Calendar ऐड-ऑन ढूंढना और इंस्टॉल करना

Google Workspace Marketplace में, Google Calendar के साथ इस्तेमाल करने के लिए कई तरह के ऐड-ऑन उपलब्ध हैं.

ऐड-ऑन इंस्टॉल करना

अहम जानकारी: ऑफ़िस या स्कूल वाले खातों के लिए, अगर आपको "ऐड-ऑन पाएं" विकल्प नहीं दिखता या ऐड-ऑन इंस्टॉल नहीं हो पा रहा है, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद ऐड-ऑन पाएं पर क्लिक करें.
  3. Marketplace से, ऐड-ऑन इंस्टॉल करें. ऐड-ऑन इंस्टॉल करने के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: Calendar के साइड पैनल से Marketplace को ऐक्सेस करने के लिए, दाईं ओर मौजूद ऐड-ऑन इंस्टॉल करें Plus पर क्लिक करें. साइड पैनल के बारे में ज़्यादा जानें.

Calendar ऐड-ऑन ढूंढना

कॉन्फ़्रेंसिंग ऐड-ऑन सेट अप करना

अहम जानकारी: अगर ऐड-ऑन काम नहीं करता है, तो Marketplace की मदद से ऐप्लिकेशन डेवलपर से संपर्क करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाएं कोने में, बनाएं जोड़ें उसके बाद इवेंट पर क्लिक करें.
  3. "Google Meet वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग जोड़ें" के बगल में, डाउन ऐरो Dropdown पर क्लिक करें.
  4. वह ऐड-ऑन चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
  5. अपना खाता चुनकर ऐड-ऑन में साइन इन करने के चरणों को फ़ॉलो करें.

ऐड-ऑन अनइंस्टॉल करना

अहम जानकारी: ऑफ़िस या स्कूल वाले खातों के लिए, कुछ ऐप्लिकेशन सिर्फ़ आपका एडमिन अनइंस्टॉल कर सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंग उसके बाद ऐड-ऑन पाएं पर क्लिक करें.
  3. Marketplace से, ऐड-ऑन को अनइंस्टॉल करें. ऐड-ऑन अनइंस्टॉल करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8783719993836229619
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false