कि तीसरा पक्ष आपके डेटा का किस तरह इस्तेमाल करता है.
अहम जानकारी: ऑफ़िस या स्कूल वाले खातों पर, आपका एडमिन आपकी ओर से ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकता है. इसके बाद, ऐप्लिकेशन आपको डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं. ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल नहीं किए जा सकते. हालांकि, ऐप्लिकेशन से सूचनाएं पाने की सुविधा बंद की जा सकती है.
ध्यान दें:
- अपने संगठन की ज़रूरतों के हिसाब से ऐप्लिकेशन बनाने का तरीका जानें.
- ऐप्लिकेशन बनाने से जुड़े अपने संगठन के दिशा-निर्देश जानने के लिए, अपने Google Workspace एडमिन से संपर्क करें.
किसी बातचीत या स्पेस में ऐप्लिकेशन जोड़ना
- कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें. आपके पास अपने Gmail खाते पर जाने का भी विकल्प है.
- किसी बातचीत या स्पेस को चुनें.
- सबसे ऊपर, स्पेस के नाम या बातचीत में हिस्सा लेने वाले लोगों के नाम पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन और इंटिग्रेशन ऐप्लिकेशन जोड़ें पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन का नाम डालें. इसके बाद, एक या उससे ज़्यादा ऐप्लिकेशन चुनें. जोड़ें पर क्लिक करें.
किसी बातचीत या स्पेस से ऐप्लिकेशन हटाना
- कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें. आपके पास अपने Gmail खाते पर जाने का भी विकल्प है.
- किसी बातचीत या स्पेस को चुनें.
- सबसे ऊपर, स्पेस के नाम या बातचीत में हिस्सा लेने वाले लोगों के नाम पर क्लिक करें.
- ऐप्लिकेशन और इंटिग्रेशन पर क्लिक करें.
- किसी ऐप्लिकेशन को हटाने के लिए, ज़्यादा विकल्प स्पेस से हटाएं पर क्लिक करें.
Chat ऐप्लिकेशन ढूंढना और इंस्टॉल करना
अहम जानकारी: अगर आपके पास ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता है, तो आपका संगठन यह कंट्रोल करता है कि आपके लिए कौनसे ऐप्लिकेशन उपलब्ध हों.
- कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें. आपके पास अपने Gmail खाते पर जाने का भी विकल्प है.
- इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
- नई चैट ऐप्लिकेशन ढूंढें पर क्लिक करें.
- Chat के साइडबार में, ऐड-ऑन इंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
- किसी ऐप्लिकेशन को खोजें या ब्राउज़ करें.
- कोई ऐप्लिकेशन चुनें.
- ऐप्लिकेशन को किसी स्पेस में इंस्टॉल करें या जोड़ें.
ध्यान दें:
-
Marketplace में कोई ऐप्लिकेशन खोजा या ब्राउज़ किया जा सकता है. ऐप्लिकेशन खोजने या उन्हें फ़िल्टर करने का तरीका जानें.
- ऐप्लिकेशन आपकी जगह तभी काम कर सकता है, जब ऐप्लिकेशन से प्रॉम्ट मिलने पर आपने उसे अपना Google खाता ऐक्सेस करने की अनुमति दी हो. अनुमति देने के लिए, प्रॉम्प्ट पर जाएं और अनुमति दें पर क्लिक करें. जानें कि आपके खाते से तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन का ऐक्सेस कैसे हटाया जा सकता है.
- डायरेक्ट मैसेज में किसी ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने के लिए, सबसे ऊपर, ऐप्लिकेशन के नाम अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें. अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाला खाता इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके पास उन ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने की अनुमति नहीं है जो आपके एडमिन ने इंस्टॉल किए हैं.
मैसेज में स्लैश कमांड का इस्तेमाल करना
Google Chat में, ऐप्लिकेशन के साथ फटाफट बातचीत करने के लिए स्लैश कमांड का इस्तेमाल करें. आपको कमांड याद रखने की ज़रूरत नहीं है. फ़ॉरवर्ड स्लैश (/) डालते ही, आपको कमांड की सूची दिखने लगेगी.
आपने जिन स्लैश कमांड का इस्तेमाल किया है वे सिर्फ़ आपको दिखती हैं. हालांकि, बातचीत में शामिल सभी लोगों को ऐप्लिकेशन के जवाब दिखते हैं.
- Chat या Gmail पर जाएं.
- कोई बातचीत या स्पेस चुनें.
- जवाब देने वाले बॉक्स में, फ़ॉरवर्ड स्लैश (/) डालें.
ऐसा करने पर, ऐप्लिकेशन की सूची दिखेगी. हर ऐप्लिकेशन के नाम के नीचे कमांड की सूची होती है. जैसे-जैसे ज़्यादा वर्ण लिखे जाएंगे, मेल खाते हुए नतीजों की सूची छोटी होती जाएगी. - कोई कमांड चुनें और ज़्यादा जानकारी डालें.
- Enter दबाएं.
ध्यान दें: अगर किसी बातचीत या स्पेस में पहले से कोई ऐप्लिकेशन मौजूद नहीं है, तो ऐप्लिकेशन को मैसेज करने पर वह जुड़ जाएगा.
ऐप्लिकेशन के लिए सहायता पाना
- Chat या Gmail पर जाएं.
- ऐप्लिकेशन की मदद से की गई कोई बातचीत खोलें या किसी ऐसे स्पेस पर जाएं जिसमें ऐप्लिकेशन जोड़ा गया हो.
- उपलब्ध कमांड देखें:
- ऐप्लिकेशन की मदद से की गई 1:1 बातचीत में, help डालें.
- स्पेस या ग्रुप वाली बातचीत में, @appname help डालें. यहां appname की जगह आपको ऐप्लिकेशन का नाम डालना होगा.